- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर…
- पैगंबर हजरत मोहम्मद का जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी आज अकीदत के साथ मनाया गया इस अवसर पर मिलाद जुलूस निकाले गए और महफिल और सीरत का आयोजन हुआ।
- वहीं देश के विभिन्न भागों में महर्षि वाल्मीकि जयंती भी मनाई गई इस दौरान कई आयोजन किए गए।महर्षि वाल्मीकि ने रामायण की रचना की थी।
- आरोग्य पर्व के रूप में मनाए जाने वाला शरद पूर्णिमा उत्सव आज है आश्विन पूर्णिमा के दिन इस अवसर पर मंदिरों में खीर का भोग चढ़ाया जाता है और व्रत उपवास कर कीर्तन किए जाते हैं माना जाता है इस दिन चंद्रमा की किरणों मे स्वास्थ्य और आरोग्य देने की क्षमता होती है अतः चंद्रमा को खीर का भोग लगाकर उसका सेवन किया जाता है वही देश के विभिन्न हिस्सों में फसल उत्सव भी मनाया गया और चावल और दूध से बनी खीर चंद्रमा की किरणों के नीचे रखकर उसका प्रसाद वितरित किया गया।
- राजस्थान में खेत में कटाई के बाद सुखाने के लिए रखी फसल बरसात से खराब होने पर भी बीमा क्लेम मिल सकेगा इसके लिए 72 घंटे पूर्व सूचना देनी होगी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत नुकसान की भरपाई हो सकेगी 72 घंटे के भीतर खराबे की सूचना प्रभावित किसान को संबंधित जिले में कार्यरत बीमा कंपनी को देनी होगी।
- उदयपुर जिला कलेक्टर ने रविवार को अहमदाबाद हाईवे का निरीक्षण करते हुए राहगीरों को जाम से निजात दिलाने और ट्रक बनाने के निर्देश दिए साथ ही आसपास चल रहे निर्माण कार्यों के बारे में जानकारी ली
- अजमेर और उदयपुर के रेजिडेंट डॉक्टर्स लगातार कार्य बहिष्कार पर है हालांकि जयपुर के रेजिडेंट डॉक्टर्स दो गुटों में बैठ गए हैं बहिष्कार के कारण ओपीडी और वार्ड में भर्ती मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वहीं रूटीन सर्जरी और आईपीडी एडमिशन कम हो गए हैं अस्पताल प्रशासन गंभीर मरीजों को भी भर्ती कर रहा है।इससे संबंधित रेजिडेंट्स और सरकार के बीच कोई वार्ता अभी तक नहीं हुई है।
- उदयपुर के महाराणा भोपाल चिकित्सालय में आज छठे दिन लगातार रेजिडेंट डॉक्टर्स ने विभिन्न मांगों को लेकर सुबह 9:00 से 11:00 तक 2 घंटे काम नहीं किया इससे ओपीडी और भर्ती मरीजों को परेशानी उठानी पड़ी हालांकि सीनियर डॉक्टर मौजूद रहे उल्लेखनीय है कि आरएनटी मेडिकल कॉलेज के अधीन कधी 370 रेजिडेंट्स है जो छठे इससे वेपिछले कुछ समय से अपनी मांगों को लेकर विरोध कर रहे थे मांगे पूरी नहीं होने पर वे कार्य बहिष्कार कर रहे हैं।
- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची में चल रहे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 278 रन बनाए जवाब में भारत की टीम ने 45.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 282 रन बना दिए और जीत दर्ज की इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया।
- मौसम दिल्ली समेत 17 राज्यों में बारिश के दौर के चलते मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है इनमें से कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश का दौर जारी रहेगा।
- मॉनसून बीत जाने के बाद भी हो रही बरसात को लेकर मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ इसका कारण है जो निचले स्तर पर पुरवाई हवाओं के साथ मध्य और ऊपरी वायुमंडल में कम हवा के दबाव के कारण बनता है जिससे बारिश हो रही है यह मानसून की बारिश नहीं है।
उदयपुर मैं पिछले 2 दिन के बाद आज तीसरे दिन भी बारिश का दौर चला और जलाशयों में पानी की आवक हुई फतेह सागर का जलस्तर बढ़ने पर इसके चारो गेट एक-एक इंच खोलें गए इस बारिश से फतेह सागर में पानी का स्तर बढ़ा और झरना बहने लगा जिसे देखने काफी भीड़ जुटी शहर में रविवार सुबह अच्छी धूप खिली वही दिनभर बादलों से धूप छांव होती रही जिससे रुक रुक कर बूंदाबांदी होती रही - शाही रेलगाड़ी पैलेस ऑन व्हील्स अपने ट्रायल टूर के तहत आज सुबह उदयपुर पहुंची 3 दिन के ट्रायल टूर की शुरुआत जयपुर से की गई थी जयपुर अजमेर उदयपुर से होते हुए अब ये ट्रेन चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी ट्रायल रन 10 अक्टूबर को पूरा होने के बाद 12 अक्टूबर से यह ट्रेन टूरिस्ट्स के लिए चलेगी।
- उदयपुर में 13 अक्टूबर को राजस्थान मीडिया एक्शन फोरम द्वारा प्रदेश के पत्रकार लेखक और साहित्यकारों की पत्रकारिता जगत की वर्तमान चुनौतियां विषय पर परिचर्चा का आयोजन होगा।
- पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…
Udaipur Latest News 09 October 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 09 October 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 09 October 2022 उदयपुर की ताजा खबर
