• Thu. Dec 5th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 15 September 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 15 September 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 15 September 2023 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Sep 15, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
  • प्रख्यात इंजीनियर सर एम विश्वेश्वरैया को श्रद्धांजलि   इंजीनियर्स दिवस के अवसर पर सभी इंजीनियरों को शुभकामनाएं  उनके नवोन्वेषी विचार और समर्पण  प्रगति के लिए महत्वपूर्ण है। बुनियादी ढांचे से लेकर तकनीकी सफलताओं तक, उनका योगदान  है।
  •  आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के इस युग मे ऐसी स्मार्ट तकनीकों- सुअभियांत्रिकी की आवश्यकता है जो प्रकृति व इंसानों के लिए सुरक्षित हो, सशक्त हो, पर्यावरण व मानवीय गरिमा के प्रति संवेदनशील हो तथा सामाजिक मूल्यों की पुनर्स्थापना कर सर्व समाज के समग्र विकास को सुनिश्चित करती हो। सुअभियांत्रिकी से सम्पूर्ण विश्व स्वस्थ, सुखी व समृद्ध बनेगा। यह विचार अभियंता दिवस पर उदयपुर के,  विद्या भवन पॉलिटेक्निक में आयोजित सेमिनार में व्यक्त किये गए।फाइव एस फ़ॉर इंजीनियरिंग- स्मार्ट, सेफ, स्ट्रॉन्गर, सेंसिटिव ,सोशिएबल”विषयक इस सेमिनार का आयोजन  किया गया। उद्यमिता पूर्ण तकनीकी शिक्षा पर आयोजित सत्र में राय उभरी कि मौजूदा वैश्विक समस्याओं व चुनौतियों का निराकरण करने करने वाली तकनीकी सोच व हुनर तथा ईमानदारी, परिश्रम अनुशासन जैसे गुणों से युक्त व्यापार कौशल से सामाजिक आर्थिक प्रगति प्राप्त होगी।निबंध, भाषण, वाद विवाद व पोस्टर निर्माण जैसी विविध गतिविधियों का आयोजन भी हुआ।
  • केरल के कोझिकोड में निपाह से प्रभावित लोगों की सूची में अधिक जोखिम श्रेणी में 15 लोगों को शामिल किया गया है और उनके नमूनों को कल जांच के लिए भेज दिया गया। इससे पहले निपाह वायरस की पहले की गई जांच के लिए ग्‍यारह नमूने लिए गए थे। राज्‍य की स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने  वरिष्‍ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्‍होंने बताया कि आवश्यकतानुसार निजी अस्‍पताओं में आइसोलेशन वार्डों का प्रबंध किया गया है। दवाओं की पर्याप्‍त मात्रा और रक्षात्‍मक सामान सहित अन्‍य सामग्री का पर्याप्‍त भंडार सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिये गए हैं। उन्‍होंने अधिकारियों से मोबाइल टावर के उपयोग से प्रभावित सूची में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए पुलिस सहायता लेने को कहा है।निपाह निगरानी के अंतर्गत कल 234 लोगों का पता लगाया गया है। 950 लोगों की प्रभावी सूची में 213 अधिक जोखिम श्रेणी के हैं सूची में 287 स्‍वास्‍थ्‍य कर्मी शामिल है। इस बीच स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारियों ने लोगों से सूअरों और चमगादडों जैसे पशुओं के शवों को स्‍वंय हाथ नहीं लगाने को कहा है। कोझिकोड जिला प्रशासन ने कल तक सभी शिक्षा संस्थानों में अवकाश घोषित किया है। कोझिकोड के निकट पुडुचेरी केन्द्रशासित प्रदेश के अंतर्गत माहे में भी कल सभी शिक्षा संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है।
  •  केन्‍द्र सरकार स्थिति पर नजर रखे हुए है और इस रोग के फैलने को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाए गए हैं।  केन्‍द्र और आई. सी. एम. आर.- एचआईवी के उच्‍च स्‍तरीय दल, बी एसएल-3 प्रयोगशालाओं के मोबाइल यूनिट के साथ कोझिकोड पहुंच गये हैं और ये दल ग्राउंड टेस्टिंग करेंगे। कोझिकोड इलाके में प्रभावित ग्राम पंचायतों को संगरोधक क्षेत्र घोषित किया गया है।
