• Fri. Apr 19th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 10 August 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र News 10 August 2021 | उदयपुर की ता जा ख ब र News 10 August 2021

Byadmin

Aug 10, 2021
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
  • आज उज्जवला योजना के दूसरे चरण का शुभारंभ उत्तर प्रदेश से हुआ। इसके तहत कम आय वाले परिवारों को जिनको पहले चरण में योजना का लाभ नहीं मिला उन्हें रसोई गैस कनेक्शन दिए जाएंगे इसके अंतर्गत मुफ्त कनेक्शन भरा हुआ सिलेंडर और गैस का चूल्हा लाभार्थियों को दिया जाएगा।
  • क्वेरी
    को वैक्सीन की दूसरी डोज लेने में कुछ देरी हो जाए तो क्या करें?
    विशेषज्ञ बताते हैं अगर किसी वजह से दूसरी खुराक में देरी हो गई है तो भी दूसरी खुराक लगवा ले कोई समस्या नहीं होगी और वैक्सीन पूरी तरह से प्रभावी होगी और शरीर में एंटीबॉडीज भी बनेगी।
  • यूरोपीय देशों में बाढ़ से लेकर तुर्की और ग्रीस के जंगलों में भयानक आग से लोगों में दहशत है स्थानीय सरकारों के लिए अचानक होने वाले इन हादसों से निपटना मुश्किल हो रहा है ऐसे में विशेषज्ञों ने एक रिपोर्ट जारी की है जिसमें बताया गया है कि ग्रीन हाउस गैसों का प्रभाव बढ़ने से तापमान के साथ-साथ आग लगने की ऐसी घटनाओं में बढ़ोतरी होगी।
  • काबुल स्थित भारतीय दूतावास ने अफगानिस्तान में रह रहे भारतीय नागरिकों से कहा है कि वे तत्काल भारत वापस लौटने के लिए प्रयास करना शुरू करें वाणिज्य दूतावास के ट्वीट में यह कहा गया है कि विशेष विमान से नई दिल्ली जाने वाले भारतीय नागरिक दो व्हाट्सएप नंबर 07858 91303 और 078 589 1301 पर अपना पूरा नाम पासपोर्ट नंबर और एक्सपायरी डेट की जानकारी दें वही इस बारे में एक व्यापक सिक्योरिटी एडवाइजरी जारी की गई है जिसमें भारतीय नागरिकों को जल्द से जल्द देश लौटने की सलाह दी गई है अफगानिस्तान के अलग-अलग इलाकों में जारी हिंसा के कारण कई जगहों पर व्यापारिक उड़ाने बंद होने लगी है वहीं अफगानिस्तान पहुंचने वाले भारतीय पत्रकारों को भी विशेष सलाह दी गई है।
  • देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 28204 नए मामले सामने आए वही सक्रिय मरीजों की संख्या 400000 से कम हुई है और रिकवरी दर 96.45% और मृत्यु दर 1.34% है।
  • प्रदेश में नवी से बारहवीं तक के स्कूल खोलने के की तैयारी है इस पर समिति ने निर्णय ले लिया है अब समिति मुख्यमंत्री को रिपोर्ट देगी और मुख्यमंत्री स्तर पर अंतिम निर्णय होगा उम्मीद की जा रही है कि बड़े बच्चों के लिए स्कूल जल्द ही खोले जाएंगे।छोटे बच्चों के लिए अभी सहमति कम है वहीं गृह विभाग स्कूल कॉलेज कोचिंग खोलने को लेकर गाइडलाइन्स जारी करेगा।
  • प्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर 11 अगस्त 21 को तीज के उपलक्ष में जयपुर स्थित राज्य सरकार के समस्त कार्यालयों और राजकीय उपक्रमों और शिक्षण संस्थाओं में मध्यान्ह 1:30 बजे से आधे दिन का अवकाश घोषित किया है।
  • 10 अगस्त को पूरी दुनिया में विश्व शेर दिवस मनाया जाता है इसका उद्देश्य शेरों के शिकार पर लगाम लगाना और उनके संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना है।
  • Corona update udaipur today
    New cases:04
    Active cases:41
    Home isolated:41
  • कल दिनांक 11 अगस्त 2021 को COVISHIELD और COVAXIN के सेशन उदयपुर शहर में निम्नलिखित संस्थानों पर आयोजित किये जाएंगे ।
  • इस हेतु स्लॉट 10 अगस्त 2021 को शाम 7 बजे खोले जाएंगे ।
