- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
- उत्तरी सिक्किम के मंगन जिले के आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की प्रक्रिया तेज हो गयी है। कल मंगलवार को भारतीय वायु सेना द्वारा तैनात दो एमआई- 17 हेलीकॉप्टर, दो चिनूक हेलीकॉप्टर और एक चीता हेलीकॉप्टर की कुल 39 उड़ानों की मदद के साथ एक घायल व्यक्ति समेत आपदा में फंसे हुए कुल 177 लोगों को सुरक्षित निकाला गया है। इसके अलावा सेना ने लाचेन, लाचुंग और चुंगथांग में लोगों के लिए लगभग 35 टन राहत सामग्री भी भेजी है।हवाई निकासी के साथ-साथ, चुंगथांग और आसपास के इलाकों में फंसे 1200 से अधिक लोगों को सेना, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस और स्वयंसेवकों द्वारा बनाए गए पैदल पुल के माध्यम से निकाला गया।विभिन्न विभागों और सिक्किम के ट्रैवल्स एजेंट एसोसिएशन के अधिकारी निकासी प्रक्रिया को सुविधाजनक बना रहे हैं
- इसराएल और हमास के बीच युद्ध और तेज हो गया है। इसराएल ने दावा किया है कि उसने गज़ा पट्टी के क्षेत्रों को हमास के नियंत्रण से वापस ले लिया है। उसने यह भी बताया कि इसराएल लड़ाकू विमानों ने गज़ा में हमास के 2,294 से अधिक ठिकानों को निशाना बनाया। खबरों के अनुसार अब तक इस लड़ाई में दोनों पक्षो के 2,200 से अधिक लोग मारे गये हैं।इस बीच, अमरीका ने इसराएल को युद्ध में मदद के लिए सहायता भेजी है। राष्ट्रपति ने कहा कि इसराएल पर हमास के हमले के बाद की स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है। उन्होंने इसराएल को अमरीका के पूरे सहयोग-समर्थन का आश्वासन दिया।अमरीकी विदेश मंत्री आज इसराएल जा रहे हैं। वे वरिष्ठ इसराएल नेताओं से बातचीत करेंगे और इसके बाद जॉर्डन के लिए रवाना होंगे।
- इस बीच यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों ने ओमान में खाड़ी नेताओं के साथ आपात बैठक के बाद फिलिस्तीनी प्राधिकरण को भुगतान निलंबित करने के अपने पुराने फैसले को पलट दिया है। संघ ने कहा कि वह इसराएल पर हमास के हमले को देखते हुए इस सहायता की तत्काल समीक्षा करेगा ताकि धन राशि का दुरुपयोग न हो। यूरोपीय संघ के मुख्य राजनयिक ने कहा कि यूरोपीय संघ के अधिकांश देश इसराएल को समर्थन जारी रखने के पक्ष में थे। उन्होंने यह भी कहा कि हमास के हमले के जवाब में इसराएल की कुछ कार्रवाइयों से अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन हुआ है।
- संयुक्त राष्ट्र पहले ही कह चुका है कि बड़ी संख्या की आबादी को पानी, बिजली और भोजन की सुविधा से वंचित कर देना अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ है। हालांकि यूरोपीय संघ के कुछ देशों ने अपना राष्ट्रीय अंशदान रोक देने का फैसला किया है। डेनमार्क और स्वीडन ने कहा कि वे फलीस्तीनी विकास सहायता रोक रहे हैं, लेकिन मानवीय सहायता जारी रखेंगे।
- एक रिपोर्ट के मुताबिक हमास के आतंकियों ने करीब 40 बच्चों की हत्या कर दी. यह दृश्य कल्पना से परे था .कुछ सैनिकों ने उस भयावह मंजर का जिक्र करते हुए बताया कि उन्हें ऐसे बच्चे भी मिले जिनके सिर कटे हुए थे. पूरे परिवारों को सोते हुए ही गोलियों से भून दिया गया था. अब तक ऐसे करीब 40 बच्चों को बाहर निकाला जा चुका है. बता दें कि शनिवार को हमास के हमले के बाद युद्ध और भी तेज हो गया है. इस भयावह स्थिति के बीच नोबेल शांति पुरस्कार विजेता ने सोशल मीडिया पर “तत्काल युद्धविराम” का आह्वान किया है.
