• Thu. Dec 5th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 11 September 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 11 September 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 11 September 2023 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Sep 11, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
  • दो साल के अंतराल के बाद देश के शीर्ष वार्षिक विज्ञान पुरस्कार, शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कारों की घोषणा की गई है। इस वर्ष 12 वैज्ञानिकों को सात श्रेणियों में पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे।सीएसआईआर के पहले निदेशक शांति स्वरूप भटनागर के नाम पर, ये पुरस्कार विज्ञान के सात विषयों – भौतिकी, जीव विज्ञान, अभियांत्रिकी, गणित, चिकित्सा, रसायन विज्ञान और पृथ्वी विज्ञान में दिए जाते हैं।सीएसआईआर-एनआईएससीपीआर में आज से एक सप्ताह एक प्रयोगशाला कार्यक्रम शुरू हो गया है जो 16 सितंबर तक चलेगा। यह एक अभियान है जिसके दौरान सीएसआईआर की प्रत्येक प्रयोगशाला एक सप्ताह के दौरान देश के लोगों के सामने अपने विशिष्ट विचारों और तकनीकी सफलताओं का प्रदर्शन करती है।
  • मोरक्को में शुक्रवार रात आए जोरदार भूकंप के झटकों से बड़ी तबाही हुई है.  भूकंप से अब तक करीब 2500 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है. कम से कम 2421 लोग घायल हुए हैं. इनमें से कइयों की हालत गंभीर है.’राहत और बचाव में लगी टीमें अब भी मलबे में तलाश कर रही हैं कि कहीं कोई व्यक्ति दबा हुआ तो नहीं है. भूकंप के बाद कई गांव पूरी तरह तबाह हो गए हैं.इस बीच मोरक्को ने दुनिया भर से मदद मांगी है मोरक्को में भूकंप के बाद दुनिया भर से राहत सामग्री आ रही है. मोरक्को ने अब तक स्पेन, ब्रिटेन, कतर और संयुक्त अरब अमीरात की ओर से भेजी राहत सामग्री ले ली है लेकिन उसने अब तक फ्रांस की मदद मंजूर नहीं की है.
  • मोरक्को फ्रांस का उपनिवेश रहा है. फ्रांस की विदेश मंत्री  ने कहा  कि ये मोरक्को पर है कि वह उनके देश की मदद स्वीकार करे या नहीं.पिछले कुछ समय से फ्रांस और मोरक्को के संबंधों में खटास देखने को मिली है.
  • सॉवरेन गोल्ड बॉण्‍ड 2023-24 की दूसरी श्रृंखला निवेश के लिए खुल गयी है। स्‍वर्ण बॉण्‍ड की खरीद 15 सितंबर तक की जा सकेगी। भारतीय रिजर्व बैंक ने स्‍वर्ण बॉण्‍ड की कीमत 5 हजार 923 रुपये प्रति ग्राम निर्धारित की है। ऑनलाइन खरीद करने वालों और डिजिटल माध्यम से भुगतान करने वालों को 50 रुपये प्रति ग्राम की छूट मिलेगी। ऑनलाइन निवेशकों को प्रति दस ग्राम 5 हजार 873 रुपये देने होंगे।
  • सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड योजना के अंतर्गत न्यूनतम एक ग्राम और अधिकतम 4 किलोग्राम तक सोने की खरीद की जा सकती है। ट्रस्ट और समान संस्थाओं के लिए प्रति वित्त वर्ष खरीद की सीमा 20 किलोग्राम निर्धारित की गई है। सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड सोने में निवेश का एक सुरक्षित विकल्प और अतिरिक्त आय का स्रोत प्रदान करता है। सरकार ने नवंबर 2015 में स्वर्ण मुद्रीकरण योजना के तहत सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड की शुरुआत की थी।
