- कभी खुद की दूसरों से तुलना ना करें। हमेशा वही कल्पना करें जो आप होना चाहते हैं। अगर आप खुशहाल रहना चाहते हैं तो कल्पना करें उसी तरह से यकीन मानिए वह सुबह जरूर आएगी।
हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट्स, लेकर ….. - बुजुर्गों को राहत देते हुए सरकार ने जीवन प्रमाण पत्र जमा कराने की मौजूदा समय सीमा में छूट दी है। सभी पेंशन धारक इस वर्ष 1 नवंबर से 31 दिसंबर तक जीवन प्रमाण पत्र जमा करा सकते हैं ।इससे पहले नवंबर में ही जीवन प्रमाण पत्र जमा कराए जा सकते थे। इस बढी हुई अवधि के दौरान पेंशन का भुगतान बिना किसी बाधा के जारी रहेगा। मौजूदा कोरोनावायरस के संक्रमण से बुजुर्गों के ज्यादा प्रभावित होने की आशंका के चलते यह फैसला सरकार द्वारा किया गया है।
- शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित’ 21वी सदी में स्कूली शिक्षा ‘विषय पर राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने भारत की आकांक्षाओं अपेक्षाओं और आवश्यकताओं को पूरा करने का माध्यम बनेगी। उन्होंने कहा देश को स्कूल पूर्व से लेकर उच्चतर स्तर के शिक्षकों की आवश्यकता है, ताकि बच्चों को खेल-खेल में विभिन्न गतिविधियों के जरिए शिक्षा दी जा सके। प्रधानमंत्री ने कहा कि बच्चों के लिए सीखने के आसान और अभिनव तरीके खोजे जाने चाहिए।
- क्वेरी
ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन का ट्रायल रोक दिया गया है, ऐसे में भारत की वैक्सीन से कितनी उम्मीद है?
जानकारी के अनुसार भारत में 3 वैक्सीनस का ट्रायल चल रहा है, ऑक्सफोर्ड उनमें से एक है, जिसका ट्रायल रोका गया है ।अभी दो वैक्सीन का ट्रायल जारी है ।ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन अभी खारिज नहीं हुई है सिर्फ ट्रायल रोका गया है ।इसमें एक वॉलिंटियर की रीढ की हड्डी में कुछ परेशानी आई ।जिसके बाद वैज्ञानिकों ने इसे रोक दिया ।इसकी जांच ऐसे वैज्ञानिक कर रहे हैं जो वैक्सीन से पहले किसी भी तरह से जुड़े नहीं थे। अगर इस जांच में पाया गया कि यह प्रभाव वैक्सीन से पड़ा है या किसी अन्य वालंटियर में भी यह समस्या आएगी तो इसे खारिज कर दिया जाएगा। लेकिन इसकी वजह से नहीं होगा तो आगे का ट्रायल शुरू किया जाएगा। - आईसीएमआर ने प्लाजमा थेरेपी को ज्यादा कारगर नहीं बताया। ऐसा क्यों?
जानकारों के अनुसार जब वायरस को कंट्रोल करने के लिए कोई दवा नहीं थी तब प्लाजमा थेरेपी को एक ट्रायल के तौर पर अनुमति दी गई। क्योंकि यह कई बीमारियों में पहले मृत्यु दर को कम करने में मददगार रही है। शुरुआत में कुछ लोगों को फायदा भी हुआ। लेकिन पिछले कुछ दिनों से कुछ मरीजों पर बहुत फायदा नहीं दिखा। इसलिए अभी इसे पूरी तरह कारगर इलाज नहीं कह सकते। - ऐसे लोग जिन्हें कोरोना की आशंका है और टेस्ट नहीं कराते हैं ।उनके लिए क्या सलाह है?
