- हेलो फ्रेंड्स, हम हाजिर हैं आज की अपडेटस लेकर…
- वैक्सीन लगवाने के बाद कितने दिनों तक एंटीबॉडी शरीर में रहेंगे? विशेषज्ञ बताते हैं कि अभी जितनी भी वैक्सीन बनी है उनके ट्रायल मई-जून के बाद हुए हैं शुरुआती ट्रायल में एक हजार के करीब लोग शामिल हुए। वहीं जो ट्रायल तीन चार महीने पहले हुए उनमें लाखों वालंटियर थे। ट्रायल में पाया गया कि दूसरी डोज लगने के बाद सबसे ज्यादा इफेक्ट आता है और एंटीबॉडी शरीर में पर्याप्त बन जाते हैं। जो ट्रायल सितंबर अक्टूबर में हुए उनका डाटा अब तक जितना आया है उसके आधार पर अभी कहना मुश्किल है कि एंटीबॉडी कितने दिन तक रहेंगे। हालांकि वैज्ञानिकों के अनुसार 8-9 महीने तक एंटीबॉडी शरीर में रहेंगे।
- क्या वैक्सीन लगवाने के बाद शरीर में एंटीबॉडी को चेक करने की जरूरत है?
विशेषज्ञ कहते हैं वैज्ञानिकों ने वैक्सीन के ट्रायल में इस बात की जानकारी पहले ही दे दी है कि पहले डोज के बाद शरीर में थोड़ी मात्रा में एंटीबॉडी बनते हैं। दूसरी यानी बूस्टर डोज के 2 हफ्ते बाद शरीर में वायरस के खिलाफ पर्याप्त मात्रा में एंटीबॉडी बन जाते हैं। फिलहाल इसे चेक करने की जरूरत नहीं है। इसका पहला कारण यह कि एंटीबॉडी चेक करने में काफी खर्च आएगा जो कि अनावश्यक है। दूसरा यह कि इसका कोई बहुत महत्व नहीं होगा। हां किसी तरह के शोध के लिए जरूरी हो तो करवा सकते हैं। - अगर परिवार के किसी एक सदस्य को वैक्सीन लगी है तो क्या बाकी सदस्यों को वैक्सीन की जरूरत नहीं है?
विशेषज्ञ कहते हैं ऐसा बिल्कुल नहीं है। हर किसी का शरीर खुद ही बीमारियों से लड़ता है। घर के एक सदस्य से अन्य में इम्यूनिटी नहीं आती है। वायरस के लिए व्यक्ति के खुद के शरीर में इम्यूनिटी होना जरूरी है। - अगर संक्रमित नहीं हुए हैं तो क्या वैक्सीन लगवाना जरूरी है?
विशेषज्ञ कहते हैं जी हां। कुछ लोग ऐसा सोचते हैं कि कोरोना चला गया है तो अब वैक्सीन की जरूरत नहीं है। वहीं कुछ लोगों के मन में मैं वेक्सीन को लेकर भ्रम है कि इससे उन्हें किसी तरह की समस्या हो सकती है। शायद इसी वजह से टीकाकरण की रफ्तार कम है। अब तक एक करोड़ लोगों को वैक्सीन लग जाने का टारगेट था। जबकि अभी तक 63 लाख लोगों को वैक्सिंग लगी है। सभी से अपील है कि जब आपका नंबर आए तो वैक्सीन जरूर लगवाएं। यह पूरी तरह सुरक्षित है अगर संक्रमण नहीं हुआ है तो भी वैक्सीन लगवानी है क्योंकि जब तक दुनिया में कहीं भी कोरोना है तब तक संक्रमण का खतरा है। - क्या 8 महीने बाद फिर से वैक्सीन लगवानी पड़ेगी ?
