- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
- देशभर में आज हिंदी दिवस मनाया जा रहा है। 14 सितम्बर 1949 को संविधान सभा ने हिंदी भाषा को देश की आधिकारिक भाषा के रूप में अपनाया था। क्योंकि भारत में अधिकतर क्षेत्रों में हिंदी भाषा बोली जाती है, इसलिए हिंदी को राजभाषा बनाने का निर्णय लिया। हिंदी को प्रत्येक क्षेत्र में प्रसारित करने के लिए वर्ष 1953 से पूरे भारत में 14 सितम्बर को प्रतिवर्ष हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है। हिंदी दुनिया में व्यापक रूप से बोली जाने वाली भाषाओं में से एक है और लगभग 52 करोड़ से अधिक लोगों की पहली भाषा है।
- बिहार में मुजफ्फरपुर जिले की बागमती नदी में आज सुबह स्कूली बच्चों को ले जा रही एक नाव पलट गयी। बच्चों सहित करीब 10 लोग लापता हैं। राज्य आपदा मोचन बल और गोताखोरों ने 20 लोगों को बचा लिया है। जिला प्रशासन ने बड़े पैमाने पर तलाश और बचाव अभियान शुरू किया है।
- केरल में कोझिकोड से निपाह वायरस का एक और मामला सामने आया है, जिसमें कोझिकोड के एक निजी अस्पताल का 24 वर्षीय स्वास्थ्यकर्मी निपाह वायरस से संक्रमित पाया गया है। केरल में निपाह वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की कुल संख्या अब पांच हो गई है।कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल में निपाह वायरस के मरीजों के लिए बनाए गए विशेष वार्ड में आज 13 लोगों को भर्ती कराया गया है, जहां निपाह के मरीजों के इलाज के लिए 75 बेड की व्यवस्था की गई है। निपाह वायरस के संक्रमित तीन लोगों को उनके आवास पर ही एकांतवास में रखा गया है। वायरस से संक्रमित लोगों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की संख्या बढ़कर सात सौ 89 हो गई है, जिनमें एक सौ 50 से अधिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता शामिल थे।केरल सरकार द्वारा भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद-आईसीएमआर से मांगी गई मोनोक्लोनल प्रतिरक्षी दवा पहुंचने की उम्मीद है। केंद्र द्वारा राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान, पुणे से दो टीमें आज केरल भेजे जाने की भी उम्मीद है।इस बीच, कोझिकोड में जिला अधिकारियों ने निपाह संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर अगले दस दिनों के लिए सभी सार्वजनिक समारोहों पर रोक लगाने और पूर्व अनुमति की अनिवार्यता के साथ धार्मिक और निजी कार्यों को अत्यधिक सीमित करने के निर्देश जारी किए हैं। केरल में, निपाह वायरस संक्रमण से निपटने में राज्य सरकार की सहायता के लिए विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों की एक केंद्रीय टीम कोझिकोड पहुंच गई है।
टीम के सदस्यों ने कोझिकोड जिला कलेक्टर ए गीता के साथ प्रारंभिक चर्चा की। ये केंद्रीय टीम पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर काम करेगी और दैनिक आधार पर राज्य सरकार को रिपोर्ट करेगी। - उच्चतम न्यायालय ने दिल्ली-एनसीआर समेत विभिन्न स्थानों पर प्रदूषण पर लगाम लगाने के लिए पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध करने वाली याचिका पर बृहस्पतिवार को फैसला सुरक्षित रख लिया।.अदालत ने दिल्ली पुलिस को राष्ट्रीय राजधानी में पटाखों की बिक्री के लिए अस्थायी लाइसेंस जारी नहीं करने का निर्देश दिया।
- जन्माष्टमी पर्व की धूम खत्म होते ही शहर को गणेश चतुर्थी के रंग में रंगते देखा जा सकता है. इन दिनों मूर्तिकार भगवान गणेश की प्रतिमाएं बना रहे हैं. ज्यादातर प्रतिमा इको फ्रेंडली हैं. इन मूर्तियों की काफी डिमांड है. यह मूर्ति अनोखे ढंग से तैयार की जा रही है.
