- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैंआज की अपडेट्स लेकर…
- सूफी संत हजरत ख्वाजा निजामुद्दीन औलिया का 719 वा सालाना उर्स 12 से 16 नवंबर तक आयोजित होगा जिसमें देश विदेश के अकीदत मद शिरकत करेंगे । दरगाह को खूबसूरती से सजाया गया है और तमाम इंतजामात किए जा रहे हैं।
- भारतीय सेना ने वीर नारियों के कल्याण और शिकायत निवारण के लिए सिंगल विंडो सुविधा वीरांगना सेवा केंद्र शुरू किया है टेकिंग केयर ऑफ अवर ऑन नो मैटर व्हाट सिद्धांत के साथ यह सुविधा शुरू की गई है यह सुविधा भारतीय सेना के वेटरन पोर्टल डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डॉट इंडियन आर्मी वेटरन्स डॉट जीओवी डॉट इन पर उपलब्ध होगी
- वल्लभ संप्रदाय की प्रधान पीठ श्रीनाथजी की गुल्लक दानपात्र में से भेट राशि एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है मंदिर बोर्ड ने शुक्रवार को सभी 30 गुल्लको की राशि की गिनती की जो सप्ताहिक होती है और वैष्णव जन गुल्लंको में यह भेंट राशि पधरा्ते हैं। यह गिनती सप्ताहिक होती है।
- प्रदेश में संचालित कोचिंग संस्थानों में अध्ययनरत या निवासरत विद्यार्थियों को मानसिक संबलन और सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री ने गाइडलाइंस 2022 को स्वीकृति दी है ताकि विद्यार्थियों को तनावमुक्त और सुरक्षित माहौल मिल सके इसके तहत विद्यार्थियों पर प्रतिस्पर्धा और शैक्षणिक दबाव के कारण उत्पन्न हुए मानसिक तनाव और अवसाद के निराकरण के लिए मनो चिकित्सा सेवाएं प्रदान करना और विद्यार्थियों के मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करने की व्यवस्थाएं सहित अन्य दिशानिर्देश शामिल हैं जिनका पालन ना करने पर कोचिंग संस्थानों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी इन गाइडलाइंस का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए राज्य स्तरीय समिति का गठन किया गया है इसके अलावा प्रत्येक जिले में जिला स्तरीय कोचिंग संस्थान निगरानी समिति का गठन किया गया है जिसमें विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ साथ अभिभावक कोचिंग संस्थान एनजीओ के प्रतिनिधि और मनोवैज्ञानिक या मोटिवेशनल स्पीकर और जिले के अतिरिक्त जिला कलेक्टर शामिल है।
- प्रदेश की वरिष्ठ तीर्थ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत पांचवी ट्रेन आज जोधपुर से गंगासागर के लिए रवाना हो जिसमें 1000 से अधिक यात्री भ्रमण कर रहे हैं उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार पिछले 9 वर्षों से संचालित वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना मे विभिन्न तीर्थ स्थानों की अब तक 92000 लोगों को निशुल्क यात्रा करवा चुकी है।
कौशल रोजगार और उद्यमिता विभाग द्वारा जयपुर के बिरला सभागार में 14 और 15 नवंबर को सुबह 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मेगा जॉब फेयर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अब तक 27000 से अधिक युवक-युवतियों ने ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया है इस फेयर में देश भर से निजी क्षेत्र की लगभग 60 से अधिक नामी कंपनियां प्लेसमेंट के माध्यम से 10,000 से अधिक युवाओं को जोब देंगे। - प्रदेश के गृह विभाग ने आदेश जारी कर सभी 32 जिलों में साइबर थाने खोलने की अधिसूचना जारी की है इसमें पूर्व में जयपुर में स्वीकृत साबर पुलिस थाने के क्षेत्राधिकार को छोड़कर अन्य सभी क्षेत्रों में साइबर थाने खोलने की घोषणा की गई है। ताकि बढ़ते साइबर अपराधी के मामलों में रोकथाम लगाई जा सके
