- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
- संसद भवन पर हमले की बरसी के दिन आज लोकसभा की सुरक्षा में बड़ी चूक हुई । बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही के दौरान दो शख्स दर्शक दीर्घा से नीचे कूद गया। सदन में शख्स ने कुछ स्प्रे भी किया। एक आरोपी का नाम सागर बताया जा रहा है। महिला का नाम नीलम बताया जा रहा है। इसके कारण लोकसभा की कार्यवाही को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि बाद में दोनों आरोपियों को पकड़ किया गया। दिल्ली पुलिस की आतंकवाद रोधी इकाई विशेष सेल उन लोगों से पूछताछ करने के लिए संसद के अंदर पहुंची, जिन्होंने लोकसभा में सुरक्षा उल्लंघन का कारण बना।
-
इस घटना के दाौरान राजेंद्र अग्रवाल चेयर संभाल रहे थे। कार्यवाही में मौजूद सांसदों का कहना है कि दोनों युवकों के हाथ में टियर गैस कनस्तर था। एक शख्स ने गैस छोड़ी, जबकि दूसरा बेंच को ठोक रहा था। ये लोग ‘तानाशाही नहीं चलेगी’ के नारे भी लगा रहे थे।
संसद पर आतंकी हमले की आज 22वीं बरसी थी। दिन इस तरह की सुरक्षा चूक हैरान कर देने वाली घटना है। इस घटना के बारे में बात करते हुए सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा कि यह अनुभव काफी डरावना था। बसपा के निलंबित सांसद का कहना है कि दोनों लोगों को पकड़ लिया गया है।।।
राज्यपाल ने राज्य के मनोनीत मुख्यमंत्री को बधाई और शुभकामना देते हुए उनके द्वारा प्रस्तावित शपथ ग्रहण समारोह कार्यक्रम का अनुमोदन किया है। राज्यपाल द्वारा उन्हें 15 दिसंबर को शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित किया गया है।
राज्यपाल 15 दिसंबर 2023 को रामनिवास बाग, जयपुर में मुख्यमंत्री के रूप में श्री भजन लाल शर्मा को एवं श्रीमती दिया कुमारी और श्री प्रेमचंद बैरवा को मंत्रिमंडल सदस्य की शपथ दिलाएंगे।
राज्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग की प्राथमिकता नगरीय निकायों एवं पंचायतीराज संस्थाओं में रिक्त पदों पर अविलंब उपचुनाव सम्पन्न करवाने की हैं ताकि इन पदों पर लम्बे समय के लिए रिक्तियां नहीं रहें। उन्होंने कहा कि चुनावी प्रक्रिया को निष्पक्ष, सरल, सुगम एवं किफायती बनाने के लिए आयोग प्रयासरत है।उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न नगरीय निकायों एवं पंचायतीराज संस्थाओं में 31 अगस्त 2023 तक विभिन्न कारणों से रिक्त हुए पदों में नगरीय निकायों में सदस्य के 08, पंचायतीराज संस्थाओं में सरपंच के 20, पंच के 265, उप सरपंच के 24, प्रधान के 01, पंचायत समिति सदस्य के 07 पदों के उपचुनाव के लिए कार्यक्रम घोषित किया गया है। जिसके अनुसार सरपंच एवं पंच के उपचुनाव के लिए मतदान एवं मतगणना 10 जनवरी 2024 को होगी तथा उप सरपंच का चुनाव 11 जनवरी 2024 को होगा। वहीं पंचायत समिति सदस्य के पद के लिए भी मतदान 10 जनवरी एवं मतगणना 11 जनवरी तथा प्रधान के पद के लिए चुनाव 12 जनवरी 2024 को होगा। साथ ही नगरीय निकायों के सदस्यों के लिए भी मतदान 10 जनवरी को एवं मतगणना 11 जनवरी 2024 को होगी।उल्लेखनीय है कि राज्य निर्वाचन आयुक्त को बीते दिनों पुर्तगाल कीे राजधानी लिस्बन में आयोजित हुई अंतरराष्ट्रीय चुनावी मामलों की 19वीं कॉन्फ्रेंस में इलेक्शन कमिश्नर ऑॅफ द ईयर के प्रतिष्ठित पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान विश्व स्तर पर चुनाव में लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं एवं प्रथाओं को आगे बढ़ाने में दिए गए उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए दिया गया है। इस संबंध में उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार मेरी व्यक्तिगत सफलता नहीं है, बल्कि यह हमारी टीम की मेहनत एवं समर्पण का परिणाम है। उन्होंने राज्य के लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सम्मान निष्पक्ष एवं सुगम चुनाव सम्पादन के आयोग के संकल्प को और मजबूत करता है।