- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
- रेल मंत्रालय, देशभर के रेलवे स्टेशनों पर प्रधानमंत्री भारतीय जनऔषधि केंद्र स्थापित करेगा। इसका उद्देश्य सभी को किफायती मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण दवाएं उपलब्ध कराना है। मंत्रालय ने परियोजना की शुरूआत में पचास स्टेशनों की पहचान की है। इससे यात्रियों और आगंतुकों को रेलवे स्टेशनों पर आसानी से जनऔषधि उत्पाद मिल सकेंगे।
- केंद्र सरकार ने भारतीय नागरिकों को नाइजर छोड़ने की सलाह दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भारतीय नागरिकों से नियामी में भारतीय दूतावास में तत्काल पंजीकरण कराने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि किसी भी सहायता के लिए, भारतीय नागरिक 227 99759975 पर भारतीय दूतावास से संपर्क कर सकते हैं।
श्रीलंका में कोलंबो बंदरगाह पर देखे गए चीन के जहाज के संबंध में खबरों पर प्रश्न के उत्तर में प्रवक्ता ने कहा कि वह इसकी पुष्टि नहीं कर सकते कि जहाज युद्धपोत है या नहीं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि सरकार भारत के सुरक्षा हितों पर असर डालने वाले किसी भी घटनाक्रम पर नजर रखती है और उनकी रक्षा के लिए सभी आवश्यक उपाय करती है।
प्रवक्ता ने यह भी बताया कि विदेश मंत्री ने ब्रिटेन के सुरक्षा मंत्री के साथ बातचीत में भारतीय राजनयिक परिसरों और अपने कर्मियों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया। प्रवक्ता ने बच्चीके मामले पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि पालक देखभाल में रहने वाली इस बच्ची को उसके सांस्कृतिक और भारतीय नागरिक के रूप में उसके अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारत उसकी जल्द भारत वापसी के लिए जर्मन अधिकारियों पर दबाव बनाना जारी रखेगा।
भारत की मेजबानी में होने वाले आईसीसी विश्व कप में पाकिस्तान क्रिकेट टीम की भागीदारी पर टिप्पणी करते हुए, प्रवक्ता ने आश्वासन दिया कि उनके साथ अन्य देशों की क्रिकेट टीम की तरह व्यवहार किया जाएगा
- रूस ने चंद्रमा की सतह पर पहुंचने के लिए अपना मिशन शुरू किया है, ताकि वह चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला पहला देश बन सके। रूस का लूना 25 मिशन रूसी सुदूर पूर्व में वोस्तोचन कोस्मोड्रोम से निर्धारित समय पर रवाना हुआ। माना जाता है कि चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव में पानी का भंडार है। रूस के अंतरिक्ष प्रमुख ने इंटरफैक्स को बताया कि लैंडर के इस महीने की 21 तारीख को उतरने की उम्मीद है।रूस ने चंद्रमा की सतह पर पहुंचने के लिए अपना मिशन शुरु किया, ताकि वह चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर उतरने वाला पहला देश बन सके। रूस का लूना 25 मिशन रूसी सुदूर पूर्व में वोस्तोचन कोस्मोड्रोम से निर्धारित समय पर रवाना हुआ। माना जाता है कि चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव में पानी का भंडार है।
-
लूना- 25 इसी महीने 21 अगस्त को चांद की सतह को छू सकता है.
लूना-25 मिशन 11 अगस्त (शुक्रवार) को सुबह चार बजे लॉन्च किया गया. पहले इसके 23 अगस्त के चांद के सतह को छूने की उम्मीद थी. लेकिन अब इसके 21 अगस्त को वहां पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है.
जबकि चंद्रमा की सतह छूने के लिए निकला चंद्रयान-3 बीते महीने 14 जुलाई 2023 को लॉन्च किया गया था. चंद्रयान 23 अगस्त को चांद की सतह पर उतर सकता है.
सवाल ये है कि आखिर लगभग एक महीने के बाद भी लॉन्च होकर लूना-25 चंद्रयान-3 से पहले चांद की सतह छूने में कैसे कामयाब होगा?
रूसी मिशन चांद की ओर साढ़े पांच दिन का सफर पूरा करेगा. वहां वह 100 किलोमीटर के कक्ष में तीन से सात दिन बिताने के बाद चांद की सतह पर उतरेगा.
