• Thu. Dec 5th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 15 June 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 15 June 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 15 June 2023

Byadmin

Jun 15, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….

#नईदिल्ली#मुखर्जीनगर में बत्रा सिनेमा के पास स्थित एक कोचिंग संस्थान में आज आग लग गई। दमकल विभाग की लगभग 10 गाड़ियों ने करीब दो घंटे में आग पर काबू पाया। हालांकि बचाव अभियान के दौरान कुछ छात्र घायल हुए हैं।

 

 

बिपरजॉय चक्रवाती तूफान की दोहरी मार में हजारों लोग प्रभावित हुए हैं। लगभग 75 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। पहली मार तो चक्रवाती तूफान की लैंडिंग और उसके फौरन बाद होने वाली बरसात या बाढ़ से पड़ेगी। दूसरी मार, चक्रवाती तूफान का क्रोध शांत होने के बाद महसूस होगी। ये मार भी कम खतरनाक नहीं है। अगर यहां पर सावधानी नहीं बरती तो लंबे समय तक लोगों को कई बीमारियां घेर सकती हैं। चक्रवाती तूफान से प्रभावित लोगों को रिवर्स मास्क का इस्तेमाल करना चाहिए।

बिपरजॉय का प्रभाव दिखने लगा, बदला मौसम:प्रशासन अलर्ट, उदयपुर जिले में आंगनवाड़ी केन्द्रों पर दो दिन का अवकाश घोषित किया, अधिकारियों को मुख्यालय नहीं छोडऩे की हिदाय

लेकसिटी में दिनभर मौसम रंग बदलता रहा। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का प्रभाव था कि दिन में अधिकांश समय बादल छाए रहे और ठंडी हवाओं ने मौसम ठंडा कर दिया तो रात को हवा की गति भी बढऩे लगी। प्रशासन ने सभी अधिकारियों व स्टाफ को 18 जून तक मुख्यालय नहीं छोडऩे को कहा

हिस्ट्रीशीटर रणिया का दूसरा बेटा भी गिरफ्तार:मांडवा थाना पुलिस पर हमले का मामला, पुलिस ने सिरोही से खातरू को किया गिरफ्तार

भारतीय लोक कला मण्डलमें  15 मई 2023 से एक माह के ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें 10 वर्ष से अधिक सभी आयु वर्ग के 50 प्रतिभागीयों को संस्था के कलाकारों द्वारा लोक नृत्य, लोक गीत, लोक वादन, शास्त्रीय गायन एवं दस्ताना पुतली निमार्ण एवं संचालन का प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें 10 वर्ष से अधिक सभी आयु वर्ग के 50 प्रतिभागीयों को संस्था के कलाकारों द्वारा लोक नृत्य, लोक गीत, लोक वादन, शास्त्रीय गायन एवं दस्ताना पुतली निमार्ण एवं संचालन का प्रशिक्षण दिया गया।

बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 311 अंक घटकर 62 हजार 918 पर बंद हुआ।  नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 68 अंक गिरकर 18 हजार 688 दर्ज हुआ।

  • ।सर्राफा
    उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹  5584  सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5963
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 77500
  • मौसम
  • अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफ़ान बिपरजोय गुरुवार शाम लगभग साढ़े छह बजे गुजरात के तटवर्ती इलाक़ों से टकराना शुरू हो गया है.

     ‘सौराष्ट्र और कच्छ के तटवर्ती इलाक़ों में बिपरजोय तूफ़ान का लैंडफॉल शुरू हो गया है. और यह प्रक्रिया मध्य रात्रि तक जारी रहेगी.’

    इस तूफ़ान की वजह से गुजरात के तमाम तटवर्ती इलाकों में हालात तेजी से बदल रहे हैं.

    द्वारका, जामनगर, मोर्बी, और राजकोट समेत कई ज़िलों में तेज बारिश और तेज हवाएं चल रही हैं.कई गाँवों से बिजली के खंबे गिरने की ख़बरें आई हैं.

    गुजरात के साथ-साथ मुंबई में भी हालात गंभीर हो रहे हैं. तटवर्ती इलाक़ों जैसे चौपाटी आदि पर लोगों को जाने से रोक दिया गया है.