- शहर में आयोजित हो रही 24 वी राष्ट्रीय कांफ्रेंस नेपकोन 2022 के आज दूसरे दिन निजी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में मुख्य कॉन्फ्रेंस का आयोजन हुआ जिसमें देश विदेश के ख्याति प्राप्त चेस्ट विशेषज्ञों ने भाग लिया और अन्य डॉक्टर्स के सवालों के जवाब दिए। साथ ही हर सेशन के उत्कृष्ट शोध पत्र विजेता को सर्टिफिकेट और अवार्ड से सम्मानित किया गया उल्लेखनीय है कि कॉन्फ्रेंस में विगत दिन आयोजित कार्यशाला में 1000 से अधिक लोगों ने भाग लिया जो अब तक इस तरह के सम्मेलन में प्रतिभागियों की सबसे अधिक संख्या है आज 350 से अधिक शोध पत्र पढ़े गए आने वाले दिनों में कई अन्य शोध पत्र भी पढ़े जाएंगे इस कॉन्फ्रेंस में 60 से अधिक विदेशों से जुड़े मेडिकल फैकल्टीज भाग ले रहे हैं जिनमें 25 फैकल्टीज व्यक्तिगत और शेष ऑनलाइन माध्यम से जानकारी दे रहे हैं अमेरिका से आए प्रसिद्ध चिकित्सक ने लन्ग ट्रांसप्लांट के संबंध में भी नवीनतम जानकारी दी।
- महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के संगठन डेरी और प्रौद्योगिकी महाविद्यालय और एल्यूमिनी एसोसिएशन के तत्वावधान में शनिवार को भारतीय डेयरी और खाद्य उद्योग विजन 2030 विषय पर अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन होगा
- आगामी 12 फरवरी 2023 को यूसीसीआई के स्थापना दिवस के अवसर पर एक्सीलेंस अवार्ड 2023 समारोह का आयोजन होगा जिसके तहत औद्योगिक और व्यावसायिक उपलब्धि हासिल करने और सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए उद्यमियों और व्यवसायियों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
- नई दिल्ली और शहर की संस्था द्वारा वरिष्ठ पत्रकार की स्मृति में 12 नवंबर को उदयपुर मे आरएनटी मेडिकल सभागार में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित होगा जिसमें 10 से अधिक जाने-माने कवि और कवियत्री काव्य पाठ करेंगे।
- मनवाखेड़ा इलाके में यूआईटी की टीम ने आज अलसुबह अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 70 से अधिक दुकानों को ध्वस्त किया इस दौरान और प्रशासनिक अधिकारियों सहित पुलिस जाब्ता भी मौजूद रहा कार्रवाई लगभग 3 घंटे चली और उसके बाद मुक्त हुई जमीन पर डामरीकरण कर सड़क निर्माण करवाया गया।
- सेवाश्रम चौराहे पर बनाए जा रहे फ्लाईओवर को 25 नवंबर तक शुरू किए जाने की संभावना है जिससे आमजन को ट्रैफिक की समस्या से निजात मिले निर्माण करने वाली कंपनी को यूआईटी ने निर्धारित तिथि तक फ्लाईओवर का काम पूरा करने के लिए कहा है।
- जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में शुक्रवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत जिला टास्क फोर्स वन स्टॉप सेंटर मॉनिटरिंग समिति जिला महिला और समाधान समिति की बैठक हुई जिसमें जिला कलेक्टर ने योजनाओं के प्रचार-प्रसार के निर्देश दिए और सोनोग्राफी सेंटर्स के नियमित निरीक्षण और डिकाय ऑपरेशन के भी निर्देश दिए।
- राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 12 और 13 नवंबर को आयोजित होने वाली वनरक्षक भर्ती परीक्षा में उदयपुर जिले में लगभग 121914 अभ्यर्थी शामिल होंगे परीक्षा दो पारियों में होगी।
- एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में भारत के मुख्य पास होने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 स्वर्ण पदक जीते हैं प्रतियोगिता में भारत ने कुल 4 स्वर्ण एक रजत और 2 कांस्य सहित कुल 7 पदक जीते हैं।
सेंसेक्स
बीएसई सूचकांक आज 1181 अंकों की बढ़त के साथ 61795 पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 321 अंकों की बढ़त के साथ 18349 पर रहा। - सराफा उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम 4886 रुपए
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5130
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹67500
मौसम
प्रदेश में आगामी 3 दिन मौसम शुष्क रहेगा न्यूनतम तापमान में आगामी 48 घंटों में 203 डिग्री और गिरावट होने की संभावना है
पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा सेल्सियस 28 डिग्री सेल्सियस और 17 न्यूनतम डिग्री सेल्सियस - तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….