- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
-
सुप्रीम कोर्ट ने पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री के रिहाई के आदेश दिए हैं लेकिन उन्हें आज नहीं छोड़ा जाएगा. उन्हें आज पुलिस लाइन के गेस्ट हाउस में ही रहना होगा.
वो दस लोगों से मिल पाएंगे जिनमें उनके दोस्त और परिवार के लोग हो सकते हैं. उन्हें कल सुबह इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेश होना है.
सुप्रीम कोर्ट से पूर्व प्रधानमंत्री ने घर जाने की इजाज़त मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने कहा कि वो उसी गेस्ट में रहें जहां उन्हें गिरफ़्तारी के बाद रखा गया था.
पूर्व प्रधानमंत्री सुप्रीम कोर्ट की देखरेख में वहां रहेंगे. कोर्ट ने कहा कि इससे उनकी सुरक्षा सुनिश्चित होगी.
-
11 मई को परीक्षण वाले दिन एपीजे अब्दुल कलाम ने प्रधानमंत्री निवास पर फ़ोन कर बताया कि हवा की रफ़्तार धीमी पड़ रही है और अगले एक घंटे में परीक्षण किया जा सकता है. कंट्रोल रूम में प्लास्टिक स्टूल पर बैठे पोखरण में विस्फोट से जुड़े वैज्ञानिक बेसब्री से मौसम की रिपोर्ट का इंतज़ार कर रहे थे.
दिल्ली में प्रधानमंत्री आवास में प्रधानमंत्री के सचिव कुछ ज़रूरी फ़ाइलें लेकर आ रहे थे. उस दिन सचिवका जन्मदिन भी था लेकिन वो जान-बूझ कर उन्हें बधाई देने वालों का मोबाइल कॉल नहीं ले रहे थे.
उधर पोखरण में मौसम विभाग की रिपोर्ट आ गई थी कि सब कुछ ठीक है. ठीक 3 बज कर 45 मिनट पर मॉनीटर पर लाल रोशनी आई और एक सेकेंड के अंदर तीनों मॉनीटरों पर चौंधियाने वाली रोशनी दिखाई दी.
अचानक सभी तस्वीरें फ़्रीज़ हो गईं, जो बता रहा था कि शाफ़्ट के अंदर लगाए गए कैमरे विस्फोट से नष्ट हो गए हैं. धरती के अंदर का तापमान लाखों डिग्री सेंटिग्रेड तक पहुंच गया.
‘ताजमहल’ शाफ़्ट में विस्फोट ने हॉकी के मैदान के बराबर बालू को हवा में उठा दिया. उस समय हैलिकॉप्टर से हवा में उड़ रहे डीआरडीओ के कर्नल उमंग कपूर ने भी धूल के सैलाब को उठते हुए देखा.रक्षित दूरी से ये दृश्य देख रहे सैकड़ों सैनिकों ने रेत का ग़ुबार उठते ही नारा लगाया ‘भारत माता की जय.’ दो दिन बाद पोखरण की भूमि एक बार फिर हिली और भारत ने दो और परमाणु परीक्षण किए. एक दिन बाद प्रधानमंत्री ने घोषणा की, “भारत अब परमाणु हथियार संपन्न देश है.”
राजस्थान के कोटा में कोचिंग ले रहे 15 वर्षीय नीट परीक्षार्थी का शव उसके कमरे में लगे पंखे से लटका मिला है . कोचिंग हब कोटा में पिछले चार दिनों में संदिग्ध आत्महत्या का यह दूसरा मामला है .
उल्लेखनीय है कि सोमवार को बेंगलुरु के रहने वाले 22 वर्षीय परीक्षार्थी ने इस साल नीट-यूजी परीक्षा देने के बाद कथित तौर पर एक बहुमंजिला इमारत की दसवीं मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गयी थी.इस साल अब तक कोटा के विभिन्न कोचिंग सेंटरों में पढ़ने वाले कम से कम सात छात्रों की कथित तौर पर आत्महत्या से मौत हो चुकी है. हालांकि, आत्मदाह का प्रयास करने वाले एक छात्र को बचा लिया गया था . आंकड़ों के अनुसार पिछले साल कोचिंग हब में 15 छात्रों ने आत्महत्या कर ली थी.मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेजों की प्रवेश परीक्षा पास करने के लिए इस शैक्षणिक सत्र में 2.25 लाख से अधिक छात्रों के शहर के विभिन्न कोचिंग केंद्रों में दाखिला लेने का अनुमान है.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों के लिए प्रयोग में ली जाने वाली ईवीएम/वीवीपेट मशीनों की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) का कार्य 15 मई से 5 जून तक सभी जिलों में कर लिया जाएगा। वे गुरूवार को शासन सचिवालय में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में मशीनों की मॉक ड्रिल की जाएगी और वे मशीनों से संबंधित जिज्ञासाओं पर जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। एफएलसी के बाद ट्रेनिंग एवं जागरूकता अभियान के लिए 10 प्रतिशत मशीन सैट आरक्षित किये जायेंगे। प्रशिक्षण एवं प्रचार-प्रसार हेतु रिसोर्स पर्सन को प्रशिक्षित भी किया जाएगा। साथ ही, मोबाईल डेमोंस्ट्रेशन वैन तथा कैंपों का आयोजन कर मतदान प्रक्रिया से आम लोगों को, विशेषकर नवीन मतदाताओं, को जागरूक किया जाएगा। आमजन को ईवीएम-वीवीपैट की नॉन टेम्परबिलिटी के बारे में भी बताया जायेगा।उदयपुर बांसवाड़ा मार्ग पर साबला से करीब 5 किलोमीटर दूर मुंगेर गांव के पास दो कारो की भिड़ंत हो गई जिनमे एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि 4 अन्य लोग घायल हो गए।
मिली जानकारी के अनुसार एक कार आसपुर से बांसवाड़ा की तरफ जा रही थी तो वहीं दूसरी कार बांसवाड़ा तरफ से उदयपुर की तरफ जा रही थी। साबला से करीब 5 किलोमीटर दूर मुंगेर गांव के पास यह दुर्घटना घटित हुई। घटना की सूचना मिलने पर साबला पुलिस घटनास्थल पर पहुंच चुकी है तो वहीं आसपास क्षेत्र के कई लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए।
