• Thu. Mar 28th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 16 July 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र News 16 July 2021 | उदयपुर की ता जा ख ब र News 16 July 2021

Byadmin

Jul 16, 2021
  •  हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
  • देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट जारी।
  • टोक्यो ओलंपिक में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए खुद ही अपने गले में पदक डालने होंगे ।
  • फोटो पत्रकार दानिश सिद्दीकी कंधार में सुरक्षा बलों और तालिबान के बीच हुई झड़प को कवर करते हुए शहीद हो गए।
  • भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रस्तावित आईपीओ के बारे में सलाह और परामर्श के लिए मर्चेंट बैंकरों और विधि सलाहकारों से बोलियां आमंत्रित की गई है।
  • स्कूल इनोवेशन एंबेसडर ट्रेनिंग प्रोग्राम शुरू हुआ।
  • किसान सारथी नामक डिजिटल प्लेटफार्म की शुरुआत हुई।
  • ग्लोबल वार्मिंग के कारण पश्चिमी यूरोप में तबाही जर्मनी में 80 लोगों की मौत हुई।
  • देश में दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान को शुरू हुए 6 महीने पूरे हो गए हैं और अब तक करीब 5% लोगों को ही वैक्सीन लग पाई है फिलहाल 1 दिन में 4000000 लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है लेकिन लक्ष्य को पूरा करने के लिए हर दिन 80 से 90 लाख लोगों को वैक्सीन देनी होगी आज देश मे संक्रमण के 38949 नए मामले दर्ज हुए विशेषज्ञों के अनुसार तीसरी लहर का आना तय है हालांकि पाबंदियों को हटा लिया गया है वैक्सीन डोज की रोजाना की औसत संख्या में गिरावट से चिंता जरूर बढ़ गई है। देश में शहरी इलाकों में टीकाकरण की दर ज्यादा है।
  • आर्कियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया ने राजस्थान के राजसमंद जिले के रक्त तलाई से विवादित पट्ट जिस पर लिखा था 1576 में हल्दीघाटी की लड़ाई में महाराणा प्रताप की सेना को पीछे हटना पड़ा था हटा दी है और हल्दीघाटी खमनोर के मार्ग स्थित बादशाहबाग को मुगल शासक अकबर से जोड़ने पर भी आपत्ति जताई है 2 दिन पहले ही इस विवादित शिला पट को हटाने का आदेश दिया गया था यह गुरुवार शाम हटाया गया बाद में चेतक समाधि और हल्दीघाटी से दो और शिला पत्र भी हटाए गए विशेषज्ञों ने बताया कि 1975 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इन इलाकों में आई तब चेतक समाधि बादशाह बाग रक्त तलाई और हल्दीघाटी में यह पटिया लगाई गई थी उस समय यह स्मारक केंद्र की देखरेख में नहीं आते थे इन स्थानों को 2003 में राष्ट्रीय स्मारक घोषित किया गया लेकिन इन शीला पटटो पर यह सूचना नहीं थी इनकी तारिख और तथ्य को लेकर विवाद था इतिहासकारों और जनप्रतिनिधियों ने इन शिला पटो को हटाने के लिए कई अनुरोध किए थे इन्हें देखते हुए संज्ञान लिया गया नए शिला पटट पुष्ट ऐतिहासिक तथ्यों पर आधारित होंगे।
  •  अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद में मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय को इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी पाठ्यक्रम शुरू करने की स्वीकृति दे दी है इसके शुरू होने से आदिवासी अंचल में विद्यार्थियों को इंजीनियरिंग विषय के विभिन्न शाखाओं में प्रवेश मिल सकेगा और रोजगार परक संभावनाएं शुरू हो सकेंगी।
  • राजस्थान विश्वविद्यालय में स्नातक फाइनल ईयर की परीक्षा के बाद स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष की परीक्षा तिथि घोषित कर दी हैं यू जी की परीक्षाएं 29 जुलाई और पीजी फाइनल ईयर की परीक्षाएं 4 अगस्त से शुरु होगी।
