• Thu. Apr 25th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 16 June 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र News 16 June 2021 | उदयपुर की ता जा ख ब र News 16 June 2021

Byadmin

Jun 16, 2021
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
  • देश में कोरोना से ठीक होने की दर बढ़कर 95.8% हुई।
  • ट्राई ने डीटीएच और केबल टीवी उपभोक्ताओं के लिए टीवी चैनल चयनकर्ता पोर्टल की शुरूआत की।
  • सरकार ने नए आयकर पोर्टल में समस्याओं और परेशानी के संबंध में लिखित सुझाव आमंत्रित किए ।
  • आज फैमिली रिमिटंस अंतरराष्ट्रीय दिवस है।
  • आज से देश के 256 जिलों में जहां सोने की परख करने के लिए सुविधाएं मौजूद है स्वर्ण आभूषणों की अनिवार्य हॉल मार्किंग लागू हो गई है। नए प्रावधानों के अनुसार 20 23 और 24 के अतिरिक्त कैरेट के सोने की भी हॉल मार्किंग करने की अनुमति दी गई है।
  • क्वेरी
    हार्ट के मरीजों के लिए क्या सलाह है संक्रमण के इस दौर में कैसे सावधान रहें?
    विशेषज्ञ कहते हैं संक्रमण से बचने के लिए कोविड-19 एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन करें जहां तक हार्ट की बीमारी की बात है तो लक्षण पर ध्यान दें अगर सर्जरी के लिए जाना है तो ब्लड प्रेशर, शुगर को संतुलित रखें दवा नियमित लेते रहे और सेहतमंद भोजन करें।
  • बच्चों पर को वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो गया है इसे कैसे दिखते हैं?
    दुनिया भर में शुरुआत में जो ट्रायल हुए 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों पर हुए क्योंकि तब बीमारी ज्यादातर बड़ों में ही देखी गई थी लेकिन पिछले साल बच्चों में भी वायरस का संक्रमण हुआ हालांकि इसका प्रभाव कम रहा अगर वे वैक्सीनेट हो जाएंगे तो संक्रमण से भी बचेंगे घर के सदस्य भी सुरक्षित रहेंगे इसलिए उन्हें संक्रमण से बचाने के लिए हाई रिस्क को वैक्सीन देने के बाद बच्चों पर फोकस किया जा रहा है और ट्रायल शुरू हो गए हैं।
  • नेजल वैक्सीन कितनी कारगर हो सकती है?
    विशेषज्ञ बताते है नेजल वैक्सीन अभी बन रही है यह कितनी असरदार होगी यह ट्रायल के बाद ही पता चलेगा हालांकि हम इसके प्रभावी होने की आशा कर सकते हैं क्योंकि अभी जो वैक्सीन है वह हमारे शरीर में वायरस के घुसने के बाद मुकाबला करती है जबकि नेजल वैक्सीन नाक या गले में वायरस के स्थिर होने से पहले ही उसे हटा देती है इसकी खासियत यह भी है कि इसे आसानी से और जल्द से जल्द लोगों को दे सकते हैं लेकिन इसका ट्रायल में पास होना जरूरी है।
  • हिंदी के पहले अखबार उदंत मार्तंड के संपादक युगल किशोर शुक्ला के नाम पर आईआईएमसी के पुस्तकालय का नाम होगा ।17 जून को एक कार्यक्रम में नाम रखा जाएगा ।पंडित युगल किशोर शुक्ला के नाम पर देश में पहला स्मारक भी बनेगा।
  • पेट्रोल डीजल की महंगाई से आमजन को राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है तेल विपणन कंपनियों ने आज एक बार फिर इनके दाम बढ़ा दिए हैं।
  • स्वदेशी कंपनी भारत बायोटेक द्वारा विकसित टीके को वैक्सीन को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही तमाम तरह की अफवाहों पर सरकार ने कहा है कि तथ्यों को तोड़ मरोड़ कर और गलत ढंग से ना देखा जाए स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि नवजात बछड़े के सिरम का उपयोग केवल वेरो कोशिकाओं के विकास के लिए किया जाता है विभिन्न प्रकार के गो जातीय और अन्य पशु सिरम विकास के लिए विश्व स्तर पर उपयोग किए जाने वाले मानव संवर्धन घटक हैं जिनका इस्तेमाल शुरुआती चरण में ही होता है वैक्सीन के उत्पादन के आखिरी चरण में इसका कोई इस्तेमाल नहीं होता है इसलिए इसे वैक्सीन का हिस्सा नहीं कह सकते इस तकनीक का इस्तेमाल दशकों से पोलियो इनफ्लुएंजा आदि के टीको में किया जाता रहा है इन वेरो कोशिकाओं को विकास के बाद कई बार पानी और केमिकल्स से धोया जाता है जिसे बफर कहते हैं इसके बाद इन वेरो सेल्स को वायरल ग्रोथ के लिए कोरोनावायरस से इंपैक्टेड कराया जाता है इस प्रक्रिया में वेरो कोशिकाएं पूरी तरह नष्ट हो जाती हैं फिर इस नए वायरस को भी निष्क्रिय कर दिया जाता है मारे गए इस वायरस का प्रयोग अंतिम टीका बनाने के लिए किया जाता है। इस तरह से कई प्रक्रिया होती है और साफ है कि वैक्सिन में नवजात बछड़े का सीरम बिल्कुल नहीं होता है।
  • इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डेवलपमेंट द्वारा जयपुर के सीएसआर के सौजन्य से उदयपुर शहर के कच्ची बस्ती क्षेत्रों में कोरोना प्रभावित परिवारों को कोरोना से लड़ने के लिए सहयोग दिया जा रहा है जिसमें राशन सामग्री आइसोलेशन किट ऑक्सीमीटर शामिल है जिन्हें रसद विभाग द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पहुंचाया जाएगा आइसोलेशन किट में थर्मामीटर भाप देने की मशीन सर्जिकल मास्क सैनिटरी पैड्स सैनिटाइजर साबुन आदि शामिल है।
  • महाराणा प्रताप के सिपहसालार रहे झालामान के 445 वे बलिदान दिवस पर 18 जून को एक शाम झालामान के नाम विराट कवि सम्मेलन का वर्चुअल आयोजन निजी ट्रस्ट द्वारा किया जाएगा। जिसमें विभिन्न ने जाने-माने कवि अपनी रचनाओं की प्रस्तुति देंगे।
  • शासन सचिव पशुपालन मत्स्य और गोपालन विभाग के अनुसार आरसीडीएफ प्रदेश में 5000 डेयरी बूथ आवंटन करने जा रहा है जिसके लिए लगभग 26000 आवेदन मिले हैं इन्हें लेकर आज विभागीय बैठक हुई इसमें बूथ आवंटन के सरलीकरण को लेकर चर्चा हुई।
  • योग दिवस के उपलक्ष में राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद द्वारा शिक्षा विभाग के समस्त अधिकारियों कार्मिकों शिक्षकों और निजी विद्यालयों के शिक्षकों के लिए योग का वर्चुअल सत्र आयोजित होगा जिसका आयोजन विशेषज्ञों के सानिध्य में होगा इसका आयोजन शुक्रवार 18 जून को सुबह 10:45 से दोपहर 1:00 बजे तक होगा।
  • कृषि उपज मंडी समिति प्रांगण के बाहर तेंदूपत्ता कास्ठ अकास्ठ सहित सभी वन उत्पादों पर कृषि मंडी शुल्क और कृषि कल्याण शुल्क नहीं वसूला जाएगा इस निर्णय के साथ ही राज्य में पिछले 40 वर्षों से चली आ रही ये व्यवस्था समाप्त हो जाएगी। इस निर्णय से वन उत्पादों के व्यापार से जुड़े व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी।
  • Corona update Rajasthan today
    New cases: 280
    Cumulative positive: 950413
    Active cases: 4962
  • Corona update udaipur today
    New cases: 6
    Cumulative positive: 56094
    Cumulative discharged: 55152
    Active cases: 219
    Home isolated:75
  • रीट परीक्षा 26 सितंबर को आयोजित होगी।
  • ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए आवेदन 21 जून से 5 जुलाई तक लिए जाएंगे । बहुत जल्द माध्यमिक शिक्षा बोर्ड संशोधित विज्ञप्ति जारी करेगा।
  • गृह मंत्रालय की साइबरसेप ऐप की सहायता से 18 राज्यों में फैले साइबर ठगों के गिरोह का पर्दाफाश हुआ है ।साइबर सेफ एप डिजिटल धोखाधड़ी से निपटने और डिजिटल भुगतान को सुरक्षित बनाने के लिए एक सिस्टम है। साइबरसेफ डॉट gov.in पर संदिग्धों की पहचान की जा सकती है।