  •  गांधीवादी विचारों के व्यापक प्रचार-प्रसार एवं संवर्धन के लिए राज्य सरकार गांधी सद्भावना सम्मान-2023 के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। म्मान के लिए पात्र व्यक्ति एवं संस्थाएं गुरुवार, 14 सितंबर 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। सम्मान के लिए राज्य का कोई व्यक्ति, पंजीकृत संस्था एवं संगठन पात्र होंगे। राजस्थान राज्य को कोई व्यक्ति, प्रवासी राजस्थानी एवं पंजीकृत संस्था पात्र नहीं मिलने पर भारत का कोई भी नागरिक/संस्था/संगठन को द्वितीय प्राथमिकता दी जाएगी।उन्होंने बताया कि पात्र व्यक्ति, संस्थाएं एवं संगठन जिला कलक्टर की वेबसाइट https://jaipur.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध आवेदन पत्र दो प्रतियों में भरकर जिला कलक्टर कार्यालय के कमरा नंबर 125 में प्रस्तुत कर सकते हैं।
  •  राजस्थान आवासन मंडल द्वारा ली गई सीधी भर्ती परीक्षा-2023 के चौथे और आखिरी दिन दोनों पारियों को मिलाकर कुल 72.10 फीसदी छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। चौथे दिन के लिए 7 हजार 23 अभ्यर्थियों को कॉल लेटर जारी किए गए, जिसमें से 5 हज़ार 33 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। चारों चरणों में 59 हजार 996 परीक्षार्थियों में से 40 हजार 182 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी, जिनका प्रतिशत 66.97 रहा।परीक्षा के चौथे दिन पहली पारी के लिए प्रदेश के कुल 26 परीक्षा केंद्रों के लिए 4150 कॉल लेटर जारी किए गए थे, जिसमें से 2 हजार 888 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। दूसरी पारी के 19 परीक्षा केंद्रों के लिए 2 हजार 873 कॉल लेटर जारी किए गए थे, वहां 2 हजार 145 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी। सभी केंद्रों की लाइव टेलीकास्टिंग और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के चलते चौथे दिन सभी केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्वक संपन्न हुई।
  • गौरतलब है कि 258 विभिन्न पदों के लिए कुल 59 हजार 996 परीक्षार्थियों ने आवेदन किए थे। परीक्षा का परिणाम जल्द ही जारी किया जाएगा।
  • विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री  ने  One Week One Lab programme का शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम के दौरान, देशभर में 37 वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषदों की प्रयोगशालाएं अपने अनुसंधान परिणामों और उपलब्धियों का प्रदर्शन करेंगी। यह कार्यक्रम शनिवार तक चलेगा। इस कार्यक्रम के दौरान, देश भर में फैली 37 वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषदों की प्रयोगशालाएं अपने अनुसंधान परिणामों और उपलब्धियों का प्रदर्शन करेंगी। यह कार्यक्रम शनिवार तक चलेगा। इसमें दर्शक, मंत्रालय के विभागों का दौरा कर सकते हैं और इसकी शैक्षणिक तथा अनुसंधान पहल को देख सकते हैं। इसमें विज्ञान से संबंधित विभिन्न विषयों पर व्याख्यान, कार्यशालाएं, कठपुतली शो, विज्ञान कवि सम्मेलन, प्रश्नोत्तरी और प्रदर्शनियां भी होंगी। इस कार्यक्रम में वैज्ञानिक और औद्योगिकी अनुसंधान परिषद की प्रयोगशालाएं देश के लोगों को प्रौद्योगिकी संबंधी उपलब्धियों को दर्शाएंगी। उन्होंने बताया कि परिषद भविष्य में वन वीक वन लैब की तर्ज पर वन मंथ वन थीम अभियान के जरिए आम लोगों को अपनी इकाइयों के योगदान के बारे में बताएगी।
  • उदयपुर की अंबामाता थाना पुलिस ने 10 माह पहले नीमचमाता मंदिर में चोरी करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।  9 दिसम्बर 2022 को प्रार्थी  ने थाने में मंदिर में हुई चोरी का मामला दर्ज कराया था। जिसमें बताया था कि रात करीब 2 बजे वह और पुजारी माता जी के मंदिर के बाहर सो रहे थे। तभी अचानक 6 से 7 युवक मंदिर के पीछे की तरफ से आए। मंदिर के चैनल गेट का ताला तोड़ा और घुसने से पहले वहां लगा सीसीटीवी कैमरा भी तोड़ दिया। दान पेटी से नकदी चोरी कर ली।