  • आईसीएमआर ने आशंका जाहिर की है कि अगस्त के अंत तक कोरोना के तीसरी लहर भी आ जाएगी हालांकि यह दूसरी लहर की तरह भयावह नहीं होगी इसका कारण लोगों की कम प्रतिरोधक क्षमता हो ना हो सकता है कम प्रतिरोधक क्षमता के कारण इसकी चपेट में आसानी से आ सकते हैं। वही कोरोना से लड़कर हासिल की गई इम्युनिटी को नया वेरिएंट कमजोर कर सकता है।
  • एसीबी की टीम ने आज एक कार्रवाई करते हुए माल की टुस इलाके में एक B.ed कॉलेज में प्रैक्टिकल और उपस्थिति बढ़ाने के एवज में कॉलेज प्रशासक को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। परिवादी की रिपोर्ट पर एसीबी टीम ने सत्यापन कर कार्रवाई को अंजाम दिया।
  • स्वाधीनता दिवस 2021 के अवसर पर आयोजित समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान करने के संबंध में राज्य सरकार ने प्रस्ताव आमंत्रित किए हैं इसके अंतर्गत लोक कलाकारों आर्टिजंस विशिष्ट व्यक्तियों और सामाजिक कला साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों संस्थाओं खिलाड़ियों को उनकी उपलब्धियों और सेवाओं के लिए स्वाधीनता दिवस पर आयोजित समारोह में प्रशस्ति पत्र प्रदान किए जाएंगे इसके लिए प्रस्ताव भिजवाने की अंतिम तिथि 26 जुलाई 21 रखी गई है यह प्रस्ताव संबंधित जिला कलेक्टर द्वारा अपनी अनुशंसा के साथ संबंधित विभाग को प्रेषित किए जा सकेंगे तत्पश्चात प्राप्त प्रस्तावों को संबंधित प्रशासनिक विभाग द्वारा विभागीय अनुशंसा के साथ मंत्रिमंडल सचिवालय को 30 जुलाई 21 तक भिजवाए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
  • Corona update Rajasthan today
    New cases:35
    Cumulative positive: 953292
    Active cases: 503
  • Corona update udaipur today
    New cases: 08
    Cumulative positive: 56232
    Cumulative discharged: 55432
    Active cases: 50
    Home isolated:42
  • टोक्यो ओलंपिक्स में भाग लेने वाले देश के खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए चीयर फॉर इंडिया सेल्फी कट आउट उदयपुर सिटी रेलवे स्टेशन पर आज लगाया गया।
  • पावर कट सूचना
    17 जुलाई 21 को सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक गायरियावास कृषि मंडी हिरण मगरी सेक्टर 8 माली कॉलोनी आवरी माता कॉलोनी रेती स्टैंड आनंद विहार पानेरियों की मादड़ी कान नगर सेंट्रल एरिया शिवा नगर आजाद नगर और निकटवर्ती क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।
  • शहर में आज से दो पहिया वाहन चालक और उनके पीछे बैठे साथी को भी हेलमेट लगाना अनिवार्य कर दिया गया है साथ ही कार चालक और फ्रंट सीट पैसेंजर के लिए सीट बेल्ट लगाना अनिवार्य रहेगा मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत यह प्रोविजन किए गए हैं हेलमेट प्रावधान सिख दो पहिया वाहन चालकों पर लागू नहीं होगा। नियमों की पालना न करने पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है‌।
  • स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने कोविड-19 प्रबंधन के लिए आवश्यक उपाय करने के लिए सख्त निर्देश जारी करने और दिए गए निर्देशों के उचित क्रियान्वयन के लिए निर्देश दिए हैं इसके अंतर्गत राज्य में सभी धार्मिक सार्वजनिक आयोजनों पर वर्तमान में प्रतिबंध है आने वाले समय में विभिन्न आयोजन के बारे में दिशा निर्देश दिए गए हैं इनके अनुसार श्रावण मास में कावड़ यात्रा आयोजित होती है समस्त धार्मिक यात्राओं और जुलूस आदि की राज्य में अनुमति नहीं होगी। 