पश्चिम क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र की ओर से 21 दिसंबर को शुरू होने वाले शिल्पग्राम उत्सव की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन और केन्द्र की संयुक्त बैठक शिल्पग्राम के संगम हॉल में हुई। बैठक दौरान केन्द्र निदेशक ने बताया कि उत्सव का आयोजन आगामी 21 से 30 दिसम्बर तक होगा। उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि माननीय राज्यपाल होंगे उन्होंने बताया कि उत्सव में उदयपुर तथा आसपास के शहरों से लाखों लोग लोक कला व संस्कृति की गतिविधियों को देखने के लिये यहां आते हैं। उन्होंने उत्सव के दौरान सुरक्षा, पार्किंग, चिकित्सा इत्यादि के लिए अपेक्षित विभागीय सहयोग के बारे में जानकारी दी।
बैठक में जिला कलेक्टर ने मेला परिसर में कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने, पार्किंग स्थल, यातायात व्यवस्था, बिजली-पानी, चिकित्सा सुविधा, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस, मेला स्थल का साफ-सफाई आदि को लेकर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक ने उत्सव के दौरान पुलिस कंट्रोल रूम बनाये जाने का निर्णय लिया गया। साथ ही मुख्य द्वार पर भी पुलिस और होमगार्ड्स की व्यवस्था रहेगी। इसके साथ ही पुलिस वाच टावर, लेडी पुलिस सहित पुलिस जाब्ता लगाया जाएगा। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए बड़गांव एसडीएम को मेला मजिस्ट्रेट नियुक्त किए जाएगा, जो कानून एवं अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में बड़ी सरपंच को शौर्यगढ़ के बाहर तथा पंचायत की भूमि पर पार्किंग व्यवस्था के लिए कहा गया है। इसके साथ ही शिल्पग्राम के बाहर लगने वाली दुकानों को मार्किंग कर सुव्यवस्थित करने के भी निर्देश दिए गए है ताकि ट्राफिक व्यवस्था सुचारू बनी रहे। बैठक में इसके अलावा शिल्पग्राम तक जाने वाली सड़कों की मरम्मत तथा उन पर लाईट व्यवस्था सुचारू रखने का निर्णय लिया गया। उत्सव के दौरान ही शिल्पग्राम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने के भी निर्देश दिए है
उत्सव के दौरान शिल्पग्राम आने -जाने के लिए एक तरफा़ यातायात व्यवस्था रहेगी। इसके तहत चार पहिया वाहनों का प्रवेश बड़ी मार्ग से होगा उनकी निकासी रानी रोड से होगी। दुपहिया वाहन रानी रोड़ से प्रवेश कर सकेंगे इनके लिए पार्किंग व्यवस्था शौर्यगढ़ के बाहर तथा पंचायत की भूमि पर की जाएगी। शिल्पग्राम मेले के दौरान प्रशासन द्वारा सिटी बसों का भी संचालन किया जाएगा।
सर्दी बढ़ने के साथ ही अब रुण्डेड़ा तालाब सहित आसपास के मैदान में पक्षियों का जमावड़ा नजर आने लगा है। इससे पर्यटकों की भी आवाजाही बढ़ रही है। यहां पक्षियों की अठखेलियां पर्यटकों को खूब लुभा रही है। हाल ही में उदयपुर से आई पक्षी विशेषज्ञ की टीम ने पक्षियों की अनेक प्रजातियों को करीब से देखा। यहां कॉमन क्रेन पक्षी दिखने पर पक्षी प्रेमी हर्षित दिखे। टीम ने बताया कि रुण्डेड़ा तालाब में कॉमन क्रेन देखी गई।