- मूर्तिकार खड़िया मिट्टी से इन मूर्तियों को तैयार कर रहे हैं. मूर्तियों पर कोई भी ऐसा केमिकल यूज़ नहीं किया जाता जो विसर्जन के समय पानी को खराब करें. यहां कई परिवार दिन-रात प्रतिमा को बनाने में जुटे हुए है. एक ओर गणपति बप्पा वहीं पर उनके आसन को भी खास बनाया जा रहा है, जिस पर भगवान गणेश विराजमान होंगे. वह मूर्तियां आकर्षक तरीके से तैयार करते हैं. 1 फीट से लेकर 10 फीट तक की गणेश मूर्तियां यहां तैयार की जाती हैंको
- शिक्षा सत्र 2022-23 और 2023-24 में राजकीय विधालयो में कक्षा 9 में नवीन प्रवेश लेने वाली छात्राओं को निःशुल्क साइकिल उपलब्ध करवाने बाबत आदेश जारी कुछ स्थानों पर 2021-22 की कुछ लड़कियों की साइकिल भी बकाया इसकी सूचना मांग कर उन्हें भी साइकिल देने का अनुरोध किया है
- डूंगरपुर प्रशासन ने जिले की आसपुर उपखंड क्षेत्र के बनकोड़ा में बुधवार शाम एक युवती से छेड़छाड़ के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। युवती के भाई की शिकायत पर दोवड़ा थाना पुलिस ने सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। वहीं, गल्ला जलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आसपुर उपखंड क्षेत्र सहित पूरे जिले में कानून और शांति व्यवस्था बनी हुई है। पुलिस और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। अपील है कि किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें।
- संभागीय आयुक्त ने बताया कि सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ और धार्मिक स्थल पर आगजनी की घटना महज अफवाह है। किसी धार्मिक स्थल पर आगजनी नहीं हुई। वहीं, सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ और तीन बाइक जलाने के भी कोई साक्ष्य नहीं मिले हैं। उधर, बुधवार देर शाम आसपुर में एक गल्ला जलाने वालों के खिलाफ भी पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। सोशल मीडिया पर पुलिस की नजर है। ड्रोन के माध्यम से भी पूरे क्षेत्र में निगरानी रखी जा रही है। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने और सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों पर के विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। सम्पूर्ण आसपुर उपखण्ड क्षेत्र की सीमा में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की गई है, जिसकी पालना करवाई जाएगी।गुरूवार को विभिन्न सामाजिक संगठनों ने संभागीय आयुक्त और आईजी से मिलकर क्षेत्र में सामाजिक सौहार्द बनाए रखने में पुलिस-प्रशासन को पूरा सहयोग देने का भरोसा दिलाया।
- एशिया कप एकदिवसीय क्रिकेट के सुपर-4 में आज श्रीलंका का मुकाबला पाकिस्तान से होगा। मैच कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में दिन के तीन बजे से शुरू होगा। इस मैच में जीतने वाली टीम रविवार को फाइनल में भारत के साथ खेलेगी। सुपर-4 के अंतिम मैच में कल भारत और बांग्लादेश आमने-सामने होंगे। बांग्लादेश फाइनल में पहुंचने की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुका है।
- Asia Cup 2023 के सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच आज भिड़ंत हो रही है। दोनों टीमों की सुपर-4 स्टेज का ये आखिरी मैच है। इस मैच में जीतने वाली टीम रविवार को फाइनल में भारत के साथ खेलेगी। सुपर-4 के अंतिम मैच में कल भारत और बांग्लादेश आमने-सामने होंगे। बांग्लादेश फाइनल में पहुंचने की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुका है। कि श्रीलंका और पाकिस्तान दोनों ही टीमों ने सुपर-4 स्टेज में दो-दो मैच खेले है, जिसमें दोनों टीमें को 1-1 मैच में जीत और 1-1 मैच में हार मिली है। ऐसे में ये निर्णायक मैच जीतने वाली टीम 4 प्वाइंट्स के साथ एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर लेगी।
- बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 52अंक बढ़कर 67,519पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 33अंक बढ़कर20103 पर आ गया।.
- ।उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5559 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5837
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 77000 - मौसम
- मौसम विभाग ने पूर्वी भारत में आज और कल तथा मध्य भारत में 17 सितंबर तक सक्रिय मानसून की स्थिति का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग ने कहा कि पश्चिम भारत में 15 से 18 सितंबर तक वर्षा जारी रहेगी।
- कोंकण, गोवा, और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में 15 से 18 सितंबर के बीच मध्यम से व्यापक वर्षा और बिजली गिरने तथा कुछ स्थानों पर बहुत अधिक वर्षा होने की संभावना है। गुजरात क्षेत्र में 16 से 18 सितंबर तक और सौराष्ट्र में 17 और 18 सितंबर को वर्षा हो सकती है। उत्तराखंड में 16 सितंबर तक मध्यम और कुछ स्थानो पर तेज वर्षा होने की संभावना है। दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश में 15 और पूर्वी राजस्थान में 17 सितंबर तक बारिश हो सकती है।
- सक्रिय हुए नए सिस्टम का असर राजस्थान के कुछ जिलों में देखने को मिला है। गुरुवार को बारां, बूंदी, पाली और जोधपुर जिले में झमाझम बारिश हुई। वहीं हाड़ौती अंचल में कई दिन से अच्छी बारिश हो रही है। तेज बारिश से नदी, नालों, बांधों व तालाबों में पानी की अच्छी आवक हुई।
-
मौसम विभाग के अनुसार नए सिस्टम के असर से राजस्थान के कुछ भागों में आगामी दिनों में मानसून सक्रिय होने की प्रबल संभावना है। पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में अगले तीन-चार दिन हल्के से मध्यम बारिश होगी। वहीं कोटा, उदयपुर संभाग में 15-18 सितंबर को कहीं-कहीं भारी बारिश भी होने की संभावना है।बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र तीव्र होकर सुस्पष्ट कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। इसके आगामी 2 दिनों में उड़ीसा-छत्तीसगढ़ की तरफ आगे बढ़ने की प्रबल संभावना है। मानसून ट्रफ लाइन आज भी बीकानेर से होकर गुजर रही है। इस सिस्टम के असर से राज्य के कुछ भागों में आगामी दिनों में मानसून सक्रिय होने की प्रबल संभावना है।
पूर्वी राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में अगले तीन-चार दिन हल्के से मध्यम बारिश जबकि कोटा, उदयपुर संभाग में 15-18 सितंबर को कहीं-कहीं भारी बारिश भी होने की संभावना है।
पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी आगामी 4-5 दिनों के दौरान बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी। इस दौरान कहीं-कहीं में मेघगर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश होने की प्रबल संभावना है।
- उदयपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान रहा अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ..