• Thu. Sep 12th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 15 October 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur latest News 15 October 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 15 October 2023 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Oct 15, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
  •  शारदीय नवरात्र की  शुभकामनाएं ….
  • नवरात्रि को लेकर काफी उत्साह है। बाजारों में काफी चहल पहल देखी जा रही है। जिले में बाजार में पूजन सामग्री खरीदने के लिए लोगों को भीड़ उमड़ रही है । पूरा देश माता की भक्ति में डूबा हुआ है सुबह से मां के दर्शनों के लिये देशभर के मंदिरों में भारी भीड़ उमड़ रही है. नवरात्रि के पहले दिन घट स्थापना होती है और मां शैलपुत्री की पूजा का विधान है. इसी दिन से मां का आगमन होता है और देवी पक्ष की शुरुआत होती है. मान्यता है कि मां शैलपुत्री की पूजा से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं. उदयपुर में गरबा-डांडिया की  शुरुआत गुजरात से आकर उदयपुर में बसे विभिन्न समाजों के परिवारों ने की और छोटे से स्तर से लेकर आज यह बड़े स्तर तक पहुंच चुका है  समय के अनुसार अब गरबा-डांडिया में कई तरह के बदलाव आ चुके हैं, लेकिन उदयपुर के कई समाज पारंपरिक गरबे की परंपरा निभाते हैं -शहर के हिरणमगरी सेक्टर 11 िस्थत गुजराती समाज भवन में   इस बार भी 9 दिनों तक रास गरबा का आयोजन होगा यहां गुजराती गरबे ही बजाए जाते हैं, फिल्मी गानों पर गरबे नहीं होते। यहां महिला एवं पुरुष दोनों ही हाथों से गरबे लेते हैं, जिसमें एक ताली, दो ताली, तीन ताली के गरबे होते हैं। गरबा खेलने वाले बिना जूते चप्पल के गरबे खेलते हैं। यहां मध्य में गरबी की स्थापना की जाती है। गरबी पूर्ण रूप से स्टील की बनी हुई है व 175 किलोग्राम की बनाई गई है। इसमें मां के नौ रूपों को दर्शाया गया है। पास में एक मटकी जिसको माताजी का गरबा कहा जाता है उसकी भी स्थापना करते हैं। यह मटकी बारीक-बारीक छेद वाली होती है एवं इसके अंदर घी का दीपक जलता रहता है।
    शहर के मोचीवाड़ा स्थित मंदिर के बाहर गुजराती मोची समाज के पारंपरिक गरबे बरसों से होते हैं। । समाज के गरबा में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश नहीं होता है । अंतिम दिन रात्रि को गरबा विसर्जन कर अम्बामाता के मंदिर में रखा जाता है। इसी तरह भट्ट मेवाड़ा समाज के लोग भी खुशी होने पर या मन्नत पूरी होने पर गरबे लेते हैं। घर के आंगन में भी गरबा शुरू होता है। कई लोग अखंड गरबा भी लेते हैं।

    . रविवार को नवरात्रि की शुरुआत पर त्रिपुरा सुंदरी मंदिरमें   पूजा-अर्चना और घट स्थापना की   मां त्रिपुरा का स्थल राजस्थान के दक्षिणांचल में अरावली की पहाड़ियों से घिरा हुआ है. वागड़ में शिव और शक्ति की उपासना पूरी श्रद्धा एवं उल्लास के साथ की जाती है.