शहर के माली कॉलोनी के मुख्य चौराहे पर एंबुलेंस के चपेट में आने से दो बाइक सवार लोग घायल हो गए। बाइक पर एक पुरुष एक महिला सवार थी जिसको एंबुलेंस ने अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में बाइक सवार महिला का हाथ फैक्चर हो गया वहीँ हादसे के बाद मौके पर कई लोगों की भीड़ जमा हो गई। क्षेत्रवासियों ने बताया कि इस जगह आए दिन हादसे होते हैं क्योंकि डिवाइडर छोटा होने की वजह से लोग और रॉन्ग साइड की तरफ मुड़ जाते हैं जिसकी वजह से आए दिन माली कॉलोनी के मुख्य चौराहे पर हादसे होते हैं ।
- ताशकंद में पुरुषों की विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारतीय मुक्केबाजों ने पहली बार विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में तीन पदक जीतें हैं।
- सेंसेक्स
-
- बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 36 अंक गिर कर 61 हजार 905 पर बंद हुआ।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 18 अंक टूट कर 18 हजार 297 पर दर्ज हुआ।
- सर्राफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5809 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 6099
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 82000 - मौसम
- बंगाल की खाडी पर बना गहरे दवाब का क्षेत्र चक्रवात में बदल गया है। च्रकवात मोचा पोर्ट ब्लेयर से लगभग पांच सौ किलोमीटर दूर पश्चिम- दक्षिण पश्चिम और बांग्लादेश में कॉक्स बाजार के दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में करीब 12 सौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। चक्रवाती तूफान के और तीव्र होकर आज मध्य रात्रि तक भीषण चक्रवाती तूफान में बदलने की संभावना है। चक्रवात का तटीय ओडिसा और आंध्रप्रदेश पर कोई असर नहीं पडेगा। चक्रवात बांग्लादेश-म्यांमां तट की ओर बढेगा।
हालांकि चक्रवात के कारण गहरे समुद्र में स्थितियां प्रतिकूल रहेंगी। रविवार तक दक्षिण पूर्व और मध्य बंगाल की खाड़ी और अंडमान सागर में सभी प्रकार की छोटी नौकाओं और मछुआरों को समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है।
- भारतीय मौसम विभाग ने बताया कि चक्रवात मोखा बंगाल की खाडी के दक्षिण-पूर्व में केंद्रित है
-
बंगाल की खाडी के दक्षिण पूर्व हिस्से में बना चक्रवात ‘मोखा‘ 11 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पिछले छह घंटे में उत्तर दिशा की ओर बढ गया है और इसने भीषण चक्रवात का रूप ले लिया है। यह पोर्ट ब्लेयर के पश्चिम में लगभग 520 किलोमीटर की दूरी पर, बांग्लादेश में कॉक्स बाजार से दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम में लगभग 11 सौ किलोमीटर और म्यांमा के सित्तवे से दक्षिण-दक्षिण पश्चिम में एक हजार 20 किलोमीटर की दूरी पर केंद्रित है। मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 12 घंटे के दौरान चक्रवात के उत्तरी दिशा में बढकर कल सुबह तक बंगाल की खाडी के मध्य में अति भीषण रूप लेने की आशंका है। यह रविवार की दोपहर के आसपास डेढ सौ से 160 किलोमीटर की रफ्तार से अति भीषण चक्रवात के रूप में दक्षिण पूर्व बांग्लादेश और उत्तरी म्यांमा के तटों को पार कर सकता है।
चक्रवात के असर से अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कल कहीं-कहीं तेज से बहुत तेज वर्षा हो सकती है। त्रिपुरा और मिजोरम में शनिवार को अधिकांश स्थानों पर वर्षा और कहीं-कहीं तेज बारिश का अनुमान है।
- बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 36 अंक गिर कर 61 हजार 905 पर बंद हुआ।
- राजस्थान में बीते दो दिनों में तेज गर्मी होने लगी है। ऐसेमें कई राज्यों में लू के आसार बुरी तरह से दिखने लगे है। इस बीच राज्य के 8 से ज्यादा शहरों में न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा। हालांकि बताया जा रहा है कि आगामी 4-5 दिनों में मौसम शुष्क रहेगा। वही पश्चिमी राजस्थान के बाड़मेर, जालोर, जैसलमेर में गर्म हवाएं चलेगी।
बुधवार को तापमान में 2 से 3 डिग्री का इजाफा हुआ। तो वही जैसलमेर, जोधपुर, धौलपुर, बाड़मेर, फलौदी में दिन का तापमान 42 डिग्री रहा। हालांकि इस बीच अजमेर, अलवर, जयपुर, पिलानी, सीकर, उदयपुर, सीकर, उदयपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़ में कल दिन का अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा।
अब आगामी दिनों में हीटवेव चलने के आसार है। जहां बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, जोधपुर, जालोर एरिया में हल्की स्पीड से दिन में गर्म हवाएं चलेगी। - पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…