21 जुलाई को ईद उल जुहा त्योहार पर अधिक भीड़भाड़ की संभावना को देखते हुए किसी भी धार्मिक स्थान पर एकत्र होकर इबादत करने की अनुमति नहीं होगी जनपद मथुरा के गोवर्धन क्षेत्र में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले पूनो मेला के आयोजन को स्वास्थ्य और जनहित के दृष्टिगत निरस्त किया गया है जैन धर्म और अन्य कई धर्मावलंबियों द्वारा चातुर्मास पर्व का आयोजन किया जाता है वर्तमान में परिस्थितियों के मद्देनजर अधिक भीड़भाड़ की संभावना को देखते हुए किसी भी सार्वजनिक और धार्मिक स्थान पर भीड़भाड़ का आयोजन करने की अनुमति नहीं होगी और घर पर रहकर ही पूजा इबादत करने की सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं सार्वजनिक उद्यान सुबह 5:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक खुलने अनुमत हैं। ये निर्देश 17 जुलाई 21 शनिवार सुबह 5:00 बजे से प्रभावी हैं नियमों की अवहेलना करने पर कानून सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
  • मनोरंजन जगत से…
  • प्रसिद्ध टीवी कलाकार सुरेखा सीकरी का मुंबई में ह्रदय गति रुकने से निधन हो गया 75 वर्ष की उम्र में कार्डियक अरेस्ट के चलते उनका निधन हो गया । दूसरे ब्रेन स्ट्रोक के बाद उन पर इलाज का असर नहीं हो रहा था और वे काफी परेशानी में थी लंबे समय तक अस्पताल भी रही थी हालांकि बेन स्ट्रोक के कारण बने क्लॉट को इलाज के जरिए निकाल दिया गया था। उन्हें बधाई हो फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला था इस फिल्म में उन्होंने दादी का किरदार निभाया था उन्होंने कई और फिल्में की है और लोकप्रिय धारावाहिक बालिका वधू में उनके निभाए दादीसा के किरदार को भी काफी लोकप्रियता मिली थी तमाम सिलेब्रिटीज उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
  • प्रसिद्ध संगीत कंपनी के संस्थापक के बेटे और मैनेजिंग डायरेक्टर के खिलाफ यौन शोषण का केस दर्ज हुआ है वही संबंधित पक्ष ने एक बयान जारी कर कहा है कि शिकायतकर्ता ने यह मुकदमा बड़ी रकम की वसूली में नाकाम रहने की कोशिश के बाद कराया है शिकायतकर्ता पहले उस कंपनी में काम कर चुकी है।
  • राकेश ओमप्रकाश मेहरा और फरहान अख्तर की फिल्म तूफान जो सपनों की उड़ान भरने की कहानी है बॉक्सिंग के बैकड्राप में लव जिहाद पर चोट करती एक ऐसी रूमानी दुनिया का ख्याल करती यह कहानी है जो असल जिंदगी में मुश्किल ही होती है। फिल्म में भाग मिल्खा भाग का असर नहीं दिखाई देता और ठहरी हुई सी लगती है हालांकि गाने अर्थपूर्ण और कहानी को गति देते हैं पर ओवरऑल फिल्म का टाइटल जो तूफान है वैसी फिल्म नहीं बन पाई।
  • सेंसेक्स
    बीएसई सूचकांक आज 19 अंकों की गिरावट लेकर 53140 पर बंद हुआ।
  • वहीं निफ्टी 1 अंक की गिरावट के साथ 15923 पर बंद हुआ।
  • सर्राफा
    उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम 4639 रुपए
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम 4871 रुपए
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹74700
  • मौसम

    शहर में लंबे इंतजार के बाद आज जमकर बरसात हुई जिससे तापमान में गिरावट देखी गई और शाम होते होते शहरवासी पर्यटन स्थलों पर मौसम का लुत्फ लेते नजर आए मौसम विभाग के अनुसार मेवाड़ में अगले 7 दिनों तक मानसून के सक्रिय रहने की संभावना है।

    सुबह की तेज गर्मी और उमस के बाद दोपहर में अचानक बादल घिर आए और कहीं तेज तो कहीं छिटपुट बरसात हुई

  •  थोड़ी सी बरसात क्या हुई  दिल्ली गेट पर  पानी व कीचड़ ही कीचड़   भर गया।
  • शहर का तापमान रहा अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस।
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.