  • साथ ही मंदिर में से मुकुट, छतर और 10 ग्राम के 105 चांदी के सिक्के चुराकर फरार हो गए।  मामले में आरोपियों की तलाश के लिए टीम गठित की गई। जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। बाकी साथी आरोपियों की भी तलाश जारी है।
  • रेलवे के लिए प्रतिवर्ष नवरात्र से छठ पूजन तथा सर्दी-गर्मी की छुट्टियां कमाई का सीजन होती हैं। स्पेशल ट्रेनों की घोषणा होती है लेकिन यात्री भार लगातार बढ़ रहा है। इस साल नवरात्र-दशहरा में करीब सवा महीने का वक्त है। दिवाली नवम्बर में है। इसके बावजूद प्रतिदिन ओवर वेटिंग की स्थिति बन रही है। हवाई कंपनियां भी उड़ानों का किराया बढ़ाने की तैयारी में है।अक्टूबर में फेस्टिव सीजन शुरू होगा। इसके पहले ही विभिन्न राज्यों में रहने वाले लोग एडवांस टिकट बुकिंग में जुट गए हैं। औसतन 2 से 5 हजार लोग रेलवे की ई-टिकट, ई-मित्र अथवा लेपटॉप-मोबाइल से टिकट बुकिंग करा रहे हैं। लम्बी दूरी के अधिकांश ट्रेन में नो रूम के हालात बन रहे हैं।रेलवे के अनुसार त्योहारों पर ट्रेन से घर जाने वाले लोगों को वेटिंग टिकट मिलता है, तो उन्हें लेना चाहिए। इससे वेटिंग क्लीयर होने पर टिकट कन्फर्म होने की संभावना रहती है।
  • राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने पेट्रोल और डीजल पर मूल्य वर्धित कर (वैट) में कटौती की मांग को लेकर 13 और 14 सितंबर 2023 को पूरे राज्य में दो दिवसीय हड़ताल की घोषणा की है। इस हड़ताल के दौरान राज्य में पेट्रोल-डीजल की खरीद-बिक्री से जुड़ी सभी गतिविधियां पूरी तरह से ठप रहेंगी. यदि उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो एसोसिएशन ने 15 सितंबर 2023 से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी जारी की हैराजस्थान में पेट्रोल की कीमतें अन्य राज्यों की तुलना में 13 रुपये ज्यादा और डीजल 10 रुपये महंगा है. यह विसंगति मुख्य रूप से हरियाणा, पंजाब, दिल्ली और गुजरात जैसे पड़ोसी राज्यों की तुलना में राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर लगाए गए काफी अधिक मूल्य वर्धित कर (वैट) दरों के कारण है।इन परिस्थितियों में, राजस्थान के निवासी तेजी से पड़ोसी राज्यों से पेट्रोल और डीजल खरीद रहे हैं, जिससे राजस्थान के पेट्रोल पंप संचालकों की बिक्री में गिरावट आ रही है। वैट में कटौती के लिए राज्य सरकार से हमारी बार-बार अपील के बावजूद, ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार हमारे अनुरोधों के प्रति उत्तरदायी नहीं रही है। श्रीगंगानगर, राजस्थान, वर्तमान में भारत में सबसे अधिक ईंधन कीमतों वाला स्थान है। एक लीटर पेट्रोल की कीमत 10 रुपये तक पहुंच गई है. जबकि डीजल 113.30 रुपये बिक रहा है. 98.07 प्रति लीटर. इसके विपरीत, सबसे किफायती पेट्रोल और डीजल की दरें पोर्ट ब्लेयर में हैं, जहां पेट्रोल की कीमत रु। 84.10 रुपये प्रति लीटर और डीजल. 79.74 प्रति लीटर.उन्होंने कहा कि 13 और 14 सितंबर को सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक राज्य भर में 7,000 से अधिक पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। अगर सरकार इस विरोध के बाद भी टैक्स कम करने में विफल रहती है, तो पेट्रोल पंप संचालक तैयार हैं। 15 सितंबर से शुरू होने वाली अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू करने के लिए।

    शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र के देबारी में लसाडिया से आ रही एक निजी बस पलटी खा गई जिससे डेढ़ दर्जन से अधिक सवारियों के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है की एक  एक निजी बस सवारीयो को लेकर लसाडिया से उदयपुर आ रही थी उसी दौरान देबारी में टायर फटने से बस पलटी खा गई जिसमें डेढ़ दर्जन से अधिक सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई है जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है।

    वहीं जैसे ही दुर्घटना की सूचना आसपास के लोगों को मिली तो मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ भी जमा हो गई औरलोग बचाव में जुटे और घायलो को अस्पताल पहुंचाया है। वहीं मौके पर प्रताप नगर पुलिस भी पहुंची ।

  • एशिया कप क्रिकेट 2023 में सुपर फोर स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला कल बारिश के कारण उस वक्त भारत दो विकेट के नुकसान पर 147 रन बना चुका था और विराट कोहली और केएल राहुल क्रीज पर थे। इससे पहले, पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए, भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत दी और कप्तान रोहित शर्मा ने 56 रन और शुभमन गिल ने 58 रनों का योगदान दिया था।
  • विराट कोहली और केएल राहुल के शतकों और दोनों सलामी बल्लेबाज़ों की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए रिकॉर्ड 357 रन का लक्ष्य रखा है.
  • यह पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत के सबसे बड़े वनडे स्कोर के रिकॉर्ड की बराबरी है. भारत ने 2005 में भी पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 356 रन बनाए थे.इस पारी में विराट कोहली ने 94 गेंदों पर 122 रन तो केएल राहुल ने 106 गेंदों पर 111 रन बनाए. दोनों बल्लेबाज़ अंत तक आउट नहीं हुए.
  • सोमवार को भी बारिश की वजह से खेल समय से शुरू नहीं हो सका. आखिरकार मैदान से पानी हटाने की मशक्कत के बाद मैच ओवरों में बग़ैर कटौती के भारतीय समयानुसार 4.40 बजे शुरू हुआ.

    हालांकि मैच शुरू होने से पहले पाकिस्तानी खेमे से ख़बर आई कि तेज़ गेंदबाज़ हारिस रऊफ़ चोटिल होने की वजह से इस मुक़ाबले में आगे बॉलिंग नहीं करेंगे. रऊफ़ ने मैच डाले गए पांच ओवरों में कोई विकेट नहीं लिया.

    रविवार को टॉस जीत कर पाकिस्तान ने भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए उतारा लेकिन रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने पारी की बेहतरीन शुरुआत की.

    रोहित शर्मा ने शाहीन अफ़रीदी के पहले ही ओवर में छक्का जड़ कर अपने इरादे जता दिए. उन्होंने 49 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली.

    रोहित शर्मा का यह वनडे में 50वां अर्धशतक है. रोहित वनडे में पचास अर्धशतक जमाने वाले 30वें बल्लेबाज़ बने.

    दूसरी छोर से शुभमन गिल ने भी अच्छी बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन किया और शाहीन शाह अफ़रीदी की गेंदों पर छह चौके जमाए. शुभमन गिल ने 52 गेंदों पर 58 रन बनाए. यह शुभमन गिल का वनडे में आठवां अर्धशतक है.

    रोहित और गिल ने पहले विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी निभाई और भारतीय टीम को एक मजबूत आधार दिया.

    अर्धशतक बनाने के बाद शादाब ख़ान ने रोहित शर्मा को वाइड लॉन्ग ऑन पर फ़हीम अशरफ़ के हाथों कैच आउट करा दिया.शादाब ख़ान की इस सफलता के तुरंत बाद बाबर आज़म ने अफ़रीदी को दोबारा गेंद थमाई और उनकी यह रणनीति काम आ गई.अफ़रीदी ने गिल को अपनी गुड लेंथ गेंद से चौंका दिया. गिल कवर पर आगा सलमान को कैच थमा बैठे.इन दोनों के आउट होने पर पिच पर विराट कोहली और केएल राहुल ने मिलकर अभी 24 रन ही जोड़े थे कि शाम 4.52 बजे बारिश आ गई और खेल रोकना पड़ा तब तक भारत ने दो विकेट पर 147 रन बना लिए थे.दोनों बल्लेबाज़ धीमी गति से खेलते हुए स्कोरबोर्ड को आगे बढ़ाते रहे.

    क़रीब 50 के स्ट्राइक रेट से खेल रहे केएल राहुल ने इसके बाद इफ़्तिख़ार के अगले ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाकर अपना गियर बदला.