चंद्रयान-3 मिशन रूसी लूना-25 मिशन से बाद में चांद की सतह पर पहुंच सकता है. इसकी वजह ये है चंद्रयान-3 लूना-25 मिशन की तुलना में लंबा रास्ते से सफर कर रहा है.
दरअसल चंद्रयान-3 अपने सफर के ज़रिए पृथ्वी और चंद्रमा के गुरुत्वाकर्षण का लाभ लेना चाहता है. उससे यह काफी कम ईंधन पर सफर करेगा.
रूस इससे पहले 1976 में चांद पर मिशन लूना-24 पहुंचा चुका है. अभी तक मून मिशन के तहत छोड़े गए अंतरिक्ष यान इसके इक्वेटर तक ही पहुंचे हैं. पहली बार होगा कि कोई मिशन चांद के इसके दक्षिणी ध्रुव पर उतरेगा.
1976 में लॉन्च किया गया लूना-24 चांद की करीब 170 ग्राम मिट्टी लेकर सुरक्षित पृथ्वी पर वापस लौटा था.
अंतरिक्ष विज्ञानी का कहना है कि लूना-25 मिशन की सफलता की संभावना 50 फीसदी है.
- नीति आयोग के अटल नवाचार मिशन नेisroके साथ मिलकर देश के स्कूली छात्रों के लिए नेशनल स्पेस इनोवेशन चैलेंज 2023 शुरू किया है। कक्षा 5 से 12वीं तक के विद्यार्थी 20 सितंबर तक इसमें भाग लेकर आधुनिक अंतरिक्ष तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए नवाचार प्रस्तुत कर सकते हैं।
-
राजस्थान राज्य जैव विविधता बोर्ड ने स्थानीय वृक्षों के संरक्षण को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से राजस्थान राज्य महावृक्ष प्रतियोगिता की शुरूआत की है। प्रतियोगिता के माध्यम से आमजन किसी जीवित बड़े वृक्ष का नामांकन कर नगद पुरस्कार जीत सकते हैं। नामांकन प्राप्ति की अंतिम तिथि 15 सितम्बर 2023 है।
प्रतियोगिता के माध्यम से विभिन्न प्रजातियों के बड़े वृक्षों को खोजने का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए आमजन द्वारा स्थानिक एवं सांस्कृतिक रूप से मूल्यवान वृक्ष प्रजातियों की प्रविष्टियां आमंत्रित की गई हैं। इसमें पीपल, बरगद, रोहिनी, आम, चिरोंजी, सीताफल, खजूर, कैर, कल्प वृक्ष, आंवला, शीशम, गूगल, आकाश नीम, रोहिड़ा, शहतूत, बीलपत्र, कदम्ब, सागवान, अमलतास, इमली, नीम, खेजड़ी सहित 113 प्रजातियों के वृक्षों को सूचीबद्ध किया गया है।
उन्होंने बताया कि आमजन इन प्रजातियों के बडे़ पुराने वृक्ष की फोटो के साथ प्रविष्टियां ऑफलाइन भेजे सकते हैं। ऑनलाईन प्रविष्टियां आवेदक [email protected] पर ई-मेल या 6350697765 पर व्हाट्सएप कर भेज सकते हैं। प्रविष्टियां प्राप्त करने की अंतिम तिथि 15 सितम्बर, 2023 है। बोर्ड द्वारा गठित समिति बडे वृक्ष का चयन करेगी और विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। सूचीबद्ध प्रजातियों में से राज्य स्तर पर सबसे बड़े वृक्ष को 1500 रूपये, जिला स्तर पर सबसे बड़े वृक्ष को 1500 रूपये, क्षेत्रफल की दृष्टि से कैनोपी से आच्छादित सबसे बड़े वृक्ष को 3000 रूपये और विभिन्न एवं विशेष रूपात्मक विशेषताओं वाले सर्वक्षेष्ठ दस वृक्षों को 1500 रूपये प्रति वृक्ष का पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही, इस कार्यक्रम की बारे में जागरूता फैलाने के लिए विभाग, एनजीओ, एजेंसी अथवा बीएमसी को विशेष पुरस्कार के अंतर्गत 11 हजार रूपये की राशि प्रदान की जाएगी।
- डाक विभाग की ओर से 25 रुपयें में हर_घर_तिरंगा अभियान का शुभारंभ किया गया हैं । आजादी के अमृत महोत्सव के तहत डाक विभाग द्धारा HarGharTiranga पहुंचाने के इस अभियान के तहत करीब सात लाख झंडो को देने का लक्ष्य रखा है