  • श्री बिलोचिस्तान पंचायत व श्री सनातन धर्म सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में 24अक्टूबर मंगलवार को विजया दशमी महोत्सव मनाया जायेगा  इस वर्ष 75 वां दशहरा आश्विन माह की शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को 24 अक्टूबर को महाराणा भूपाल स्टेडियम, चेतक पर मनाया जाएगा ,, 24 अक्टूबर मंगलवार को प्रातः 9 बजे से समाज की परंपरा  नवशिशु का बाल मुंडन शक्ति नगर स्थित सनातन मंदिर में होगा ,उसके पश्चात दोपहर 3 बजे भगवान श्री राम व लक्ष्मण द्वारा भगवान शिव का पूजन शक्ति नगर स्थित सनातन धर्म मंदिर में होगा दोपहर 3:30 पर शक्तिनगर से सनातन धर्म मंदिर से शोभा यात्रा प्रारंभ होगी जिसमें  स्केटिंग, अखाड़ा प्रदर्शन एव विभिन्न झांकियां जो विभिन्न मार्ग से होते हुए शाम 5.30 बजे स्टेडियम पहुंचेगी  फिर 6.30 बजे भव्य आतिशबाजी, 7 बजे  लंका दहन और 7:15 पर रावण , मेघनाथ, कुंभकरण के पुतलों का आतिशी दहन होगा ।  गांधी ग्राउंड में यह कार्यक्रम विशाल रूप से मनाया जाएगा , जिसमें रावण का पुतला 65 फीट,  मेघनाथ कुंभकरण का करीब 50 फिट होगा एव करीब 80 से 100 फीट लंबी सोने की लंका भी बनाई जाएगी
  • आज, भारत के मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती  है.
  • इस्राइल से ऑपरेशन अजेय के अंतर्गत 274 भारतीय नागरिकों को लेकर चौथी उड़ान आज नई दिल्‍ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची। इससे पहले 197 भारतीय नागरिकों को लेकर तीसरी उड़ान भी आज सुबह दिल्‍ली पहुंची थी।18 हजार भारतीयों को इस्राइल से वापस लाने के लिए केंद्र सरकार ने ऑपरेशन अजेय शुरू किया था। भारतीयों को वापस लाने का निर्णय इस्राइल और हमास के बीच जारी संघर्ष के बाद लिया गया।  विदेश मंत्रालय ने इजरायल और हमास के बीच बढ़ते संघर्ष को देखते हुए 24 घंटे काम करने वाला नियंत्रण कक्ष स्‍थापित किया है। ये नियंत्रण कक्ष स्थिति पर नजर रख रहा है साथ ही सूचना और सहायता उपलब्‍ध करा रहा है। भारतीय नागरिक विदेश मंत्रालय में स्‍थापित नियंत्रण कक्ष से टोल फ्री नम्‍बर 1 8 0 0 1 1 8 7 9 7  पर सम्पर्क कर सकते हैं और ईमेल एड्रेस [email protected]. के जरिए सहायता प्राप्‍त कर सकते हैं।

     

    इसके अतिरिक्‍त तेल अवीव में भारतीय दूतावास ने भी 24 घंटे की आपात हेल्‍पलाइन स्‍थापित की है। भारतीय नागरिक इस हेल्‍पलाइन के नम्‍बर 9 7 2 – 3 5 2 2 6 7 4 8 , 9 7 2 – 5 4 3 2 7 8 3 9 2 और ईमेल [email protected] पर सम्‍पर्क कर सकते हैं।

     

    रामल्‍ला में भारतीय प्रतिनिधि कार्यालय ने भी 24 घंटे की आपात हेल्‍पलाइन स्‍थापित की है। हेल्‍पलाइन नम्‍बर 9 7 0 – 5 9 2 9 1 6 4 1 8 और ईमेल – [email protected] के जरिए सम्‍पर्क किया जा सकता है

  • अफ़ग़ानिस्तान में रविवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. कुछ दिन पहले ही यहां दो बड़े भूकंप में क़रीब एक हज़ार लोगों की मौत हो गई थी.
  • राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र – दिल्‍ली में आज चार बजकर आठ मिनट पर भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्‍टर पैमाने पर इनकी तीव्रता तीन दशमलव एक मापी गई। राष्‍ट्रीय भूकंप विज्ञान केन्‍द्र ने कहा है कि भूकंप का केन्‍द्र हरियाणा के फरीदाबाद में भूतल से नौ किलोमीटर नीचे था।  भूकंप से किसी जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।
  • मौसम
  • भारतीय मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में बरसात की संभावना व्‍यक्‍त की है। विभाग ने यह भी कहा कि अगले तीन से चार दिनों के दौरान तमिलनाडु और केरल में मध्‍यम से तेज वर्षा होने की संभावना है। कल तक जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बााल्तिस्तान-मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश और पंजाब में अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ मध्यम बारिश होने का अनुमान है। अगले दो दिनों में उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में मध्यम बारिश हो सकती है। 16 अक्टूबर तक दक्षिणी कोंकण और गोवा तथा महाराष्ट्र में भी कई स्थानों पर बरसात की संभावना है।

    मौसम विभाग ने आज रात से कल तक जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बहुत तेज वर्षा और बर्फबारी की संभावना व्यक्त की है। दक्षिणी पंजाब, दक्षिणी हरियाणा, दिल्ली और उत्तरी राजस्थान में भी हल्की वर्षा हो सकती है।

  • उदयपुर में  पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  19  सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…..

Leave a Reply

Your email address will not be published.