    33 वें ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल ने अपना अर्धशतक पूरा किया. 35वें ओवर में केएल राहुल ने फिर पहली दो गेंदों पर चौका और छक्का लगाया और उनका स्ट्राइक रेट 100 पर पहुंच गया.

    इसके बाद दोनों बल्लेबाज़ों ने ताबड़तोड़ रन बटोरने शुरू किए. पहले दोनों ने शतकीय साझेदारी निभाई.47वें ओवर में केएल राहुल ने 100 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. यह वनडे क्रिकेट में केएल राहुल का छठा शतक है.राहुल छह महीने बाद टीम में लौटे हैं और उन्होंने इस पारी के साथ अपनी फिटनेस और फॉर्म दोनों साबित कर दिया.विराट कोहली ने भी 84 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. यह कोहली का वनडे में 47वां शतक है.इसके साथ ही भारत ने 50 ओवरों में दो विकेट पर 356 रन बनाए. कोहली और राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 233 रनों की नाबाद साझेदारी निभाई.

    पाकिस्तान की तरफ़ से शादाब 71 रन तो अफ़रीदी ने 79 रन दिए.इस दौरान कोहली ने वनडे क्रिकेट में 13 हज़ार रन भी पूरे कर लिए.. उन्होंने ये कीर्तिमान 267वीं पारी में हासिल किया और सबसे कम पारी में 13 हज़ार बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.

    चोट के बाद टीम इंडिया में वापसी करने वाले बल्लेबाज़ केएल राहुल ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित कर दी है.

  • बम्‍बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 528 अंक उछलकर 67 हजार 128 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी 176 अंक चढ़कर 19 हजार 996 पर पहुंच गया।
    .
  • उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹  5594 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5874
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 77500
  • मौसम
  • मौसम विज्ञान विभाग-ने केरल और महाराष्ट्र में कल तक जबकि तटीय आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, पूर्वी उत्तरप्रदेश और उत्तराखंड में अगले तीन दिनों के दौरान मूसलाधार बारिश की भी संभावना व्यक्त की है।
  • मौसम विज्ञान विभाग-आईएमडी ने आने वाले दिनों में दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्रों में और बारिश होने की संभावना व्‍यक्‍त की है। पिछले दो दिनों में कई इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। बरसात के कारण लोगों को उमस से राहत मिली। मौसम विभाग ने हरियाणा और उत्तर प्रदेश में बारिश होने की उम्मीद जताई है। इसलिए प्रभावित क्षेत्रों के निवासियों को सावधानी बरतने और खराब मौसम के बीच सुरक्षित रहने के लिए सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करने की सलाह दी जाती है।
  • उत्‍तर प्रदेश में, जिला अधिकारियों ने अत्यधिक तेज बारिश और बिजली गिरने के कारण आज लखनऊ में स्कूल बंद करने की घोषणा की है। शहर में रविवार से ही तेज बारिश हो रही है और मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज और भी अधिक मूसलाधार बरसात की संभावना है। मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि इस महीने के दौरान देशभर में मानसून सामान्य रहने की उम्मीद है।
  • लम्बे अंतराल के बाद फिर सक्रिय हुआ मानसून कुछ ही जिलों पर मेहरबान है। इस बीच मौसम विभाग केंद्र जयपुर ने सोमवार को 13 जिलों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं मंगलवार को 11 जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ बारिश हो सकती है।उदयपुर की बात करें तो ए मानसून में एक दिन बरसात के बाद फिर दो दिन सूखे बीत गए। ऐसे में फिर तापमान में बढ़ोतरी होने लगी। उदयपुर जिले में शुक्रवार को तेज बरसात हुई थी, मौसमविद्  बताते हैं कि तीन दिन पूर्व मानसून का पांचवां दौर शुरू हुआ, जिसमें कहीं अच्छी तो कहीं खंडवर्षा हुई। फिर से हल्की पश्चिमी हवाओं के चलने से मानसून का यह दौर भी कमजोर पड़ गया है। अगले तीन दिनों में बरसात हो सकती है।
  • उदयपुर में  पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  23 सेल्सियस

  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ..

Leave a Reply

Your email address will not be published.