• Thu. Dec 5th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 12 August 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 12 August 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 12 August 2023 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Aug 12, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..

लाल क़िले पर आयोजित ध्वजारोहण समारोह और भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री द्वारा राष्ट्र को संबोधन

दिल्‍ली में स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने के लिए यात्रियों की सुविधा के लिए, मंगलवार को सभी लाइनों पर मेट्रो रेल सेवाएं सवेरे पांच बजे से शुरू होंगी। सवेरे 6 बजे तक सभी लाइनों पर रेलगाडियां 30 मिनट के अंतराल पर चलेंगी

श्रवण मास में भगवान शिव की आराधना का विशेष महत्व है। सनातन धर्म में सावन के महीने को महत्वपूर्ण स्थान दिया है। इस पवित्र माह में भगवान शंकर की आराधना कर उनकी कृपा को प्राप्त किया जा सकता है। सावन के छठवें सोमवार के दिन महादेव की अर्धनारीश्वर रूप में पूजा करने से शिव भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। यह पुरुषोत्तम मास का भी अंतिम सोमवार हो। छठवें सोमवार को नगर के प्रमुख शिवालयों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ेगी।

उदयपुर में श्रावण मास के चलते  13 अगस्त रविवार को सुबह 8 बजे कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा गवरी चौक सेक्टर-11 से शुरू होगी।

डॉक्टर किसी भी दवा या कंपनी का विज्ञापन नहीं कर सकेंगे। ऐसा कोई मामला सामने आता है तो उनका लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है। इसके साथ ही डॉक्टर अब हिंसक रोगी के उपचार से इनकार कर सकेंगे। राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग  ने एक अधिसूचना जारी कर देशभर में नए नियम लागू कर दिए हैं।नए नियमों के तहत डॉक्टर हिंसक रोगी के इलाज से मना कर सकता है, हालांकि डॉक्टर को यह देखना होगा कि इससे मरीज की जान का जोखिम तो नहीं बढ़ जाएगा। एनएमसी ने एक साल से लंबित पंजीकृत चिकित्सक व्यावसायिक आचरण विनियम संबंधी अधिसूचना को भी जारी कर दिया है।

नई अधिसूचना के अनुसार, किसी डॉक्टर या उनके परिवार को कोई उपहार, यात्रा सुविधाएं, नकद या मौद्रिक अनुदान देता है तो उसका लाइसेंस निरस्त किया जा सकता है। वहीँ,पंजीकृत डॉक्टर सेमिनार, संगोष्ठी या सम्मेलन जैसे किसी भी तीसरे पक्ष की उन शैक्षिक गतिविधियों में शामिल नहीं हो सकेंगे, जिनका फार्मा कंपनी से संबंध हो। अधिसूचना में कहा, डॉक्टर किसी भी स्थिति में उपहार नही ले सकते।

डॉक्टर नाम के आगे मनचाही डिग्री या कोर्स का नाम नहीं लिख सकते। इन्हें नाम के आगे एनएमसी की ओर से मान्यता प्राप्त मेडिकल डिग्री/ डिप्लोमा का नाम लिखना होगा। यह डिग्री या डिप्लोमा भी वही होगा, जिसके बारे में एनएमसी की वेबसाइट पर जानकारी मौजूद होगी। अगर कोई और डिग्री लिखते हैं तो उस पर जुर्माना लगाया जा सकता है।

नियमों के मुताबिक, सर्जरी या उपचार की लागत के बारे में पूरी जानकारी मरीज को देनी होगी। मरीज की जांच या इलाज शुरू करने से पहले उसे परामर्श शुल्क के बारे में बताना होगा। मरीज शुल्क नहीं देता है तो डॉक्टर उपचार के लिए इनकार कर सकता है, लेकिन यह आपात स्थिति वाले रोगियों के साथ लागू नहीं होगा।

मरीज को दस्तावेज की जानकारी चाहिए तो डॉक्टर को 5 दिन में देनी होगी। अभी 72 दिन का समय दिया जाता है। आपात स्थिति में रिकॉर्ड जल्द देने का प्रयास करने चाहिए। नशीले पदार्थ का सेवन कर मरीजों की देखभाल करना प्रतिबंधित है।

प्रस्तावित उदयपुर-जयपुर (दुर्गापुरा) के लिए वंदे भारत ट्रेन के रैक्स उदयपुर पहुंच चुके है। रेलवे की तरफ से वंदे भारत को लेकर फ़िलहाल कोई कार्यक्रम जारी नहीं किया गया है। कयास लगाया जा रहा है की ट्रेन को 15 अगस्त 2023 से शुरुआत करने की संभावना जताई जा रही है, लेकिन रेलवे की तरफ से अभी कोई आधिकारिक कार्यक्रम भी जारी नहीं हुआ है और उदयपुर से जयपुर किस रुट से जाएगी यह भी तय नहीं हुआ है

वंदे भारत ट्रेन उदयपुर से जयपुर के लिए शुरू की जाएगी। अभी तक जो तैयारियां चल रही है उसके तहत उदयपुर से यहीं ट्रेन जयपुर के दुर्गापुरा स्टेशन जाएगी और यही वापस दुर्गापुरा से उदयपुर आएगी।

इधर, रेलवे ने उदयपुर-जयपुर-उदयपुर रूट पर वंदे-भारत सुपरफास्ट रेक का ट्रायल रन 13 अगस्त को करने का भी कार्यक्रम बनाया है। इसके तहत उदयपुर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ होकर जयपुर पहुंचेगी। वापसी में भी यही रूट रहेगा।

आप बता दे की यह ट्रेन चैन्नई से 9 अगस्त को रवाना हुई जो चित्तौडगढ़़, मावली जंक्शन होकर उदयपुर पहुंची है।  जानकार बताते है कि चेन्नई से इस ट्रेन के उदयपुर पहुंच जाना ही एक तरह से ट्रॉयल की प्रक्रिया पूरी हो गई है।

उदयपुर शहर का 14वें थाने के रूप में बडग़ांव की शुरुआत शुक्रवार को हुई। उद्घाटन समारोह का समापन राष्ट्रगान से हुआ। ऐसे में स्वतंत्रता दिवस जैसा वातावरण बन गया। नवसर्जित बडग़ांव थाना अम्बामाता और गोगुन्दा थाने के हिस्सों से मिलाकर बनाया गया है। आइजी  ने फीता काटकर उद्घाटन करते हुए नवनियुक्त थानाधिकारी को कार्यभार ग्रहण कराया।आइजी  ने समारोह के सम्बोधन में कहा कि मोबाइल का दुरुपयोग बहुत बढ़ गया है। बच्चे जब मोबाइल का उपयोग करे तो निगरानी रखें कि वे मोबाइल का सदुपयोग कर रहे हैं या दुरुपयोग।

उदयपुर में आज लेकसिटी बास्केटबॉल ग्रुप और ओलंपस स्पोर्ट्स अकादमी के तत्वाधान में लेकसिटी बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आगाज हुआ।

एम.बी कॉलेज ग्राउंड के अटल बिहारी वाजपेयी मल्टीपरपस इनडोर स्टेडियम में प्रतियोगिता का आगाज हुआ। आज कुल 40 मैच नाकआउट आधार पर खेले गए, जिसमे 20 टीमें आगे के राउंड में पहुंची। रविवार को शेष राउंड मैच, क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल एवम फाइनल कल खेले जाएंगे।

  • मौसम

मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तराखंड में कल और सोमवार को अत्यधिक तेज वर्षा होने की संभावना है। हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कल और सोमवार को बहुत तेज बारिश की आशंका है। पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी कल बहुत तेज वर्षा होने का अनुमान है। पश्चिम बंगाल के गांगेय क्षेत्र और बिहार में तेज वर्षा होगी। अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में कल भारी वर्षा होने की संभावना है।

 

मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा में सबसे अधिक 15 सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गई। पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के सेवोक में 14 सेंटीमीटर और तमिलनाडु के पुदुकोट्टई में 12 सेंटीमीटर बारिश दर्ज की गई।

मानसून की ट्रफ लाइन हिमालय की तहलटी पर सरक गई है। इस वजह से राजस्थान में मानसून ने ब्रेक ले लिया है। राजस्थान के अधिकांश भागों में कमजोर मानसून गतिविधियां आगामी एक सप्ताह के दौरान जारी रहने की संभावना है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान के भरतपुर संभाग में 16 अगस्त और कोटा संभाग में 17 अगस्त को कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

शेष अधिकतर भागों में मौसम शुष्क व छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर व जोधपुर संभाग के अधिकतर भागों में आगामी 10 दिनों के दौरान कमजोर मानसून परिस्थितियां जारी रहने व अधिकतर भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की प्रबल संभावना है। आगामी दिनों में शुष्क मौसम के मध्यनजर मौसम विभाग ने किसानों को फसलों में सिंचाई की व्यवस्था करने की सलाह दी है।

 

प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश नहीं होने से अब बरसात का आधिक्य घट गया है। प्रदेश में 31 जुलाई तक सामान्य से 71 प्रतिशत अधिक बारिश हो रखी थी लेकिन लगातार बरसात नहीं होने से गुरुवार तक यह घटकर 45 प्रतिशत पर आ गई है। मानसून ब्रेक होने की वजह से इस बार स्वतंत्रता दिवस पर बारिश के आसार नहीं है। राजस्थान में दक्षिणी पश्चिमी मानसून काल जून से लेकर सितम्बर तक माना जाता है। सितम्बर के अंतिम महीने में मानसूनी हवा पीछे हटनी शुरू हो जाती है इसे मानसून का लौटना कहते हैं।

  • उदयपुर में  पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  23 सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ..

 

Leave a Reply

Your email address will not be published.