• Fri. Mar 29th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 13 February 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 13 February 2022 | उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 13 February 2022

Byadmin

Feb 13, 2022
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर….
  • राष्ट्रव्यापी टीकाकरण के तहत देश में अब तक 172 करोड 81 लाख से अधिक कोविड-19 रोधी टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 44000 से अधिक नए मामलों की पुष्टि हुई जबकि 1,17,000 से अधिक रोगी ठीक हुए।
  • एंटीकोगुलेंट शरीर में रक्त को पतला करते हैं फेफड़ों की रक्त नलिकाए जिनमें ब्लड क्लोट बन रहे हैं इन्हें डिजाल्व करने और आगे कलॉट्स ना बनने देने के लिए ब्लड थिनर दिए जाते हैं जिन्हें एंटीकोगुलेंट कहते हैं बाजार में कई तरह के एंटीकोगुलेंट उपलब्ध है इन्हें डॉक्टर की प्रिसक्रिप्शन के अनुसार लिया जाता है इसीलिए अपने आप कोई भी दवा नहीं ली जानी चाहिए।
  • कई लोगों में कोरोना संक्रमण होने के बाद दोबारा संक्रमण हुआ इसकी वजह ये हो सकती है कि वायरस का स्वरूप बदल रहा है इससे व्यक्ति दोबारा इंफेक्शन के लिए एक्सेप्टेबल हो जाते हैं ऐसे में 100% गारंटी किसी चीज की नहीं है।
    वायरस किसी इंडिविजुअल पार्टिकल की तरह ट्रैवल नहीं करता सामान्य तौर पर यह हमारे सीकरेशन के साथ ड्रॉपलेट की फॉर्म में स्वसन तंत्र से मुंह के द्वारा बाहर आते हैं ऐसे में कोई संक्रमित व्यक्ति स्वस्थ व्यक्ति के संपर्क में आता है और उसने मास्क पहना है तो उसके संक्रमित होने के चांस कम होते है क्योंकि ड्रॉपलेट्स बाहर रह जाएंगी मास्क वायरस के प्रवेश को रोकता है और सुरक्षा देता है।
  • अगर कोरोना के चलते शरीर में ब्लड क्लोटिंग हुई है तो ब्लड थिनर उसके साथ साथ कंटिन्यू कर रहे हैं और कोरोना वैक्सीन ले रहे हैं तो एंटीकोगुलेंट को दो से 3 दिन रोकना पड़ेगा यदि एंटीकोगुलेंट ना लेकर एंटीप्लेटलेट ले रहे हैं तो उसे रोकने की आवश्यकता नहीं और कोरोना वैक्सीन ली जा सकती है ऐसी सभी परिस्थितियों में विशेषज्ञ की सलाह अवश्य ली जानी चाहिए
  • आज विश्व रेडियो दिवस है। साल 2011 में यूनेस्को के सदस्य देशों ने इस दिवस को मनाये जाने की शुरुआत की साल 2012 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने से अंतरराष्ट्रीय दिवस के रूप में मान्यता दी।
  • भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन इसरो श्रीहरिकोटा से पोलर सैटलाइट लॉन्च व्हीकल पीएसएलवी c-52 का प्रक्षेपण करने के लिए तैयार है यह प्रक्षेपण कल 5:59 पर किया जाएगा इस अभियान में 3 उपग्रह प्रक्षेपित किए जाएंगे। यह पीएसएलवी श्रंखला का 54 वां प्रक्षेपण है।
  • 17 वा मुंबई अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 29 मई से 4 जून तक आयोजित हो रहा है आजादी के अमृत महोत्सव के तहत भारत @ 75 विषय पर विशेष लघु फिल्म श्रेणी बनाई गई है फिल्मों के लिए ऑनलाइन आवेदन 15 फरवरी से 15 मार्च तक किया जा सकता है 1 सितंबर 2019 और 31 दिसंबर 2021 के बीच पूरी हुई फिल्में इस महोत्सव में प्रवेश के लिए पात्र होंगी अधिक जानकारी के लिए संबंधित वेबसाइट पर लोग ऑन कर सकते हैं।
  • प्रदेश में  कोविड-19 संक्रमित ओं की संख्या में गिरावट को देखते हुए गृह विभाग ने आदेश जारी कर प्रदेश के नगरीय क्षेत्रों के सभी निजी और सरकारी स्कूलों की कक्षा 5 तक की शैक्षणिक गतिविधियों के संचालन की अनुमति दे दी है विद्यार्थियों को माता-पिता या अभिभावक की लिखित सहमति के बाद ही अध्ययन के लिए परिसर में आने की अनुमति होगी ऑनलाइन अध्ययन जारी रखा गया है यह आदेश 16 फरवरी 2022 से लागू होंगे इसके बारे में संबंधित अन्य। दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं।
  • राष्ट्रीय लोक सेवा आयोग ने कहा है कि आरएएस मुख्य परीक्षा का आयोजन आयोग की ओर से जारी भर्ती कैलेंडर के अनुसार 25 और 26फरवरी 2022 को किया जाना आवश्यक है यह परीक्षा प्रीलिम्स मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार तीन चरणों में आयोजित होती है ऐसे में इसका समयबद्ध आयोजन बेहद जरूरी है कुछ अभ्यर्थियों द्वारा यह परीक्षा स्थगित किए जाने की मांग की जा रही है जो अधिसंख्य परीक्षार्थियों के हित में नहीं है आयोग ने स्पष्ट किया कि परीक्षा के सिलेबस में थोड़ा बहुत बदलाव वर्तमान परिस्थितियों के अनुसार किया गया समसामयिक बदलाव है अधिकांश सिलेबस यथावत है ऐसे में परीक्षार्थियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी हमारा प्रयास है कि भर्ती कैलेंडर के अनुरूप सभी भर्तियों का आयोजन समयबद्ध रूप से सुनिश्चित हो।
  • विश्व संवाद केंद्र चित्तौड़ का 22 वा स्थापना दिवस आज मनाया गया इस दौरान विविध आयोजन हुए विचार गोष्ठी फिल्म प्रदर्शन और फिल्म समीक्षा सहित विविध संगठनों के प्रचार और मीडिया प्रमुख के मिलन का कार्यक्रम हुआ जिसमें विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।
  • प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2890 नए मामले दर्ज हुए राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 25779 है

    उदयपुर में रविवार को कोरोना के 86 नए पॉजिटिव सामने आए वही एक 48 वर्षीय कोमोरबिड व्यक्ति ने निजी अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया अब जिले में 629 एक्टिव केस है इनमें से 578 होम आइसोलेट और 51 रोगी अस्पताल में भर्ती है।

  • मनोरंजन जगत से…
    1960 से 1980 के दशक में कई हिट फिल्में देने वाले फिल्मकार ओपी रल्हन के सम्मान और स्मृति के तौर पर मुंबई में ओपी रल्हन चौक का उद्घाटन धर्मेंद्र ने किया।
  • विश्व रेडियो दिवस पर आयुष्मान खुराना ने बीते दिनों को याद करते हुए कहा वह 22 वर्ष की उम्र में रेडियो जॉकी बने फिर उन्हें सफलता के बाद एंटरटेनर बनने की इच्छा जगी रेडियो जॉकी के रूप में शुरुआती करियर ने मुझे खुद में कॉन्फिडेंस देने में मदद की और सिखाया कि खुद को बैक कर सकता हूं और एंटरटेनर बनने के लिए खुद को एक्सप्लोरर कर सकता हूं रेडियो के साथ अपने शुरुआती करियर के लिए मैं बहुत आभारी हूं इसने मुझे खुद को आगे बढ़ाने और लोगों को कुछ नया कर देने के लिए लगातार एक्सप्लोर करने के लिए एस्पायर किया।’
  • 1960 में रिलीज हुई मुग़ल-ए-आज़म एक म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म है जिसमें अनारकली और शहजादे सलीम की अधूरी लव स्टोरी दिखाई गई है यह उस समय की सबसे महंगी फिल्म थी और लगभग डेढ़ करोड़ रुपए में बनी इस फिल्म ने ₹11 करोड का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। तो साल 1995 में आई फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे ने सफलता के नए कीर्तिमान रचे।
  • साल 2004 की फिल्म वीर जारा दो दुश्मन देशों की लव स्टोरी है
  • साल 2012 मे एक क्यूट लव स्टोरी आई फिल्म बर्फी ,इसमें रणबीर कपूर इलियाना डिक्रूज और प्रियंका चोपड़ा ने मुख्य भूमिकाएं निभाई।
  • मौसम
  • अरब सागर में बन रहे पश्चिमी विक्षोभ के चलते राजस्थान में 18 फरवरी तक ठंड का असर बरकरार रहने के अनुमान है
  • पिछले दो-तीन दिन से जारी ठंड का असर बरकरार रहा पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published.