यह एक बड़ा और मध्यम आकार का क्रेन सारस है। यह 180-240 सेमी (71-94 इंच) पंखों के साथ 100-130 सेमी (39-51 इंच) लंबा है। शरीर का वजन 3 से 6.1 किलोग्राम (6.6 से 13.4 पाउंड) तक हो सकता है, नर मादा की तुलना में थोड़े भारी और बड़े होते हैं। यह प्रजाति स्लेटी-ग्रे रंग की होती है। कॉमन क्रेन के सिर और रोमछिद्र काले रंग का होता है। जिस पर लाल मुकुट होता है और आंखों के पीछे से पीठ के ऊपरी हिस्से तक एक सफेद रेखा फैली हुई होती है। कॉमन क्रेन अपनी उड़ान और अपने प्रजनन प्रदर्शन के दौरान तुरही की तरह एक तेज आवाज निकालता है और यह आवाज काफी दूर तक सुनी जा सकती है। प्रजनन काल में कॉमन क्रेन अपने पंखों को उपर उठाकर और छलांग लगाकर एक प्रकार का नृत्य करते हुए मादाओं का ध्यान आकर्षित करने का प्रयास करता है। कॉमन क्रेन का जीवन काल सामान्यतः 30 से 40 वर्ष होता है।
मांटेग्यू हैरियर, पाई हैरियर, ब्लैक नेक्ड स्टोर्क, ओस्प्रे, यूरेशियन स्पून बिल, इजिप्शियन वल्चर, इंडियन स्पोटेड ईगल, यूरेशियन विजन, स्पोटेड डक, बार हैडेड गूज, रडी शैल डक, नॉर्दन पिनटेल, कॉमन पोचार्ड, लिटिल ग्रीब, चेस्टनट बिल्ड सेण्ड ग्राउज, मार्श हैरियर, सारस क्रेन, कॉमन क्रेन, लिटिल रिग्ड प्लॉवर, ब्लैक टेल्ड गॉडविट, रफ, कॉमन सेंडपाईपर, वूलीनेक्ड स्टोर्क, ग्रे हेरॉन, पर्पल हेरॉन, ब्लैक विंग्ड काईट।
कॉमन क्रेन यूरोप, रूस, मंगोलिया, साइबेरिया व हिमालय से होकर आते हैं। आधा हिस्सा इनका अफ्रीका की ओर निकल जाता है और कुछ हिस्सा हिमालय को पार करते हुए भारत की ओर आता है। इन पक्षियों का रास्ते में शिकार भी बहुत होता है। लंबी यात्रा होने के कारण यह थक जाते हैं। विश्राम करने के दौरान शिकारी पक्षी इनका शिकार कर लेते है। रुण्डेड़ा तालाब व आसपास क्षेत्र में पर्याप्त भोजन होने के कारण यहां पर बड़ी तादाद में इन पक्षियों को देखा जा सकता है। ये तालाब के बीच में बने टापू पर रात्रि विश्राम करते है। अधिकतर चनों के खेतों में देखे गए है।उदयपुर के गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में स्थित होटल में चल रहे थाई स्पा सेंटर में बुधवार को एक युवती का संदिग्ध अवस्था में शव होटल के एक कमरे में मिला। जिसका दरवाजा अंदर से बंद था। होटल स्टाफ ने जब किसी काम से दरवाजा खोलने के लिए आवाज दी तो अंदर से काफी देर तक कोई जवाब नहीं आया। होटल के स्टाफ ने दरवाजे को तोड़ा तो युवती बेसुध हालत में जमीन पर पड़ी थी। होटल स्टाफ की सूचना पर गोवर्धन विलास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को एमबी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। युवती का अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। युवती ने अपने जान स्वयं ली है या फिर किसी अन्य वजह से उनकी मौत हुई है इस बारे में स्पष्ट कारणों का फिलहाल पता नहीं लग सका है।
इधर, होटल स्टाफ की सूचना पर गोवर्धन विलास थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच की। पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मुम्बई निवासी के रूप में हुई। युवती बीते करीब 2 साल से स्पा सेंटर में काम कर रही थी। युवती का शव जिस कमरे में मिला, उसमें कुछ शराब की बोतलें पड़ी मिली। मृतक युवती के शव को सरकारी एमबी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस ने मुम्बई स्थित युवती के परिजनों को घटना के बारे में सूचित कर दिया ऐसे में परिजनों के पहुंचने के बाद संभवत गुरुवार तक शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा। जिसके बाद परिजनों को शव सुपुर्द किया जाएगा। पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्पष्ट रूप से पुष्टि हो पाएगी। गोवर्धन विलास थाना क्षेत्र में बीते 5 दिन में मौत का यह दूसरे मामला सामने आया है। 5 दिन पहले चुंगी नाका क्षेत्र में एक एनआरआई डॉक्टर का शव सड़क पर पड़ा मिला था। पुलिस जांच में पता लगा कि दो बदमाशों ने पैसे लेनदेन को लेकर कार से घसीटते हुए डॉक्टर की हत्या कर दी थी।
