- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
- केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने शुक्रवार, 12 मई, 2023 को कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा के परिणाम cbse.nic.in पर घोषित किए। परीक्षा के लिए कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.12% रहा है। सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 21 मार्च, 2023 तक आयोजित की गई थीं।
-
इस साल कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा में लगभग 21,86,940 छात्र शामिल हुए थे, जिनका उत्तीर्ण प्रतिशत 93.12% रहा है। त्रिवेंद्रम सीबीएसई कक्षा 10वीं की परीक्षाओं में सबसे अधिक उत्तीर्ण प्रतिशत वाले क्षेत्र के रूप में उभरा है, जिसमें प्रभावशाली 99.91% पास दर है। बेंगलुरु 99.18% पास प्रतिशत के साथ दूसरे, चेन्नई 99.14% तीसरे और अजमेर 97.27% के साथ चौथे स्थान पर है।
- शुक्रवार, 19 मई के दिन ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि है। इसी दिन शनि जयंती और वट सावित्री का व्रत भी है। अमावस्या तिथि पितरों को समर्पित होती है। इस दिन पितरों के लिए तर्पण और पिंडदान किया जाएगा। वहीं । इसके अलावा सुहागिन महिलाएं वट सावित्री का व्रत कर बरगद के पेड़ की पूजा करेंगी।
-
किसानों को सशक्त एवं खुशहाल बनाने के लिए उद्यानिकी विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत ग्रीन हाऊस, पोली हाउस, शैडनेट, मल्च, लोटनल, कम लागत के प्याज भण्डारण, पैक हाऊस व सामुदायिक जल स्त्रोत इत्यादि में किसान 15 मई 2023 तक आवेदन कर सकते है। जिसमें किसानों का चयन लॉटरी प्रक्रिया द्वारा किया जाएगा। आयुक्त उद्यानिकी द्वारा निर्देशित किया गया है कि वर्ष 22 23 की लंबित पत्रावली से 15 मई 2023 तक उद्यानिकी विभाग राष्ट्रीय बागवानी मिशन योजना वर्ष 2023-24 में विभिन्न गतिविधियाँ ऑन-लाईन की गई पत्रावलियों का आवंटित लक्ष्यों के विरूद्ध 150 प्रतिशत से अधिक पत्रावलियाँ प्राप्त होने पर उनका चयन लॉटरी प्रक्रिया द्वारा किया जाएगा।
- उदयपुर की सामाजिक संस्था जुड़ी आदिवासी बच्चियों ने अपनी काबिलियत के दम पर शहर की विभिन्न दीवारों पर आकर्षक चित्रकारी कर उनका स्वरूप बदल दिया है। इसी कड़ी में आदिवासी बच्चियो ने गुरुवार को सेंट्रल जेल की महिला बंदी सुधार गृह की दीवार पर आकर्षक चित्रकारी कर आकर्षक बना दिया।
- राजस्थान किक बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में उदयपुर किक बॉक्सिंग एसा0ेसिएशन की ओर से अब इंडिया खेलेगा किक बॉक्सिंग के तहत चौथी दो दिवसीय राजस्थान स्टेट किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन जूडो इनडोर हॉल महाराणा प्रताप खेल गांव चित्रकूट नगर उदयपुर में शनिवार 13 मई से किया जाएगा।
- सेंसेक्स
-
- बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स दशमलव दो प्रतिशत की वृद्धि से एक सौ 23 अंक बढकर 62 हजार 28 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी दशमलव एक प्रतिशत की बढत से 18 अंक ऊपर 18 हजार तीन सौ 15 पर बंद हुआ।
- सर्राफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5759 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 6047
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 82000 - मौसम
- चक्रवाती तूफान मोखा अति भीषण चक्रवाती तूफान में बदल गया है। यह तूफान अभी पोर्ट ब्लेयर के पश्चिम-उत्तर पश्चिम से करीब पांच सौ तीस किलोमीटर दूर बंगाल की खाडी में केन्द्रित है। मौसम विभाग के अनुसार तूफान के उत्तर- उत्तर पश्चिम की ओर बढने तथा पूर्वी केन्द्रीय बंगाल की खाडी में और तीव्र होने की आशंका है। इसके उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने और 150 से 175 किमी प्रति घंटे की गति से रविवार दोपहर के आसपास दक्षिण पूर्व बांग्लादेश और उत्तरी म्यांमा के तटों को पार करने की संभावना है। तूफान के कारण आज से रविवार तक अंडमान निकोबार द्वीप समूह, त्रिपुरा, मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर और दक्षिण असम में मूसलाधार बारिश होगी। मौसम विभाग के अनुसार इस दौरान समुद्र की स्थिति अत्याधिक विकट रहेगी। मछुआरों, जलपोतों, नौकाओं और ट्रॉलर के लिए दक्षिण पूर्व बंगाल की खाडी में न जाने की सलाह दी गई है। बंगाल की मध्य खाडी और उत्तर अंडमान सागर से सभी संबंधित पक्षों को वापस लौटने का परामर्श जारी किया है।
- एक नए पश्चिमी विक्षोभ से 13-14 मई से दोपहर बाद जोधपुर, बीकानेर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं तेज आंधी 30-50 Kmph) चलने भी संभावना है।15-16 मई को आंधी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने से तापमान में दो से 3 डिग्री गिरावट होने की संभावना।गामी 48 घंटों में जोधपुर, बीकानेर संभाग में हीटवेव (लू) चलने, अधिकतम तापमान 45 डिग्री से. के ऊपर दर्ज होने की संभावना है।*पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में अधिकतम तापमान 42 से 44 डिग्री के बीच दर्ज होने की संभावना है।*
- पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…