- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
- आज विश्व अल्बीनिज्म जागरूकता दिवस है अल्बीनिज्म से पीड़ित लोगों के अधिकारों के बारे में जागरूकता लाने और उनके साथ होने वाले भेदभाव की रोकथाम के लिए यह दिवस मनाया जाता है इस वर्ष इस दिवस की थीम है- यूनाइटेड इन मेकिंग अवर वॉइस हियर है। उल्लेखनीय है कि अल्बीनिज्म जन्म के समय होने वाला एक गैर संक्रामक और अनुवांशिक रोग है जिसमें त्वचा और बालों में मेलेनिन की कमी हो जाती है ।
- भारत निर्वाचन आयोग ने राष्ट्रपति निर्वाचन की घोषणा करते हुए राष्ट्रपति चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है इसके लिए अधिसूचना 15 जून को जारी होगी नामांकन भरने की अंतिम तारीख 29 जून नामांकन सम्विक्षा 30 जून को और नामांकन वापसी की अंतिम तारीख 2 जुलाई अधिसूचित की गई है आवश्यकता होने पर मतदान प्रक्रिया 18 जुलाई को संपादित होगी इसी तरह आवश्यकता होने पर मतगणना 21 जुलाई को की जाएगी।
- सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने मीडिया को परामर्श जारी करते हुए ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफार्म के विज्ञापन प्रसारित या प्रकाशित न करने की सलाह दी है इसमें कहा गया है कि सट्टेबाजी और युवा देश के अधिकांश हिस्सों में अवैध है इससे उपभोक्ताओं को वित्तीय सामाजिक आर्थिक जोखिम हो सकता है परामर्श में यह भी कहा गया है कि ऑनलाइन सट्टेबाजी के विज्ञापन भ्रामक हैं यह भारतीय प्रेस परिषद द्वारा निर्धारित पत्रकारिता आचरण के मानदंडों के अंतर्गत उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम विज्ञापन संहिता और विज्ञापन मानदंडों के अनुरूप नहीं है।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं कक्षा का परिणाम आज जारी कर दिया गया रिजल्ट जारी होते ही बोर्ड की वेबसाइट ठप हो गई। कुछ देर बाद स्थिति सामान्य हुई। इस साल दसवीं बोर्ड परीक्षा में लगभग 10 लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे।
उदयपुर जिले का बोर्ड परीक्षा परिणाम 73.1 प्रतिशत रहा है
इस बार भी लड़कियों का परीक्षा परिणाम लड़कों से बेहतर रहा है। - जेष्ठ मास की पूर्णिमा तिथि 14 जून को है इसे वट पूर्णिमा भी कहते हैं इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र और संतान की खुशहाली के लिए व्रत भी रखती हैं इस दिन बरगद के पेड़ की पूजा की जाती है।
रविवार दोपहर पिछोला झील में कूदे व्यापारी के शव की तलाश जारी है आज सुबह बनारस क्यों अभियान शुरू किया चलाया गया रेस्क्यू के दौरान झील में मृतक के जूते मिले आज शाम 7:30 बजे तक चले रेस्क्यू में मृतक का मास्क मिला । - भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच मैचों की श्रृंखला का तीसरा अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच विशाखापट्टनम में होगा भारत को श्रंखला में बने रहने के लिए यह मैच जीतना होगा इससे पहले के दोनों मैच भारत गवां चुका है
- खेलो इंडिया युवा खेलों का समापन आज हरियाणा के पंचकुला में हुआ इस बार 25 श्रेणियों में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ खेलो इंडिया युवा खेल 2021 में हरियाणा 41 स्वर्ण 35 रजत और 42 कांस्य पदक जीतकर पदक तालिका में शीर्ष पर रहा।महाराष्ट्र दूसरे और कर्नाटक तीसरे स्थान पर है।
- सेंसेक्स
- बीएसई सूचकांक आज 1457 अंकों की गिरावट लेकर 52846 पर रहा।
वहीं निफ्टी की 427 अंकों की गिरावट के साथ 15774 पर बंद हुआ । - सर्राफा
- उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
- सोना 22 कैरेट 1 ग्राम 4851 रुपए
- सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5291
- चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹67300
- मौसम
देश में मानसून कर्नाटक मुंबई सहित आगे बढ़ रहा है वहीं प्रदेश में भी प्री मॉनसून की बारिश शुरू हो गई है भीलवाड़ा चित्तौड़ बूंदी कोटा उदयपुर सहित कुछ जिलों में आज दोपहर बाद मौसम बदला और बादल छाने के साथ ही तेज हवा चली कुछ स्थानों पर बारिश हुई।
- राजसमंद में आज प्री मानसून बारिश के तहत 55 मिलीमीटर बारिश हुई
- सुबह से बादल छाए रहे और हल्की उमस बनी रहे दोपहर में ठंडी हवाएं चलने लगी और मौसम सुहाना हो गया शाम होते होते हल्की बारिश शुरू हो गई और फुहार से गर्मी से राहत मिली, तापमान में गिरावट हुई पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 35 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम 27.2 डिग्री सेल्सियस
- मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिन इसी तरह का मौसम रहेगा 13 और 14 जून को उदयपुर में बादल छाए रहेंगे इससे कहीं हल्की तो कहीं तेज बरसात हो सकती है और गर्मी में ज्यादा बढ़ोतरी नहीं होगी वहीं प्रदेश में जून के अंत में मॉनसून की बरसात शुरू होने की संभावना है।
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…..
Udaipur Latest News 13 June 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 13 June 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 13 June 2022 उदयपुर की ताजा खबर
