• Thu. Mar 28th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 15 JANUARY 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र news 15 JANUARY 2021 | उदयपुर की ताजा खबर उ द यपु र की ता जा news 15JANUARY 2021 | उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Jan 15, 2021
  • हेलो फ्रेंड्स ,हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
  • किसान आंदोलन के आज 51 वें दिन विज्ञान भवन में सरकार और किसानों के बीच दसवें दौर की बैठक हुई जो 4 घंटे चली लेकिन यह बैठक भी बेनतीजा रही। अब अगली बैठक 19 जनवरी को दोपहर 12:00 बजे होगी। किसान कृषि कानूनों की वापसी पर अड़े हुए हैं। वही उम्मीद है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर घटित एक्सपर्ट्स की कमेटी 19 जनवरी को बैठक कर सकती है।
  • कल से शहर में कोरोना वैक्सीनेशन शुरू हो जाएगा। 9 केंद्रों पर 8,100 हेल्थ वर्कर्स को टीका लगाया जाएगा इसकी शुरूआत उदयपुर के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी दिनेश खराड़ी से होगी, जिन्हें पहला टीका लगाया जाएगा साथ ही मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और अन्य हेल्थ वर्कर्स को भी टीका लगाया जाएगा। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लॉन्चिंग के बाद टीकाकरण शुरू होगा। इसके लिए शहर में कोवि शिल्ड की 1,00510 डोज भेजी गई है जिनमें से 14,380 बांसवाड़ा 13,220 चित्तौड़ 13,210 डूंगरपुर 8,140 प्रतापगढ़ 10,790 राजसमंद भेजने के बाद उदयपुर के लिए 40,760 डोज है। जिले में 193 वैक्सीन सेंटर है जिन पर रोज 19,300 लोगों को टीके लगाए जा सकते हैं लेकिन प्रदेश सरकार के निर्देश पर जनवरी में सिर्फ 9 दिन ही वैक्सीनेशन होना है कारण सीमित सप्लाई है। अतः 40,760 में से आधे डोज को ही उपयोग में लिया जाएगा और आधे डोज अगले आदेश तक रिजर्व रहेंगे।
  • शहर में बढ़ती चोरी की घटनाएं अपराधियों के बेखौफ होने की ओर इशारा कर रही हैं,जो लगातार चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। शुक्रवार को शहर के सुखेर और सराड़ा थाना इलाके में चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाकर जेवरात और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। शहर में न्यू मंगलम कंपलेक्स को चोरों ने निशाना बनाते हुए एक फ्लैट से 15 तोला सोना और आधा किलो चांदी के जेवरात के साथ 56,000 की नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
  • शहर में राम मंदिर निर्माण के लिए धन संग्रह शुरू कर दिया गया है‌ राम मंदिर निधि समर्पण अभियान के तहत आज मेवाड़ के आराध्य एकलिंग नाथ मंदिर से अभियान की शुरुआत हुई जिसमें शहर के समाजसेवियों और भामाशाहों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी सहयोग राशि भेंट की।
  • आर्मी दिवस के अवसर पर आज हाफ मैराथन का आयोजन हुआ। 21 किलोमीटर की इस मैराथन में आम नागरिकों और सेना के जवानों ने भाग लिया। इस मैराथन का उद्देश्य 1971 के ऑपरेशन में सेना की अभूतपूर्व उपलब्धि के बारे में जानकारी देना रहा
  • आज महाराणा फतहसिह जी ( राज्य काल 18 84 से 1930 ईसवी संवत) का जन्म दिवस है। 1884 में महाराणा सज्जन सिंह के स्वर्गवास के बाद महाराणा फतेह सिंह की गद्दी नशीनी हुई थी। वह मेवाड़ के 73वें एकलिंग दीवान थे ।उनकी जयंती पर महाराणा मेवाड़ चेरिटेबल फाउंडेशन की ओर से पूजा-अर्चना हुई महाराणा ने शिक्षा को बढ़ावा दिया और मेवाड़ में 47 नए प्राथमिक विद्यालय खोले।