- राज्य सरकार ने राज्य के 44 वेटलैंड के लिए अंतिम अधिसूचना जारी कर दी है। इसमें उदयपुर जिले के बर्ड विलेज मेनार के नाम पर भी मुहर लग गई है। अधिसूचना के आदेश अब वन विभाग को मिल गए हैं। इसके साथ ही विभाग अब मेनार वेटलैंड के संरक्षण पर काम करेगा। इसके लिए सबसे पहले इसका मैनेजमेंट प्लान बनाएगा।
उदयपुर जिले के वल्लभनगर तहसील में आने वाले मेनार गांव के वेटलैंड को अधिसूचना में मेनार तालाब वेटलैंड कॉम्प्लेक्स नाम दिया गया है। पहले इसको अधिसूचित कर दिया था और अब अंतिम अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिससे आर्द्रभूमि और उसके बफर की सीमा के साथ-साथ इस क्षेत्र में निषिद्ध और विनियमित गतिविधियों निर्धारित कर दिया गया है।मेनार गांव में ब्रह्म तालाब और ढंड तालाब स्थित है और इनको मिलाकर ही मेनार तालाब वेटलैंड कॉम्प्लेक्स बनाया गया है। इसमें ढंड-ब्राह्म वेटलैंड कॉम्प्लेक्स का कुल क्षेत्रफल 132 हेक्टेयर है। इसमें 80 ढंड और 52 हेक्टेयर ब्राह्म तालाब का है। अब वन विभाग मैनेजमेंट प्लान बनाएगा ताकि इस वेटलैंड के संरक्षण पर काम हो सकेगा।
इन पर रहेगी पाबंदियां- किसी भी प्रकार अतिक्रमण नहीं हो सकेगा
- अवैध शिकार
- ठोस, खतरनाक व ई- अपशिष्ट पदार्थों के संग्रहण एवं निष्कासन
- मछलियों एवं माइग्रेटरी पक्षियों को पर्यटकों की और से खाद्य पदार्थ देने पर
- 50 मीटर के भीतर नाव घाटों को छोड़कर कोई भी स्थायी प्रकृति का निर्माण
- वाणिज्यिक खनन, पत्थर उत्खनन और क्रशिंग इकाइयां
- जल निकाय का क्षेत्रफल/क्षमता कम करना
- नया उद्योग स्थापित करने पर
- मौजूदा उद्योगों के विस्तार पर
- जनता द्वारा मछलियों और प्रवासी पक्षियों को खाना खिलाना
इन पर रोक नहीं
- गाद निकालना
- अस्थायी संरचनाओं का निर्माण
देशी विदेशी परिदों के आश्रयस्थल के रूप में विश्व विख्यात मेनार गांव के ग्रामीणों ने नाम दिलाया है। उनकी वजह से इस गांव ने बर्ड विलेज के रूप में नाम कमाया है। मेनार के जलाशयों पर पक्षी दर्शन के लिए आने वाले पर्यटकों की संख्या बढ़ने के बाद वहां परिंदो की अठखेलियों में किसी प्रकार का खलल ना पड़े इस कारण कई बातों का ध्यान रखते है। तालाब पेटे में किसी तरह की बुवाई नहीं की जाती है। साथ ही गांव के दोनों जलाशयों का पानी किसी भी माध्यम से सिंचाई के लिए उपयोग नहीं लिया जाता है।
उदयपुर में आज एकलिंग जी टनल के बाहर तेज रफ्तार एक कार चालक ने एक बंदर को अपनी चपेट में ले लिया और मौके से फरार हो गया। टक्कर से वानर के दो पैर बुरी तरह से जख्मी हो गए।
वही गुजरते लोगों ने जब यह घटित वाक्या देखा तो एनिमल एड को मौके से फोन लगा मौके पर बुलाने की बात कही लेकिन बहुत देर तक किसी के ना आने की स्थिति और घायल हुए बंदर के बढ़ते दर्द को देख मौके पर खड़े लोग विचलित हो गए वही आसपास बैठे अन्य बंदर अपने साथी के घायल देख और इंसानों के आसपास खड़े होने से उसे पर खतरे का अंदेशा जता हमला करने की चेष्टा बने बैठे थे।
वही मौके से गुजरते उदयपुर नाकोड़ा नगर निवासी एक कर चालक जो ने जब घटनाक्रम को समझा तो अपनी कर में बंदर और एक अन्य व्यक्ति को बैठा उदयपुर स्थित पशु चिकित्सालय में लाकर भर्ती करवाया जहां पशु चिकित्सक द्वारा घायल बंदर का इलाज किया गया।
