- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर….
- देश में उपचाराधीन कोरोना मरीजों और दैनिक संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से गिरावट आई है।
देश में कोरोना से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 94.93% हुई लगातार चौथे दिन कोरोना के नए मामले एक लाख से कम मिले। - क्वेरी
- बच्चों के इलाज के लिए गाइडलाइन जारी की गई है इसके बारे में बताइए?
विशेषज्ञ कहते हैं छोटे बच्चों के इलाज में जो भी गाइडलाइन जारी की गई है उसी के अनुसार इलाज किया जाएगा यह जरूरी है कि बच्चों को पहले संक्रमण से बजाएं इसके लिए परिवार की जिम्मेदारी है कि वह उन्हें कोविड-19 एप्रोप्रियेट बिहेवियर की आदत डलवाए अगर बच्चा छोटा है और मास्क नहीं लगा सकता तो उसे हाथ धोना और दूर से बात करने की आदत डलवाए और जो बच्चे थोड़े बड़े हैं उन्हें मास्क लगाना भी सिखाएं। क्योंकि आने वाले समय में अगर स्कूल खुलेंगे तो उन्हें इन नियमों का पालन करने में समस्या नहीं होगी। - अब बैंकों के एटीएम से तय मुफ्त सीमा से अधिक बार पैसा निकालने पर नए साल से ज्यादा शुल्क देना होगा आरबीआई ने बैंकों को यह अनुमति दे दी है नए नियम के तहत बैंक ग्राहक 1 जनवरी 22 से अगर मुफ्त निकासी या अन्य सुविधाओं की दी गई सीमा से ज्यादा बार लेनदेन करते हैं तो उन्हें प्रति लेनदेन ₹21 देने होंगे जो भी ₹20 है आरबीआई ने कहा है कि बैंकों को दूसरे बैंकों की एटीएम में कार्ड के उपयोग के बदले में लगने वाले शुल्क की क्षतिपूर्ति और अन्य लागत में बढ़ोतरी को देखते हुए प्रति लेनदेन ग्राहक सुरक्षा कर ₹21 कर दिया गया है जो 1 जनवरी 22 से प्रभाव में आएगा हरा की ग्राहक पहले की तरह अपने बैंक के एटीएम से हर महीने पांच मुफ्त लेनदेन कर सकते हैं महानगर में इसकी सीमा 3 बार और छोटे शहरों में 5 बार है।
- हिमाचल जाने वाले लोगों को कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट की अनिवार्यता समाप्त कर दी गई है हिमाचल में प्रवेश के लिए सरकार के कोविड ई पास पोर्टल पर पंजीकरण करवाना होगा इससे पर्यटकों को राहत मिल सकेगी ।वहां धारा 144 खत्म कर दी गई है और 14 जून से कर्फ्यू शाम 5:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक रहेगा।
- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोरोना वैसलीन की दूसरी डोज के नियमों में बदलाव किया है। और अब को वि शील्ड के पहले और दूसरे डोज के बीच का अंतर कम कर दिया है। इन निर्देशों के अनुसार विदेश यात्रा पर चाहने वालों के लिए को वी शील्ड के पहले और दूसरी खुराक के लिए गैप कम कर दिया गया है। जबकि आम लोगों को दूसरी डोज के लिए 84 दिन का इंतजार करना होगा ।विदेश में पढ़ने और नौकरी करने वाले लोग 28 दिन बाद को वी शील्ड की दूसरी डोज ले सकते हैं।
- Corona update Rajasthan today
New cases: 446
Cumulative positive: 949008
Active cases:: 9023 - Corona update udaipur today
New cases: 28
Cumulative positive: 56047
Cumulative discharged: 54877
Active cases: 461
Home isolated: 216 - पिछले 24 घंटों के दौरान 1.34 लाख से अधिक लोग कोरोना से ठीक हो गए हैं। वैक्सीन के 32.74 लाख से अधिक डोज दिए गए हैं। अपनी बारी आने पर वैक्सीन जरूर लगवाएं।
- राजस्थान राज्य पथ परिवहन द्वारा रियायती निशुल्क और मासिक पास यात्रा सुविधा के लिए स्मार्ट कार्ड की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी गई है इसे मोबाइल एप वेबसाइट के ईमित्र से रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है ।
- महाराणा भोपाल हॉस्पिटल में 14 जून से स्थगित किए गए ऑपरेशन शुरू किए जाएंगे
- सरकारी और गैर सरकारी बीएड कॉलेजों में एडमिशन के लिए पीटीईटी परीक्षा के लिए आवेदन की तारीख 20 जून तक बढ़ा दी गई है
- महाराणा भोपाल हॉस्पिटल की नई डिजिटल पार्किंग व्यवस्था को 7 दिनों के लिए टाल दिया गया है इसे ट्रायल बेसिस पर चलाया जाएगा और आने जाने या पार्किंग का शुल्क नहीं लिया जाएगा।
- आईसीएमआर द्वारा रिसर्च फैलोशिप के लिए 12 सितंबर को दोपहर 3:00 से 4:30 तक परीक्षा आयोजित की जाएगी।
- आज शहर के 50000 लोगों को कोविड-19 वेक्सीन लगाए जाने का लक्ष्य रहा । इसके लिए कल ऑनलाइन स्लॉट खोले गए थे। शहर में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को आज वैक्सीन लगाई गई और इसके लिए आज काफी अधिक संख्या में वैक्सीनेशन केंद्र पर लोग टीकाकरण के लिए पहुंचे। इस दृष्टि से आज का दिन बेहद खास रहा ।64312 लोगों को आज कोरोना का टीका लगा जो निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा का रहा ।पिछले 3 दिनों में जिले में 1,03,333 लोगों का टीकाकरण हुआ है। इसके लिए 242 केंद्र बनाए गए थे 18 साइट पर लोगों का टीकाकरण रजिस्ट्रेशन किया गया सुबह से ही लोगों में टीकाकरण को लेकर भारी उत्साह रहा एक दिन पहले ही चिकित्सा विभाग द्वारा सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों से लोगों को ऑनलाइन स्लॉट खोलने की जानकारी दी गई थी । ऐसे मे लोगों को रजिस्ट्रेशन कराने में परेशानी नहीं हुई शहर सहित पूरे जिले में जिनमें बड़गांव भीडर गिर्वा गोगुंदा झाडोल खेरवाड़ा कोटडा लसाडिया मावली ब्लॉक में भी लोगों ने टीकाकरण करवाया उल्लेखनीय है कि वैक्सीन की गति बढ़ाने के लिए पहले ही सभी अधिकारियों का माइक्रोमैनेजमेंट पर फोकस रहा। जिसके सुखद परिणाम सामने आए इसके लिए विशेष रणनीति तैयार की गई और जनप्रतिनिधियों सामाजिक संगठनों एनजीओ और स्वयं सहायता समूह का भी सहयोग लिया गया।
जिले में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में अभी तक 18 से 45 आयु वर्ग के 192457 एवं 45 वर्ष एवं उससे अधिक आयु वर्ग के 417002 लोगों सहित कुल 675538 लोगों को टीका लगाया जा चुका है।कोविड 19 टीकाकरण काल मे यह किसी भी जिले द्वारा अर्जित एक दिन का यह सर्वाधिक आंकड़ा है जो एक रेकॉर्ड है
- जिले के सायरा पीएचसी में 108 एंबुलेंस ड्राइवर ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन लगा रहा था इसकी शिकायत ग्रामीणों ने चिकित्सा प्रभारी से की तब मौके पर पहुंचे प्रभारी ने 108 एंबुलेंस ड्राइवर को पीएचसी से बाहर निकाला सवाल यह उठता है कि उसे यहां वैक्सीन लगाने की अनुमति किसने दी और उसे रोका क्यों नहीं गया और उस पर कार्रवाई क्या की गई हालांकि ड्राइवर ने अपनी गलती स्वीकार की है और कहा भविष्य में ऐसा नहीं करूंगा वहीं बीसीएमओ ने कहा है कि ग्रामीणों की शिकायत के आधार पर एंबुलेंस ड्राइवर को वैक्सीनेशन प्रक्रिया से दूर कर दिया गया है और आगामी आदेश तक पीएचसी में घुसने नहीं दिया जाएगा और इस मामले की जांच की जा रही है दोषी पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
- मनोरंजन जगत से…
- इस सप्ताह कुछ सितारे लाइमलाइट में बने रहे उनमें एक नाम कंगना रनौत का है ।हाल ही में यामी गौतम और आदित्य धर की शादी हुई और उनकी तस्वीरें बहुत वायरल हुई जिस पर विक्रांत मेस्सी के कमेंट पर कंगना ने अलग ही रिएकट किया।
- हाल ही में रिया चक्रवर्ती को द टाइम्स मोस्ट डिजायरेबल वूमेन 2020 चुना गया है इस पर यूजर्स ने रिया को खूब ट्रोल किया ।
- दिग्गज फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।दिलीप कुमार को सांस लेने में दिक्कत होने पर रविवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था ।
- सेंसेक्स
बीएसई सूचकांक आज 174 अंक बढ़कर 52475 पर बंद हुआ।
वही निफ्टी 62 अंक बढ़कर 15799 पर रहा। - सर्राफा
उदयपुर में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम 4735
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम 4967 रुपए
वहीं चांदी 1 किलो बार का भाव रहा 77 800 रू - मौसम
उदयपुर का तापमान रहा अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26 डिग्री सेल्सियस - तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…
Udaipur Latest News 11 June 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र News 11 June 2021 | उदयपुर की ता जा ख ब र News 11 June 2021
