- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
- चीन ने कहा है कि वह केवल आवश्यकता वाले ही कुछ अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों की वापसी की व्यवस्था कर रहा है इससे संबंधित कार्य जारी है।
- यूक्रेन में कीव के बाहरी इलाके में लड़ाई जारी है क्षेत्रीय अधिकारी लक्षित क्षेत्रों से और अधिक निकासी की तैयारी कर रहे हैं।
- सरकार ने आश्वासन दिया है कि युद्ध ग्रस्त यूक्रेन से निकाले गए विद्यार्थियों की शिक्षा पर ध्यान दिया जाएगा।
- देश में अब तक 180 करोड़ 19 लाख से अधिक कोविड-19 रोधी टीके लगाए जा चुके हैं।
- उदयपुर में व्यापारी ने सूदखोर महिला से तंग आकर आत्महत्या कर ली व्यापारी का सूरजपोल पर शोरूम है रविवार देर रात उसने आत्महत्या कर ली । उसने सुसाइड नोट में सूदखोर महिला के दुर्व्यवहार का आरोप लगाया परिजनों ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी होने तक शव नहीं लेंगे पुलिस फिलहाल समझाइश कर रही है। सूदखोर महिला सरकारी अधिकारी है।
- टीडी में गोजीया गांव के निकट तेज रफ्तार जीप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराते हुए होटल की बाउंड्री में घुस गई जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक शराब के नशे में धुत था और जीप ओवरलोडेड थी पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे मृतक पडूणा गांव और केसरियाजी के निवासी हैं।
- उदयपुर में सोमवार को कोरोना के 4 नए मरीज सामने आए उदयपुर में अब एक्टिव मरीज 13 हैं जो होमआइसोलेशन में है।
- आंवला एकादशी पर शहर के जगदीश मंदिर में फागोत्सव हुआ बड़ी संख्या में भक्त दर्शन के लिए पहुंचे ठाकुर जी को भक्तों ने गुलाल और अबीर से होली खेलाई और आनंद में झूमते रहे सभी ने गुलाल अबीर से खेलने का लुत्फ उठाया आरती के बाद फूलों की होली खेली गई रसिया गान हुआ चंग और ढोलक की थाप पर भजन कीर्तन हुए।
- जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का अंतिम दिन शोभा डे दिया कुमारी और राजीव मल्होत्रा के नाम रहा।
- पटवार प्रतियोगी परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन का कार्य जारी है तय तिथि को दस्तावेज सत्यापन से वंचित रहे अभ्यर्थियों को एक और अवसर मिलेगा।
- गेहूं खरीद का कार्य इस वर्ष से ऑनलाइन होगा।
- 16 मार्च 2022 से 12 से 14 वर्ष के बच्चे को कोविड-19 वैक्सीन लगवा सकेंगे यह वैक्सीन कार्ब वैक्स होगी।
- वन विभाग द्वारा सोमवार को फतेहसागर की पाल पर हर्बल गुलाल और वन क्षेत्रों से संग्रहण किए गए शहद बिक्री केंद्र का शुभारंभ हुआ वन सुरक्षा और प्रबंध समिति के सदस्य और स्वयं सहायता समूह द्वारा प्राकृतिक उत्पाद तैयार कर बिक्री की जाती है जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है इसे प्रोत्साहित करने के लिए महिला समूह द्वारा तैयार की गई हर्बल गुलाल की बिक्री भी शुरू हो गई है
- मनोरंजन जगत से
- हिंदी फिल्म कश्मीर फाइल्स 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है कई थियेटरों में यह फिल्म हाउसफुल चल रही है और देश के 4 राज्य हरियाणा मध्य प्रदेश कर्नाटक और गुजरात में इसे टैक्स फ्री घोषित किया गया है इसकी चुनौती संजय लीला भंसाली की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी और प्रभास की फिल्म राधेश्याम को माना जा रहा था बड़ी फिल्मों से टक्कर के बावजूद इस फिल्म ने अभी तक ₹27 करोड़ से अधिक का कारोबार कर लिया है कोरोना महामारी के इस दौर में रिलीज हुई कुछ ही फिल्में असर छोड़ पाई हैं कश्मीर की असलियत दिखाने के लिए इस फिल्म को और फिल्म निर्देशक को खूब तारीफ मिल रही है काफी लंबे समय बाद थिएटर दर्शकों के इमोशंस और तालियों से गूंज उठे हैं कम बजट में धुआंधार फिल्में बन रही हैं और अच्छी कमाई कर रही हैं दर्शकों का दिल भी जीत रही है हिंदी सिनेमा के सितारे भी इस फिल्म की बहुत सराहना कर रहे हैं। शुरुआती दिनों में कश्मीर फाइल्स को जिस तरह की प्रतिक्रिया मिली है उसे देखकर इसके सुपरहिट होने की उम्मीद है।
- सोमवार को आमिर खान 57 साल के हो गए आमतौर पर अपने ही घर में जन्मदिन बनाने वाले आमिर खान ने इस बार अपना जन्मदिन पांच सितारा होटल में मनाया और अपनी फिल्म थ्री ईडियट्स के लोकप्रिय संकेत की तरह सीने पर हाथ रख कर सबको ऑल इज वेल होने का इशारा किया वहां मौजूद सभी लोगों से गर्मजोशी से मिले। आमिर खान की साल 2018 में ठग्स ऑफ हिंदुस्तान के बाद इसी साल 11 अगस्त को लाल सिंह चड्ढा फिल्म रिलीज होने जा रही है।
- सेंसेक्स
बीएसई सूचकांक आज 936 अंकों की बढ़त लेकर 56486 पर रहा। - वहीं निफ्टी 241 अंकों की बढ़त के साथ 16871 पर बंद हुआ।
- सर्राफा
- उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम 4384 रुपए
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5128
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹74400 - बेंगलुरु में भारत ने दूसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में श्रीलंका को 238 रन से हरा दिया श्रीलंका की टीम 447 रन के लक्ष्य के जवाब में 208 रन पर सिमट गई भारत ने दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला 2-0 से जीत ली है इससे पहले भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की ट्वेंटी-20 श्रृंखला में भी भारत ने 3-0 से क्लीनस्वीप किया था।
- मौसम
मौसम विभाग ने केरल कौन-कौन गुजरात और मुंबई के कुछ हिस्सों में लू का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा है कि दोपहर 12:00 से 3:00 के बीच धूप के सीधे संपर्क में आने से बचें और अधिक से अधिक तरल पदार्थ लें लगातार दूसरे दिन क्षेत्र में तापमान लगभग 39 डिग्री था जो सामान्य से छह डिग्री अधिक है। - गुजरात सौराष्ट्र और कुछ में दू चल रही है जो अभी दो दिन जारी रहेगी
- उदयपुर में गर्मी का असर तेज हो रहा है पारे में लगातार बढ़ोतरी हो रही है मौसम विभाग ने अगले 2 दिन राजस्थान में लू चलने की चेतावनी दी है हालांकि उदयपुर में इसका असर नहीं होगा लेकिन तापमान पर प्रभाव पड़ सकता है मौसम विभाग के अनुसार मार्च के अंत तक तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है दिन में सड़कों पर लोगों की रेलम पेल कम होने लगी है शाम को पार्क और झील किनारे लोगों का हुजूम उमड़ने लगा है। पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….
Udaipur Latest News 14 March 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 14 March 2022 | उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 14 March 2022