विशेषज्ञ बताते हैं आठ महीने बाद हो सकता है कोरोना रहे ही नहीं या या सारी दुनिया वैक्सीनेट हो जाए तो वायरस का खतरा खत्म हो जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो जैसे कि हेपेटाइटिस बी के नियम है उनकी तरह नए नियम बनाए जा सकते हैं ।अंतरराष्ट्रीय एजेंसी वीजा देने के लिए हेपेटाइटिस बी एंटीबॉडी टाइटर टेस्ट कराती है। अगर एंटीबॉडी टाइटर 10 से ज्यादा होती है तो उन्हें परेशानी नहीं होती है। अन्यथा उन्हें दोबारा वैक्सीन लगवानी पड़ती है ।हो सकता है कोरोना से जुड़ी कुछ ऐसी ही गाइडलाइन जारी हो । - Corona update Rajasthan today
New cases:107
Cumulative positive:3,18,491
Active cases:1450 - Corona update udaipur today
New cases:4
Cumulative positive:11,835
Cumulative discharged:11523
Active cases:191
Home isolated: 171 - ट्विटर के अनुरोध पर सूचना प्रौद्योगिकी और इलेक्ट्रोनिक मंत्रालय के सचिव ट्विटर के वरिष्ठ प्रबंधन के साथ बैठक करेंगे
- 1000 से अधिक ट्विटर अकाउंट को ब्लॉक करने के केंद्र सरकार के निर्देश पर माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट ट्विटर ने आज जवाब दिया। ट्विटर ने अपने आधिकारिक ब्लॉग में लिखा कि कंपनी ने 500 से अधिक ट्विटर अकाउंट को निलंबित कर दिया ।है जो स्पष्ट रूप से स्पैम की श्रेणी में आते थे और प्लेटफार्म का गलत इस्तेमाल कर रहे थे। कंपनी ने उन सैकड़ों अकाउंट के खिलाफ कार्रवाई की जो नियमों का उल्लंघन कर रहे थे और हिंसा, दुर्व्यवहार और धमकियों से भरे हुए थे। साथ ही कंपनी ने यह भी लिखा कि कंपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के पक्ष में है ।इसके जवाब में देश के आईटी मंत्रालय की ओर से ट्वीट किया गया जिसमें लिखा गया की कंपनी के अनुरोध पर आईटी मंत्रालय के सचिव और वरिष्ठ प्रबंधन की बातचीत होनी है ऐसे में यह ब्लॉग लिखा जाना असामान्य है। सरकार इस पर अपनी प्रतिक्रिया जल्द ही साझा करेगी।
- सुखाड़िया विश्वविद्यालय का हर विभाग अब आसपास के किसी एक गांव को गोद लेगा और वहां विकास और जन जागरूकता के कार्य में अपना योगदान देगा। इस आशय का निर्णय आज कुलपति की अध्यक्षता में आयोजित विभागाध्यक्ष की बैठक में लिया गया ।भामाशाह के सहयोग से ग्रामीण अंचल में आदिवासी महिलाओं को 5000 साड़ियां भी वितरित की जाएंगी।
- कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि हर सोमवार को होने वाली साप्ताहिक समीक्षा बैठक को गंभीरता से लें और अधिकारी पूर्ण तैयारी और विभागीय प्रगति रिपोर्ट के साथ बैठक में उपस्थित हो।
- राजस्थानी सिनेमा विकास संघ राजस्थान कला संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वावधान में 7 से 13 फरवरी तक आयोजित होने वाले राजस्थानी सिनेमा महोत्सव के तहत कल शहर में राउंड टेबल टॉक होगा इसमें राजस्थानी साहित्यकार अपने वक्तव्य देंगे।
- वन विभाग निजी सोसाइटी पर्यटन विभाग किस राज्य में कल से शुरू होने वाले तीन दिवसीय पेडल टू जंगल के तहत सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है यात्रा का शुभारंभ के तहत कल पहले दिन शहर के रिहायशी इलाकों में ‘रश आवर राइड’ होगी। ताकि देश के विभिन्न हिस्सों से आने वाले प्रतिभागियों को शहर की ऐतिहासिक सांस्कृतिक विरासत से रूबरू कराया जा सके।
- शहर के बेदला गांव में माताजी मंदिर के समीप हुई फायरिंग में बेदला के पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच के पति पर पिस्टल से गोलियां दागी गई। कंधे पर गोली लगने से जख्मी पूर्व सरपंच को अस्पताल ले जाया गया ।पुलिस मामले का अनुसंधान कर रही है।
- सराफा
उदयपुर में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट एक ग्राम ₹4620
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम 4847 रुपए
वहीं चांदी 1 किलो भार का भाव रहा ₹69,600 - लगातार दूसरे दिन घरेलू शेयर बाजार में गिरावट दर्ज हुई।
बीएसई सूचकांक 20 अंक की कमजोरी के साथ 51,309 पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी2. 8 अंक की गिरावट के साथ 15,106.5 पर बंद हुआ। - मौसम
आज उदयपुर का तापमान रहा अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 12 डिग्री सेल्सियस - ये थीं अब तक की अपडेट्स, हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर, बने रहिए हमारे साथ….
Udaipur Latest News 10 february 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र news 10 february 2021 | उदयपुर की ताजा खबर उ द यपु र की ता जा news 10 february 2021 | उदयपुर की ताजा खबर