    इस भीषण चक्रवाती तूफ़ान का सामना करने के लिए एनडीआरएफ़ की तमाम टीमों को राहत और बचाव अभियान में लगाया गया है.

    कई टीमें भारत के तटवर्ती इलाकों में तैनात हैं. और कई टीमों को देश के तमाम दूसरे हिस्सों में अलर्ट पर रहने को कहा गया है.

     तटवर्ती इलाक़ों में राहत और बचाव अभियान चलाए जा रहे हैं.

    अब तक चार हज़ार से ज़्यादा होर्डिंग्स को उतार लिया गया है, मछली पकड़ने वाली नावों को बांध दिया गया है, और बड़े जहाज़ों को तट से काफ़ी दूर भेज दिया गया है.”

    अब तक कुल एक लाख लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.

    राहत और बचाव अभियान को चलाने के लिए 15 से ज़्यादा टीमों को भारत के उत्तर, दक्षिण और पूर्व में अलर्ट पर रखा गया है.

    इसके साथ ही गुजरात और महाराष्ट्र में कुल 33 टीमों को तैयार रहने के लिए कहा गया है.

    गुजरात के मांडवी में हालात तेजी से बदलते दिखाई दे रहे हैं. समुद्र तट से सटे इलाक़ों में तेज और ऊंची लहरें उठती दिख रही हैं.

    मौसम विभाग ने आशंका जताई थी कि तूफ़ान के तट से टकराने से ठीक पहले इन इलाक़ों में तेज बारिश और हवाएं चलेंगी.

    केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इन इलाक़ों में रिपोर्टिंग कर रहे मीडियाकर्मियों को सावधानी बरतने के लिए कहा है.

    गुजरात के गृह मंत्री  ने कहा “आज कई गांवों में बिजली के खंभे गिरे हैं, हम पहले ही नौ हज़ार लोगों को शरणस्थलों में शिफ़्ट कर चुके हैं. चक्रवात से कभी भी लैंडफॉल हो सकता है, इसके मद्देनजर जिला प्रसाशन अलर्ट पर है.”

    महाराष्ट्र के तटवर्ती इलाक़ों में भी इस तूफ़ान का असर दिखना शुरू हो गया है. मुंबई में स्थित गेटवे ऑफ़ इंडिया में तेज लहरें टकराना शुरू हो गयी हैं.

    लोगों से कहा गया है कि वे चौपाटी के क़रीब न जाएं. ये वो इलाक़ा है जो समुद्र तट पर ही स्थित है.

    भारतीय मौसम विभाग ने इस तूफ़ान को ध्यान में रखते हुए देश के कई राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है.

    इनमें तटवर्ती राज्यों जैसे केरल, गुजरात, और महाराष्ट्र आदि शामिल हैं. इसके साथ ही राजस्थान में भी अलर्ट जारी किया गया है.

    “बिपरजोय तूफ़ान अब उत्तर-पूर्व दिशा में आगे बढ़ रहा है. और शाम तक ये तूफ़ान कच्छ और पाकिस्तान से टकराएगा. इस तूफ़ान का सबसे ज़्यादा असर कच्छ पर पड़ेगा. इस वजह से तेज हवाओं और भारी बारिश होगी.”

    इसके साथ ही बताया गया है कि कच्छ के खाड़ी से सटे ज़िलों में तूफ़ान का सबसे ज़्यादा प्रभाव देखने को मिलेगा.

     ‘लैंडफॉल आज शाम 6 बजे के बाद से लेकर आधी रात तक जारी रहेगा. लैंडफॉल मांडवी और कराची के बीच जाखू पोर्ट के आसपास पश्चिम में होगा.’

  • भीषण चक्रवात बिपरजॉय गुजरात के कच्‍छ और सौराष्‍ट्र तट पर पहुंच गया है। इन इलाकों में करीब 125 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवायें चल रही हैं और मूसलाधार वर्षा हो रही है। वर्षा के और तेज होने की आशंका है। चक्रवात के आज रात करीब 9 से 10 बजे के बीच कच्छ जिले में जखाऊ बंदरगाह के पास टकराने की आशंका है। मौसम विभाग ने सौराष्‍ट्र और कच्‍छ जिलों के तटवर्ती क्षेत्रों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। 

    राज्‍य सरकार ने अब तक 8 जिलों में 94 हजार से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा है। जैसे-जैसे तूफान तट के पास पहुंचेगा, हवा की गति और बारिश बढ़ेगी। मौसम विभाग ने अगले दो दिन में मूसलाधार वर्षा की आशंका जताई है। राज्य सरकार ने वायुसेना, नौसेना, तटरक्षक बल और सेना की सहायता के लिए समन्‍वय किया है। आपदा प्रबंधन की तैयारियां भी जोरों पर हैं। राष्‍ट्रीय आपदा मोचन बल और राज्‍य आपदा मोचन बल की 34 टीम तैनात की गई हैं।

  • आईएमडी ने कहा है कि गुजरात के तट पर बिपरजॉय तूफ़ान की लैंडफॉल प्रक्रिया शुरू हो गई है। आधी रात तक लैंडफॉल प्रक्रिया जारी रहेगी। अरब सागर से उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय भारी तबाही मचा सकता है। गुजरात के मांडवी से पाकिस्तान के कराची समुद्र तट के बीच करीब 325 किलोमीटर के तटीय क्षेत्र में बारिश हो रही है। 125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तीव्र हवाएं चल रही हैं। इसके मद्देनजर गुजरात के संवेदनशील इलाकों से 1 लाख से अधिक लोगों को निकाला गया है। प्रशासन ने कच्छ जिले में समुद्र तट से शून्य से 10 किलोमीटर के बीच स्थित लगभग 120 गांवों के लोगों को सुरक्षित जगहों पर स्थानांतरित किया है।
  • पश्चिम रेलवे, जो गुजरात क्षेत्र की सेवा करता है, ने बुधवार को कहा कि उसने यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेन संचालन के लिए एहतियाती उपाय के रूप में 76 ट्रेनों को रद्द कर दिया है, 36 सेवाओं को शॉर्ट-टर्मिनेट किया है और 31 सेवाओं को शॉर्ट-टर्मिनेट किया है।
  • राजस्थान के जोधपुर और उदयपुर संभाग के जिलों में चक्रवाती तूफान ’बिपरजॉय’ के असर से कल और परसों तेज़ हवाओं के साथ तेज बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान के कम असर के साथ कल गुजरात से राज्य की सीमा में प्रवेश करने की संभावना है। जयपुर के मौसम विभाग ने बाड़मेर तथा जालौर जिलों में तेज हवाओं के साथ अत्यधिक भारी वर्षा का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा जोधपुर, पाली, जैसलमेर, उदयपुर तथा सिरोही जिलों के लिए भी तेज हवाओं के साथ भारी वर्षा की चेतावनी जारी की गयी है। चक्रवात के असर से शनिवार को बाडमेर और जोधपुर में तेज हवाओं के साथ अति भारी बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया है। अजमेर, भीलवाडा, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, जालौर और पाली के लिए भी अलर्ट जारी किया गया है।
  • दिल्लीवासियों को अगले कुछ दिन में हल्की बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी होने पर भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.   अरब सागर में सक्रिय चक्रवात ‘बिपारजॉय’ के प्रभाव के कारण राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश होने की उम्मीद है. दिल्ली में बृहस्पतिवार को न्यूनतम तापमान 29.1 डिग्री सेल्सियस  अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 37.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.. इससे पहले बुधवार को बारिश का कोई अनुमान नहीं जताए जाने के बावजूद, द्वारका सहित दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. 20 जून तक अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से 39 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है.

    बिपर जॉय पर जयपुर के मौसम केंद्र ने अपडेट, जारी किया 19 जून तक भारी बारिश  होगी हर तरफ तूफान की चर्चा.है. उदयपुर संभाग में रहेगा  असर लेकिनपैनिक नहीं हो , प्रशासन अलर्ट  और सचेत है. आप भी सावधान रहे

    भारत सरकार के पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत जयपुर स्थित भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने जनता के बीच प्रचार-प्रसार और आपदा राहत प्रबंधन के लिए मीडिया घरानों सहित अधिकारियों को एक विशेष बुलेटिन जारी किया है।

