- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेटस लेकर…..
- ऑपरेशन गंगा के तहत विद्यार्थियों का एक और जत्था भारत लौटा सरकार यूक्रेन से सभी भारतीयों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रतिबद्ध है।
- देश में अब तक 179 करोड 72 लाख से अधिक कोविड-19 रोधी टीके लगाए जा चुके हैं।
- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की दूसरी बोर्ड परीक्षा की तिथियां जारी कर दी है। बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होकर 15 जून को खत्म होगी महामारी के बीच विद्यार्थियों की पढ़ाई के नुकसान को देखते हुए दोनों कक्षाओं के लिए लगभग सभी विषयों में जो परीक्षाओं के बीच अधिक अंतराल रखा है साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं का भी ध्यान रखा गया है और यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है कि किसी विद्यार्थी की एक ही दिन दो विषयों की परीक्षा ना हो।
संयुक्त राष्ट्र परिषद की रूस के अनुरोध पर कल बैठक होगी - इजरायल में यूक्रेन के राजदूत ने पश्चिमी देशों के सहयोगियों से रूस पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया है माना जाता है कि इस्राएल के यूक्रेन और रूस के साथ अच्छे संबंध हैं इसराइल ने यूक्रेन की जनता के प्रति समर्थन व्यक्त किया हैलेकिन रूस की सैन्य कार्रवाई के विरोध में उसकी निंदा नहीं की।
- रूस की सैन्य टुकड़ियों ने यूक्रेन के मारी यूपोल शहर को घेर लिया है लगातार जारी बमबारी के चलते इस शहर का संपर्क बाहरी दुनिया से टूट गया है।
- एफ एस एस एस ए आई ने विभिन्न पदों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं।
- आरएनटी मेडिकल कॉलेज टीबी और चेस्ट विभाग और उदयपुर चेस्ट फिजीशियन की तीन दिवसीय राज्य स्तरीय 21वीं वार्षिक कांफ्रेंस आज से 13 मार्च तक आयोजित हो रही है टीबी और चेस्ट हॉस्पिटल बडी मे, नई दिल्ली एम्स के डायरेक्टर ने आज कॉन्फ्रेंस से संबंधित कार्यशाला का शुभारंभ किया इसमें राजस्थान और देश के विभिन्न राज्यों से लगभग 100 चिकित्सकों ने भाग लिया और फेफड़ों संबंधित विभिन्न ऑपरेशन कर लाइव बताया शाम को सज्जनगढ़ में पलमोनरी मेडिसिन का कन्वोकेशन हुआ जिसमें पलमोनरी मेडिसिन क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले देश के चुनिंदा श्वास रोग विशेषज्ञों को फेलोशिप अवार्ड से नवाजा गया 12 और 13 मार्च को आरएनटी मेडिकल कॉलेज में कांफ्रेंस आयोजित होगी जिसके विशिष्ट अतिथि जिला कलेक्टर और आरएनटी प्राचार्य होंगे इस कॉन्फ्रेंस में देश के विभिन्न हिस्सों से चेस्ट फिजिशियन द्वारा फेफड़ों से संबंधित और कोरोना से संबंधी रिसर्च के 100 से अधिक पेपर्स का व्याख्यान होगा और फेफड़ों के इलाज में काम आ रहु
आधुनिक तकनीकों पर जानकारी दी जाएगी। - उदयपुर में आज कोरोना के 7 नए मामले सामने आए अब सिर्फ 10 एक्टिव मरीज है। इनमें से नौ होम आइसोलेशन में है और एक रोगी अस्पताल में भर्ती है।
- जिले की झल्लारा पंचायत समिति की नई बस्ती में कुंडली प्राथमिक स्कूल की छत देर रात ढह गई यह स्कूल भवन 35 साल पुराने भवन में चल रहा है और पूरी तरह जर्जर है एक नए बने कमरे में ही पढ़ाई हो रही थी इसके अलावा बरामदे में पढ़ाई कराई जा रही थी पुनर्निर्माण के लिए संबंधित विभाग को कई बार कहा गया मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई।
- 12 मार्च को दांडी पदयात्रा की वर्षगांठ है इस दौरान विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
