- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
- प्रधानमंत्री ने नाथद्वारा में आज 5500 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और राष्ट्र को समर्पित किया।सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने भगवान श्रीनाथ की गौरवशाली भूमि मेवाड़ के दर्शन का अवसर मिलने पर आभार व्यक्त किया। आज जिन परियोजनाओं को समर्पित और शिलान्यास किया गया, उनका उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ये परियोजनाएं राजस्थान की कनेक्टिविटी को बढ़ाएगी। जहां नेशनल हाईवे के उदयपुर से शामलाजी सेक्शन को सिक्स लेन करने से उदयपुर, डूंगरपुर और बांसवाड़ा को फायदा होगा। वहीं एनएच-25 के बिलाड़ा-जोधपुर खंड से जोधपुर से सीमावर्ती इलाकों तक पहुंच आसान हो जाएगी। जयपुर-जोधपुर के बीच यात्रा में लगने वाले समय में तीन घंटे की कमी आएगी और कुम्भलगढ़ और हल्दीघाटी जैसे विश्व विरासत स्थलों तक पहुंचना आसान हो जाएगा। नाथद्वारा से नई रेलवे लाइन मेवाड़ को मारवाड़ से जोड़ेगी और संगमरमर, ग्रेनाइट और खनन उद्योग जैसे क्षेत्रों में मदद करेगी। प्रधानमंत्री ने आज राजस्थान में आबू रोड पर ब्रह्मकुमारियों के शांतिवन परिसर में सुपर स्पेशिएलिटी ग्लोबल चैरिटेबल अस्पताल, के दूसरे चरण और नर्सिंग कालेज के विस्तार की आधारशिला रखने के बाद एक समारोह को संबोधित किया
- पाकिस्तान के पूर्व पीएम की गिरफ्तारी के विरोध में देश भर में जारी हिंसक प्रदर्शनों के बीच विभिन्न देशों ने बिगड़ते हालात को देखते हुए यात्रा परामर्श (Travel Advisory) जारी किया
- पाकिस्तान की एक अदालत ने तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में आज पूर्व प्रधानमंत्री को दोषी ठहराया। इमरान को अर्धसैनिक रेंजरों ने कल इस्लामाबाद उच्च न्यायालय परिसर से गिरफ्तार किया था। पिछले साल अगस्त में पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की गठबंधन सरकार ने श्री खान के खिलाफ मामला दायर किया था। पूर्व प्रधानमंत्री पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने उपहारों और उनकी अवैध बिक्री से हुई आय के बारे में जानकारी नहीं दी थी। न्यायालय ने पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष को राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो को 8 दिन की हिरासत में भेज दिया।
इस बीच क्वेटा, कराची, पेशावर, रावलपिंडी और लाहौर सहित पाकिस्तान के कई शहरों में पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ्तारी के विरोध में हिंसक प्रदर्शन तेज हो गया है। क्वेटा में प्रदर्शनकारियों और सेना के बीच संघर्ष में दो लोग मारे गए और पांच घायल हो गए। वहीं कराची, पेशावर, रावलपिंडी और लाहौर और इस्लामाबाद हिंसा में लगभग 15 लोग घायल हुए। पूर्व प्रधानमंत्री के समर्थकों ने इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास और लाहौर में एक शीर्ष क्षेत्रीय कमांडर के आवास पर हमला किया और उसमें आग लगा दी। प्रदर्शनकारियों ने रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना मुख्यालय का मुख्य द्वार भी तोड़ दिया।
अमरीका और कनाडा सहित कई देशों ने हिंसा के बीच अपने नागरिकों और राजनयिक कर्मचारियों के लिए यात्रा परामर्श जारी किया है।
-
ज्येष्ठ माह में व्रत-त्योहारों के साथ अनेक महापुरुषों की जयंती मनाई जाएगी। नारद जयंती और रवीन्द्रनाथ टैगोर जयंती मनाई जा चुकी है। महाराणा प्रताप जयंती और वीर सावरकर जयंती इसी माह मनाई जाएगी। प्रतिपदा 6 मई से आरंभ हुआ ज्येष्ठ माह 4 जून तक रहेगा। इस माह को आम बोलचाल में लोग जेठ का महीना भी कहते हैं। इस महीने में गर्मी अपने चरम पर होती है। सूर्य की किरणें झुलसाने लगती हैं। इस माह में कई प्रमुख व्रत और त्योहार आएंगे।