विशेषज्ञों के अनुसार अगर किसी को कोई लक्षण नजर आ रहा है, या किसी संक्रमित के संपर्क में आए हैं, तो जरूरी नहीं है कि वह घातक हो। सबसे जरूरी है कि अस्पताल जाएं और टेस्ट कराएं अगर संक्रमण है तो होम आइसोलेशन की भी व्यवस्था है। लेकिन अगर टेस्ट ही नहीं कराएंगे तो यह नासमझी है इससे खुद के साथ परिवार की जान को भी खतरा हो सकता है इसीलिए कोरोना के लक्षण दिखने पर जांच कराने में कोई लापरवाही ना रखें। - देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर बढ़कर 77.65% हुई।
- Corona update Rajasthan
Cumulative positive. 98,116
Active cases. 16,427 - प्रदेश में आज सुबह तक 740 और नए कोरोना मरीज मिले।उदयपुर में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 3244
- व्हाइट हाउस के कोरोनावायरस सलाहकार और राष्ट्रीय एलर्जी और संक्रामक रोग संस्थान के प्रमुख ने कहा कि इस वर्ष के अंत तक कोरोनावायरस की प्रभावी वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी। उन्होंने कहा कि सुरक्षित और प्रभावी वैक्सीन की मांग अमेरिका में एक राजनीतिक मुद्दा है और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 3 नवंबर को दोबारा चुनाव लड़ने से पहले अनुमोदित वैक्सीन आ
जाने की संभावना है। प्रशासन ने कहा कि कोरोनावायरस के उपचार के लिए छह वैक्सीन पर परीक्षण चल रहा है। इसमें से तीन वैक्सीन परीक्षण के महत्वपूर्ण चरण तीन में पहुंच चुकी है। - प्रदेश में कोविड-19 मरीजों की बेड संबंधी शिकायतों के समाधान के लिए जयपुर में हेल्प डेस्क शुरू की गई है।
- निर्वाचन आयोग ने नामांकन पत्रों में उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के आपराधिक विवरण के बारे में संशोधित दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
- पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव के लिए अवकाश की घोषणा की गई है। 28 सितंबर 3 अक्टूबर, 6 अक्टूबर, 10 अक्टूबर को संबंधित पंचायती राज चुनाव क्षेत्र के कार्यालयों में अवकाश रहेगा।
- उदयपुर में जिला स्तरीय जन सुनवाई गुरुवार को जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में संपन्न हुई कलेक्टर ने परिवादियों की परिवेदनाओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही कलेक्टर ने अधिकारियों को जिले में कोरोना की स्थिति को देखते हुए पूर्ण एहतियात बरतने के साथ ही पीड़ित और समस्या ग्रस्त लोगों के प्रकरणों को पूरी संवेदनशीलता के साथ सुनकर निस्तारित करने के निर्देश दिए। जनसुनवाई के दौरान सड़क, पानी, बिजली साफ-सफाई आदि के संबंध में बात रखी गई जिस पर कलेक्टर ने प्राप्त शिकायत पर संबंधित अधिकारी से चर्चा करते हुए उनके शीघ्र निस्तारण पर जोर दिया कलेक्टर ने जनसुनवाई के दौरान राजस्थान संपर्क पोर्टल और सीएम हेल्पलाइन 181 पर विभिन्न विभागों से संबंधित परिवादो की प्रगति के संबंध में भी समीक्षा की और लंबित प्रकरणों के समय पर निस्तारण के निर्देश दिए।
- अमेरिकी ओपन टेनिस के महिला सिंगल्स के सेमीफाइनल में सेरेना विलियम्स विक्टोरिया अजारेंका से हारी।
- बीएसई सूचकांक आज 14.23 अंकों की बढ़त लेकर 38,854.55 पर बंद हुआ ।
वहीं निफ्टी 15.20 अंकों की बढ़त लेकर 11464.45 पर बंद हुआ - सर्राफा से जानकारी
उदयपुर में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4996
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5246
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा 68,000 - उदयपुर शहर का तापमान आज रहा 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास दिन में झमाझम बरसात हुई शहर में बादल जमकर बरसे।
- सच जरूरी है ठीक वैसे ही जैसे शरीर का स्वस्थ होना. क्योंकि सच हमारे मन को स्वस्थ रखता है। सच हमें तत्कालीन तौर पर परेशानी में डाल सकता है ,पर लंबे समय में वह एहसास कराता है कि सच बोल कर या उसके साथ खड़े होकर हमने गलत नहीं किया। सच की यही सबसे बड़ी ताकत है कि चेहरे पर आत्मविश्वास दिखता है और उसके मन में भी यही होता है।
तो यह थी हमारी आज की अपडेट्स, हम फिर लौटेंगे और अपडेट लेकर, बने रहिए हमारे साथ…..
Udaipur Latest News 11 september 2020 | उदयपुर की ताजा खबर | Udaipur Top News Today | 11 september 2020
