• Thu. Dec 5th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 10 September 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 10 September 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 10 September 2023 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Sep 10, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
  • 18वां जी-20 शिखर सम्मेलन नई दिल्‍ली में सफलतापूर्वक सम्‍पन्‍न हो गया है। भारत ने ब्राजील को जी-20 की अध्‍यक्षता सौंप दी है। समापन समारोह में प्रधानमंत्री ने ब्राजील के राष्‍ट्रपति लुईस इनासियों लूला डी सिल्‍वा को औपचारिक रूप से जी-20 की अध्‍यक्षता का प्रतीक हथौडा सौंपा। इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि ब्राजील की अध्‍यक्षता में जी-20 साझा लक्ष्‍यों को हासिल करने में समर्थ होगा। उन्‍होंने यह प्रस्‍ताव भी रखा कि इस शिखर सम्‍मेलन में तय किये गए मुद्दों की समीक्षा के लिए नवंबर के आखिर में समूह का वर्चुअल सत्र आयोजित किया जाए।
  • जी-20 की अध्‍यक्षता का प्रतीक स्‍वीकार करने के बाद ब्राजील के राष्‍ट्रपति ने कहा कि वर्तमान विश्‍व में धन अब भी अधिक केन्द्रित है, जबकि लाखों लोग भुखमरी से त्रस्‍त हैं। उन्‍होंने आय, स्‍वास्‍थ्‍य देखभाल, शिक्षा, भोजन और स्त्री-पुरुष के बीच अंतर जैसी असमानता के मुद्दों से निपटने की आवश्‍यकता पर बल दिया।
  • इससे पहले प्रधानमंत्री ने नई दिल्‍ली में एक भविष्‍य विषय पर जी-20 शिखर सम्‍मेलन के दूसरे और अंतिम दिन तीसरे सत्र की अध्‍यक्षता की। भारत की जी-20 अध्‍यक्षता के लिए मुख्‍य समन्‍वयक  ने कहा कि शिखर सम्‍मेलन के दौरान जी-20 में अफ्रीकी संघ का शामिल होना और नई दिल्‍ली घोषणा की स्‍वीकृति भारत के लिए बड़ी उपलब्धि है।
  • शिखर सम्‍मेलन के पहले दिन जी-20 सदस्‍य देशों ने सर्वसम्मति से नई दिल्‍ली घोषणा स्वीकार की। इसे भारत की जी-20 अध्‍यक्षता के लिए महत्‍वपूर्ण जीत माना जा रहा है।  इस बीच ब्रिटेन के प्रधानमंत्री  और उनकी पत्‍नी   आज सुबह अक्षरधाम मन्दिर गए और पूजा-अर्चना की। अमरीकी राष्‍ट्रपति  शिखर सम्‍मेलन में भाग लेने के बाद वियतनाम के लिए रवाना हो गए।
  • प्रधानमंत्री ने सिंगापुर, बांग्लादेश, इटली, अमरीका, ब्राजील, अर्जेंटीना, मॉरीशस और संयुक्‍त अरब अमीरात के नेताओं के साथ वैश्विक जैव इंधन संगठन की भी शुरुआत की। शिखर सम्‍मेलन से अलग भारत – मध्य पूर्व- यूरोप महा आर्थिक गलियारा समझौते की भी घोषणा की गई।
  • G20_शिखर_सम्मेलन आज समाप्‍त होने के बाद #दिल्ली_मेट्रो की ट्रेन का कल से सभी कॉरिडोर पर सुबह करीब 6 बजे से परिचालन प्रारंभ हो जायेगा और मेट्रो अपने पूर्व निर्धारित फ्रीक्वेंसी पर उपलब्ध होगी।
  • 10 सितंबर को भारत के कई स्कूलों समेत दुनिया के कई हिस्सों में ग्रैंडपेरेंट्स डे मनाया जा रहा है.
  • ग्रैंडपेरेंट्स में नाना-नानी या परदादा-परनानी वगैरह भी शामिल होते हैंयह दिन समर्पित है उस पीढ़ी के लिए, जिसने अपना जीवन अपने परिवार के लिए समर्पित कर दिया. अपने बच्चों और उनके बच्चों की परवरिश की, उन्हें पढ़ाया-लिखाया और समय-समय पर मार्गदर्शन किया.अलग-अलग देशों में ग्रैंडपेरेंट्स डे अलग दिन मनाया जाता है मगर अमेरिका की देखादेखी में अधिकतर देशों में यह सितंबर महीने में मनाया जाने लगा हैदुनिया भर में ग्रैंडपेरेंट्स डे मनाने की तारीख़ भले ही अलग हो मगर मक़सद एक ही है- लोगों को उनके दादा-दादी या नाना-नानी के क़रीब लाना. बुज़ुर्गों को सम्मान और प्यार देना, साथ ही नई पीढ़ी को उनके महत्व के बारे में बताना.

