• Thu. Dec 5th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 14 November 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 14 November 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 14 November 2022 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Nov 14, 2022
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
  • रविवार को उदयपुर पहुंचे अजमेर मंडल के रेल अधिकारियों और कर्मचारियों ने क्षति पहुंचाए गए उदयपुर हिम्मतनगर रेल मार्ग स्थित ओडा पुल पर विपरीत स्थितियों के बावजूद अथक प्रयास कर 5 घंटे से भी कम समय अवधि में पुनः दुरुस्त कर दिया तत्पश्चात अधिकारियों कर्मचारियों की टीम ने निरीक्षण के बाद रेलवे को ट्रेक को हैंड ओवर किया और उसके बाद इंजन ट्रायल किया गया जो सफल रहा उसके बाद सुबह 8:30 बजे एक मालगाड़ी का भी संचालन इस मार्ग से किया गया तत्पश्चात 11:35 पर असर्वा उदयपुर यात्री गाड़ी इस मार्ग से गुजरी और उदयपुर पहुंची।
  • उदयपुर में ओडा रेलवे ब्रिज के ट्रैक पर हुई घटना के मामले में उच्च अधिकारियों की बैठक में इस घटना की जांच राजस्थान एटीएस एसओजी द्वारा करवाने का निर्णय लिया गया इसी क्रम में टीम जांच करने उदयपुर पहुंची
  • उदयपुर से 30 किलोमीटर दूर ओडा रेलवे ब्रिज पर डेटोनेटर से ब्लास्ट मामले में फौजी विशेष अधिकारियों की टीम ने मौका स्थल पर हर एक चीज को बारीकी से पर रखते हुए साक्ष जमा किए इसके तहत सेंट्रल आईवी एनआईए और एनएसजी की टीम सहित गुजरात एटीएस के अधिकारी भी अपने स्तर पर कार्य कर रहे हैं और साथ ही रेलवे कर्मचारियों और ग्रामीणों से भी जानकारी जुटाई गई उल्लेखनीय है कि 31 अक्टूबर को ही इस ट्रेक का उद्घाटन हुआ है इतने ऊंचे ब्रिज को उड़ाने को लेकर पुलिस हर एंगल से से पड़ताल कर रही है।
    वही इस ब्रिज पर हुए विस्फोट की जांच अब एटीएस एसओजी को सौंप दी गई है टीम मंगलवार को घटनास्थल पर जांच शुरू करेगी वही क्षतिग्रस्त ट्रेक को दुरुस्त कर रेलवे की ओर से फिट घोषित कर दिया गया है और ट्रेनों का संचालन भी शुरू हो चुका है उल्लेखनीय है कि ग्रामीणों की सजगता से समय पर सूचना मिलने से अनहोनी को रोका जा सका यहां से अहमदाबाद से उदयपुर ट्रेन दोपहर 12:30 बजे पहुंचती है जिसमें कई यात्री सफर करते हैं ट्रेन के समय से पहले उच्च अधिकारियों तक सूचना पहुंच जाने से बड़ा हादसा होने से टल गया रविवार को इस ट्रेन का संचालन रद्द कर दिया गया था क्षतिग्रस्त ट्रेक के दुरुस्ती करण के बाद सोमवार से ट्रेन का संचालन फिर शुरू किया गया।
  • आज विश्व मधुमेह दिवस है आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में अनियमित दिनचर्या और आधुनिक जीवन शैली सहित खानपान की बुरी आदतों से कम उम्र में कई तरह की बीमारियां मनुष्य को घेर रही है उनमें मधुमेह भी प्रमुख है जो ना सिर्फ बुजुर्गों बल्कि युवाओं को भी अपनी गिरफ्त में ले रही है संयमित खानपान और स्वस्थ जीवन शैली अपनाकर इससे बचा जा सकता है मधुमेह के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए पूरी दुनिया में 14 नवंबर को विश्व मधुमेह दिवस मनाया जाता है भारत विश्व में शुगर पेशेंट के मामले में दूसरे स्थान पर है लंबे समय तक यदि इस बीमारी को नियंत्रित कर रखा जाए तो यह शरीर के हर अंग पर विपरीत प्रभाव डालती है शुगर के मरीजों के लिए नेशनल कम्युनिकेबल डिजीज प्रोग्राम के तहत स्क्रीनिंग एनसीडी कार्ड बनाने की योजना है हालांकि कई क्षेत्रों में यह व्यवस्था अब नहीं है उल्लेखनीय है कि शरीर में शुगर की स्थिति सामान्य लोगों में 70 से 100 मिलीग्राम पर डेसी लीटर खाली पेट