  • उदयपुर में आज कोरोना के मात्र 9 पॉजिटिव ही मिले। नए साल में अब तक 343 मरीज मिल चुके हैं। इनके साथ ही कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 11,671 हो गई है। इनमें से 11,122 लोग ठीक हो चुके हैं, 220 मरीज होम आइसोलेशन में है और 436 एक्टिव केस है।
  • आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिला पर्यटन विकास समिति की बैठक आयोजित हुई। इसमें सभी पर्यटन स्थलों के उचित रखरखाव आवश्यक सुविधाओं के इंतजाम के निर्देश दिए गए। साथ ही पर्यटन स्थलों तक सुगम यातायात, उपयुक्त पार्किंग व्यवस्था, जन सुविधाएं, सुलभ कंपलेक्स ,पूछताछ केंद्र आदि के संबंध में संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए ।कलेक्टर ने कोरोना बचाव की जानकारी के साइनस ,फ्लेक्स बनाने, हेल्पडेस्क लगाने, दुर्घटना संभावित पर्यटक स्थल तथा बड़ी लेक, सज्जनगढ़, गणगौर घाट ,मा जी का मंदिर, फतेहसागर आदि पर नो सेल्फी जोन घोषित करने और पर्यटकों से संबंधित समस्याओं पर कार्रवाई करने और पर्यटन स्थलों से आवारा जंतुओं को हटवाने, सारे शहर में सफाई व्यवस्था बनाए रखने, लपको के विरुद्ध कार्यवाही के बारे में निर्देश दिए। साथ ही स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पर्यटन स्थानों पर उचित स्थान पर आकर्षक पर्यटक सहायता बूथ स्थापित किए जाने को लेकर निर्देश दिए गए। इस अवसर पर नगर निगम, पुलिस सहित होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने अपने अपने सुझाव भी दिए।
  • क्या वैक्सीन लगवाना सभी के लिए अनिवार्य है?
    विशेषज्ञ कहते हैं नहीं यह स्वेच्छा का विषय है। सरकार सभी से वैक्सीन लगवाने का आग्रह करेगी। लेकिन यह आपकी इच्छा है आप लगवाएं या नहीं, पर सलाह है कि वैक्सीन जरूर लगवाएं। इससे कोविड-19 के खिलाफ इम्यूनिटी बढ़ेगी । पहले संक्रमित हो चुके हैं तो भी लगवाए ऐसे में यह वैक्सीन बूस्टर का काम करेगी।
  • कोविड-19 के टीकाकरण अभियान पर क्या कहेंगे?
    विशेषज्ञ कहते हैं कोविड-19 का टीकाकरण शनिवार को देश के 3006 स्थानों पर एक साथ शुरू होगा। इसमें सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाएगा। अगले तीन-चार महीनों में इस वैक्सीन से काफी लोगों को लाभ होगा। जल्द से जल्द देश के सभी लोगों को वैक्सीन मिल सके इसके लिए सरकार ने बड़े स्तर पर तैयारियां की है। पहले दिन हर केंद्र पर लगभग 100 लोगों को टीका लगेगा टीकाकरण की गति बढ़ाने के लिए केंद्रों की संख्या में वृद्धि की जाएगी। मार्च के अंत तक 12000 स्थानों पर टीका उपलब्ध कराए जाने की योजना है।
  • टीकाकरण के अगले चरण की क्या तैयारियां है?
    विशेषज्ञ बताते हैं शनिवार को पहले चरण के टीकाकरण की शुरुआत होते ही अगले चरण की तैयारियां तेज हो जाएंगी। अगले चरण के लिए अभी से डाटा एकत्र किया जा रहा है कि क्षेत्र में कितने लोग 50 वर्ष की आयु से अधिक है और उनमें से कितने लोग कोमोरबिडिटी से ग्रसित हैं। 50 साल से कम लोगों का नंबर तीसरे चरण में आएगा।
  • सूचकांक आज अंतिम दिन चौतरफा बिकवाली के दबाव में रहा
    बीएसई सूचकांक 48,094 पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 14,434 पर रहा।
  • सराफा
    उदयपुर में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4750
    सोना 24 कैरेट 3 ग्राम ₹4981
    वहीं चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹70,600

  • मौसम
    उदयपुर में आज का तापमान रहा अधिकतम 25 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 11 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थी अब तक की अपडेट्स, हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…..

Leave a Reply

Your email address will not be published.