- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
- लोंगो में देशभक्ति की भावना का संचार करने के उद्देश्य से हर_घर_तिरंगा अभियान आज से शुरू हो गया।
- राष्ट्र 15 अगस्त को 77वां स्वतंत्रता दिवस मनाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। प्रधानमंत्री दिल्ली में लालकिले के प्राचीर से राष्ट्र को संबोधित करेंगे और राष्ट्रीय ध्वजारोहण करेंगे। आज लालकिले पर स्वतंत्रता दिवस समारोह की फुल ड्रैस रिहर्सल की गयी।
-
रक्षा मंत्रालय द्वारा 15-20 अगस्त तक ‘माईगॉव’ पोर्टल (mygov.in) पर एक ऑनलाइन सेल्फी प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। इसके जरिए नागरिकों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए आपको 12 में से एक या अधिक प्रतिष्ठानों पर सेल्फी लेना होगा और उन्हें पोर्टल पर अपलोड करना होगा। प्रत्येक 12 इंस्टॉलेशन से एक विजेता का चयन किया जाएगा। यानी बारह विजेताओं का ऑनलाइन सेल्फी प्रतियोगिता के आधार पर चयन किया जाएगा और प्रत्येक को 10,000 रुपये की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया जाएगा।
इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाने के लिए कई नई शुरुआत की गयी हैं। इस वर्ष, पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। देशभर से विभिन्न व्यवसायों से तकरीबन एक हजार आठ सौ विशेष अतिथियों को सपत्नीक बुलाया गया है। इन विशेष अतिथियों में छह सौ साठ से अधिक जीवंत गांवों के सरपंच और किसान उत्पादक संघ योजना के लोग शामिल हैं। इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना भागीदार स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लेंगे। इस अवसर पर नये संसद भवन सहित सैंट्रल विस्टा परियोजना के पचास श्रमयोगियों को भी बुलाया गया है। समारोह में प्रत्येक राज्य और केन्द्रशासित प्रदेश से 75 युगल अपनी परंपरागत वेशभूषा में समारोह में शामिल होंगे।
- दिल्ली में नोएडा और गाजियाबाद की ओर से वाणिज्यिक और भारी वाहनों का प्रवेश सोमवार की रात से 15 अगस्त तक प्रतिबंधित रहेगा. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों ने रविवार को कहा कि इन वाहनों को नियंत्रित किया जाएगा और वैकल्पिक मार्गों की ओर डायवर्ट किया जाएगा. साथ ही उन्होंने बताया कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यातायात को नियंत्रित करने के लिए करीब तीन हजार यातायात पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. यातायात पुलिसकर्मियों को राष्ट्रीय राजधानी के प्रमुख जंक्शनों और दिल्ली के बॉर्डर को लाल किले से जोड़ने वाली सड़कों पर तैनात किया जाएगा.
”14 अगस्त की रात 10 बजे से दिल्ली की सीमा से माल ले जाने वाले भारी और मध्यम वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया जाएगा और अगले दिन 15 अगस्त का कार्यक्रम समाप्त होने के बाद ही प्रवेश शुरू होगा.”
उन्होंने बताया कि लाल किले के नजदीक जेएलएन मार्ग, बहादुर शाह जफर मार्ग और रिंग रोड के कुछ हिस्सों पर वाहनों की नियंत्रित आवाजाही होगी.
आवश्यक सेवाएं प्रभावित न हों, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है. साथ ही उन्होंने बताया कि लाल किले के आसपास अच्छी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं और वे लोगों को रास्ता बताते रहेंगे.
अधिकारियों ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जो आम लोग और विभिन्न देशों के राजनयिक लाल किले पर होने वाले समारोह में शामिल होने के लिए आएंगे, उनके लिए पार्किंग की भी व्यवस्था की गई है.
- स्वतंत्रता दिवस को अब सिर्फ एक दिन बाकी रह गया है। राजस्थान सरकार स्वतंत्रता दिवस जोर शोर के साथ मनाने की तैयारियों में जुटी है। राजस्थान में 15 अगस्त के दिन जिला मुख्यालयों पर कौन ध्वजारोहण करेगा। इसके लिए मंत्रियों को अधिकृत किया गया है। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंत्रियों के नाम की लिस्ट वाला आदेश जारी किया है।
- पूरे शहर में निकली तिरंगा रैली, जगह-जगह हुआ रैली का स्वागत, भारत माता की जय से गूंज गया शहर
- चिकित्सा विभाग में अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए इस स्वतंत्रता दिवस पर संयुक्त निदेशक और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को राजस्थान सरकार द्वारा राज्य स्तर पर सम्मानित करने का निर्णय किया गया है।
-
- करणी सेना के प्रदेश अध्यक्ष पर उदयपुर में आयोजित बैठक के दौरान एक युवक ने फायरिंग कर दी. फायरिंग में प्रदेश अध्यक्ष को गोली लग गई है. शहर के एक संस्थान परिसर में बैठक चल रही थी. उसी दौरान एक युवक हाथ में रिवाल्वर लेकर आया और बैठक में मौजूद प्रदेश अध्यक्ष पर फायरिंग कर दी,जिससे वह नीचे गिर गए. मौके पर मौजूद लोग फायरिंग की आवाज सुनकर सहम गए . हालांकि फायरिंग के बाद आरोपी तुरंत भागने लगा तो लोगों ने उसे पकड़कर बुरी तरह पीट दिया हालांकि बैठक में मौजूद लोगों ने युवक को पकड़ लिया है.सूचना पर भूपालपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़कर थाने ले गई. वहीं, घायल अध्यक्ष को इलाज के लिए शहर के हॉस्पिटल ले जाया गया है. घटना रविवार (13 अगस्त) को दोपहर 1 बजे की है।
-
भारत ने आखिरी 16 मिनट में दिखाए शानदार प्रदर्शन के बूते एशियाई चैंपियंस हॉकी ट्रॉफी पर चौथी बार कब्ज़ा जमा लिया.
भारत को जीत दिलाने वाला गोल आकाशदीप सिंह ने जमाया. भारत की इस जीत से मलेशिया की पहली बार ट्रॉफ़ी जीतने का सपना टूट गया.
मलेशिया भले ही ट्रॉफ़ी पर कब्ज़ा नहीं जमा सकी पर उसने अपने से पांच रैंकिंग ऊपर वाली भारतीय टीम का एक समय पसीना निकाल दिया था. पर शायद अनुभव की कमी ने उन्हें चैंपियन नहीं बनने दिया.
मलेशियाई टीम ने पहले हाफ़ में जिस तरह की हॉकी खेली, उससे भारतीय टीम की वापसी होती नहीं दिख रही थी. लेकिन हाफ़ टाइम तक 3-1 की बढ़त बना लेने के बाद मलेशिया का बढ़त को सुरक्षित रखने के लिए हमलों के बजाय बचाव पर ज़ोर देने की रणनीति ने भारत को लय में खेलने का मौका दे दिया.
इसकी वजह से भारतीय टीम के तीसरे क्वार्टर में हमलों का सिलसिला तेज़ हुआ. पर फिर भी सफलता उनसे रूठी रही. पर मुश्किल से इस क्वार्टर का डेढ़ मिनट का खेल बाकी रहने पर भारत ने दो गोल जमाकर 3-3 की बराबरी करके खेल में अपनी वापसी कर ली.
भारत के लिए दूसरा गोल हरमनप्रीत सिंह ने पेनल्टी स्ट्रोक से किया और बराबरी दिलाने वाला गोल शमशेर द्वारा बनाए हमले पर गुरजंत सिंह ने किया.
मलेशिया ने इसके बाद अपना स्वाभाविक आक्रामक खेल खेलने का प्रयास किया पर तब तक काफ़ी देर हो चुकी थी, क्योंकि भारतीय टीम पूरी रंगत में खेलने लगी थी.
भारतीय टीम बराबरी पर आने के बाद आख़िरी क्वार्टर में पूरी जान लगाकर खेली. सही मायनों में पूरे मैच में यह पहला मौका था, जब वह स्वाभाविक खेल खेलती नज़र आई. भारत के ताबड़तोड़ हमले बोलने से उसे गोल जमाने के तमाम मौक़े मिले पर इन मौकों को वह गोल में नहीं बदल पा रही थी.
भारत के पेनल्टी कॉर्नर खराब करने के अगले ही मिनट में कार्ति सेलवम ने गेंद को बढ़ाकर मनदीप को दिया और उन्होंने सर्किल में अंदर जाकर ख़ुद शॉट लेने के लिए सही स्थिति नहीं देखकर अपने पीछे आ रहे आकाशदीप को पीछे गेंद सरका दी और उन्होंने दनदनाते शॉट से गोल भेद दिया.
यह सब इतनी तेज़ी से हुआ कि मलेशिया के डिफेंस को बचाव के लिए तैयार होने का मौका ही नहीं मिल सका.
भारतीय उप-कप्तान हार्दिक सिंह ने मैच के बाद कहा कि यह खिताबी जीत अगले महीने होने वाले एशियाई खेलों के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. हार्दिक की यह बात इसलिए मायने रखती है कि भारत को एशियाई खेलों में यहां खेली टीमों से ही खेलना है. भारत यहां सभी टीमों को हराने में कामयाब रहा है, इसलिए वह एशियाई खेलों में गोल्ड जीतने का प्रयास करेगा. वहां गोल्ड जीतना इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि वहां के विजेता को सीधे 2024 के पेरिस ओलंपिक खेलों में खेलने का मौका मिल जाएगा.
भारत को यह याद रखना होगा कि इस चैंपियनशिप के दौरान उसे दो टीमें जापान और मलेशिया परेशान करने में सफल रहीं.
एशियाई खेल चीन के हांगझू में होंगे, इसलिए समर्थन के लिए घरेलू दर्शक भी नहीं होंगे. इसलिए टीम को और मज़बूत तैयारी के साथ जाना होगा.
- अमरीका के फ्लोरिडा में, भारत और वेस्टइंडीज के बीच पांच टी-ट्वेंटी मैचों की श्रृंखला का अंतिम और निर्णायक मैच आज भारतीय समयानुसार रात आठ बजे से खेला जाएगा। अब तक दोनों टीमों ने दो-दो मैच जीते हैं। दो-शून्य से पिछडने के बाद भारत ने लगातार दो जीत दर्ज कर इस श्रृंखला में शानदार वापसी की है।
- मौसम
- मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल के हिमालय के आसपास के क्षेत्रों और सिक्किम में कल तक तेज वर्षा जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है। उत्तराखण्ड में अगले चार दिनों तक तेज वर्षा जारी रहने की सम्भावना है।
अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में अगले दो दिन तक तेज वर्षा हो सकती है। देश के बाकी हिस्सों में अगले तीन से चार दिन तक सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है।
-
उदयपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान रहा अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ..