- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर…
- देश में अब तक 17 करोड़ 72 लाख से अधिक कोविड-19 टीके लगाए गए, स्वस्थ होने की दर 83.26% हुई ।
- भारत बायोटेक को 2 से 18 वर्ष तक के बच्चों के लिए कोविड-19 टीके के दूसरे और तीसरे चरण के परीक्षण की अनुमति दी गई ।
- क्वेरी
म्यूकर माइकोसिस क्या है और इससे बचने के लिए क्या सावधानी रखनी होगी?
विशेषज्ञ बताते हैं सबसे पहले तो कुछ लोग कोरोना होते ही बहुत डर जाते हैं और बहुत सारी दवाइयां खाने लगते हैं स्टेरॉयड भी लेने लगते हैं लेकिन यह सभी तरह की दवा डॉक्टर की सलाह पर ही ले। हालांकि ये म्यूकर माइकोसिस डायबिटीज वाले मरीजों में ही देखने को मिला है बिना डायबिटीज वालों में ऐसे केस कम आए हैं इसे काला फंगस और फफूंदी भी कहते हैं इसका इलाज है लेकिन इसकी पहचान शुरुआत में होनी चाहिए।। - म्यूकर माइकोसिस क्या है इसके लक्षण क्या है?
विशेषज्ञ बताते हैं यह बीमारी घर में रह रहे कोविड-19 मरीजों को जल्दी नहीं होती है ऐसे लोग जो लंबे समय से स्टेरॉयड ले रहे हैं या उनका डायबिटीज़ बढ़ गया है उनमें ऐसे लक्षण आ रहे हैं लेकिन ऐसे लोग जिन्हें कोविड-19 होता है और वह अस्पताल मैं भर्ती होते हैं उनमें ही इसके लक्षण आ रहे हैं अगर कोई गांव में है और उसे देखने में दिक्कत हो रही है तो तुरंत इसके लक्षण पहचान कर इलाज करवाएं। - प्लाज्मा कब दे सकते हैं क्या माइल्ड इन्फेक्शन वाले भी प्लाज्मा दे सकते हैं?
विशेषज्ञ बताते हैं प्लाजमा ब्लड में पाया जाता है अगर खून के लाल कण सफेद कण और प्लेटलेट को निकाल दें तो जो बचता है उसे प्लाज्मा कहते हैं जब प्लाज्मा निकाला जाता है तो बाकी के अन्य तत्व शरीर में ही रहते हैं यह बहुत आसान प्रक्रिया है और इससे कोविड-19 से ठीक होने के कम से कम 4 हफ्ते बाद दे सकते हैं अगर किसी को माइल्ड इंफेक्शन लग रहा है तो वह भी दे सकता है आजकल एंटीबॉडी चेक कर ली जाती है कि व्यक्ति में बनी है या नहीं। - केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने को वी शीलड वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज के बीच के फर्क को 6 से 8 सप्ताह से बढ़ाकर 12 से 16 सप्ताह कर दिया है । फिलहाल को वेकसीन के डोज के बीच के अंतराल में कोई बदलाव नहीं किया गया है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि रूस की स्पूतनिक वैक्सीन अगले सप्ताह से बाजार में उपलब्ध हो जाएगी देश में आने वाले कुछ महीनों में वैक्सीन की करोड़ों डोज नागरिकों के लिए उपलब्ध होंगी स्पूतनिक वैक्सीन भारत पहुंच चुकी है और अगले सप्ताह तक बाजार में उपलब्ध होने की पूरी उम्मीद है फिलहाल यह सीमित मात्रा में बिकने के लिए उपलब्ध रहेगी लेकिन इसके बाद भी वैक्सीन की सप्लाई जारी रहेगी देश में इसका उत्पादन जुलाई में शुरू होगा देश में फ्रंटलाइन वर्कर्स के लिए वैक्सीनेशन का काम लगभग पूरा हो चुका है 45 वर्ष से अधिक उम्र वालों की एक तिहाई आबादी को वैक्सीन की पहली डोज दी जा चुकी है देश में को वी शील्ड की 75 करोड़ डोज अगस्त और दिसंबर के बीच उपलब्ध होगी।
- कोविड-19 संक्रमण से उत्पन्न स्थितियों को ध्यान में रखते हुए मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के कुलपति ने सभी विभागाध्यक्ष निदेशक अधिष्ठाता विभाग केंद्र संगठन इकाइयों और महाविद्यालयों को अपने यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों के साथ एक अभियान के माध्यम से संवाद स्थापित करने के निर्देश जारी किए हैं इस वेबिनार और संवाद का उद्देश्य विद्यार्थियों और परिजनों पर कोरोना के प्रभाव को जानना और इस संकट काल में जागरूकता और सकारात्मकता बनाए रखना होगा वही इस स्थिति में अपने भरण-पोषण करने वाले पिता या प्रतिपालक को विपदा में होने वाले विद्यार्थी को आगे बढ़ते रहने के लिए प्रोत्साहित करना और उसकी आगे की फीस माफ करने पर भी विचार होगा ऐसे छात्रों की पहचान कर उनकी सूचनाएं व नंबर सहित विश्वविद्यालय को प्रेषित होंगी।
- मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष की अध्यक्षता में पदाधिकारियों से आज वीसी के माध्यम से मीटिंग हुई जिसमें देशवासियों से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करते हुए ईद मनाने की अपील की गई और सरकार की ओर से लगाए जाने वाले वैक्सीन को लगवाने की दरख्वास्त की गई।
- Corona update Rajasthan today
New cases:15,867
Cumulative positive:821525
Active cases:211889 - Corona update udaipur today
New cases:997
Cumulative positive:48862
Cumulative discharged:37360
Active cases:11019
Home isolated:9667 - शहर के बड़गांव के अंतर्गत आने वाले मदार तालाब का पानी नहीं छोड़े जाने से थूर लोहरा सहित कई गांवों के किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर से गुहार लगाकर जल्द से जल्द समस्या का निस्तारण करने की मांग की है कई वर्षों पूर्व क्षेत्र के ग्रामीणों के बीच एक समझौता किया गया था जिसके अंतर्गत 8 फीट पानी ही तालाब में रखा जा सकता है बाकी शेष पानी मवेशियों के पीने और फसलो के लिए छोड़ा जाता है लेकिन इस बार कोई भी प्रशासनिक अधिकारी पिछले 2 महीनों से इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे गांव वालों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
- सेंसेक्स
शेयर बाजार में आज गिरावट का दौर जारी रहा
बीएसई सूचकांक 474. 01 अंक की गिरावट के साथ 48690 .8 पर बंद हुआ ।
निफ्टी 154 अंकों की गिरावट के साथ 14696 5 पर बंद हुआ। - सर्राफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम 4559 रुपए
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम 4787 रू।
वही चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹71,130 - मौसम
आज उदयपुर का तापमान रहा अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस - तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ
Udaipur Latest News 13 May 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र News 13 May 2021 | उदयपुर की ता जा ख ब र News 13 May 2021
