• Wed. Sep 27th, 2023

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 11 August 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 11 August 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 11 August 2022 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Aug 11, 2022
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
  • देशभर के डाकघर और ऑनलाइन माध्यम से 10 दिन में 1 करोड़ से अधिक राष्ट्रीय ध्वज खरीदे गए हैं डाकघरों के माध्यम से राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री 15 अगस्त तक खुली है नागरिक ध्वज प्राप्त करने के लिए पास के डाकघर से या ई पोस्ट ऑफिस से घर पर ही ध्वज मंगा सकते हैं नागरिक ध्वज के साथ सेल्फी लेकर इस अभियान में भागीदारी और पंजीकरण कर इसे वेबसाइट पर अपलोड कर सकते हैं वेबसाइट है हर घर तिरंगा डॉट कॉम
  • आजादी के अमृत महोत्सव के तहत राजस्थान के स्कूली बच्चे 12 अगस्त को एक साथ देशभक्ति गीतों का गायन करेंगे राज्य जिला ब्लाक और स्कूल स्तर पर होने वाले इस कार्यक्रम में प्रदेश के लगभग 100000 स्कूलों के 1 करोड़ से अधिक बच्चे एक साथ देशभक्ति गीतों का गायन करेंगे उदयपुर का मुख्य कार्यक्रम रेलवे ट्रेनिंग स्कूल में होगा। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग में समस्त तैयारियां पूरी कर ली है।
  • सावन मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को रक्षाबंधन का पर्व देशभर में हर्षोल्लास से मनाया गया इस दिन बहन ने भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध उनके मंगलमयी जीवन की कामना करती है भाई बदले में उन्हें रक्षा का वचन और उपहार देते हैं।
  • रक्षाबंधन के अवसर पर शहर की पुलिस लाइन में आला अधिकारियों और जवानों ने अपनी बहनों से रक्षा सूत्र बनवाकर रक्षापर्व मनाया।
  • तो वहीं पिछले 2 सालों से कोरोना संक्रमण के चलते सही तरह से नहीं बना पा रहे पर्वों के बाद इस वर्ष न्यायिक अभिरक्षा में होने वाले कैदियों को राखी बांधने उनकी बहने केंद्रीय कारागृह पहुंची और अपने भाइयों को राखी बांधी रक्षाबंधन के मौके पर सिर्फ महिलाओं के लिए मुलाकात की अनुमति दी गई सुबह से बारिश का दौर होने के बावजूद बड़ी संख्या में महिलाएं केंद्रीय कारागृह अपने भाइयों को राखी बांधने के लिए पहुंची आज के दिन महिलाओं के लिए राजस्थान रोडवेज बसों से पेरीफेरी तक यात्रा भी निशुल्क है।
  • प्रदेश में आज कोरोना से 658 नए मामले सामने आए और सक्रिय मरीजों की संख्या लगभग 4300 हो गई है।
    उदयपुर में आज कोरोना के 73 नए मामले सामने आए अब जिले में एक्टिव रोगियों की संख्या बढ़कर 408 हो गई है इनमें से 3 रोगी अस्पताल में है और 405 मरीज होम आइसोलेशन में है इस महीने के 11 दिनों में अब तक 534 मामले सामने आ चुके हैं इसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग बढ़ा दी है हालांकि सभी कोरोना रोगी हलके लक्षणों वाले हैं फिर भी लोगों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है।
  • उदयपुर में चल रही अच्छी बारिश के चलते यूनिवर्सिटी रोड के पास कुशालबाग कॉलोनी में आज सुबह एक विशाल पेड़ गिर गया जिससे आसपास लगे 3 विद्युत पोल भी नीचे गिर गए और तार टूटकर रोड पर गिर पड़े इससे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई सूचना पर विद्युत आपूर्ति बंद करवाई गई और नगर निगम की रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू शुरू किया हालांकि बिजली निगम को भी इस मौके पर सूचित किया गया लेकिन रक्षाबंधन की छुट्टी होने का हवाला देकर विद्युत पोल मरम्मत वाली टीम नहीं पहुंची क्षेत्रवासी विद्युत पोल गिरने और पेड़ गिरने से आवागमन बंद होने से परेशान हुए वहीं आसपास की आधा दर्जन कॉलोनियों में विद्युत आपूर्ति भी भंग हो गई हालांकि इतने बड़े हादसे से किसी तरह का जान माल का नुकसान नहीं हुआ लेकिन पेड़ों की समय फर छंगाई की जानी चाहिए।
  • बुधवार गुरुवार को उदयपुर में हुए अच्छी बरसात से पिछोला को भरने वाली सीसारमा नदी में पानी की आवक तेज हो गई जिससे पिछोला का जलस्तर बढ़ रहा है वही मदार केचमेंट एरिया में भी अच्छी बरसात होने से इसका ओवरफ्लो भी तेज हो गया है इसके चलते पिछोला में 1 दिन में लगभग 10 इंच पानी बढ़ गया और जल स्तर 8.5 फीट पर पहुंच गया है।
  • मौसम
  • प्रदेश में कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है
  • पिछले 2 दिनों से हो रही बारिश के चलते बेणेश्वर धाम टापू बन गया है और उदयपुर में सारावती नदी 20 साल बाद अच्छे प्रवाह के साथ बह रही है बेणेश्वर धाम पर लगातार हो रही बारिश के चलते और नदी का प्रवाह तेज होने से यहां कुछ श्रद्धालु फस गए ऐसे में मौके पर मौजूद अस्थाई चौकी के पुलिसकर्मियों ने उनका रेस्क्यू किया बांसवाड़ा के माही बांध में पिछले 12 घंटे से पानी की आवक जारी है मौसम विभाग के अनुसार अगले दिन 3 दिनों तक बारिश का यह दौर बना रहेगा
  • पिछले 2 दिनों से उदयपुर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा डूंगरपुर झालावाड़ के नदी नाले उफान पर हैं पिछले 24 घंटों में प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में 5 इंच तक बारिश हो चुकी है सबसे अधिक बारिश बांसवाड़ा के दानपुर में 201 मिलीमीटर हुई इस बरसात से नदियों और बांधों के जलस्तर में बढ़ोतरी हो रही है मौसम विभाग के अनुसार 12 अगस्त को अजमेर बांसवाड़ा भरतपुर अलवर जयपुर प्रतापगढ़ टोंक उदयपुर समेत कई जिलों में तेज बारिश हो सकती है
  • उदयपुर में सुबह तेज बारिश का दौर रहा उसके बाद दिन भर छुटपुट छुटपुट रिमझिम चलती रही गर्मी और उमस से राहत मिली पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस
  • तो यह थी अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.