• Thu. Jan 16th, 2025

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 12 July 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 12 July 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 12 July 2023

Byadmin

Jul 13, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
  • राष्‍ट्रीय परीक्षा एजेंसी एनटीए ने साझा विश्‍वविद्यालय प्रवेश परीक्षा सीयूईटी 2023 की अंडर ग्रेजुएट परीक्षा की उत्‍तर कुंजी जारी कर दी है। जिन आवेदकों ने इस परीक्षा में भाग लिया है वे आधिकारिक वेबसाइट cuet.samarth.ac.in. से अंतिम उत्‍तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं। उत्‍तर कुंजी जारी होने के साथ ही अब परीक्षा परिणाम भी जल्‍दी घोषित कर दिया जाएगा। हालांकि परिणाम की घोषणा की आधिकारिक तारीख अभी नहीं बताई गई है।
  • मानसून के मौसम में, उदयपुर के प्राकृतिक सुंदरता को पहचानते हुए, वन विभाग  इको-टूर का आयोजन करेगा,यात्रा कार्यक्रम में कई पर्यावरण स्थल शामिल होंगे: कुंभलगढ़ अभयारण्य, सीता माता अभयारण्य, जाखम बांध, गोरम घाट, फुलवारी की नाल अभयारण्य और भील बेरी झरना।बस बुकिंग की व्यवस्था पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। प्रत्येक बस में अधिकतम 50 यात्री बैठ सकते हैं। इसके अतिरिक्त, इस वर्ष, वन विभाग जनता की पर्याप्त रुचि होने पर जवाई बांध, जो अब पाली के अंतर्गत आता है, की यात्रा की व्यवस्था करने पर विचार कर रहा है। निश्चिंत रहें, परिवहन, नाश्ता और भोजन सहित यात्रा के हर पहलू का विभाग द्वारा सावधानीपूर्वक ध्यान रखा जाएगा। शहर के निवासियों को बस अपने टिकट सुरक्षित करने होंगे और किराए की दरों का इंतजार करना होगा, जिसकी घोषणा अगले कुछ दिनों में की जाएगी। 

     

  • राज्य वन नीति 2023 के लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु वन क्षेत्रों के बाहर वृक्षारोपण के माध्यम से वृक्षों का आवरण बढ़ाने और जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को कम करने की दृष्टि से राज्य सरकार ने फ्लैगशीप स्कीम ‘राजस्थान में वन क्षेत्र के बाहर वृक्षारोपण’ शुरू की है।उदयपुर जिले में भी इस योजना का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए वन विभाग ने कमर कस ली है और दिन-रात वनकर्मी अधिकाधिक पौधे तैयार कर आमजन को वितरित करने में जुट गए हैं। इधर पौधे खरीदने के लिए नर्सरियों में भीड़ भी उमड़ने लगी है। लोगों में इतना उत्साह है कि गत 11 दिनों में 50 हजार पौधे बिक चुके हैं।। न्यूनतम 2 रुपए से लेकर अधिकतम 15 रुपए में ऐसे पौधे लोग खरीद पा रहे हैं जिनके लिए मार्केट में अमूमन 200 से 500 रुपए तक लोगों को देने पड़ जाते हैं। जिला कलक्टर  एवं उप वन संरक्षक  ने आमजन से योजना का लाभ उठाने एवं अधिकाधिक पौधारोपण करने की अपील की है इस वर्षाऋतु में अपने नजदीकी नर्सरी से निर्धारित दर पर पौधे प्राप्त कर ज्यादा से ज्यादा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण में अपना अमुल्य योगदान प्रदान करें जिससे कि योजना सफल हो सके एवं पर्यावरण संरक्षण को भी बढ़ावा मिले।

    वन विभाग द्वारा विभिन्न किस्मों के पौधे तैयार किए गए हैं। जिले की नर्सरियों में निर्धारित दरों पर सागवान, अर्जुन, अशोक, आम, अनार, कचनार, खैर, गुलमोहर, जलकरंज, जामुन, नीम, पपीता, पारस पीपल, अमलताश, अमरुद, इमली, खिरनी, पीपल, बहेड़ा, बरगद, सेमल, हवन, बिलपत्र, बांस, बैर, मीठा नीम, शीशम, सेहजना, नींबू, महुआ, अरीठा, केशिया श्यामा, करंज, हवन, सेहजना, अरडू, बादाम इत्यादि छायादार, फलदार, औषधीय, सजावटी पौधे वितरण हेतु उपलब्ध हैं।

     

  • ग्रामीण व शहरी ओलंपिक अब 5 अगस्त से
    • उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
      सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹  5549  सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5826
      चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 77100
    • मौसम
    •  मानसून की रफ्तार धीमी पड़ते ही बुधवार को दिनभर लोग उमस व गर्मी से परेशान रहे। गुरुवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश होने के आसार हैं। वहीं श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। मानसून की रफ्तार धीमी पड़ते ही बुधवार को दिनभर लोग उमस व गर्मी से परेशान रहे। गुरुवार को प्रदेश के कई क्षेत्रों में बारिश होने के आसार हैं। वहीं श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ पर बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। हिमाचल प्रदेश से पंजाब और हरियाणा होते हुए आने वाले पानी से घग्घर नदी में उफान आने से पहले प्रशासन ने दोनों जिलों में संभावित बाढ़ से निपटने के लिए कमर कस ली है। हरियाणा के ओटू हैड से घग्घर में 35 हजार क्यूसेक पानी छोड़े जाने पर इन दोनों जिलों में बाढ़ का खतरा नहीं रहेगा। लेकिन पानी की 40 हजार क्यूसेक या इससे अधिक छोड़े जाने पर आसपास शहरों और गांवों में बाढ़ का खतरा बढ़ जाएगा। बाढ़ से निपटने के लिए एसडीआरएफ की टीमें तैनात की जा रही हैं।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, टोंक और उदयपुर जिलों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार फिलहाल उत्तर-पूर्वी राजस्थान के ऊपर कम दवाब का क्षेत्र बना हुआ है। इससे बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी।15 जुलाई से नया मौसम तंत्र बनेगा, जिससे बारिश की गतिविधियां फिर तेज होगी।
  • उदयपुर में  पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 31डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  24 सेल्सियस

  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.