ज्येष्ठ माह में जलदान और गंगा स्नान का बड़ा महत्व है। गंगा दशहरा भी इस माह में विशेष फल देने वाला होता है। सभी एकादशियों में सबसे ज्यादा महत्व रखने वाली निर्जला एकादशी भी ज्येष्ठ माह में ही आएगी। पति की दीर्घायु और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने वाला पर्व वट सावित्री भी इसी माह में रहेगा।वट सावित्री व्रत पर रहेगा भरणी नक्षत्र-शोभन योग: ज्येष्ठ अमावस्या पर 19 मई को भरणी नक्षत्र और शोभन योग में महिलाएं वट सावित्री व्रत मनाएंगी। इस दिन महिलाएं बरगद की पूजा कर देवी सावित्री के त्याग, पति प्रेम और पति व्रत धर्म का स्मरण करती हैं। यह व्रत सौभाग्यवर्धक, पापहारक और धन धान्य प्रदान करने वाला है। वट वृक्ष की शाखाओं को देवी सावित्री का रूप माना गया है, जिनमें ब्रह्मा, शिव, विष्णु के साथ स्वयं सावित्री भी निवास करती हैं। अग्नि पुराण के अनुसार बरगद उत्सर्जन को दर्शाता है। इस व्रत को महिलाएं संतान प्राप्ति के लिए भी करती हैं। इस दिन वट महिलाएं वृक्ष की अक्षत, पुष्प, चंदन, ऋतुफल, पान, सुपारी से पूजा करेंगी। इस दिन शनि जयंती, भरणी, कृत्तिका नक्षत्र, शोभन योग के साथ जयद् योग भी विद्यमान रहेगा।15 मई अपरा एकादशी17 मई वट सावित्री व्रत22 मई पार्वती पूजा23 मई विनायक चतुर्थी24 मई श्रुति पंचमी29 मई महेश नवमी30 मई गंगा दशहरा31 मई निर्जला एकादशी1 जून चंपक द्वादशी4 जून संत कबीर जयंती
आज राजस्थान स्टेट हज कमेटी के निर्देश पर उदयपुर जिला हज कमेटी द्वारा इस वर्ष हज पर जाने वाले उदयपुर, राजसमंद जिले के 302 हाजियो को ट्रेनिंग एवं टीकाकरण अलीपुरा मस्जिद हॉल में किया गया। कार्यक्रम में मे आलिम द्वारा अरकान की जानकारी दी गई। कहीं सीएमएचओ उदयपुर द्वारा टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर जिला अल्पसंख्यक अधिकारी ने हाजियो को मुबारक बाद दी एवं अल्पसंख्यक योजना की जानकारी दी।
-
- वैश्विक शेयर बाजारों के कमजोर प्रदर्शन के बीच आज प्रमुख घरेलू शेयर बाजारों मामूली बढत रही। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 61 हजार नौ सौ से ऊपर बंद हुआ। जबकि निफ्टी 18 हजार तीन सौ के ऊपर पहुंच गया।
- दीपक भोरिया, मोहम्मद हसमुद्दीन और निशांत देव ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के तीन पदक पक्के कर दिए हैं। ताशकंद में क्वार्टर फाइनल में दीपक ने किर्गिस्तान के दिउशबायेव नूरजिगित को और निशांत देव ने क्यूबा के जॉर्ज क्यूलर को हराया। एक अन्य क्वार्टर फाइनल में मोहम्मद हसमुद्दीन ने मेक्सिको के इबनेज़ डियाज़ जेवियर को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। सेमीफाइनल मुकाबले शुक्रवार को खेले जाएंगे।
सेंसेक्स 179 अंक बढकर 61 हजार 940 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 49 अंक की वृद्धि से 18 हजार 315 पर पहुंच गया।
- सर्राफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5809 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 6099
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 82700 - मौसम
- बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्व में बना गहरे दबाव का क्षेत्र पिछले छह घंटे के दौरान 12 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ गया है और पोर्ट ब्लेयर से 520 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में स्थित है इसे उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और धीरे-धीरे तीव्र होकर आज रात तक चक्रवाती तूफान में बदलने की प्रबल संभावना है। उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए यह कल सुबह तक और अधिक तीव्र चक्रवाती तूफान में बदल जायेगा। है कि इसके शनिवार शाम तक कमजोर पड़ने की संभावना है। रविवार दोपहर से पहले यह दक्षिण-पूर्व बांग्लादेश और उत्तरी म्यामां को पार कर जायेगा।
- प्रदेशभर में अब अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दिखाई देने लगी है।
- पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…