• Thu. Sep 12th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 15 December 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur latest News 15 December 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 15 December 2023 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Dec 15, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
  • केन्‍द्रीय मंत्रिमंडल ने आज सूरत हवाई अड्डे को अंतर्राष्‍ट्रीय हवाई अड्डे के तौर पर मान्‍यता देने के प्रस्‍ताव को मंजूरी दे दी। सरकार द्वारा जारी एक वक्‍तव्‍य में कहा गया है कि सूरत हवाई अड्डा न केवल अंतर्राष्‍ट्रीय पर्यटकों के लिये प्रवेश द्वार बनेगा बल्कि आयात-निर्यात की भी अपार सुविधाएं उपल्ब्ध होंगी। विशेषकर हीरे जवाहरात के उद्योग को बढावा मिलेगा। इससे इस क्षेत्र की खुशहाली का एक नया दौर भी शुरू होगा।

     

  • राजस्थान को आज 14वां मुख्यमंत्री मिल गया है राजधानी जयपुर में राजस्थान की नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन अल्बर्ट हॉल के सामने किया गया जहां सीएम के अलावा राज्य के दो उप-मुख्यमंत्री   ने भी पद और गोपनीयता की शपथ ली. तीनों नेताओं को राज्यपाल  ने शपथ दिलवाई. मुख्यमंत्री के लिए आज का दिन खास है जहां शपथ लेने के साथ ही आज ही उनका जन्मदिन है.शपथ ग्रहण समारोह में नवनिर्वाचित विधायक और अपार जनसमूह उपस्थित था।
  • उदयपुर के माली कॉलोनी स्थित 100 फीट रोड पर शुक्रवार को एक तेज रफ्तार कार ने बुजुर्ग को चपेट में ले लिया। जिससे बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गया। जिसे आसपास मौजूद लोगों की मदद से तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हादसे में कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहां एक ठेला भी क्षतिग्रस्त हो गया। सूचना पर हिरण मगरी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का मौका मुआयना करते हुए जानकारी ली।

  • उदयपुर की मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत सभी संघटक और संबद्ध कॉलेजों के नियमित स्टूडेंट्स के लिए वर्ष 2024 की परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। ये आवेदन कॉलेजों में कला, विज्ञान और वाणिज्य संकाय में स्नातक में प्रथम सेमेस्टर के नियमित स्टूडेंट्स के लिए हैं। सभी पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 25 दिसंबर निर्धारित की गई है।

  • देश के प्रमुख शेयर बाजारों में आज लगातार दूसरे दिन एक प्रतिशत से अधिक की बढत दर्ज की गई। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्‍स 9 सौ 70 अंक की तेजी के साथ 71 हजार 484 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 274 अंक बढकर 21 हजार 457 पर जा पहुंचा। व्‍यापक बाजार में बंबई शेयर बाजार का मिडकैप सूचकांक स्थिर रहा जबकि स्‍मॉलकैप सूचकांक में शून्‍य दशमलव पांच आठ प्रतिशत की बढ़ोतरी दिखाई दी।
  • ।उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
  • सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹  5879 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 6178
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 80500
  • मौसम
  • तमिलनाडु में क्षेत्रीय मौसम विभाग ने, बंगाल की खाडी के दक्षिण-पश्चिम में बने चक्रवाती दबाव के असर से दक्षिणी जिलों में तेज वर्षा का अनुमान व्‍यक्‍त किया है। इस चक्रवाती दबाव के पश्चिमी दिशा में आगे बढने की संभावना है जिसके असर से दक्षिणी तमिलनाडु के कई जिलों और उत्‍तरी तमिलनाडु के कुछ स्‍थानों पर रविवार तक हल्‍की से मध्‍यम वर्षा हो सकती है।तंजावुर सहित कई तटवर्ती और भीतरी जिलों में भी कुछ स्‍थानों पर काफी तेज बारिश हो सकती है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।
  • 16 दिसंबर, शनिवार को पहाड़ों पर एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ आ रहा है। इस मौसमी सिस्टम का असर मुख्यतः ऊंची पहाड़ियों पर ही पड़ेगा। हालाँकि, इससे दिल्ली सहित मैदानी इलाकों में वायुमंडल के निचले स्तर में हवाओं में बदलाव होने की संभावना है। धीमी गति और दिशा में थोड़ा बदलाव अब आगे की गिरावट को रोक सकता है और 16 और 17 दिसंबर को इसमें मामूली वृद्धि हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ के गुजरने के बाद, 18 दिसंबर को पारा एक बार फिर गिर सकता है। 18 से 20 दिसंबर 2023 के बीच न्यूनतम तापमान 5-6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।क्रिसमस से थोड़ा पहले सर्दियों की अच्छी बारिश के लिए मौसम संबंधी स्थितियाँ बन सकती हैं। मौसम प्रणाली की प्रत्याशा में 21 दिसंबर से पारे में बढ़ोतरी का रुख दिख सकता है। बाद में बादल छाएंगे और बारिश होगी और अगला सप्ताहांत अब तक के शुष्क दिसंबर के भ्रम को तोड़ सकता है।
  • उदयपुर में  पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  13 सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.