- जीवन चलने का नाम, चलते रहो सुबह शाम। कभी-कभी जिंदगी भी ले चलती है अपनी राहों पर ,दूर न जाने कितनी दूर ,चलते रहिए और कुछ नहीं तो नए अनुभव तो मिलेंगे ही…. हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
- देश में अब तक कोविड-19 के करीब 34 लाख71 हजार783 मरीज स्वस्थ हुए हैं।देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 77% से अधिक हुई।
- Corona update Rajasthan
Cumulative positive:. 96,452
Active cases: 15807 - प्रदेश में आज सुबह तक 716 नए कोरोना मरीज मिले।
उदयपुर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा हुआ 3188 - कवेरी
कोरोना से ठीक हुए लोग कब और कैसे प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं ?
विशेषज्ञों के अनुसार अगर कोई प्लाज्मा डोनेट करना चाहता है और वह कोरोना से ठीक हो चुका है अच्छा महसूस कर रहा है तो ठीक होने के 14 दिन बाद प्लाज्मा दिया जा सकता है ।और एंटीबॉडी का लेवल 4 से 8 हफ्ते तक ही काफी प्रभावी होता है ।इसलिए अगर किसी को प्लाज्मा डोनेट करना है तो 6 हफ्ते तक डोनेट कर दें क्योंकि उसके बाद प्लाज्मा दूसरे व्यक्ति के लिए कई बार प्रभावी नहीं होता। - कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार तेजी कैसे हो रही है ?
विशेषज्ञ बताते हैं वायरस के फैलने के लिए तीन चीजें जिम्मेदार हैं। एजेंट, पोस्ट और एनवायरनमेंट इन में एजेंट वायरस है, पोस्ट इंसान है और बाद में एनवायरमेंट यानी वातावरण। दरअसल एक खास वातावरण में ये वायरस बहुत तेजी से फैलता है ।जहां तापमान 36 से 37 डिग्री होता है वहां यह तेजी से फैलता है। यह इंसान से इंसान में फैलता है ।किसी संक्रमित के शरीर से निकलते वक्त यह काफी शक्तिशाली होता है। इस बीच अगर कोई अनजाने से संपर्क में आ जाए तो तुरंत हमला कर देता है। ऐसे में जरूरी है, नियमों का पालन करें अभी हमारे देश में अधिकांश जगहों का तापमान वायरस के अनुकूल है। - पांच रफाल लड़ाकू विमानों की पहली खेप आज भारतीय वायुसेना में शामिल की गई। इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और फ्रांस के सैन्य बलों की मंत्री फ्लोरेंस पारली भी उपस्थित थीं रक्षा मंत्री ने कहा सेनाओं को मजबूत करना इसका उद्देश्य है। इससे अंतरराष्ट्रीय शांति और स्थिरता प्राप्त होगी।
- भारत और जापान ने भारतीय सशस्त्र बल और जापान के आत्मरक्षा बल के बीच आपूर्ति और सेवाओं के प्रावधान से संबंधित समझौते पर हस्ताक्षर किए।
- शहर के भटियानी चौहट्टा स्थित महालक्ष्मी मंदिर में श्री महालक्ष्मी जी का प्राकट्य दिवस आज पूरी श्रद्धा के साथ मनाया गया और श्रद्धालुओं को ऑनलाइन दर्शन भी कराए गए।
- 1 सितंबर को शुरू हुए वंदे भारत मिशन के छठे चरण में अब तक कुल 13लाख74 हजार भारतीयों को स्वदेश लाया गया है।
- सेरेना विलियम्स लगातार 11वीं बार अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची।6 बार की चैंपियन अमेरिका की सेरेना विलियम्स का सामना बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका से होगा।
- सेंसेक्स
बीएसई सूचकांक आज 38840 अंक पर रहा.
वहीं निफ्टी 11449.25 पर बंद हुआ. - मौसम की जानकारी
प्रदेश में इस बार सामान्य औसत से अधिक बारिश दर्ज हुई है ।मौसम विभाग ने अगले सप्ताह से बारिश का दौर फिर शुरू होने की संभावना जताई है - जिंदगी संवारने को तो जिंदगी पड़ी है
,चलो वो लम्हा संवार लेते हैं जहां जिंदगी खड़ी है।
तो यह भी हमारी आज की अपडेटस हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर , बने रहिए हमारे साथ….
Udaipur Latest News 10 september 2020 | उदयपुर की ताजा खबर | Udaipur Top News Today | 10 september 2020