उदयपुर जिले की फलासिया तहसील मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (सीएचसी) से गर्भवती महिला को धक्का मारकर भगा दिया गया। बताया जा रहा है कि सोमवार रात करीब 9 बजे उपचार के लिए पहुंची एक गर्भवती महिला को नर्सिंगकर्मी ने धक्का देकर बाहर निकाल दिया।
उदयपुर शहर के समीप नाथद्वारा रोड पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक भालू की मौत हो गई। वन विभाग की टीम ने मौका पर्चा बनाया। उदयपुर से नाथद्वारा हाईवे पर चीरवा टनल से पहले भालू की मौत की खबर वन विभाग को मिली।
शहर के गांधी ग्राउंड में बिना अनुमति एक निजी क्रिकेट कोच द्वारा खिलाड़ियों से पैसे लेकर प्रैक्टिस कराने की शिकायत के बाद नगर निगम ने नेट पर ताला लगा दिया है।
इधर, जिला खेल अधिकारी ने निगम को एक लेटर लिखा है जिसमें ग्रांधी ग्राउंड में बने क्रिकेट प्रैक्टिस नेट का संचालन निगम को अपने स्तर पर ही करने की बात कही है। खेल अधिकारी ने लिखा है कि खेल विभाग इसे संभालने में सक्षम नहीं है। इसलिए इसका जिम्मेदारी निगम स्वयं अपने हाथ में ले।
बता दें, गांधी ग्राउंड में बिना अनुमति के निजी कोच द्वारा खिलाडियों से पैसे लेकर प्रैक्टिस कराई जा रही थी। खिलाड़ियों ने दो दिन पहले निगम में इसकी शिकायत की तब सुरक्षा कर्मी ग्राउंड पर पहुंचे थे। उन्होंने क्रिकेट प्रैक्टिस नेट पर ताला लगा दिया। नियम की बात करें तो खिलाड़ियों के नि:शुल्क प्रैक्टिस कराने के उद्देश्य से निगम द्वारा नेट तैयार कराया गया था। जिला खेल अधिकारी के पास करीब एक दशक से क्रिकेट कोच नियुक्त है लेकिन वे खिलाड़ियों को प्रैक्टिस नहीं कराते। वे दफ्तर में बाबू का जिम्मा संभालते हैं। कोच द्वारा खिलाड़ियों को प्रैक्टिस नहीं कराने की पूर्व में भी शिकायतें हो चुकी हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ऐसे में बड़ा सवाल ये उठ रहा है कि जिस उद्देश्य से निगम ने गांधी ग्राउंड में क्रिकेट नेट तैयार किया था। इसका उपयोग सरकारी क्रिकेट कोच होने के बावजूद नहीं हो पा रहा है।
- दिग्गज कलाकार रहे राज कपूर की जयंती 14 दिसंबर को मनाई जाती है। राज कपूर का जीवन किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं रहा है। अपने फिल्मी करियर में राज कपूर साहब ने कई शानदार मूवीज दीं।आज वह हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन उनकी फिल्मों की चर्चा कभी भी खत्म होने के नाम नहीं लेगी।
- राज कपूर स्टारर मूवी ‘बरसात’ साल 1949 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई। इस फिल्म में राज कपूर न सिर्फ लीड एक्टर थे, बल्कि आजाद भारत में बतौर डायरेक्टर ये उनकी दूसरी फिल्म थी। इससे पहले फिल्म ‘आग’ के जरिए वह निर्देशक के रूप में अपनी पहचान बना चुके थे। इस फिल्म की कहानी रामायण टीवी सीरियल के लिए फेमस रामानंद सागर ने लिखी।
- राज कपूर के अलावा ‘बरसात’ में दिग्गज एक्ट्रेस नरगिस दत्त, प्रेमनाथ, निम्मी और विश्वा मेहरा जैसे कई कालाकार अहम भूमिकाओं में मौजूद थे। खास बात ये है कि ‘दाग, सोनी मेहवाल और शमां’ जैसी कई मूवी के लिए मशहूर रहीं अदाकारा निम्मी ने राज कपूर की ‘बरसात’ से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया था।