  • इसी मक़सद से महाराष्ट्र सरकार ने इस साल फ़रवरी में स्कूलों को आदेश जारी किया था कि साल में एक दिन ग्रैंडपेरेंट्स डे ज़रूर मनाएं.इन दिनों ग्रैंडपेरेंट्स डे मनाने की ज़रूरत पर इसलिए भी ज़ोर दिया जा रहा है क्योंकि अलग-अलग पीढ़ियों के आपसी रिश्तों को कई सामाजिक कारण प्रभावित कर रहे हैं.आज एकल यानी ऐसे परिवार बढ़ रहे हैं, जहां बच्चे अपने माता-पिता के साथ रहते हैं लेकिन दादा-दादी उनके साथ नहीं रहते.समाजशास्त्रियों का कहना है कि बदले हुए सामाजिक-आर्थिक परिवेश का असर हम पर, हमारे माता-पिता और हमारे बच्चों, तीनों पीढ़ियों पर पड़ रहा है.लोगों को अपने काम और सामाजिक दायित्वों के बीच संतुलन साधने में दिक्कत हो रही है. वे न तो अपने माता-पिता को समय दे पा रहे हैं और न ही बच्चों को.

    ऐसी स्थिति में बुज़ुर्ग माता-पिता की सेहत पर भी असर पड़ रहा है और कई बार बच्चे बुरी आदतों के शिकार बन रहे हैं.अक्सर ऐसा देखने को मिला है कि दादा-दादी या नाना-नानी अलग शहर में रहते हैं और उनके नाती-पोते अपने माता-पिता के साथ अलग शहर में. कई बार वे विदेशों में भी रहते हैं.आय के लिए घर से दूर रहना पड़ सकता है मगर संतुलन बनाने की कोशिश करनी चाहिए. अगर किसी कारण माता-पिता साथ न रह सकें तो उनके यहां अक्सर जाना चाहिए या उनको अपने पास बुलाते रहना चाहिए.” हर किसी को इसी तरह अपने बच्चों और माता-पिता, दोनों की भावनात्मक ज़रूरतों को समझना चाहिए और उनका पूरा ख़्याल रखना चाहिए.”

  •  

    राज्य में शहरों की भांति 5 हजार से अधिक आबादी वाले गांवों  में भी ग्रामीण इंदिरा रसोई योजना की शुरूआत मुख्यमंत्री  ने रविवार को टोंक जिले के निवाई स्थित झिलाय से की. भरतपुर जिले में 7 गांवों में इस योजना का शुभारंभ हुआ.

    बच्चों एवं किशोरों में न्यूट्रीशन से होने वाली बीमारियों एवं समस्याओं के लिए उदयपुर में 16 व 17 सितंबर को न्यूट्रीकौन कॉन्फ्रेंस का आयोजित किया जाएगा।चेयरपर्सन डॉक्टर आर एल सुमन ने बताया कि देशभर से 200 करीब शिशु रोग विशेषज्ञ बच्चों में होने वाली न्यूट्रिशन की समस्याओं पर विभिन्न व्याख्यान, रिसर्च एवं पैनल डिस्कशन करेंगे। जिसमें संभाग एवं राज्य के शिशु रोग विशेषज्ञ जुटेंगे।

    उदयपुर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने रविवार को मोटरसाइकिल चोर गैंग का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया और एक बाल अपचारी को डिटेन किया है। इनके कब्जे से एक स्कूटी सहित 20 बाइक जब्त की है। सभी बाइक स्प्लेंडर हैं। आरोपी दो-दो की टीमें बनाकर बाइक चुराने जाते थे।

    शहर में विभिन्न आयोजन स्थलों और कार्यक्रम स्थलों के बाहर पार्किंग में खड़ी बाइक की चोरी करते। फिर उन्हें सुनसान जगह लाकर पटक देते। आरोपियों का प्लान सभी बाइक्स को बेचने का था लेकिन इससे पहले पुलिस ने पकड़ लिया। आरोपियों से मामले में आगे पूछताछ जारी है।

    विभिन्न जिलों के शारीरिक शिक्षक नियुक्ति आदेश जारी हो गए हैं

    राजस्थान आवासन मंडल द्वारा ली जा रही सीधी भर्ती परीक्षा-2023 के तीसरे दिन दोनों पारियों को मिलाकर कुल 70.69 फीसदी छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। तीसरे दिन के लिए 19 हजार 347 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए, जिसमें से 13 हज़ार 678 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।
    परीक्षा के तीसरे दिन पहली पारी के लिए प्रदेश के कुल 62 परीक्षा केंद्रों के लिए 9528 कॉल लेटर जारी किए गए थे, जिसमें से 6 हजार 731 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। दूसरी पारी के 62 परीक्षा केंद्रों के लिए 9 हजार 819 कॉल लेटर जारी किए गए थे, वहां 6 हजार 947 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। सभी केंद्रों की लाइव टेलीकास्टिंग और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते तीसरे दिन सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
    रविवार को परीक्षा प्रदेश के 3 जिलों (जयपुर, जोधपुर, उदयपुर) के परीक्षा केंद्रों पर आयोजित करवाई गई। 11 सितंबर को चौथे व अंतिम चरण की परीक्षाएं आयोजित करवाई जाएंगी। अंतिम चरण में केवल जयपुर के परीक्षा केंद्रों पर ही परीक्षा आयोजित होगी।
    सी-डैक (सेंटर फॉर डवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग) द्वारा ली जा रही सीधी भर्ती परीक्षा के लिए कड़े सुरक्षा इंतजामात किए गए हैं। सभी केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच परीक्षा का आयोजन किया गया। इसके अलावा पर्याप्त पुलिस बल और फ्लाइंग स्क्वॉड की तैनाती भी की गई है। गौरतलब है कि 258 विभिन्न पदों के लिए कुल 59 हजार 968 परीक्षार्थियों ने आवेदन किए थे।
    मनोचिकित्सक  के अनुसार, मूड डिसऑर्डर के अलावा किशोरों में जीवन के मूल्यों की कमी, कम उम्र में नशे का सेवन, पारिवारिक तनाव, बच्चे और माता-पिता में तनाव भरे रिश्ते, बच्चों के प्रति अत्यधिक आलोचना पूर्ण व्यवहार, माता-पिता में नशे की आदत एवं मानसिक बीमारियां भी आत्महत्या के अहम कारक हैं। कुछ किशोरों में अत्यधिक आवेगशीलता, पर्सनेलिटी में बदलाव भी आत्महत्या की कोशिश को बढ़ा देता है और कई बार आत्महत्या को अंजाम भी मिल जाता है।  आत्महत्या की रोकथाम में पहला कदम है इन विचारों की सामयिक पहचान करना एवं कारगर तरीकों से इसके बचाव के लिए सहयोग करना। किशोर अगर आत्महत्या के विचार प्रकट कर रहा है तो उसके पीछे के कारणों को समझना एवं गहराई को पहचानना इनकी मदद में पहला कदम है। इनको नजरअंदाज करने से किशोर आगे इनके बारे में बात करने से कतराते हैं एवं जो महज एक विचार ही होगा, आगे प्लान व उसके बाद कोशिश में बदल सकता है। जानकारी के अभाव में लगभग 80 प्रतिशत बच्चों को सामयिक सहायता उपलब्ध नहीं हो पाती है।
