- हेलो फ्रेंड्स, हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर…
- कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने की दर 83.5% हुई।
- चक्रवाती तूफान तोकते की चेतावनी को देखते हुए संबंधित राज्यों में राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई बल की 24 टीमे तैनात की गई हैं।
- सीबीएसई ने स्पष्ट किया है की कक्षा 12वीं की परीक्षाओं को रद्द करने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया गया है।
- आज उदयपुर का 468 वा स्थापना दिवस है इस दौरान कोई आयोजन नहीं हुए और कोविड-19 दिशा निर्देशों की पालना की गई ।
- 1553 में आखातीज पर महाराणा उदयसिंह ने इसको बसाया था इस दौरान कई बार आपदाएं आई लेकिन शहर में हर आपदा में को हराकर इतिहास रचा है । कहते हैं महाराणा 1930 में अकाल और हैजा फैलने पर उदयपुर में पहली बार ट्रेन आई और जरूरतमंदों को सत्तू और चने बांटे गए 1920 में प्लेग फैलने पर विदेशों से चिकित्सक दल आए और अंग्रेजी पद्धति से उपचार शुरू हुआ 1937 में महाराणा भोपाल सिंह ने तीन कमरों वाला एमबी अस्पताल शुरू किया था ।महाराणा उदय सिंह द्वितीय महाराणा प्रताप के पिता थे।
- आज अक्षय तृतीया के दिन लोग शुभ और मांगलिक कार्य करते हैं और विवाह के आयोजन होते हैं जो पूर्णतः कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए किए गए। आज के दिन से ही खेतों में जुताई का काम भी होता है। आज परशुराम जयंती भी है।ईद का पर्व भी है जिसे मुस्लिम परिवारों ने घर पर रह कर मनाया खीर और सवाईयां बनाई गई और वीडियो कॉलिंग कर एक दूसरे को शुभकामनाएं दी गई। देश में अमन चैन की कामनाएं की गई।
- प्रधान मंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के प्रति मूल्य पर आवश्यक दवाएं उपलब्ध करा कर अवध महामारी से लड़ाई मैं महत्वपूर्ण योगदान कर रहे हैं।
- देश की तीन फ़ीसदी आबादी को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है लेकिन संक्रमण के मामले भी बढ़ रहे हैं। खासतौर पर फ्रंटलाइन वर्कर डॉक्टर नर्स या क्लीनिक में काम करने वाले लोगों को। देश में लगने वाली कोरोना की वैक्सिंग कारगर है जो संक्रमण से नहीं बचाती लेकिन ज्यादातर लोगों को गंभीर रूप से बीमार होने से बचाती है ।लेकिन टीके 100% कारगर नहीं होते खास तौर पर तेजी से बढ़ती महामारी के दौर में और इससे वैक्सीन लेने के बाद भी संक्रमण हो सकता है। लेकिन स्टडी के अनुसार देश में स्वास्थ्य कर्मचारियों में वैक्सीन के पश्चात संक्रमण के कई मामले हो रहे हैं लेकिन ज्यादातर मामूली लक्षण वाले हैं वैक्सीन गंभीर संक्रमण को रोक रही है वैक्सीन के बाद होने वाले संक्रमण की खबर से उन लोगों में घबराहट होती है जो अब तक टीका नहीं ले पाए हैं लेकिन यह वैक्सीन गंभीर बीमारी से बचाने में कारगर साबित हो रही हैं मुमकिन है संक्रमण होना लेकिन सावधानी बरतना और कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना करना जरूरी होगा। लापरवाह होने से सावधान होना बेहतर है।
- देश में टीका बनाने की क्षमता कई विकसित देशों से ज्यादा है और अब वैक्सीन का निर्यात रोक दिया गया है लेकिन देश के कई केंद्र वैक्सीन उपलब्ध ना होने के कारण बंद कर दिए गए हैं वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन भी एक बड़ा काम हो गया है वहीं कई ऐसे देश हैं जहां टीकाकरण शुरू नहीं हो सका है क्योंकि उनके पास इसके लिए पैसे और पर्याप्त साधन बाहर नहीं है डब्ल्यूएचओ ने पिछड़ी महीने ही गरीब देशों की ओर ध्यान दिलाया था कि दुनिया भर में लगाए गए टिको का केवल 0.3% गरीब देशों के लोगों तक पहुंचा है।
- प्रदेश में चिकित्सा मंत्री ने कोविड-19 डेडीकेट अस्पतालों की व्यवस्थाओं को और बेहतर करने के निर्देश दिए हैं। इनके अंतर्गत मरीजों की देखभाल कर रहे चिकित्सकों का नाम और फोन नंबर हर वार्ड में अंकित होगा। अस्पताल प्रभारी रेजिडेंट को दिन में एक बार वार्ड का निरीक्षण करना होगा। ट्राई एज एरिया में ऑक्सीजन सिलेंडर और ऑक्सीजन कंसंट्रेटर 24 घंटे उपलब्ध होंगे
- Corona update Rajasthan today
New cases:14289
Cumulative positive:835814
Active cases:212753 - Corona update udaipur today
New cases:688
Cumulative positive:49550
Cumulative discharged:37459
Active cases:11596
Home isolated:10295 - पावर कट सूचना
विद्युत विभाग के अनुसार कल सुबह 8:00 बजे से 1:00 बजे तक नया खेड़ा नोहरा कामली नया बस स्टैंड सिसारमा और आसपास के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी। - 15 मई को शहर में 18 से 44 उम्र वर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन वैक्सीन के अनुपलब्धता के कारण नहीं होगा इसलिए स्लोट के लिए प्रयास ना करें। वैक्सीनेशन की उपलब्धता की स्थिति में स्लोट 16 मई को होंगे।
- सेंसेक्स
बीएससी सूचकांक आज 41.75 अंकों की बढ़त के साथ 48732.55 पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 18.7 अंक की गिरावट के साथ 14677.8 पर बंद हुआ। - मौसम
मौसम विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान तोकते के असर से 16 मई से दक्षिणी राजस्थान के जोधपुर उदयपुर अजमेर कोटा संभाग में आंधी और बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। 17 मई को जोधपुर जयपुर कोटा अजमेर और बीकानेर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर थंडर स्टॉर्म और तेज हवाओं के साथ कहीं कहीं मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है। वहीं पिछले 24 घंटों में शहर का तापमान रहा अधिकतम 37 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस। - तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…
Udaipur Latest News 14 May 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र News 14 May 2021 | उदयपुर की ता जा ख ब र News 14 May 2021