- भारत ने इज़राइल और फिलिस्तीन के बीच जारी संघर्ष के मद्देनजर अपने नागरिकों को सहायता प्रदान करने के लिए 24 घंटे का नियंत्रण कक्ष स्थापित किया
- हमास के साथ जंग के बीच इजरायल के प्रधानमंत्री और विपक्ष के नेता आपात एकता सरकार और वॉर कैबिनेट गठित करने पर सहमत हो गए हैं.अमेरिका के विदेश मंत्री ने कहा कि आने वाले दिनों में भी हम अपने इजरायली पार्टनर के साथ खड़े रहेंगे. मैं इजरायल जा रहा हूं, जहां मैं यह सुनिश्चित करने के लिए काम करूंगा कि वे हार हाल में दुश्मनों से अपनी रक्षा कर सकें.हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर हमला कर दिया था, जिसके बाद इजरायल ने आतंकी समूह के खिलाफ जंग का ऐलान कर दिया और मंगलवार (10 अक्टूबर) को गाजा पर ताबड़तोड़ हवाई हमले किए. हमले का वीडियो भी सामने आया इस बीच हमास ने भी तेल अवीव और मध्य इजरायल में रॉकेट दागे हैं.
- खादी और ग्राम उद्योग आयोग राष्ट्रव्यापी खादी महोत्सव का आयोजन कर रहा है। 2 अक्टूबर से शुरू हुआ ये आयोजन 31 अक्टूबर तक चलेगा।।
- राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख में चुनाव आयोग की तरफ से परिवर्तन किया गया है. मतदान अब 23 नवंबर की जगह 25 नवंबर को होंगे. चुनाव आयोग की तरफ से 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए हाल ही में तारीख की घोषणा की गई थी. जिसमें राजस्थान में एक ही चरण में 23 नवंबर को मतदान होने की घोषणा की गई थी. शादियों और त्योहारों को लेकर चुनाव आयोग की तरफ से अब मतदान की तारीख में परिवर्तन किया गया है. तारीख में परिवर्तन को लेकर कहा गया है कि देवउठनी एकादशी के कारण मतदान प्रतिशत पर असर पड़ने की संभावना थी. इसे लेकर कई राजनीतिक दलों की तरफ से चुनाव आयोग को पत्र लिखा गया था. एकादशी के अलावा इस दिन राजस्थान में भारी संख्या में शादियां भी होनी है. राजस्थान में विधानसभा की 200 सीटें हैं.
- विधानसभा आम चुनाव-2023 में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन पर कड़ी निगरानी रखने के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाए ‘सी विजिल’ एप शिकायतों के समाधान का बेहतरीन जरिया बनता जा रहा है। एप के माध्यम से प्राप्त शिकायतों का तुरंत समाधान किया जा रहा है।
- मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के लागू होने के महज 48 घंटे में प्रदेश भर से 500 से ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई हैं, जिनमें से रिटर्निंग ऑफिसर्स ने 134 शिकायतों को सही पाया और उनका तय समय सीमा में निस्तारण किया गया। 115 शिकायतें रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा खारिज की गई, जबकि 6 शिकायतें अभी जांच दलों और रिटर्निंग ऑफिसर्स के द्वारा निर्णय के लिए लंबित हैं। शेष 242 शिकायतों को जिला नियंत्रण कक्ष की टीम ने अपने स्तर पर खारिज कर दी। सी—विजिल पर आदर्श आचार संहिता की सबसे ज्यादा शिकायतें 79 जयपुर जिले से प्राप्त हुईं। और इस एप के माध्यम से अधिकतम सौ मिनट की समय सीमा में प्राप्त शिकायतों का समाधान किया जा सकता है। अब तक आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों पर पर्याप्त सबूतों के अभाव में कड़ी कार्रवाई से बच जाते थे। शिकायत के सत्यापन में तस्वीर या वीडियो के रूप में दस्तावेजी साक्ष्य की कमी भी बाधा थी। नया एप इन सभी खाइयों को पाटने का काम कर रहा है।