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम चुनाव – 2023 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशन में नियुक्त सेक्टर अधिकारी तथा सेक्टर पुलिस अधिकारियों का प्रशिक्षण शुक्र्रवार को नगर निगम के मोहनलाल सुखाड़िया रंगमंच में प्रशिक्षण प्रकोष्ठ प्रभारी एवं सीईओ स्मार्टसिटीके सान्निध्य में आयोजित हुआ।प्रारंभ में रजिस्ट्रेशन और उद्घाटन सत्र के पश्चात राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर ने सेक्टर ऑफिसर की भूमिका, वनरेबिलिटी मैपिंग, मतदान बूथों पर निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, भयग्रस्त क्षेत्रों को चिन्हित कर कॉन्फिडेन्स बिल्डिंग आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी।
झीलों की नगरी उदयपुर के लिए वंदे भारत ट्रेन आज उदयपुर पहुंची। ट्रेन में आठ कोच है। रेलवे की तरफ से वंदे भारत को लेकर कोई कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है।
जानकार सूत्रों के अनुसार उदयपुर से जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन तक वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत की जा सकती है। ट्रेन को 15 अगस्त 2023 से शुरुआत करने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन रेलवे की तरफ से अभी कोई आधिकारिक कार्यक्रम जारी नहीं हुआ है।
यह ट्रेन चैन्नई से 9 अगस्त को रवाना हुई जो चित्तौडगढ़़, मावली जंक्शन होकर उदयपुर पहुंची है। तकनीकी जानकार बताते है कि चेन्नई से इस ट्रेन के उदयपुर पहुंच जाना ही एक तरह से ट्रॉयल की प्रक्रिया पूरी हो गई है।
ट्रेन दोपहर में राणा प्रतापनगर स्टेशन पर दोपहर पहुंची। यहां स्टेशन पर खड़े यात्रियों को इस ट्रेन के साथ सेल्फी लेते हुए देखा गया।उदयपुर शहर टूरिज्म का केन्द्र है। यहां बड़ी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक आते है। यहां पर हवाई, रेल व बस सेवाओं की सुविधा तो है लेकिन वंदे भारत ट्रेन से अभी उदयपुर कनेक्ट नहीं हुआ है। यह जरूर दावा किया गया था कि वंदे भारत ट्रेन का संचालन उदयपुर से किया जाए ऐसे में अब यहां रैक आने के बाद उम्मीदें बढ़ गई है। यहां आने वाले पर्यटकों के लिए वंदे भारत ट्रेन सुविधाजनक रहेगी।
गर्लफ्रेंड के घर युवक ने खुद को गोली मारी पत्नी को भी मौत का जिम्मेदार बताया; लिखा- गर्भ में पल रहे बच्चे को मत मारना शिकारवाड़ी निवासी युवक (42) ने सुसाइड कर लिया। उसने गुरुवार शाम करीब 6 बजे प्रेमिका के सेक्टर-14 िस्थत किराए के मकान में देशी कट्टे से कनपटी पर गोली चला दी। गोली सिर के आरपार हुई, जिससे मौके पर ही मौत हो गई। इससे पहले उसने फेसबुक पर सुसाइड नोट लिखा, जिसमें पत्नी और प्रेमिका को जिम्मेदार ठहराया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए। देर रात शव मुर्दाघर पहुंचाया गया। पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुक्रवार को होगी।
स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल अलर्ट हो गया है। पाकिस्तान के साथ लगती पूरी पश्चिमी सीमा पर एक सप्ताह तक “ऑपरेशन अलर्ट” शुरू हो गया है। ऑपरेशन अलर्ट 11 से 17 अगस्त तक चलाया जाएगा। ऑपरेशन अलर्ट का उद्देश्य भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ व तस्करी को विफल करना है।सुरक्षा चौकियों की संख्या में बढ़ोतरी की गई है और ऊंटों से गश्त के साथ-साथ पैदल गश्त में भी बढ़ाई गई है। BSF जवान पाकिस्तान की ओर से ड्रोन खतरे का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह से अलर्ट है। हम जवानों को ड्रोन के बारे में प्रशिक्षित करते हैं। किसी भी तरह की आवाज सुनाई देने पर जवान अपने अधिकारियों को इसकी जानकारी देते हैं
उदयपुर, स्वतंत्रता दिवस पर्व पर गांधी ग्राउंड में होने वाले जिला स्तरीय समारोह का पूर्वाभ्यास शुक्रवार को शुरू हुआ। इस दौरान पुलिस के जवान, होमगाड़,एनसीसी कैडेट्स की परेड का पूर्वाभ्यास किया गया। इस दौरान परेड का निरीक्षण प्रेमशंकर श्रीमाली ने किया। इसके बाद स्कूली बच्चों ने व्यायाम प्रदर्शन का पूर्वाभ्यास कियाउदयपुर में रेलमगरा कस्बे के चामुण्डा माता मंदिर मार्ग पर स्थित एसबीआई बैंक शाखा के समीप लगे एटीएम परिसर में एकत्रित कचरे के ढेर में मिली 50 हजार के नोटों की गड्डी बैंक प्रबंधक को लौटाकर सादड़ी निवासी एक व्यक्ति ने ईमानदारी का परिचय दिया है। इस ईमानदारी पर बैंक शाखा में उपस्थित समस्त कर्मचारियों एवं उपभोक्ताओं ने ताली बजाते हुए उनका सम्मान किया।
सेकंड ईयर छात्रा का शव माइंस में तैरता मिला, , परिजनों ने हत्या की आशंका जताई
भारतीय स्वतन्त्रता के इतिहास में अनेक कम आयु के वीरों ने भी अपने प्राणों की आहुति दी है। उनमें खुदीराम बोस का नाम स्वर्णाक्षरों में लिखा जाता है।
। अक्षय कुमार और परेश रावल की ओएमजी 2012 में रिलीज हुई थी और फिल्म को उमेश शुक्ला ने डायरेक्ट किया था. लेकिन इस फिल्म को रिलीज हुए एक दशक से ज्यादा का समय हो चुका है. हालात बदल चुके हैं और इमोशन भी. अब ओएमजी 2 आई है. ओएमजी 2 को अमित राय ने डायरेक्ट किया है और इसमें अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी, यामी गौतम और पवन मल्होत्रा लीड रोल में हैं. कि डायरेक्टर ने फिल्म की कहानी एकदम नए तरीके से बुनी है और आज के माहौल में इसे पूरी तरह प्रासंगिक रखने की कोशिश भी की है.
- एक्टिंग के मामले में भी पंकज त्रिपाठी और अक्षय कुमार लाजवाब हैं. कोर्ट सीन की कुछ खामियों को छोड़ दिया जाए तो फिल्म मनोरंजन के साथ ही सार्थक संदेश भी देती है. लेकिन इस फिल्म को ए सर्टिफिकेट मिला है.
- गदर सनी देओल और अमीषा पटेल की ब्लॉकबस्टर मूवी है जो 2001 में रिलीज हुई थी. फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया था. उस समय इसका मुकाबला बॉक्स ऑफिस पर लगान के साथ हुआ था, फिर भी यह बॉक्स ऑफिस की बादशाह बनी थी. अब गदर 2 रिलीज हुई है तो इसका मुकाबला ओएमजी 2 से है. गदर 2 को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल, उत्कर्ष शर्मा और मनीष वाधवा लीड रोल में हैं. एक बार फिर तारा सिंह के किरदार में सनी देओल स्क्रीन पर गदर मचाते नजर आते हैं
गदर 2001 में आई थी तो धमाल हो गया था. फिल्म की प्रेम कहानी, विभाजन के दौर के रोंगटे खड़े कर देने वाले सीन और तारा सिंह की पाकिस्तान में दहाड़, बेमिसाल था. लेकिन एक बार फिर तारा सिंह पाकिस्तान जाता है इस तरह सनी देओल के फैन्स को ये फिल्म जरूर पसंद आ सकती है, जिन्होंने गदर देखी हुई है, उन्हें जरूर निराशा हो सकती है.
- बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 365 अंक गिरकर 65 हजार322 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 15 अंक घटकर 19 हजार 428 पर आ गया।
- ।
- उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5564 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5842
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 76200 - मौसम
-
उदयपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान रहा अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ..