- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
- श्री अमरनाथ जी मार्ग पर पोषपत्री शिविर से लौट रही बस जिसमें आइटीबीपी की चौथी और पांचवी बटालियन के जवान थे आज दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम के पास जिग मोर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई । यह बस फिसलकर ढाई सौ फीट गहरी खाई में गिर गई दुर्घटना में आईटीबीपी के 7 जवानों की मौत हो गई और 28 घायल हो गए जिन्हें विभिन्न अस्पतालों में भेजा गया है।
- आध्यात्मिक गुरु स्वामी रामकृष्ण परमहंस की आज पुण्यतिथि है वे 19वीं सदी के सबसे प्रमुख धार्मिक शख्सियतों में से एक थे।
- आज भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की चौथी पुण्यतिथि पर कृतज्ञ राष्ट्र ने उन्हें श्रद्धांजलि दी।
- प्रदेश में आगामी दिनों में आयोजित होने वाले मेलों में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए तमाम इंतजाम किए जाने और सक्रिय तरीके से मॉनिटरिंग सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं ताकि किसी भी संभावित दुर्घटना को रोका जा सके इन मेलों के दौरान महत्वपूर्ण मार्गों की सघन चेकिंग करने शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
- उदयपुर में आज कोरोना के 24 नए पॉजिटिव पाए गए अगस्त माह में अब तक 769 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं इनमें एक्टिव केस में क्षएक मरीज अस्पताल में भर्ती है शेष 420 मरीज होम आइसोलेशन में हैं
- उदयपुर एसपी ने कहा है कि स्वीकृति लेकर धार्मिक आयोजन किए जा सकेंगे धारा 144 के तहत इनमें कोई प्रतिबंध है नहीं है। उदयपुर एसपी ने कहां है एयरगन जैसी वस्तु का इस्तेमाल खिलौनों के रूप में नहीं होना चाहिए लेकिन इसे लेकर डरने की जरूरत नहीं है उदयपुर हर मायने में सुरक्षित है।उल्लेखनीय है कि सोमवार को धान मंडी क्षेत्र स्थित एक दुकान में एक बालक एयर गन लेकर घी लेने आया यह घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई जिस पर थाना पुलिस ने नाबालिग को डिटेन कर लिया व्यापारी ने दहशत के मारे बालक के विरुद्ध थाना धान मंडी में रिपोर्ट दी थी घटना की गंभीरता को देख एसपी ने टीम का गठन कर मंगलवार को हुलिए के अनुसार एक बालक को डिटेन किया गलतफहमी में व्यापारी ने रिपोर्ट पेश कर दी पुलिस ने बालक को परिजनों के साथ रवाना कर एयरगन जब्त कर ली है।
- उदयपुर के वैष्णो देवी मंदिर में चोरी करने वाले दोनों अभियुक्त पकड़ लिए गए हैं।
आर्थिक तंगी के कारण इन्होंने मंदिर से चढ़ावा चुराया। - सेंसेक्स
- बीएसई सूचकांक आज 379 अंक उछलकर 59842 पर बंद हुआ।
- वहीं निफ्टी 127 अंक चढ़कर 17825 पर रहा।
- सराफा
- उदयपुर में दोनों कीमती धातु के भाव इस प्रकार रहे
- सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4884
- सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5128
- चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹63800
- मौसम
प्रदेश के कोटा संभाग और मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों से तेज बारिश हो रही है जिससे नदियां उफान पर हैं आज चंबल नदी के चारों बांधों के कपाट खोले गए वहीं गांधी सागर बांध के पांच गेट और राणा प्रताप सागर बांध के भी पांच गेट खोल कर पानी छोड़ा गया वहीं कोटा बैराज के भी 10 गेट खोल कर पानी छोड़ा जा रहा है। - प्रदेश के दक्षिणी हिस्सों में इन दिनों हो रही जमकर बारिश के चलते नदियों और तालाबों में पानी भरकर ओवरफ्लो हो रहा है कई जगह नदियों के तेज बहाव के चलते पुलिया से हो रहे आवागमन में बाधा हुई है। पिछले चौबीस घंटों में सबसे अधिक बारिश बांसवाड़ा में दर्ज हुई जिससे माही बांध का जलस्तर भी बढ़ गया है झालावाड़ में हुई तेज बारिश के बाद पर वंन और कालिखार नदी उफान पर है। मौसम विभाग ने 17 अगस्त को बाड़मेर जोधपुर जैसलमेर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है बंगाल की खाड़ी से बना सिस्टम पूर्वी मध्य प्रदेश से होकर उत्तर पश्चिमी दिशा में बढ़ रहा है जो 12 से 16 घंटे के दौरान धीरे-धीरे कम पड़ने लगेगा इस दौरान राजसमंद चित्तौड़ उदयपुर डूंगरपुर बांसवाड़ा सहित कई जिलों में अच्छी बारिश हो सकती है।
- उदयपुर की फतेहसागर पिछोला और उदयसागर के बाद मीठे पानी की एशिया की सबसे बड़ी झील के छलकने की उम्मीद है जयसमंद झील को बनने वाली प्रमुख नदियां भी उफान पर हैं 27 फुट क्षमता वाली इस झील के छलकने में अभी यह 12 सीट खाली है पिछोला झील मे जल संग्रहण 11 फीट से कम कर 10 फीट 2 इंच पर रखा गया है सीसारमा नदी से लगातार पानी की आवक जारी है स्वरूप सागर के चारों गेट में से एक गेट बंद दो गेट सवा फिट और एक गेट 6 इंच खुला है फतेहसागर पर 3 इंच की चादर चल रही है सीसारमा नदी का वेग बढ़कर 4 फीट 2 इंच हो गया है नदी से हो रही आवक के कारण उदयसागर के दोनों गेट से 6 फीट खोल दिए गए हैं वल्लभनगर बांध भी बुधवार तक छलक सकता है उदयपुर शहर में शाम 5:00 बजे तक 25 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। इधर माही बांध के छह गेट भी आधा-आधा मीटर खोल दिए गए हैं
- उदयपुर में आज सुबह से कभी हल्की तो कभी मध्यम बारिश का दौर चलता रहा पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस
- तो ये थी अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…