- हेलो फ्रेंड्स, हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
- क्वेरी
देश के कई हिस्सों में कोरोना के केस में वृद्धि हो रही है इसके क्या कारण हो सकते हैं?
विशेषज्ञ बताते हैं देश में कोरोना महामारी को लगभग 1 साल से ज्यादा हो चुका है। सभी अब जानते हैं कि इस वायरस का संक्रमण बहुत तेजी से हो रहा है और अब हमारे देश में को रोना की दूसरी लहर आ रही है। कई बार दूसरी लहर पहली लहर से भी ज्यादा खतरनाक होती है। क्योंकि यह कई बार म्यूटेट होकर अलग लक्षणों के साथ आती है। इसलिए जिन जिन जगहों पर केस बढ़ रहे हैं उसके कुछ इलाकों में लॉकडाउन लगाया जा रहा है। - वैक्सीन मिलने के बाद भी अगर कोविड-19 हो रहा है तो इसके क्या कारण हो सकते हैं?
विशेषज्ञ कहते हैं जब वैक्सीन लगती है तो इसकी दूसरी डोज के 15 दिन बाद वायरस से लड़ने की क्षमता बनती है। लेकिन अगर वैक्सीन लगने के तुरंत बाद भी लोग कोविड-19 एप्रोप्रियेट बिहेवियर नहीं रखते हैं तो उन्हें वायरस के संक्रमण की संभावना हो सकती है। ऐसे में अगर वैक्सीन लगने के बाद कोई संक्रमित हुआ है तो वायरस से गंभीर प्रभाव नहीं होगा। शरीर के अंदर उस वायरस से लड़ने के लिए एंटीबॉडी जल्दी बनने लगती है। अतः सभी को इस बात का ध्यान रखना है कि हमें मास्क लगाने, हाथ साफ रखने और सुरक्षित दूरी का हमेशा पालन करना है। - केस एक बार फिर बढ़ने लगे हैं ऐसे में लोगों के लिए क्या संदेश है?
जानकार बताते हैं जी हां उड्डयन मंत्रालय ने सभी एयरलाइंस कंपनियों को आदेश जारी किया है कि अगर कोई मास्क नहीं लगाता या ठीक से नहीं पहनता है तो उसे विमान से नीचे उतार दे। दरअसल विमान में लोग कई घंटे तक एक जगह में बंद कमरे की तरह एक साथ काफी देर तक रहते हैं। ऐसे में अगर वायरस फैल गया तो एक साथ कई लोग संक्रमित हो सकते हैं ।ऐसे में सिर्फ विमान में ही नहीं बल्कि जब भी बाहर जाएं ऑफिस या कहीं भी यात्रा करते वक्त इन सभी नियमों का पालन करें । - देश के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को कैसे देखते हैं?
विशेषज्ञ कहते हैं देश में जिस तरह सुनियोजित तरीके से वैक्सीन लगाई जा रही है उसी वजह से आज यह कामयाबी हुई है। खास तौर पर बिना भीड़भाड़ के प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाई जा रही है इसके लिए सरकार ने काफी इंतजाम किए हैं ताकि लोगों की भीड़ ना लगे और आसानी से वैक्सीन लग जाए। - बच्चों को वैक्सीन कब दी जाएगी?
जानकार बताते हैं शुरू में कहा गया कि बच्चों में वायरस का संक्रमण का असर नहीं होता है। लेकिन बाद में पता चला कि वायरस का संक्रमण होता है। बच्चों की इम्युनिटी अच्छी होने की वजह से शरीर वायरस से लड़ लेता है। हालांकि इस बीच बच्चों से दूसरों में वायरस का ट्रांसमिशन होता रहता है। इसलिए उन्हें भी वायरस से बचाना उतना ही जरूरी है। जहां तक वैक्सीन की बात है शुरू में 18 साल से नीचे वाले बच्चों पर ट्रायल नहीं हुआ है। लेकिन कई देशों में इन पर ट्रायल चल रहा है और जैसा परिणाम आएगा लोगों को बताया जाएगा और हमारे देश में भी व्यवस्था की जाएगी। - अगर कोई 58 साल का है तो क्या उसे वैक्सीन नहीं दी जाएगी?
विशेषज्ञ कहते हैं वैक्सीन सबको दी जाएगी। अभी बुजुर्गों को वैक्सीन दी जा रही है जो 60 वर्ष से ऊपर के हैं। साथ ही उन लोगों को भी वैक्सीन दी जा रही है जो 45 वर्ष से ऊपर के हैं और उन्हें किडनी हार्ट प्रॉब्लम ब्लड प्रेशर कैंसर आदि जैसी बीमारी है। इसके लिए व्यक्ति को पहले रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। उसके बाद जिस डॉक्टर से इलाज करा रहे हैं उनसे सर्टिफिकेट लेकर जाना होगा ।साथ ही एक आईडी की जरूरत भी होगी। - एक और निजी कंपनी की वैक्सीन लॉन्च हो गई है यह कितनी प्रभावी होगी?
विशेषज्ञ कहते हैं निजी कंपनी की यह सिंगल डोज वैक्सीन बनाई गई है इसी कंपनी की बनाई इबोला वैक्सीन भी काफी कामयाब रही थी। यहां फेज 3 के क्लीनिकल ट्रायल भी कामयाब रहे हैं और वैक्सीन को w.h.o. से अप्रूवल भी मिल चुका है और कई देशों ने भी इसे अप्रूवल दे दिया है। उम्मीद है देश में भी आने वाले समय में यह बनाई जा सकती है। और सिंगल डोज वैक्सीन होने के कारण यह और तेजी से लोगों को लगाई जा सकती है। - कोरोना संक्रमण के मामले पिछले 5 दिनों से लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटों में देशभर में संक्रमण के कुल 25,320 नए मामले सामने आए हैं। वहीं अब तक देश भर में कोरोना वैक्सीन के दो करोड़ 97 लाख 38,409 डोज लगाए जा चुके हैं।
- Corona update Rajasthan today
New cases:250
Cumulative positive:3,22,969
Active cases:2,453 - Corona update udaipur today
New cases:37
Cumulative positive:12,328
Cumulative discharged:11,962
Active cases:243
Home isolated:185 - भारतीय रेलवे ने पार्सल की 120 दिनों की अग्रिम बुकिंग व्यवस्था शुरू की
- केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने ओटीपीआरएमएस प्रमाण पत्रों को डीजी लॉकर के साथ जोड़ने की घोषणा की।
- महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में संचालित अखिल भारतीय समन्वित फल परियोजना द्वारा जनजाति किसानों के लिए उद्यानिकी फॉर्म पर अमरूद की खेती को बढ़ावा देने के लिए एक दिवसीय कृषक प्रशिक्षण और आदान वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को अमरूद की उन्नत किस्में और फल बाड़ी लगाने की उन्नत तकनीक के बारे में विषय विशेषज्ञों ने जानकारी दी।
- महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उदयपुर के अभियांत्रिकी और तकनीकी महाविद्यालय द्वारा अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस इंजीनियरिंग में नवीनतम चुनौतियों और अवसरों विषय पर उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया।
- महाराणा प्रताप कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय के संगठन कृषि महाविद्यालय भीलवाड़ा को नई छात्र वाहिनी बस की सौगात दी।
- पावर कट सूचना जानकारी के अनुसार 15 मार्च 2021 को सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक धोली बावड़ी देहली गेट धानमंडी और आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
- भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा T20 क्रिकेट मैच आज अहमदाबाद में खेला जा रहा है। श्रृंखला के पहले मैच में इंग्लैंड ने भारत को 8 विकेट से हराया था।
- मौसम
आज उदयपुर का तापमान रहा अधिकतम 23 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस - तो ये थी अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ
Udaipur Latest News 14 March 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र news 14 March 2021 | उदयपुर की ताजा खबर उ द यपु र की ता जा news 14 March 2021 | उदयपुर की ताजा खबर