- ‘सी-विजिल’ किसी भी व्यक्ति को आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट करने की अनुमति देता है। आमजन इस एप का इस्तेमाल करके कदाचार की घटना की जानकारी भेज सकता है। सौ मिनट की समय सीमा में अधिकारीगण समस्या का निस्तारण करेंगे। इस एप की सबसे खास बात यह है कि शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाने का भी विकल्प है। कोई भी व्यक्ति एन्ड्रॉयड आधारित ‘सी-विजिल’ एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकता है।
- राजस्थान विधानसभा आम चुनाव-2023 में सर्विस वोटर्स के अलावा अन्य आठ विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों को भी भारत निर्वाचन आयोग ने डाक मतपत्र के जरिए वोटिंग की सुविधा दी है। इस श्रेणी में पहली बार राजस्थान में मीडियाकर्मियों को भी शामिल किया गया है। इस संबंध में निर्वाचन आयोग ने अधिसूचना जारी की है। बिजली-पानी, रोडवेज-मेट्रो, डेयरी, फायर फाइटर, चिकित्सा शिक्षा विभाग और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी भी इसमें शामिल हैं ।
- निर्वाचन आयोग से जारी आदेशों के मुताबिक मेडिकल सेक्टर में डॉक्टर, पैरा मेडिकल स्टाफ, एम्बुलेंस कर्मचारी, ऊर्जा विभाग में इलेक्ट्रिशियन, लाइन मैन, पीएचईडी में पम्प ऑपरेटर, टर्नर, राजस्थान की दुग्ध समितियों में काम करने वाले कर्मचारी, रोडवेज में ड्राइवर-कंडक्टर और निर्वाचन आयोग से अधिकृत मीडिया कर्मचारियों को इस साल से पोस्टल बैलेट (डाक मतपत्र) के जरिए वोटिंग की सुविधा दी जाएगी। सर्विस वोटर्स की श्रेणी में पहली बार पत्रकारों को शामिल किया गया है। अभी तक सर्विस वोटिंग की सुविधा चुनाव ड्यूटी में तैनात कर्मचारियों-अधिकारियों, सेना या पैरा मिलिट्री से जुड़े जवानों को ही मिलती थी।इन सभी अनिवार्य सर्विस वालों को अब से पोस्टल बैलेट की सुविधा दी गई है। संबंधित विभाग बताएंगे कि उनके यहां कितने ऐसे कर्मचारी हैं जिनकी वोटिंग के दिन ड्यूटी रहेगी और वो उस दिन वोट देने से वंचित रह सकते हैं। उस सूची के आधार पर रिटर्निंग अधिकारी उन कर्मचारियों को फार्म 12-डी जारी करेगा और उनको बैलेट पेपर के जरिए वोटिंग की सुविधा फैसिलिटेशन सेंटर पर दी जाएगी।
- बुजुर्ग वोटर्स व विशेष योग्यजन श्रेणी को घर बैठे ही मतदान करने की सुविधा मिलेगी। चुनाव आयोग के इस फैसले के बाद जैसे ही चुनाव कार्यक्रम जारी हुआ तो इस श्रेणी के मतदाता बीएलओ से सम्पर्क में जुट गए हैं। इस श्रेणी के मतदाताओं के घर जाकर कर्मचारी मतदान कराएंगे। इसके लिए मतदाता को पहले ही फॉर्म भरना होगा। वहीं मतदान के दिन पूरी गोपनीयता बरती जाएगी।
- पितृपक्ष खत्म होने के साथ ही 15 अक्टूबर से शारदीय नवरात्र की शुरुआत होने वाली है, लेकिन पितृपक्ष के अंतिम दिन और शारदीय नवरात्र से एक दिन पहले साल का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण लगने वाला है। ज्योतिषियों के अनुसार, सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा, इसलिए इसका कोई खास प्रभाव नहीं पड़ेगा।