    और 100 से 140 मिलीग्राम पर डेसी लीटर खाने के बाद
    शुगर के मरीजों में 200 से अधिक किसी भी समय हो तो शुगर,
    140 से 200 के बीच यानी शुगर के बॉर्डर पर और 70 से नीचे लो शुगर हो सकती है विशेषज्ञों के अनुसार स्थिति गंभीर हो इससे पूर्व ही जागरूक होकर संभलना जरूरी है शुगर होने पर हमारे शरीर की हार्मोन इंसुलिन ग्लूकोज की मात्रा हमारे शरीर के साथ सही तालमेल नहीं बिठा पाती और अस्वास्थ्य प्रद जीवन शैली के कारण ऐसा होता है इसमें इंसुलिन की सेंसिटिविटी कम हो जाती है और शरीर का मेटाबॉलिक सिस्टम डिस्टर्ब हो जाता है और शुगर लेवल बढ़ने लगता है परिवार में माता-पिता या भाई-बहन में किसी को मधुमेह होने पर अन्य रक्त संबंधियों के भी इस से पीड़ित होने की आशंका रहती है 30 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को नियमित रूप से मधुमेह की जांच कराते रहना चाहिए इस के सामान्य लक्षण है- अधिक प्यास लगना अधिक भूख लगना वजन का असामान्य रूप से बढ़ना या कम होना थकान या कमजोरी महसूस होना चक्कर आना चिड़चिड़ापन नींद ना आना धुंधला दिखाई देना हाथ पैरों में सुन्नता बार-बार यूरिन जाना चोट का देर से भरना या ना ठीक होना आदि इन लक्षणों के महसूस होने पर निकटवर्ती स्वास्थ्य केंद्र जाकर निशुल्क मधुमेह जांच अवश्य कराएं इस रोग से बचाव के लिए नियमित रूप से व्यायाम करें समय पर भोजन करें अधिक घी तेल वाले भोजन का सेवन ना करें भोजन में अनाज ताजे फल हरी पत्तेदार सब्जियां मौसमी फल सब्जी दूध दही से बनी चीजों का सही मात्रा में सेवन करें रेशेदार भोजन भी पर्याप्त मात्रा में लें रोजाना 10 से 12 गिलास पानी पिए धूम्रपान न करें।
  • नेहरू जयंती पर आज पंडित नेहरू के योगदान को याद करते हुए उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की गई।देश के पहले प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर आज बाल दिवस पूरे देश में मनाया गया इस दौरान विभिन्न आयोजन किए गए।
  • नई दिल्ली में आज 47 वां भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला शुरू हो गया है इसमें 29 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों सहित 12 अन्य देश भी हिस्सा ले रहे हैं।
  • मेले में राजस्थान मंडप राजस्थानी कला और संस्कृति के प्रतीक के रूप में दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र रहा मेले में राज्य के विभिन्न क्षेत्रों से उद्यमी भाग ले रहे हैं और लगभग 27 स्टाल्स का प्रदर्शन किया गया है जिसमें राजस्थानी हस्तशिल्प वस्तुओं में लाख की चूड़ियां महिलाओं के श्रृंगार के विभिन्न आइटम्स चददरे मोजड़ियां टेक्सटाइल का सामान आदि शामिल है।
  • 53 वे भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में स्पेनिश फिल्म निर्देशक और लेखक को सत्यजीत रे लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड 2022 से सम्मानित किया जाएगा उल्लेखनीय है कि इस समारोह में प्रदर्शन के लिए 180 से अधिक फिल्मों का चयन किया गया है साथ ही यूनिसेफ द्वारा सुझाए गए बच्चों के लिए फिल्म पैकेज को भी पहली बार प्रस्तुत किया जा रहा है इसमें लगभग 7 फिल्मों की स्क्रीनिंग शामिल होगी साथ ही अन्य आयोजन किए जाएंगे यह फिल्म महोत्सव 20 से 28 नवंबर के बीच आयोजित होगा जिसमें भारतीय पैनोरमा खंड में 25 फीचर और 20 गैर फीचर फिल्में प्रदर्शित की जाएंगी और 19 राज्यों से 75 क्रिएटिव माइंड्स ऑफ टुमारो की घोषणा की जाएगी।
  • हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 19 नवंबर से 6 दिसंबर तक अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयोजन होगा।
  • राजस्थान लोक सेवा आयोग ने वन टाइम रजिस्ट्रेशन में संशोधन की अवधि बढ़ाकर 17 नवंबर तक करदी है।।
  • जनजाति क्षेत्रीय विकास विभाग और लोक कला मंडल के तत्वावधान में आज उदयपुर में जनजाति गौरव दिवस का आगाज हुआ शुभम इस संबंध में आयोजित शोभायात्रा का प्रमुख आकर्षण जिला कलेक्टर द्वारा ऊंट पर सवार होकर शोभा यात्रा की अगवानी करना रहा
  • उदयपुर नगर निगम के लिए टाउन वेंडिंग कमेटी का गठन किया जाना है इसके तहत 10 स्ट्रीट वेंडर्स प्रतिनिधियों का निर्वाचन कराया जाएगा इसके लिए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन और चस्पा नगी सोमवार को की गई नामांकन भरने की तिथि 24 नवंबर सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक रहेगी नामान्कन पत्रों की जांच 25 नवंबर सुबह 11:00 से दोपहर 2:00 बजे तक और इसी दिन 2:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक नाम वापसी हो सकेगी चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन 25 को समीक्षा के पश्चात होगा उसके बाद चुनाव चिन्हों का आवंटन होगा और आवश्यक होने पर 2 दिसंबर सुबह 6:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक मतदान होगा 3 दिसंबर को मतगणना सुबह 9:00 बजे से होगी और उसके तुरंत बाद परिणामों की घोषणा कर दी जाएगी निर्वाचन प्रक्रिया के तहत मतदान फतह स्कूल में होगा जबकि शेष सभी गतिविधियां नगर निगम के पार्षद सभागार में संपादित होंगी निर्वाचन प्रक्रिया के तहत नाम निर्देशन पत्र निर्धारित अवधि में अभ्यर्थी द्वारा स्वयं व्यक्तिश या उसके प्रस्तावक समर्थक द्वारा निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत किया जा सकेगा नाम निर्देशन पत्र के साथ ₹2000 की राशि प्रतिभूति जमा करानी होगी।
  • माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से आदेश जारी करते हुए शिक्षा विभाग दें विद्या संबंल संविदा शिक्षा भर्ती को आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया है।
  • राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों की घोषणा कर दी गई है इनके तहत टेबल टेनिस खिलाड़ी शरत कमल अचन्ता को खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा 25 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा और 5 कोच द्रोणाचार्य अवार्ड से सम्मानित होंगे। तीन कोच लाइफटाइम श्रेणी में पुरस्कृत किए जाएंगे।
  • सेंसेक्स
    बीएसई सूचकांक 171 अंक गिरकर 61624 पर रहा।
    वहीं निफ्टी 21 अंक घटकर 18329 पर आ गया।
  • सर्राफा
    उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4926
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5172
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹67500
  • मौसम
  • देश के उत्तरी क्षेत्रों में बर्फ पड़ने से देश भर में ठंड की शुरुआत मानी जाती रही है जम्मू कश्मीर हिमाचल प्रदेश में मौसम की पहली बर्फबारी हुई है माना जा रहा है कि अब उत्तर भारत में सर्दी का असर बढ़ेगा जहा अब तक मौसम गर्मियों जैसा बना हुआ था।
    मौसम विभाग के अनुसार अब ठंड अपनी पिक पर आने वाली है और तापमान में और गिरावट होने की संभावना है साथ ही धुंध और कोहरे का असर भी देखने को मिलेगा
    दिन और रात के तापमान में अंतर आ रहा है पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 30 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 16 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.