- उपभोक्ता मामले विभाग के निर्देश पर उदयपुर और चित्तौड़ में विधिक माप विज्ञान प्रकोष्ठ की स्टेट टीम की जांच कार्रवाई के दौरान बड़ी फर्मों पर मामले दर्ज किए गए हैं। उदयपुर में मैसेज उदयपुर सीमेंट वर्क्स डबोक की जांच में सीमेंट के बैग्स में निर्धारित अंकित मात्रा से कम वजन पाए जाने पर 150 पैक के लोट को रिजेक्ट किया गया और प्रकरण दर्ज किया गया
चित्तौड़ में हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड के उपयोग लिए जा रहे हैं धर्म काटों के मात्रात्मक शुद्धता की जांच में दो मशीन में वजन विचलन पाए जाने पर उसके पुनः सत्यापन होने तक बंद किया। प्रकोष्ठ के अनुसार उपभोक्ताओं के बाट और माप से संबंधित हितों को ध्यान में रखते हुए राज्य स्तरीय पांच दलों का गठन किया गया है जांच दलों द्वारा नियमित कार्रवाई की जाएगी। - रूस यूक्रेन संकट के बीच यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को स्वदेश लाने की मुहिम के तहत बांसवाड़ा के घाटोल निवासी 2 छात्र डबोक एयरपोर्ट पहुंचे जहां राज्य सरकार की तरफ से सरकारी खर्चे पर घर के लिए रवाना किया गया।
- हिंदुस्तान जिंक दरीबा माइंस के कीचड़ में फंसने से युवक की मौत हो गई इसके बाद ग्रामीण सहित परिजन माइंस के बाहर बैठ गए परिजनों को शव अभी तक नहीं सौंपा गया है।
- मनोरंजन जगत से….
- प्रभास की फिल्म राधेश्याम आज रिलीज हो गई इस फिल्म में उनके साथ पूजा हेगड़े की केमिस्ट्री बेहद पसंद की जा रही है फिल्म ने पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया यह फिल्म तमिल तेलुगू मलयालम कन्नड़ और हिंदी में रिलीज हुई है तेलुगु में फिल्म ने बंपर ओपनिंग की है हिंदी भाषा में भी ठीक-ठाक कमाई हुई है हालांकि फिल्म को देखने वालों ने इसे लेकर मिलीजुली प्रतिक्रिया दी है।
- कश्मीरी पंडितों की कहानी पर आधारित द कश्मीर फाइल्स सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है इस फिल्म में अनुपम खेर पल्लवी जोशी और मिथुन चक्रवर्ती मुख्य भूमिकाओं में हैं फिल्म की कहानी बेहद पसंद की जा रही है फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री हैं फिल्म के कलाकारों ने शानदार एक्टिंग की है और फिल्म ने पहले ही दिन अच्छा कलेक्शन किया है फिल्म को बेहद कम स्क्रीन पर रिलीज किया गया है इसकी एक वजह अन्य मुख्य फिल्म का भी आज ही रिलीज होना माना जा रहा है।
- अभिनेता गोविंदा और सुनीता की शादी की 32 वीं सालगिरह है। इस मौके पर फैंस उन्हेंबधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं।
- जर्मन ओपन बैडमिंटन में किदांबी श्रीकांत एचएस प्रनॉय और लक्ष्य सेन अपने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले खेल रहे हैं पीवी सिंधु को दूसरे दौर में चीन की खिलाड़ी से हार का सामना करना पड़ा है साइना नेहवाल भी हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
- सेंसेक्स
बीएसईसूचकांक आज 86 अंकों की बढ़त लेकर 55550 पर बंद हुआ - वहीं निफ्टी 35 अंकों की बढ़त लेकर 16630 पर रहा ।
- सर्राफा
- उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4835
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम 5273 रुपए। चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹75200 - मौसम
पिछले दिनों हुई बारिश के बाद तीखी धूप निकल रही है और गर्मी की शुरुआत हो रही है पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 18 डिग्री सेल्सियस - तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…..
Udaipur Latest News 11 March 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 11 March 2022 | उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 11 March 2022