  • कर्नाटक राज्य स्वास्थ्य विभाग ने कोझिकोड क्षेत्र में निपाह के किसी भी संभावित मामले के प्रवेश को रोकने के लिए केरल की सीमा से लगे कोडागु, दक्षिण कन्नड़, चामराजनगर और मैसूर में निगरानी बढ़ाने के लिए परामर्श जारी किया है। दोनों राज्यों को जोड़ने वाली सड़कों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है। कर्नाटक के इन संवेदनशील जिलों में जिला रैपिड रिस्पांस टीमों का गठन किया गया है और जिला अस्पतालों ने निपाह के संदिग्ध मामलों को अलग करने के लिए बिस्तर आरक्षित किए हैं। परामर्श में कहा गया है कि अस्पताल आवश्यक दवाओं और ऑक्सीजन का स्टॉक रखें। निजी अस्पतालों, क्लीनिकों में निपाह वायरस के लक्षण वाले व्यक्तियों की कोई भी जानकारी जिला स्वास्थ्य अधिकारी को देनी होगी।
  • सूर्य के वातावरण का अध्‍ययन करने के लिए भारत के पहले अंतरिक्ष मिशन आदित्‍य एल-1 अंतरिक्ष यान का आज सुबह चौ‍थी बार सफलतापूर्वक कक्षा परिवर्तन किया गया। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन- ने एक पोस्‍ट में बताया कि मॉरीशस, बेंगलुरु, एसडीएससी-शार और पोर्ट ब्लेयर केंद्रों ने कक्षा परिवर्तन के दौरान अंतरिक्ष यान को ट्रैक किया। अगला कक्षा परिवर्तन 19 सितम्बर को भारतीय समय के अनुसार लगभग दो बजे किया जायेगा। चार बार कक्षा परिवर्तन का कार्य पूरा होने पर आदित्‍य एल-1 लग्रान्‍जी से परे अगला कक्षा परिवर्तन करेगा और इससे एल-1 लग्रान्‍जी प्‍वांइट के आस-पास निर्धारित स्‍थल की दिशा में लगभग 110 दिन के मार्ग की शुरुआत करेगा
  • लीबिया के डेरना शहर में बाढ़ में मरने वालों की संख्या बढ़कर 11 हजार तीन सौ हो गयी है, जबकि 10 हजार लोग लापता है। लीबिया की अंतर्राष्ट्रीय रेड क्रॉस और रेड क्रीसेंट सोसायटी फेडरेशन ने कहा कि मृतकों की संख्‍या बढ़ने की आशंका है। राहत और बचाव कार्य जारी है। खबरों के अनुसार ज्यादातर मृतकों को डेरना के बाहरी इलाके में सामूहिक रूप से दफना दिया गया। कुछ शवों को आसपास के शहरों में दफनाने के लिए भेज दिया गया है। इस बीच विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने लीबिया की स्थिति को बहुत गंभीर बताया है।इससे पहले संयुक्‍त राष्‍ट्र ने कहा कि अगर चेतावनी और आपात प्रबंधन प्रणाली ने ठीक से काम किया होता तो लीबिया में आई बाढ की आपदा में हजारों लोगों की जान बचाई जा सकती थी। संयुक्‍त राष्‍ट्र विश्‍व मौसम विज्ञान संगठन के प्रमुख ने कहा कि लीबिया में बेहतर तालमेल से चेतावनी समय से जारी की जा सकती थी और लोगों को सुरक्षित निकाला जा सकता था।
  • पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान के बीच तोरखम में महत्‍वपूर्ण सीमा क्रॉसिंग, पैदल चालको और वाहनों के लिए आज फिर खोल दी गई। यह सीमा डूरंड लाइन पर स्थित है। यह क्रॉसिंग एक सप्‍ताह से अधिक समय के लिए बंद थी। ट्रकों के लिए इस सीमांत को क्रॉसिंग को खोलने की प्रक्रिया पर विचार किया जा रहा है। अफगानिस्तान के नागरिक अनुमति प्राप्‍त करने और अप्रवास प्रक्रियाओं में सही पाये जाने के बाद अफगानिस्तान में प्रवेश कर सकेंगे।पाकिस्‍तान और अफगानिस्‍तान के अधिकारियों के बीच 6 सितंबर से राजनयिक गतिरोध के कारण वार्ता रूकी हुई थी। निर्माणाधीन चौकी को लेकर शुरू हुए विवाद में गोलीबारी के बाद सीमा को बंद कर दिया गया था। इसके फलस्‍वरूप आवश्‍यक उत्‍पादों, व्यावसायिक काफिले और यात्री बंद सीमा के दोनों ओर रुके हुए थे।
  • सैकड़ों यूएफ़ओ देखे जाने की जांच कर रही अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा को इस घटना के पीछे एलियंस का हाथ होने का कोई सुबूत नहीं मिला है.हालांकि इसने इस संभावना से इनकार भी नहीं किया है.
  • अगर ये सच भी हो तो भी जांच की बहुप्रतीक्षित रिपोर्ट में ऐसा कोई सुबूत नहीं दिया गया है, जिसके आधार पर कोई निर्णायक नतीजा निकाला जा सके.हालांकि नासा यूएपी यानी अनआइडेंटिफ़ाइड एनोमेलस फ़ेनोमेना (यूएपी) की जांच करेगी.रिपोर्ट के आखिरी पेज में कहा गया है कि ‘निष्कर्ष निकालने का कोई कारण नहीं’ कि देखे गए सैकड़ों यूएपी, जिनकी जांच नासा ने की है, इनके पीछे कोई अन्य शक्ति है.हालांकि इतना ज़रूर है कि “ये चीजें हमारी सौर प्रणाली से गुजर तक यहां तक आई होंगी.”

  • वैसे इस रिपोर्ट में ये नहीं कहा गया है कि दूसरे ग्रह में जीवन है. लेकिन रिपोर्ट में इस बात से भी इनकार नहीं किया गया है कि पृथ्वी के वायुमंडल में कोई संभावित अज्ञात एलियन टेक्नोलॉजी काम नहीं कर रही है.

    नासा साइंस मिशन निदेशालय की सहायक प्रशासिका ने कहा, ”यूएपी हमारे ग्रह के सबसे बड़े रहस्य हैं. लेकिन ऐसा हाई क्वालिटी डेटा की कमी की वजह से है.

     यूएपी देखे जाने की तमाम घटनाओं को बावजूद ‘इतना डेटा नहीं है कि उस आधार पर यूएपी की प्रकृति और उद्भव के बारे में कोई वैज्ञानिक निष्कर्ष निकाला जा सके.’नासा ने यूएपी रिसर्च का नया डायरेक्टर नियुक्त किया है ताकि भविष्य के लिए एक मजबूत डेटाबेस की बुनियाद रखी जा सके.वैज्ञानिक डेटा जुटाने और उसके विश्लेषण की प्रक्रिया के लिए आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंसी और मशीन लर्निंग का इस्तेमाल करेंगे.

    रिपोर्टर  ने नासा पैनल से, कथित तौर पर परग्रहीय वस्तुओं की तस्वीरों की सीरीज के बारे में पूछा था जिन्हें पिछले सप्ताह मैक्सिको के अधिकारियों को सौंपी गई थीं.

    खुद को यूएफ़ओ एक्सपर्ट कहने वाले  को एक संसदीय हियरिंग में बुलाया गया था.वहां उन्होंने दो गैर इंसानी एलियन अवशेष प्रस्तुत किये. उन्होंने दावा किया कि ये 2017 में पेरू के कुस्को में पाए गए थे और रेडियोकार्बन टेस्टिंग के मुताबिक ये 1,800 साल पुराने थे.लेकिन इन नमूनों को वैज्ञानिक हलकों में काफी संदेह की नजर से देखा गया.एक्सपर्ट ने खुद भी दूसरे ग्रहों पर जीवन होने के दावे किए थे लेकिन उन्हें खारिज कर दिया गया था.नासा के वैज्ञानिक ने कहा,”पहले दुनिया के वैज्ञानिकों को नमूने उपलब्ध कराएं. इसके बाद हम देखेंगे कि इसमें क्या सचाई है.”नासा ने कहा है कि यूएपी की बेहतर समझ और पहचान की सबसे बड़ी चुनौती है डेटा की कमी. नासा तकनीक की क्राउडसोर्सिंग कर कमी की भरपाई करना चाहता है.इनमें ओपन सोर्स-बेस्ड एप्स और दूसरे स्मार्टफ़ोन मेटाडेटा शामिल हैं. ये मल्टीप्ल सिटिजन ऑब्जर्वर से आते हैं.रिपोर्ट में कहा गया है कि मौजूदा समय में सिविलियन यूएपी रिपोर्ट्स को एक जगह इकट्ठा कर व्यवस्थित रूप देने की कोई मानक व्यवस्था नहीं है. लिहाजा डेटा बिखरे हुए मिलते हैं और इनमें कमियां भी होती हैं.

    इसरो के एक प्रमुख अधिकारी ने गगनयान से जुड़े परीक्षण वाहन मिशन को लेकर शुक्रवार को कहा कि यह एक या दो महीने में लॉन्च किया जाएगा। यह गगनयान कार्यक्रम के चार अबॉर्ट मिशनों में से पहला होगा। गगनयान प्रोजेक्ट के डायरेक्टर  ने एक कार्यक्रम में कहा कि अभी हमारा लक्ष्य क्रू एस्केप सिस्टम की जांच करना है। मिशन एक या दो माह में श्रीहरिकोटा से शुरू होगा।आदित्य एल-1 भी सफलतापूर्वक दूसरी कक्षा में स्थापित हो चुका है। ऐसे में अब सभी की निगाहें इसरो के मानव अंतरिक्ष मिशन ‘गगनयान’ पर टिकी हुई हैं।अंतरिक्ष एजेंसी के अधिकारियों के मुताबिक, यह गगनयान कार्यक्रम के चार अबॉर्ट मिशनों में से पहला होगा। पहला परीक्षण वाहन मिशन TV-D1 और उसके बाद दूसरा परीक्षण वाहन TV-D2 मिशन होगा, जो गगनयान (LVM3-G1) का पहला मानव रहित मिशन है।परीक्षण वाहन मिशन (TV-D3 & D4) की दूसरी सीरीज और रोबोटिक पेलोड के साथ LVM3-G2 मिशन की अगली योजना तैयार की गई है। उन्होंने कहा कि टेस्ट व्हीकल और चालत रहित मिशन की सफलता के आधार पर क्रू मिशन की योजना तैयार की गई है।

     

    भारत में आज दोपहर को 12 बजकर 19 मिनट पर इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम  की जांच की गई. इस दौरान एंड्रॉइड फोन पर इमरजेंसी अलर्ट को तेज बीप के साथ भेजा गया. इस दौरान फोन में तेज आवाज सुनी गई. यह एक टेस्ट फ्लैश था. इस इमरजेंसी अलर्ट टेस्ट को भारत सरकार के दूरसंचार विभाग ने सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा था.एंड्रॉइड फोन इस्तेमाल कर रहे लोगों को इस अलर्ट से घबराने की कोई जरूरत नहीं है. इसे अनदेखा कर सकते हैं.

    फोन पर भेजे गए अलर्ट में लिखा है कि, ‘यह भारत सरकार के दूरसंचार विभाग द्वारा सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम के माध्यम से भेजा गया एक नमूना परीक्षण संदेश है. कृपया इस संदेश पर ध्यान न दें क्योंकि इस पर आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है. यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे अखिल भारतीय इमरजेंसी अलर्ट सिस्टम को जांचने हेतु भेजा गया है. इस सिस्टम का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है’. यह मैसेज आज दोपहर 12 बजकर 19 मिनट पर सभी एंड्रॉइड फोन पर भेजा गया था. दूरसंचार विभाग के सेल ब्रॉडकास्टिंग सिस्टम की तरफ से कहा गया है कि मोबाइल ऑपरेटरों और सेल प्रसारण प्रणालियों की इमरजेंसी अलर्ट की क्षमताओं की दक्षता और प्रभावशीलता का आकलन करने के लिए समय-समय पर इस तरह के टेस्ट किए जाएंगे. भारत सरकार भूकंप, सुनामी और बाढ़ जैसी आपदाओं की बेहतर तैयारी के लिए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ मिलकर काम कर रही है. भारत में स्मार्ट फोन यूजर्स को 20 जुलाई और 17 अगस्त को भी इसी तरह का टेस्ट अलर्ट भेजा गया था.

    राजस्थान में पेट्रोल पंप संचालकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित कर दी गई है. मंत्री  से राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की हुई बातचीत के बाद हड़ताल स्थगित किए जाने का ऐलान किया गया.  राजस्थान में पट्रोल-डीजल पर वैट पड़ोसी राज्यों से अधिक है. इस कारण पूरे देश में सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान में है. ऐसे में आम लोगों के साथ-साथ पंप संचालकों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ता है. ऐसे में राजस्थान के पेट्रोल पंप संचालकों ने 13-14 सितंबर को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक पेट्रोल पंप बंद रखे. इसके बाद सरकार द्वारा कोई पहल शुरू नहीं किए जाने पर पेट्रोल पंप संचालकों ने आज यानि की 15 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की थी.आनन-फानन में सरकार भी चेती. फिर डीलर्स संघ के साथ मंत्रीने मीटिंग की. जिसके बाद हड़ताल स्थगित किए जाने का ऐलान किया गया. इस बातचीत में सरकार ने डीलर्स एसोसिएशन से 10 दिनों का समय मांगा. सरकार ने कहा कि पेट्रोल पंप संचालकों की मांग के लिए एक हाईलेवल कमेटी का गठन किया जाएगा, जो 10 दिन में अपनी रिपोर्ट देगी. मंत्री द्वारा आश्वासन मिलने के बाद डीलर्स एसोसिएशन ने 10 दिनों के लिए अनिश्चितकालीन हड़ताल स्थगित कर दी गई.

    सरकार ने इन तीन मांगों पर जताई सहमति

    1. पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में शामिल करना.

    2. पेट्रोल पंप संचालकों का कमीशन बढ़ाया जाना

    पेट्रोल पंप संचालकों की हड़ताल को लेकर उदयपुर में करीब 200 से ज्यादा पेट्रोल पंप सुबह से ही बंद रहे। कई लोगों के वाहन में पेट्रोल और डीजल खत्म होने पर रास्ते में ही बंद हो गए। ऐसे में लोग परेशान होते रहे।

    हालांकि नायरा कंपनी के बलीचा, फतहपुरा और सेक्टर-14 सहित करीब 4 पेट्रोल पंप खुले थे लेकिन पेट्रोल पंप एसोसिएशन पदाधिकारियों को जब इसका पता लगा तो उन्होंने तुरंत नायरा के पेट्रोल पंप पहुंचकर उसे बंद करवा दिया। पेट्रोल पंप बंद कराते समय पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली।

    पेट्रोल पंप एसोसिएशन उदयपुर के सचिव  ने बताया कि सभी पेट्रोल पंप बंद है लेकिन कुछ अधिकारी दबाव बना रहे हैं। कंपनी के खुले हुए पेट्रोल पंप को बंद करवाया है। यह कमेटी 10 दिन में वैट का आंकलन करेगी। उसके बाद रिपोर्ट को राजस्थान सरकार को देगी। इस रिपोर्ट का अध्ययन करने के बाद राजस्थान सरकार इस पर कोई बड़ा फैसला ले सकती है।  राजस्थान के 50 जिलों में 47 जिलों में पेट्रोल पंप अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिए गए थे।

  • हरियाणा सरकार ने नूंह जिले में मोबाइल इंटरनेट, एसएमएस और डोंगल सेवाओं को तत्‍काल प्रभाव से कल तक के लिए स्‍थगित कर दिया है।  जिले में साम्‍प्रदायिक तनाव को देखते हुए शांति बनाए रखने के लिए आदेश जारी किया गया है।  सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म पर अफवाह रोकने के लिए यह कदम उठाया गया है।
  • संस्‍कृति मंत्रालय 84 कलाकारों को कल नई दिल्‍ली में संगीत नाटक अकादमी पुरस्‍कार प्रदान करेगा। ये पुरस्‍कार 75 वर्ष से अधिक आयु के देश भर के ऐसे कलाकारों को प्रदान किये जायेंगे जिन्‍हें अब तक राष्‍ट्रीय स्‍तर का कोई सम्‍मान प्राप्‍त नहीं हुआ है।इन कलाकारों का चयन भारत की समृ‍द्ध और विविध संस्‍कृति को दर्शाता है। सम्‍मान के तहत ताम्रपत्र और अंगवस्‍त्र सहित एक लाख रूपये की नकद राशि प्रदान की जाती है।
  • दूरदर्शन आज 64 साल का हो गया है। संचार और डिजिटल क्रांति के इस युग में जीने वाली युवा पीढ़ी आधुनिकता के परदे के पीछे की दुनिया से कम परिचित रही है। लाज़मी है कि यह पीढ़ी दूरदर्शन का असल महत्व ना जानती हो, लेकिन पिछली पीढ़ी का दूरदर्शन के साथ एक मज़बूत और गहरा नाता रहा है।1959 में 15 सितंबर को सरकारी प्रसारक के तौर पर स्थापित हुआ दूरदर्शन आगे चलकर लोगों के लिए एक भावना सा बन गया, आइए छोटे से पर्दे पर चलती-बोलती तस्वीरें दिखाने वाला और बिजली से चलने वाला यह डिब्बा लोगों के लिए कौतुहल का विषय था। जिसके घर में टेलीविजन होता था, लोग उसे दूर-दूर से देखने आते थे। टेलीविजन वाले घरों में लोगों का हुजूम इकट्ठा होता था।छत पर लगा टेलीविजन का एंटीना मानो प्रतिष्ठा का प्रतीक हुआ करता था और देश की कला एवं संस्कृति से जुड़े कार्यक्रम इस सरकारी प्रसारण सेवा का अभिन्न अंग थे। दूरदर्शन की शुरुआत के समय इसमें कुछ देर के लिए ही कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाता था। यह वर्ष, जो दूरदर्शन के प्रशंसकों के मन में छपे हैं•
  • साल 1965: यही वह वर्ष था जब नियमित दैनिक प्रसारण की शुरुआत ऑल इंडिया रेडियो के एक अंग के रूप में हुई।
  • • साल 1972: यह सेवा मुम्बई (तत्कालीन बंबई) और अमृतसर तक विस्तारित की गई, जो आज देश के दूरदराज के गांवों तक उपलब्ध है।

    • साल 1982: इस साल राष्ट्रीय प्रसारण की शुरुआत हुई और इसी वर्ष दूरदर्शन का स्वरूप भी रंगीन हो गया। इससे पहले यह श्वेत-श्याम (ब्लैक एंड व्हाइट) ही हुआ करता था।