- एक कलाकार के बाद बतौर डायरेक्टर राज कपूर की किस्मत का सिक्का ‘बरसात’ के जरिए जमकर बोला। इस फिल्म को फैंस की तरफ काफी प्यार मिला, जिसके चलते ये मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई।
- सिर्फ इतना ही नहीं ‘बरसात’ साल 1949 की एकमात्र ऐसी मूवी रही, जिसने बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई की थी। ये मूवी राज कपूर और नरगिस के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जाती है।
- राज कपूर के लिए फिल्म ‘बरसात’ बेहद स्पेशल रही। इस मूवी की सफलता ने राज कपूर को एक निर्माता के तौर पर काफी प्रभावित किया। खासतौर पर हिंदी सिनेमा के शो मैन के प्रोडक्शन हाउस राज कपूर फिल्म्स के लिए ‘बरसात’ ने एक नई मिसाल कायम की।
- दरअसल इस फिल्म में राज कपूर और नरगिस का एक रोमांटिक गाना दिखाया गया, जिसके बोल- ‘मुझे किसी से प्यार हो गया है।’ इस गाने के एक सीन के जरिए राज कपूर फिल्म्स का आइकॉनिक लोगो फाइनल हुआ था।
- जितनी शानदार राज कपूर की फिल्म ‘बरसात’ की कहानी थी। ठीक उसी तरह इस मूवी के म्यूजिक ने भी फैंस का बखूबी दिल जीता। इस मूवी के गानों को फैंस आज भी सुनना पसंद करते हैं। ‘हवा में उड़ता जाए, जिया बेकरार है और बरसात में हमसे मिले’ जैसे सॉन्ग काफी प्रचलित हुए।
- सिंगर लता मंगेशकर और म्यूजिक डायरेक्टर शंकर जयकिशन की जुगलबंदी ने ‘बरसात’ के गानों को हमेशा-हमेशा के लिए अमर कर दिया।
- भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20 क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का तीसरा मुकाबला कल दक्षिण अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में खेला जायेगा। मैच भारतीय समयानुसार रात आठ बजकर तीस मिनट से शुरू होगा। इससे पहले कल गबेरहा के सेंट जॉर्ज पार्क में दूसरे टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया जबकि पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।
- बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 33 अंक बढकर 69 हजार 584 पर बंद हुआ। उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 20 अंक चढकर 20 हजार 926 दर्ज हुआ।
- ।उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
- सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5769 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 6057
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 777000 - मौसम
-
लगातार तीसरे दिन रात को पारा लुढ़का। दूसरी तरफ तेज सर्दी के साथ सूरज भी तेज चमक रहा है।दिन व रात के तापमान में अंतर रहा, जिससे रात को जहां कड़ाके की सर्दी महसूस हो रही थी, वहीं दिन में जाड़े से आराम था। मौसम विभाग के अनुसार अगले कुछ दिनों में रात के पारे में और गिरावट आएगी। इससे सर्दी और बढ़ने की संभावना है।सुबह – सुबह तेज सर्दी की वजह से स्कूली बच्चों और काम पर निकलने वाले लोगों को जाप्ता करना पड़ा। अधिक गर्म कपड़े पहनने पड़े। शहर के बाहरी इलाके में सर्दी अधिक तेज थी जिससे हाथ-पैरों में गलन महसूस होने लग गई। इधर, लगातार तीसरे दिन आसमां साफ होने से दोपहर में चटख धूप निकली। लोगों ने गुनगुनी धूप का सेवन किया
- उदयपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान रहा अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 10 सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…