- हेलो फ्रेंड्स ,हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर…
- दीपोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं..
- देश में कोविड-19 के सक्रिय मामले घटकर 48,4547 रह गए हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान 44,874 नए मामले दर्ज किए गए जिससे देश में संक्रमित लोगों की संख्या 87 लाख से अधिक हो चुकी है। इसके साथ ही स्वस्थ होने वालों की दर 93% हो चुकी है।
- स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने श्वसन रोगों से पीड़ित व्यक्तियों को घरों से बाहर ना निकलने की सलाह दी है। क्योंकि इन दिनों वायु प्रदूषण का स्तर बढ़ सकता है इससे शवसन संबंधी लक्षण बढ़ सकते हैं। इस बार वायू और ध्वनि प्रदूषण से बचाव के लिए कई स्थानों पर हरित दीपावली मनाई जा रही है ।देश में कई राज्यों में पटाखों की बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध है।
- वही देश भर में आज धनतेरस का पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया जा रहा है। इसी के साथ 5 दिन के दीपोत्सव की शुरुआत हो गई है। कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धनतेरस कहा जाता है। इस दिन धातु से बनी वस्तुएं खरीदना शुभ माना जाता है ।इसी दिन भगवान धन्वंतरि की जन्म के अवसर पर उनकी पूजा-अर्चना की जाती है। मान्यता है कि समुद्र मंथन के समय भगवान धन्वंतरि एक रत्न के रूप में समुद्र मंथन से बाहर आए थे। साथ ही इस अवसर पर धनवंतरी के साथ भगवान गणेश ,माता लक्ष्मी और कुबेर जी की भी आराधना की जाती है वर्ष 2016 से हर वर्ष धनवंतरी जयंती के अवसर पर आयुर्वेद दिवस मनाया जाता है।
- उत्तर प्रदेश की अयोध्या में भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मिट्टी के दीए जलाकर दीपोत्सव का शुभारंभ किया गया।
- अब जानते हैं जैव विविधता पर पटाखों का प्रभाव। जलते हुए पटाखों से पक्षियों को तकलीफ पहुंच सकती है ।रात के समय साफ नहीं दिखाई देने की वजह से कई पक्षी पटाखों की चपेट में आ जाते हैं और जख्मी हो जाते हैं। कई बार पटाखे जलाने से सड़कों पर घूमने वाले जानवर भी इसकी चपेट में आ जाते हैं पटाखों की आवाज जानवरों में घबराहट पैदा करती है इससे मानव और जानवर दोनों में अनिद्रा जैसी बीमारी हो सकती है।
- देशभर के कई हिस्सों में त्योहारों की वजह से बाजारों में अच्छी भीड़ है हालांकि लोगों को घरों में रहकर त्यौहार बनाने को कहा गया है लेकिन बाजारों की बढ़ती भीड़ कुछ और ही तस्वीर बयां करती है।
- दीपोत्सव पर जहां सारे घर की साफ सफाई होती है सजावट की जाती है वही घर के आंगन में रंगोली सजाने की भी परंपरा है समय के साथ-साथ रंगोली बनाने के तरीके बदले हैं लेकिन उत्साह तो कम नहीं हुआ है । इसलिए पारंपरिक रंगोली का नयापन भी मन को मोह लेता है।
- धनतेरस पर सोने और चांदी की बिक्री में तेजी दिखाई दी ।कई ग्राहकों ने एडवांस बुकिंग करा कर अपना आर्डर धनतेरस पर लिया। जो लोग कीमती धातु नहीं खरीद सकते उन्होंने स्टील के बर्तन खरीदें। धनतेरस को सोना ,चांदी और अन्य धातु के बर्तन खरीदना शुभ माना जाता है।
- दीपावली के मौके पर बाजार में मिट्टी के सजावटी सामानों की भी धूम मची हुई है। और लोगों में उनके लिए खास आकर्षण है ।मिट्टी के मुखोटे आदि लोगों की पसंद बने हुए हैं। साथ ही मिट्टी के बंदनवार, दिए ,लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां आदि देखने को मिल रही है। दिवाली पर स्वदेशी वस्तुओं से बाजार भरा हुआ है। घर को अलग लुक देने के लिए कोई लैंप पसंद कर रहा है तो कोई विभिन्न प्रकार की आकृतियां। मिट्टी के प्रोडक्ट सभी रेंज में उपलब्ध हैं और इनकी कीमत भी इतनी है कि आम आदमी इनकी खरीदारी कर सकता है। दीपोत्सव के बहाने देश की मिट्टी की महक का आदान-प्रदान भी गिफ्ट के तौर पर किया जा रहा है।
- उदयपुर में कलेक्टर ने एक आदेश जारी कर पटाखों के विक्रय और उपयोग की अनुमति पर राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के संबंध में विभिन्न अधिकारियों को निर्देश दिए हैं । कलेक्टर के अनुसार राजस्थान महामारी अधिनियम 2020 के तहत किसी भी दुकानदार द्वारा किसी भी तरह के पटाखे बेचने और किसी भी व्यक्ति द्वारा किसी तरह के पटाखे के उपयोग या अनुमति को वर्जित किया गया है। ऐसा करने पर ₹10,000 का जुर्माना या ₹2000 का अर्थदंड निर्धारित किया गया है। इस आदेश के तहत वर्तमान त्योहारी सीजन को देखते हुए उदयपुर में समस्त लोक सेवकों को निर्देशित किया गया है कि इन आदेशों की सख्ती से पालना सुनिश्चित कराएं और किसी तरह के उल्लंघन की दृष्टि में आवश्यक कार्रवाई करें।
- धनतेरस पर मां लक्ष्मी की पूजा कर परिवार में सुख-समृद्धि की प्रार्थना की गई और लक्ष्मी जी का महा पूजन किया गया । शहर के बाजारों में अच्छी खरीद बिक्री हुई ।पूजन सामग्री। कमल के फूल, गन्ने ,सिंगाड़े, सीताफल, पता, मिठाइयां पुष्प की खरीदारी हुई ।
- उदयपुर में आज का तापमान 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहा।
- ये थीं अब तक की अपडेट्स, हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर, बने रहिए हमारे साथ…
Udaipur Latest News 13 november 2020 | उ द य पु र की ता जा ख ब र news 13 november 2020 | उदयपुर की ताजा खबर उ द यपु र की ता जा news 13 november 2020 | उदयपुर की ताजा खबर