  • शाला संबलन का नया ऐप कुछ दिन पूर्व कुछ नई सूचनाओं व सुविधाओं के साथ एक जारी अधिकांश निरीक्षणकर्ताओं ने बताया निरीक्षण के लिए उपयोगी परंतु लोकेशन अनिवार्य होने से ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क न होने परनिरीक्षण में आ रही दिक्कत लोकेशन की बाध्यता हटाने का अनुरोध है।
  • हॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम’ का ट्रेलर जारी हो गया है। इस फिल्म में एम्बर हर्ड, निकोल किडमैन, विलेम डैफो, विल्सन जैसे कई कलाकार दिखाई देने वाले हैंबता दें कि यह डीसी कॉमिक्स की पहली फिल्म ‘एक्वामैन’ के बाद इसका दूसरा पार्ट है, जो पहले पार्ट के 5 साल बाद जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है। कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था और अब इसका ट्रेलर जारी हो गया है।
  • इस फिल्म का क्रेज लोगों के बीच अभी से ही देखने को मिल रहा है। ‘एक्वामैन एंड द लॉस्ट किंगडम’ में पहली फिल्म ‘एक्वामैन’ के बाद की कहानी दिखाई जाएगी।
  • केरल में निपाह वायरस संक्रमण को लेकर राज्य सरकार के साथ ही केंद्र सरकार भी अलर्ट हो गई है। राज्य में निपाह वायरस संक्रमण के 5 मामले सामने आ चुके है। संक्रमण की बढ़ती आशंका को देखते हुए कंटेनमेंट जोन के साथ ही स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है। इस पूरे मामले को लेकर आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. ने पूरी स्थिति को देश के सामने रखा। डॉ.  ने कहा कि यह जूनोटिक टाइप की बीमारी है। इस फ्रूट बैट (चमगादड़)से फैलती है। यह सबसे पहले मनुष्यों में मलेशिया में पाया गया था। यह संक्रमण सुअरों से मनुष्यों में फैला। इसके बाद इसके मामले भारत और बांग्लादेश में सामने आए। निपाह संक्रमण में मृत्यु दर कोरोना संक्रमण से कहीं अधिक है।  कोरोना से जहां 2 फीसदी से 3 फीसदी ही लोगों की मौत होती थी। वहीं, निपाह वायरस संक्रमण में मृत्यु दर 40 फीसदी से लेकर 70 फीसदी तक है।  वायरस यदि मनु्ष्य को संक्रमित करता है तो कितना खतरा है। इसका जवाब है कि यह बहुत गंभीर है। इसमें दूसरी बात होती कि वायरस का संक्रमण कितना है?  यह कोरोना की तरह तेजी से नहीं फैलता है। अभी तक इसके अधिकतम मामले 100 तक ही गए हैं।भारत में इसके मामले तो अन्य देशों की तुलना में बहुत कम हैं।
  • आईसीएमआर के डीजी ने कहा कि हमारे लिए पांच की संख्या भी बहुत अधिक है। केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार और अन्य संबंधित संस्थाए निपाह संक्रमण को सीमित में जुटी हुई हैं।   निपाह वायरस के वेरिएंट के सवाल पर उन्होंने कहा कि अभी इसकी जीनोम सिक्वेंसिंग हो रही है। निपाह वायरस की रोकथाम और प्रसार के खिलाफ एहतियाती  4-5 उपाय हैं, उनमें से कुछ बिल्कुल वही हैं जो कोविड के खिलाफ उठाए गए हैं।  इसमें बार-बार हाथ धोना, मास्क लगाना शामिल है। सबसे महत्वपूर्ण है मानव रोगी के साथ संपर्क है। इसमें पहला रोगी इसे कहीं से प्राप्त करता है। ऐसे में अन्य उस रोगी के संपर्क वाले होते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात दूर रहना या शरीर के तरल पदार्थ, रक्त के संपर्क में नहीं आना है।

    केरल में मौजूद निपाह वायरस के प्रकार का जीनोटाइप I होने की आशंका है। निपाह के तीन जीनोटाइप हैं- मलेशिया एम जीनोटाइप; बांग्लादेश बी जीनोटाइप; भारत I जीनोटाइप। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी में इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च के शीर्ष वायरोलॉजी के एक्सपर्ट के अनुसार, भारत में, दो जीनोटाइप आमतौर पर पाए जाते हैं। इनमें एक बांग्लादेश बी और भारत I होता है। बाद वाला वह है जो केरल में चमगादड़ों और मनुष्यों में पाया गया है।भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के पुणे स्थित राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान ने निपाह वायरस के संदिग्ध संक्रमितों की समय से जांच के लिए पनी मोबाइल बीएसएल-3 लैब केरल के कोझिकोड भेजी है। आईसीएमआर की mBSL-3 लैब जैविक संक्रमण से तृतीय स्तर की सुरक्षा वाली दक्षिण एशिया की पहली प्रयोगशाला है और इसे कोझिकोड में तैनात किया गया है। इससे जिले में संक्रमण का समय से पता लगाने में मदद मिलेगी।

    पशुपालन विभाग के एक्सपर्ट्स को भी राज्य में मवेशियों की निगरानी करने में मदद के लिए भेजा गया है। संभव है कि निपाह वायरस की मौजूदगी का पता लगाने के लिए चमगादड़ से नमूने लेकर उनकी जांच की जाएगी। पांच मरीजों में से दो की मौत हो चुकी हैनिपाह संक्रमण को देखते हुए केरल के कोझिकोड में सभी शैक्षिक संस्थानों में गुरुवार और शुक्रवार को छुट्टी कर दी गई है। कोझिकोड जिलाधिकारी  ने  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘फेसबुक’ पर एक पोस्ट में लिखा कि छात्रों के लिए शैक्षिक संस्थान दो दिनों तक ऑनलाइन कक्षा की व्यवस्था कर सकते हैं।  विश्वविद्यालयों की परीक्षा सारणी में कोई परिवर्तन नहीं होगा। इस बीच, कोझिकोड में निपाह वायरस के संक्रमण को देखते हुए पड़ोसी जिले वायनाड में 24 घंटे काम करने वाला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है।।सरकार ने कहा है कि वनक्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सबसे अधिक सावधानी बरतनी होगी। इसकी वजह है कि निपाह वायरस का सबसे नया मामला एक वनक्षेत्र के पांच किलोमीटर के भीतर सामने आया है। कोझिकोड जिले में 11 वार्ड को बुधवार शाम तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया जा चुका है।सरकार ने बताया कि मौजूदा वायरस इंसानों से इंसानों में फैलता है। इसकी मृत्यु दर अधिक है, हालांकि यह वायरस कम संक्रामक है। सरकार ने यह भी कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) और ICMR की स्टडी से यह बात सामने आयी है कि केवल कोझिकोड ही नहीं बल्कि पूरे केरल राज्य में इस तरह के संक्रमण के फैलने का खतरा है।

    नगर निगम उदयपुर  शहर वासियों को नि:शुल्क पेड़ उपलब्ध करवाएगा जिसमें कोई भी शहर वासी निगम नर्सरी में आकर पांच पेड़ नि:शुल्क प्राप्त कर सकता है।उद्यान समिति  सोमवार से निशुल्क उपलब्ध पेड़ बांटना प्रारंभ करेंगी। शहर का कोई भी व्यक्ति सुबह 10 बजे से सायं 4 बजे तक निगम नर्सरी आकर पांच पेड़ निशुल्क प्राप्त कर सकता है। निगम पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर पेड़ वितरित करेगा।

     

    उदयपुर शहर के महाराणा प्रताप एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी के उद्यानिकी विभाग ने सब्जियों की नर्सरी तैयार की है। इन सब्जी के पौधों को लाकर आप घर पर गमले में लगा सकते हैं।  विभाग की नर्सरी में खास तरह के पौधे तैयार किए जा रहे हैं। इन पौधों को तैयार करने में उच्च गुणवत्ता वाले बीजों का उपयोग किया जाता है। इन पौधों को घर लगाने में करीब एक माह लगता है लेकिन नर्सरी में तैयार पौधे लेकर घर पर लगा सकते हैं। ये पौधे कीचन गार्डन व पोली खेती करने वाले किसानों के लिए उपयोगी है। यहां पर तीन तरह की तोता, हरी और शिमला मिर्च, तीन विदेशी सैलेरी, पार्सले और बेसिल सब्जी भी तैयार की गई विभाग की इस नर्सरी में मिर्ची, बैंगन, टमाटकर, फूलगोभी, हरंग की फूलगोभी, बेसिल, प्याज, लाल गोभी आदि तैयार किए गए हैं। फूलों में भी गेंद और गुलाब के साथ विभिन्न तरीके की वैराइटी के फूल यहां तैयार किए जा रहे हैं। मिटटी में आधे अधूरे बीज ही तैयार हो पाते हैं। इसलिए प्लास्टिक की ट्रे में इन पौधों को तैयार किया जाता है। इसमें बने ब्लॉक में नारियल छिलका, वर्मीकुलाईट, परलाइट का इस्तेमाल कर इसमें बीज डाला जाता है। इन बीजों का मिट्टी से कोई संपर्क नहीं होता है। इस कारण इसमें कवक जनित रोग नहीं होते।
  • भारत एशिया कप के फाइनल में पहले ही पहुंच चुका है। श्रीलंका और भारत के बीच फाइनल मैच रविवार को खेला जाएगा। हालांकि, फाइनल मैच में वर्षा से बाधा आ सकती है। भारत ने टूर्नामेंट में तीन मुकाबले जीते हैं और एक मैच बारिश के कारण रद्द हो गया।
  • एशिया कप के अंतिम लीग मैच में बांग्लादेश ने भारत के सामने जीत के लिए 266 रनों का लक्ष्य रखा है.
  • टॉस जीत कर रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाज़ी चुनी. टॉस के बाद रोहित ने कहा कि भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में फ्लड लाइट्स के दौरान बल्लेबाज़ी नहीं की है इसलिए इस मैच में पहले गेंदबाज़ी चुनी.