सूर्य ग्रहण के दिन पितृपक्ष अमवास्या या सर्वपितृ अमावस्या है। ये ग्रहण मुख्य रूप से अमरीका में नजर आएगा। भारत में नजर नहीं आएगा, इसलिए इसका सूतक काल यहां मान्य नहीं होगा एवं नवरात्र या किसी भी अन्य शुभ कार्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। भारतीय समयानुसार, सूर्यग्रहण 14 अक्टूबर को रात 8.34 बजे शुरू होकर रात 2.25 बजे खत्म होगा यानी इसकी अवधि 6 घंटे 9 मिनट रहेगी। इस सूर्यग्रहण की खास बात यह है कि ये कंकणाकार सूर्य ग्रहण होगा यानी रिंग्स ऑफ फायर नजर आएगीवहीं अंतिम चंद्र ग्रहण भी इसी माह के आखिर में लगेगा। चंद्र ग्रहण 29 अक्टूबर रात 1.06 बजे शुरू होगा और सुबह 2.22 बजे खत्म हो जाएगा। भारत में ग्रहण की अवधि 1 घंटा 16 मिनट होगी। यह ग्रहण भारत में दिखाई देगा और इसका सूतक काल मान्य होगा। ज्योतिषियाें के अनुसार, चंद्र ग्रहण का सूतक काल 9 घंटे पहले शुरू होता है तो ऐसे में सूतक काल में पूजा-पाठ व अन्य मांगलिक कार्य नहीं किए जाते।
- बिहार में इन दिनों गया में पितृपक्ष मेला चल रहा है। यूक्रेन और जर्मनी के श्रद्धालुओं ने अपने पितरों की याद में पिंडदान और तर्पण किया।
- संभाग के सबसे बड़े महाराणा भूपाल चिकित्सालय में इन दिनों मौसमी बीमारियों के साथ ही डेंगू-मलेरिया के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं। एमबी हॉस्पिटल में अलग- अलग वार्डो में भर्ती मरीजों में 15 से 20 मरीज डेंगू, मलेरिया के सामने आ रहे हैं।
- इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में झाड़ोल, कोटड़ा, गिर्वा व कुराबड़ में भी मरीज सामने आने पर विभाग उपचार के साथ कस्बों में घर-घर सर्वे करवा रहा है। ऐसे मरीजों के लिए खून व प्लेटलेट्स की जरुरत पड़ रही है। ब्लड बैंक अभी जरूरत के मुताबिक इन्हें ब्लड उपलब्ध करवा रहे हैं। इधर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरे जिले में घर-घर में सर्वे किया जा रहा है।
- जिले में अभी इन दिनों घर-घर खांसी, जुखाम, बुखार के साथ डेंगू और मलेरिया रोग से ग्रसित मरीजों की संख्या सामने आई है। एमबी में अभी 30 से 40 मरीज भर्ती है, लेकिन स्थिति नियंत्रण में हैं। सभी चिकित्साधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी व टीमों को सर्वे के लिए कहा गया है।
- एमबी चिकित्सालय में ट्रोमा सेंटर, महिला चिकित्सालय, जनाना अस्पताल, सुपरस्पेशिलिटी आदि जगह औसतन 70-80 यूनिट ब्लड की प्रतिदिन जरूरत पड़ती है। जबकि वर्तमान में डेंगू-मलेरिया के मरीज बढ़ने से प्लेटलेट्स की ज्यादा आवश्यकता हो रही है। इसके अलावा थैलीसीमिया, हीमोफीलिया समेत अन्य गंभीर बीमारी के कई मरीजों को बिना रिप्लेसमेंट ही ब्लड उपलब्ध कराया जा रहा है।
- जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला कलक्टर के निर्देश पर बुधवार को नगर निगम आयुक्त आईएएस ने निगम कार्यालय में नगर विकास प्रन्यास, सार्वजनिक निर्माण विभाग, जलदाय विभाग, एवीवीएनएल अधिकारियों के साथ चुनाव के दौरान व्यवस्था उपलब्ध करवाने की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया।
- बैठक में सभी आवश्यक सेवा हेतु जल्द से जल्द टेंडर जारी करने एवं उसकी सुचारु व्यवस्था संपूर्ण करने को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। सभी मतदान केंद्र पर बिजली, पानी, टेंट, सफाई, बेरिकेड आदि की व्यवस्था सुचारु करने के भी निर्देश जारी कर दिए हैं। मतदान हेतु पोलिंग पार्टी के आने एवं जाने के समय में कोई समस्या नहीं हो ऐसी व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। बिजली पानी एवं टेंट की व्यवस्था को लेकर कार्यवाही जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।
