• Fri. Mar 29th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 10 July 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र News 10 July 2021 | उदयपुर की ता जा ख ब र News 10 July 2021

Byadmin

Jul 10, 2021
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
  • गृह विभाग में अनलॉक फॉर की नई गाइडलाइन का ड्राफ्ट मुख्यमंत्री को मंजूरी के लिए भेज दिया है और मंजूरी के बाद अनलॉक के तहत नई छूट मिलेगी फिलहाल अभी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे और धार्मिक सामाजिक राजनीतिक कार्यक्रमों की भी अनुमति नहीं होगी।
  • मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय की अंतिम वर्ष की परीक्षाएं कोरोना गाइडलाइन के अनुसार 24 जुलाई से शुरू होगी।
  • Corona update Rajasthan today
    New cases:56
    Cumulative positive: 953074
    Active cases: 759
  • Corona update udaipur today
    New cases :08
    Cumulative positive:56205
    Cumulative discharged:55423
    Active cases: 34
    Home isolated:20
  • मनोरंजन जगत से…
  • जोहरा सेहगल ,आज उनकी याद का दिन है 102 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया था वह हिंदी सिनेमा की एक ऐसी अभिनेत्री जो अपनी जिंदादिली के कारण कभी बुढी नहीं हुई वह भारत की पहली महिला अभिनेत्री रही जिन्हें अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान मिली उनका जन्म 27 अप्रैल 1912 को हुआ था आखिरी बार 2007 में संजय लीला भंसाली की फिल्म सांवरिया में नजर आई थीं ।साल 2010 में उन्हें सरकार ने पद्म विभूषण से सम्मानित किया था। साल 2014 में उनका निधन हो गया था
  • 11 जुलाई को जन्मदिन है अभिनेता कुमार गौरव का।उनका वास्तविक नाम मनोज तुली था। वे भी अपने पिता राजेंद्र कुमार के नक्शे पर चले लेकिन रूपहले परदे पर वैसी चमक नहीं बिखेर सके। उनकी फिल्म लव स्टोरी आज भी हिंदी सिनेमा की सबसे सुनहरी प्रेम कहानी वाली फिल्मों में से एक है। उसके बाद उनका फिल्मी करियर कुछ खास नहीं चला सिनेमा जगत में अक्सर ऐसा होता है कि स्टारडम जाने के बाद एक्टर्स की हालत ठीक नहीं रहती वही कुमार गौरव ने किसी चीज को अपने ऊपर हावी नहीं होने दिया और अपनी एक अलग पहचान बनाई उनका मालदीव में ट्रैवल बिजनेस है और कुछ कंस्ट्रक्शन कारोबार भी
    है अपनी बिजनेस लाइफ में वे खुश है और फिलमो से दूर रहने का उन्हें कोई मलाल नहीं है उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि मुझे किसी चीज का कोई मलाल नहीं है आप कुछ पातें हो और कुछ खोते हो यही प्रोफेशनल जिंदगी होती है।
  • अभिनेता चंकी पांडे की मां का निधन हो गया है फिल्मी सितारे उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
  • ओलंपिक मशाल टोक्यो पहुंची। कोरोना के चलते स्वागत समारोह सीमित किया गया।
  • एश्ले बार्टी विंबलडन 21 की महिला सिंगल्स चैंपियन बन गई हैं।
  • मौसम
    शहर में सुबह से उम्स बनी रही । लंबे इंतजार के बाद आज दिन में बादल आ गए और अचानक कुछ देर बरसात हुई इससे गर्मी से राहत मिली मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर से उठने वाली हवाओं के कारण मॉनसून सक्रिय हुआ है और अगले 48 घंटों में मेवाड़ में मूसलाधार बारिश की संभावना है अगले 2 सप्ताह में मानसून पूरे प्रदेश में सक्रिय हो जाएगा शहर का तापमान रहा अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थी अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बनें रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.