  • भारतीय स्पिनर रवींद्र जडेजा ने इस मैच में शमीम होसैन का विकेट लिया. यह उनके वनडे करियर का 200 वां विकेट है.

    इसके साथ ही जडेजा वनडे में 200 विकेट लेने वाले भारत के सातवें और दुनिया के 40वें क्रिकेटर बने हैं.

    साथ ही वे वनडे में 200 विकेट और 2000 रन का डबल बनाने वाले कपिल देव के बाद दूसरे भारतीय क्रिकेटर भी बने हैं.

  • हाल ही में #तुर्की की सबसे ऊंची चोटी माउंट अरारत को फतह करने वाली पर्वतारोही को दिल्ली में सम्मानित किया गया। #बिहार के #सहरसा जिले की निवासी पर्वतारोही भारत की अकेली महिला पर्वतारोही हैं, जो किलिमंजारो चोटी को भी फतह कर चुकी हैं।
  • बंबई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज  320 अंक बढ़कर 67,839 पर बंद हुआ। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 89 अंक बढ़कर 20192  पर आ गया।.
  • ।उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹  5579 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5858
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 77500
  • मौसम
  • मौसम विभाग ने पूर्वी भारत में आज और कल तथा मध्य भारत में सोमवार तक सक्रिय मानसून की स्थिति का अनुमान व्यक्त किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिम भारत में आज से 18 सितंबर तक वर्षा जारी रहेगी। कोंकण, गोवा, और महाराष्ट्र के तटीय इलाकों में आज से 18 सितंबर के बीच मध्यम से व्यापक वर्षा और बिजली गिरने तथा कुछ स्थानों पर बहुत अधिक वर्षा होने की संभावना है। गुजरात क्षेत्र में 16 से 18 सितंबर तक और सौराष्ट्र में 17 और 18 सितंबर को वर्षा हो सकती है। दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश में 15 और पूर्वी राजस्थान में 17 सितंबर तक बारिश हो सकती है। तेलंगाना में आज कुछ स्थानों पर तेज वर्षा होने की संभावना है।  उत्तराखंड में 16 सितंबर तक मध्यम और कुछ स्थानों पर तेज वर्षा होने की संभावना है।
  • राष्ट्रीय राजधानी और इसके आसपास के इलाकों में आज सुबह हल्की बारिश हुई। गर्मी और उमस भरे मौसम से काफी राहत महसूस हुई।
  • पंजाब में कई जिलों में सुबह से ही हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। इ
  •  राजस्थान में विदाई से पहले मानसून ने जोरदार वापसी की है। जयपुर, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, श्रीगंगानगर, भीलवाड़ा, दौसा जिले में शुक्रवार को झमाझम बारिश हुई। जयपुर सहित आस-पास हिस्सों में दोपहर को अच्छी बारिश हुई। मौसम विभाग ने 16 और 17 सितंबर को अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के जोधपुर व बीकानेर संभाग के कुछ भागों में भी 4-5 दिन बारिश होगी।
  • बंगाल की खाड़ी में बना दबाव क्षेत्र तीव्र होकर कम दबाव के क्षेत्र (वेल मार्क लॉ प्रेशर सिस्टम) में बदल गया। पूर्वी के कोटा, उदयपुर, जयपुर, अजमेर, व भरतपुर संभाग के अधिकांश भागों में अगले तीन-चार दिन हल्की से मध्यम बारिश जबकि कोटा, उदयपुर संभाग में 15-18 सितंबर को कुछ जगह भारी बारिश भी होने के आसार हैं। 16-17 सितंबर को कोटा और उदयपुर संभाग के जिलों में एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की संभावना है।

    मौसम विभाग के अनुसार 16 और 17 सितंबर को बांसवाड़ा, डूंगरपुर, झालावाड़, प्रतापगढ़ और सिरोही में अतिभारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और उदयपुर जिले में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा अन्य जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

  •    उदयपुर में  पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  24 सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ..

Leave a Reply

Your email address will not be published.