- मतदान में उपयोग लिए जाने वाले वाहनों के पार्किंग स्थल की व्यवस्था एवं वहां पर आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था तत्काल उपलब्ध हो सके ऐसे निर्देश दिए हैं। आईएएस ने उन सभी सरकारी इमारत पर जिन्हे मतदान हेतु उपयोग में लिया जाएगा उनमें भी सभी व्यवस्था सुचारु करने के निर्देश दिए हैं, ऐसे स्थान जहां पर विद्युत व्यवस्था नहीं है वहां पर अस्थाई विद्युत कनेक्शन जल्द से जल्द लगाने के निर्देश भी बिजली विभाग के अधिकारियों को दिए हैं।
बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों को अपने-अपने विभाग अनुसार कार्य निर्देश जारी कर तीन दिन में स्तिथि से अवगत करवाने को कहा है। अगले सप्ताह सभी प्रमुख स्थानों का निरीक्षण करेंगे जिससे मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना रहे। बैठक में सबको निर्देशित किया है कि आचार संहिता के दौरान कोई भी राजनीतिक पार्टी सरकारी इमारत का उपयोग प्रचार प्रसार हेतु नहीं करे और किसी भी प्रकार की प्रचार सामग्री नहीं लगाए। चुनाव आयोग द्वारा जारी आर्दश आचार संहिता के क्रियान्वयन में कोई कमी नहीं रखनी है। - आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में आज भारत का मुकाबला अफगानिस्तान से है। मैच नई दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में है
- रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का जमाने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित ने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें कि क्रिस गेल 553 छक्का इंटरनेशनल क्रिकेट में लगाया है. अब हिट मैन ने इस आंकड़े को पार कर लिया है. इसके साथ-साथ . रोहित शर्मा वनडे विश्व कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. जैसे ही अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में हिट मैन ने 22 रन बनाए वैसे ही उन्होंने वनडे विश्व कप में 1000 रन पूरे कर लिए. वो वनडे विश्व कप में भारत की ओर से सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने तो वहीं भारत की ओर से वनडे विश्व कप में 1000 रन पूरा करने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा वनडे विश्व कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज की बराबरी करने में सफल हो गए हैं. डेविड वॉर्नर ने वनडे विश्वकप में 19 पारियों में 1000 रन पूरे किए थे. वहीं, रोहित ने भी 19 पारियों में ऐसा कमाल कर दिखाया था. रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्का जमाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित ने क्रिस गेल के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. रोहित ने गेल के 553 छक्के के रिकॉर्ड को पछाड़ दिय़ा है.भारत और अफगानिस्तान के बीच आज आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का 9वां मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है।अफगानिस्तान के कप्तान हाशमतुल्लाह शाहिदी ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।
- बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 394 अंक बढकर 66 हजार 473 पर बन्द हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी एक सौ 121 अंक बढकर 19 हजार 811 पर आ गया।
- ।उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5474 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5748
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 75000 - मौसम
- उदयपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान रहा अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 18 सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…..