  • एशिया कप के सुपर 4 का चौथा मुक़ाबला भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में एक बार फिर बारिश ने दखल दी है और मैच को रोक दिया गया है। जब मैच रोका गया तब तक टीम इंडिया ने 24.1 ओवर में दो विकेट गंवाकर 147 रन बना लिए हैं। फिलहाल केएल राहुल 28 गेंदों में 17 रन और विराट कोहली 16 गेंदों में आठ रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।
  • इस मैच के लिए कल रिजर्व डे रखा गया है। अगर इसके बाद मैच शुरू नहीं हो पाता है तो भारतीय टीम कल 24.1 ओवर से ही बल्लेबाजी शुरू करेगी। इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित शर्मा और सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने ताबड़तोड़ शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की।
  • शुभमन ने शाहीन को पहले दो ओवरों में जमकर कूटा और पाकिस्तानी गेंदबाजों की लय बिगड़ दी। रोहित और शुभमन ने पहले विकेट के लिए 121 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को शादाब खान ने तोड़ा। उन्होंने कप्तान रोहित को आउट किया। उन्होंने 49 गेंदों में छह चौके और चार छक्के की मदद से 56 रन की पारी खेली। इसी बीच शुभमन ने वनडे करियर का आठवां अर्धशतक लगाया। उन्हें शाहीन अफरीदी ने सलमान के हाथों कैच कराया। शुभमन 52 गेंदों में 10 चौके की मदद से 58 रन बनाकर आउट हुए।
  • मौसम
  • राजस्थान में मानसून सीजन में मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे है। एक तरफ पूर्वी राजस्थान के जिलों में बारिश हो रही है तो दूसरी तरह पश्चिमी राजस्थान में गर्मी और उमस से लोग बेहाल है।राजस्थान में मानसून सीजन में मौसम के दो रंग देखने को मिल रहे है। । जैसलमेर में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री दर्ज किया गया, जो सितम्बर महीने का प्रदेश का सर्वाधिक तापमान है। वहीं पिछले 24 घंटे में धौलपुर व बांसवाडा जिलों में कहीं-कहीं भारी से अति भारी बारिश दर्ज की गई है। सर्वाधिक बारिश धौलपुर तहसील में 230 mm दर्ज हुई है। इसके अलावा भरतपुर, जयपुर, कोटा, उदयपुर व अजमेर संभाग के कुछ भागों में हल्के से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग के अनुसार भरतपुर, उदयपुर, जयपुर व कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन बारिश होने तथा धौलपुर, भरतपुर व आसपास के जिलों में एक दो स्थानों पर भारी बारिश भी होने की संभावना है।
  • पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े जवाई बांध के गेट रविवार सुबह 9 बजकर 1 मिनट पर खोले गए। पहले 2 नंबर गेट खोला गया, इसके बाद 10 नंबर गेट खोल दिया गया। छह साल बाद खुले बांध के गेट से किसानों में खुशी की लहर दौड़ गई।  इससे पहले वर्ष 2017 में जवाई बांध के गेट खोले गए थे।
  • वहीं धौलपुर जिले में पिछले कुछ घंटों से कभी तेज तो कभी हल्की बारिश का दौर जारी है। लगातार हो रही बारिश अब लोगों के परेशानी का सबब बन रही है। शहर के कई जगहों पर जलभराव हो गया। बारिश के चलते एक मकान भर भराकर गिर गया। इससे एक युवती घायल हो गई। वहीं बारिश से ट्रैक की मिट्टी धसने से धौलपुर में ग्वालियर और आगरा रेल लाइन का ट्रैफिक सुबह करीब 7:00 बजे से रोक दिया। ट्रैक की मरम्मत का कार्य चल रहा है। सूचना के बाद रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। रेलवे ट्रैक को ठीक करने का काम शुरू किया।

     

  • उदयपुर में  पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  24 सेल्सियस

  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ..

Leave a Reply

Your email address will not be published.