    परामर्श के अनुसार, अगले तीन दिनों में राज्य भर में भारी बारिश और तेज़ हवाएँ चलने की संभावना है, कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक भारी वर्षा और तेज़ गति की हवाएँ चलने की उम्मीद है, जो संपत्ति और मानव और पशु जीवन के लिए हानिकारक हो सकती है।

    एडवाइजरी के अनुसार, अगले तीन दिनों में राज्य भर में भारी बारिश और तेज़ हवाएँ चलने की संभावना है, साथ ही कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक भारी वर्षा और तेज़ गति की हवाएँ चलने की उम्मीद है, जो संपत्ति और मानव और पशु जीवन के लिए हानिकारक हो सकती है। बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान “बिपारजॉय” (उच्चारण “बिपोरजॉय”) पूर्वोत्तर अरब सागर के ऊपर पिछले 6 घंटों के दौरान 7 किमी प्रति घंटे की गति के साथ उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर बढ़ा और 15 जून, 2023 को 0830 घंटे IST पर केंद्रित रहा। अक्षांश 22.6°N और देशांतर 67.1°E, जखाऊ पोर्ट (गुजरात) से लगभग 170 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में, देवभूमि द्वारका से 210 किमी पश्चिम में, नलिया से 190 किमी पश्चिम-दक्षिण पश्चिम में, पोरबंदर से 290 किमी पश्चिम-उत्तरपश्चिम में, और कराची से 260 किमी दक्षिण में (पाकिस्तान)।

    इसमें कहा गया है कि चक्रवाती तूफान के उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने और 15 जून की शाम तक जखाऊ पोर्ट (गुजरात) के पास मांडवी (गुजरात) और कराची (पाकिस्तान) के बीच सौराष्ट्र और कच्छ और पाकिस्तान के आसपास के तटों को पार करने की बहुत संभावना है। 115-125 किमी प्रति घंटे की निरंतर हवा की गति से 140 किमी प्रति घंटे की रफ्तार।जोधपुर, उदयपुर और बीकानेर संभाग में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ गरज के साथ 16 जून, 2023 को जोधपुर संभाग के अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।
    17 जून, 2023 को जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभागों में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा और अलग-अलग स्थानों पर अत्यधिक भारी वर्षा और बीकानेर और जयपुर संभागों में अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा के साथ वर्षा की तीव्रता में वृद्धि होगी। .
    18 जून, 2023 को अजमेर, जयपुर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, भरतपुर संभाग के अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा, अजमेर संभाग में अत्यधिक भारी वर्षा की संभावना

    16 जून की दोपहर से शाम तक दक्षिण राजस्थान में 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से लेकर 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और 17 जून की मध्यरात्रि तक 35-45 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से 55 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है।

    अपेक्षित प्रभाव:
    दक्षिण पश्चिम राजस्थान के निचले इलाकों में जल जमाव।
    तेज हवा से वृक्षारोपण, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है।
    तेज हवाओं के कारण कमजोर संरचनाओं को आंशिक क्षति।
    कच्चे घरों/दीवारों और झोपड़ियों को मामूली क्षति। ढीली वस्तुएं उड़ सकती हैं।
    कार्रवाई सुझाई गई:
    सोलर पैनल आदि को तेज हवाओं और बिजली गिरने से होने वाले नुकसान से बचाएं।
    घर के अंदर रहें, खिड़कियां और दरवाजे बंद करें और यदि संभव हो तो आंधी और तेज हवाओं के दौरान यात्रा से बचें।
    सुरक्षित आश्रय लें; पेड़ों के नीचे आश्रय न लें।
    गरज के दौरान बिजली का संचालन करने वाली सभी वस्तुओं से दूर रहें।
    16-18 जून, 2023 के दौरान साहसिक गतिविधियों और क्षेत्र की पर्यटन यात्राओं से बचा जा सकता है।
    जिलेवार भारी वर्षा की चेतावनी:बाड़मेर और जालौर में भारी बारिश।
    जैसलमेर, जोधपुर, पाली, राजसमंद के पश्चिमी भाग और सिरोही में अति भारी वर्षा।
    उदयपुर, पूर्वी राजसमंद और बीकानेर में भारी बारिश।
    शेष जिलों के अप्रभावित रहने की उम्मीद है

  • झीलों की नगरी में पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  25 सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.