हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
प्रधानमंत्री लगभग 71 हजार व्यक्तियों को कल वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे।। यह रोजगार मेला देशभर के 45 स्थानों पर होगा। केन्द्र सरकार के विभागों के साथ साथ राज्य सरकारों और केन्द्रशासित प्रदेशों में ये भर्तियां की जा रही हैं। देशभर से चुने गए इन व्यक्तियों को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया जाएगा। इनमें शामिल हैं- ग्रामीण डाक सेवक, कमर्शियल-कम-टिकट क्लर्क, जूनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट, जूनियर अकाउंटस क्लर्क, सहायक अनुभाग अधिकारी, कर सहायक, निरीक्षक, नर्सिंग अधिकारी, प्रधानाचार्य, असिस्टेंट प्रोफेसर। नवनियुक्त व्यक्तियों को कर्मयोगी प्रारंभ के माध्यम से प्रशिक्षण प्राप्त करने का अवसर भी मिलेगा। कर्मयोगी प्रारंभ विभिन्न सरकारी विभागों में सभी नवनियुक्त व्यक्तियों के लिए ऑनलाइन पाठ्यक्रम है।
पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री ने आज नई दिल्ली में मेरी लाइफ नामक एक मोबाइल एप्लिकेशन का शुभारम्भ किया। यह मेरी लाइफ कॉप- 26 में प्रधानमंत्री द्वारा परिकल्पित लाइफ की अवधारणा से प्रेरित है, जो नासमझ और बेकार खपत के बजाय सचेत और जानबूझकर उपयोग पर बल देती है।
इंडियन साइंस फोरम (ISF) ओमान, राष्ट्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के अल हेल परिसर में 19 और 20 मई को वार्षिक विज्ञान पर्व का आयोजन कर रहा
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) निदेशालय के तत्वावधान में 17 मई को ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री की अध्यक्षता में इन्दिरा गांधी पंचायतीराज एवं ग्रामीण विकास संस्थान जयपुर में मरूधरा का मान स्वच्छता सम्मान कार्यक्रम 2023’ का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के घटक एवं स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण 2023 में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चयनित जिलों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया जाएगा। इसके तहत उदयपुर जिले को सर्वाधिक 4 वर्ग में पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक 318 अंक बढकर 62,346 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 84 अंक चढकर 18,399 पर पहुंच गया।
- सर्राफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5769 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 6057
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 78500 - मौसम
भीषण चक्रवाती तूफान मोखा के #बांग्लादेश के दक्षिण पूर्वी तट को पार करने के एक दिन बाद, जन-जीवन सामान्य होने लगा है। कॉक्स बाजार हवाईअड्डे का परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया। चटोग्राम बंदरगाह पर गतिविधियां भी फिर से शुरू हो गई हैं।नदी मार्गों पर जलयानों की आवाजाही भी शुरू हो गई है
मौसम विज्ञान विभाग ने मंगलवार को दिल्ली में तेज हवाओं के साथ-साथ हल्की बारिश या कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी का पूर्वानुमान लगाया है. इससे शहर के लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिल सकती है. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. न्यूनतम तापमान 25.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो इस अवधि का सामान्य तापमान है. आर्द्रता का स्तर 27 से 50 प्रतिशत के बीच रहा.
- पिछले 24 घंटों के दौरान उदयपुर शहर का तापमान रहा अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26डिग्री सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…