    सभी से निवेदन है कि ऑनलाइन स्लॉट बुक करवाकर ही वैक्सीन लगवाने के लिए पधारे ।
  • ? COVISHIELD के सेशन
  • 1. आरएनटी मेडिकल कॉलेज साइट 1 (केवल 1st डोज़ online booking द्वारा)
  • 2. आरएनटी मेडिकल कॉलेज साइट 2 (केवल 2nd डोज़ online booking द्वारा)
  • 3. आरएनटी मेडिकल कॉलेज साइट 3 (केवल 2nd डोज़ online booking द्वारा )
  • 4. सैटेलाइट से. 6 हिरण मगरी (1st और 2nd डोज़ online booking द्वारा)
  • 5. जिला अस्पताल अम्बामाता (1st और 2nd डोज़ online booking द्वारा)
  • 6. यूपीएचसी धानमण्डी (1st और 2nd dose onspot registration द्वारा)
  • 7. यूपीएचसी फतेहपुरा (1st और 2nd dose online booking द्वारा)
  • 8. यूपीएचसी जगदीश चौक (1st और 2nd dose onspot registration द्वारा)
  • 9. यूपीएचसी माँछला मगरा (1st और 2nd डोज़ online booking द्वारा)
  • 10. सिटी डिस्पेंसरी सूरजपोल (1st और 2nd dose onspot registration द्वारा)
  • 11. यूपीएचसी कृषि मंडी (1st और 2nd dose onspot registration द्वारा)
  • 12. यूपीएचसी आयड़ (1st और 2nd डोज़ online booking द्वारा)
  • 13. झूलेलाल भवन शक्तिनगर (1st और 2nd dose onspot registration द्वारा)
  • 14. UCCI कलड़वास (1st और 2nd dose onspot registration द्वारा)
  • 15. राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, पुरोहितों की मादरी, वार्ड 41 (1st और 2nd dose onspot registration द्वारा)
  • 16. राधिका निकुंज, नंद भवन के पीछे, न्यू भूपालपुरा (1st और 2nd dose onspot registration द्वारा)
  • ? COVAXIN के सेशन
  • 1. अटल सभागार हिरण मगरी से. 4 (1st और 2nd dose online booking द्वारा)
  • 2. संत कंवर राम, से. 14 (1st और 2nd dose online बुकिंग द्वारा)
  • 3. संत निरंकारी भवन, चित्रकूट नगर (1st और 2nd dose online booking द्वारा)
  • 4. आयुर्वेदिक कॉलेज (1st और 2nd dose online booking द्वारा)
  • 5. मोहन लाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी (1st और 2nd dose online booking द्वारा)
  • 6. यूपीएचसी भूपालपुरा (1st और 2nd dose online booking द्वारा)
  • 7. यूपीएचसी भुवाणा (1st और 2nd dose online booking द्वारा)
  • जल्द ही दिल्ली से अहमदाबाद के बीच हाई स्पीड एलिवेटेड बुलेट ट्रेन चलेगी जो उदयपुर से होकर गुजरेगी हालांकि उदयपुर अहमदाबाद ब्रॉड गेज परियोजना पर अभी काम चल रहा है बुलेट ट्रेन परियोजना का 75% हिस्सा राजस्थान से होकर गुजरेगा जिनमें उदयपुर समेत सात जिलों के कुल 337 ग्राम प्रभावित होंगे। इस कॉरिडोर के पूरा होने के बाद दिल्ली से अहमदाबाद का सफर 3:30 घंटे में पूरा हो सकेगा इसमें दिल्ली से अहमदाबाद तक 15 स्टेशन प्रस्तावित है।
  • मोहनलाल सुखाडिया विश्वविद्यालय के एमबी ग्राउंड को आम जनता के लिए सुबह एवम शाम भ्रमण के लिए खोलने की अनुमति दे दी है। उल्लेखनीय है कि कोरोना काल के दौरान विश्वविद्यालय ने आम जनता के लिए प्रवेश पर रोक लगाई थी। अब जनहित में देखते हुए कुलपति  ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुबह और शाम आम जनता को भ्रमण के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है।
  • मनोरंजन जगत से…
  • टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतकर नीरज चोपड़ा लगातार सुर्खियों में हैं और सभी उन्हें अपने अपने तरीके से बधाई दे रहे हैं ऐसे में अमिताभ बच्चन ने भी उन्हें शुभकामनाएं भरा ट्वीट किया है जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है इसमें उन्होंने नीरज को बधाई देते हुए एक एनिमेटेड वीडियो भी शेयर किया है जिसमें नीरज जेवलिन थ्रो करते नजर आ रहे हैं उनके इस अंदाज को फेंस बेहद पसंद कर रहे हैं।हालांकि इस ट्वीट में भारत की जनसंख्या 130 करोड़ की बजाय 103 करोड़ लिखने पर उन्हें ट्रोल भी किया गया जा रहा है
  • फिल्मों की शूटिंग शुरू हुई है लेकिन थिएटर आर्टिस्ट अभी बेरोजगार हैं और काम ना होने के चलते अन्य काम करने लगे हैं। पिछले करीब डेढ़ साल से बदहाली में जी रहे थिएटर कलाकारों का कहना है कि अब थिएटर खोल दिए जाए वे कहते हैं जब फिल्मे शुरू है तो रंगमंच भी शुरू होने चाहिए यह छोटे-छोटे कलाकार हैं जो परफॉर्म नहीं कर पा रहे हैं और आर्थिक स्थिति बिगड़ रही है हजारों लाइव परफॉर्मिंग आर्टिस्ट बीते डेढ़ साल से काम नहीं कर पा रहे हैं और उनकी आर्थिक मुश्किलें बेहद बढ़ चुकी है उन्हें उम्मीद है पाबंदियां जल्द हटाई जाएंगी।
  • नव्या नवेली नंदा ने अपने बचपन की एक फोटो सोशल मीडिया पर साझा की है जो लोगों को बेहद पसंद आ रही है इसमें वह कैमरे की तरफ देख कर बड़े ही प्यार से स्माइल करते हुए देखी जा सकती है।
  • जैकलीन फर्नांडिस ने हिंदी सिनेमा में बहुत कम समय में अच्छा नाम कमाया है 11 अगस्त 1985 को जन्मी जैकलिन मूल रूप से श्रीलंका से है वे बचपन से भी मशहूर अभिनेत्री बनना चाहती थी यूनिवर्सिटी ऑफ सिडनी से मास कम्युनिकेशन करने के बाद उन्होंने श्रीलंका में टेलीविजन रिपोर्टर के तौर पर काम किया फिर एक्टिंग सीख कर मॉडलिंग की दुनिया में कदम रखा उन्हें 2006 में मिस श्रीलंका यूनिवर्स का खिताब मिला है साल 2009 में मॉडलिंग के सिलसिले में भारत आई। यहां फिल्म अलादीन के ऑडिशन में मुख्य अभिनेत्री के रूप में चुनी गई। साल 2010 में उन्हें आईफा का बेस्ट फीमेल डेब्यू और अन्य अवार्ड मिले इसके बाद इन्होंने कई सुपर हिट फिल्में की ,एल्बम्स में भी नजर आई सोशल मीडिया पर भी वे काफी सक्रिय है जल्द ही इनकी कई और फिल्में भी रिलीज होने वाली है।
  • अभिनेता सुनील शेट्टी का जन्म 11 अगस्त 1961 को मंगलौर में हुआ था फिल्मों में अपने एक्शन और कॉमेडी से लोगों का दिल जीतने वाले सुनील की अभिनय में रुचि नहीं थी वह क्रिकेटर बनना चाहते थे साल 1992 में बलवान फिल्म से इन्होंने अपने करियर की शुरुआत की इनके अपॉजिट अभिनेत्री दिव्या भारती थी इन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया पहली ही फिल्म की सफलता ने उन्हें एक्शन हीरो के रूप में स्थापित कर दिया उन्होंने हिंदी के अलावा कई अन्य भाषा की फिल्मों में भी काम किया है और हीरो और विलेन दोनों ही तरह के किरदार निभाए हैं इसके अलावा वे निर्माता टेलिविजन प्रेजेंटर और एंटरप्रेन्योर भी है ये सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय रहते हैं।
  • सेंसेक्स
    बीएसई सूचकांक आज 152 अंकों की बढ़त के साथ 54555 पर बंद हुआ।
    वहीं निफ्टी 22 अंकों की बढ़त लेकर 16280 पर रहा।
  • सर्राफा
    उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम 4539 रुपए
    सोना 24 ग्राम 4779 रुपए
    वहीं चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹68200
  • मौसम
    मौसम विभाग के अनुसार अगले 1 सप्ताह के दौरान राज्य में अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क रहने की संभावना है हालांकि पूर्वी राजस्थान में छुटपुट स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है वहीं तापमान में भी दो से 3 डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है शहर में आज का दिन पूरी तरह शुष्क रहा । तापमान रहा अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.