  • उदयपुर सिटी न्यू जलपाईगुड़ी उदयपुर सिटी स्पेशल रेल सेवा गाड़ी संख्या 096 01 और 09602 में एक द्वितीय शयनयान डिब्बा अस्थाई रूप से बढ़ाया गया है।
  • मॉडिफाइड लॉकडाउन में संग्रहालयो को खोलने की अनुमति दी गई है।
  • आज अंतर्राष्ट्रीय घरेलू कामगार दिवस है ।कई लोग घरेलू कामगार के रूप में कार्यरत हैं इनकी सुरक्षा और सम्मान के लेकर 1959 से प्रयास किए जा रहे हैं।
  • पावर कट सूचना
    16 जून 21 को सुबह 10 बजे से शाम 5बजे तक फ्लोरा कंपलेक्स श्रीनाथ कॉलोनी पुला आदर्श कॉलोनी मॉडर्न कॉन्प्लेक्स समर्पित कंपलेक्स नॉर्थ एवेन्यू कॉलोनी पूजावाटी डागलियो की मगरी देवेंद्र धाम और निकटवर्ती क्षेत्रों में बिजली बंद रहेगी।
  • 4 माह 12 दिन पूर्व तुलसी निकेतन की फीस की गई 17 दुकानें और ऊपरी मंजिल की सेटिंग को आज नगर निगम ने राज्य सरकार के आदेश अनुसार खोल दिया है जानकारी के अनुसार नगर विकास प्रन्यास द्वारा वर्ष 1972 में समाज को आवंटित भूमि पर नियमानुसार शैक्षणिक और व्यवसायिक निर्माण कराया गया जिसकी सूचना समय-समय पर संबंधित एजेंसी को दी गई वहीं नगर निगम ने लैंड यूज चेंज नहीं करने और सेट बैक में निर्माण करने का आरोप लगाया और दुकानें और ऊपरी भवन को सीज कर दिया गया जबकि समिति ने 2007 में ही भूमि आवंटन के लिए आवेदन किया था मास्टर प्लान में भी भूमि के अग्रभाग को वाणिज्यिक उपयोग के लिए दर्शाया गया है।
  • मनोरंजन जगत से…
  • राधे को लेकर दर्शकों की प्रतिक्रियाएं जानकर सलमान ने अब अपनी रणनीति बदली है और एक फैमिली ड्रामा पूरा करने जा रहे हैं जिसका ऐलान बकरीद पर होगा और इसकी रिलीज इस दिवाली पर करने की तैयारी है सलमान खान के लिए इस साल खतरे की घंटी उनके पिता ने ही बजाई है उन्होंने माना किउनकी पिछली फिल्म एक अच्छी फिल्म नहीं है लेकिन फिल्म एक कारोबार है इसमें सबके भले की बात भी सोचनी होती है वही साजिद नाडियाडवाला के निर्देशन में बनने वाली फिल्म किक 2 फिलहाल ठंडे बस्ते में चली गई है।
  • बॉलीवुड को शानदार फिल्में देने वाले निर्देशक राइटर इम्तियाज अली का आज जन्मदिन है 16 जून 1971 को झारखंड में जन्मे इम्तियाज अली ने हिंदी सिनेमा में कदम अभिनेता बनने के लिए रखा था लेकिन वे निर्देशक बन गए 2005 में फिल्म सोचा ना था से उन्होंने डेब्यू किया बतौर निर्देशक ।साल 2006 में फिल्म आई आहिस्ता आहिस्ता। उसके बाद 2007 में सुपरहिट फिल्म जब वी मेट के बाद इम्तियाज ने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
  • हिंदी सिनेमा के अभिनेता निर्मल पांडे ने फिल्मों से लेकर टीवी की दुनिया में भी नाम कमाया है। उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा से अदाकारी की तालीम हासिल की और उन्होंने इंडस्ट्री में अपने अभिनय का भी लोहा मनवाया है इनका जन्म 10 अगस्त 1962 को उत्तराखंड के नैनीताल में हुआ था इन्होंने 20 फिल्मों में काम किया 18 फरवरी 2010 को 48 वर्ष की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। इन्हें फिल्म बैंडिट क्वीन मे किए अभिनय के लिए याद किया जाता रहा है। अल्मोड़ा में पढ़ाई के दौरान ही निर्मल ने थिएटर जाने का मन बना लिया था इसलिए दिल्ली आ गए और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला ले लिया वहीं वह अपने साथियों के बीच चर्चित थियेटर आर्टिस्ट श्रके रूप मे चर्चित हो गए थे। निर्मल पांडे सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार पाने वाले विश्व के पहले अभिनेता थे।
  • सेंसेक्स

    बीएसई सूचकांक आज 271 अंकों की गिरावट के साथ 52502 पर बंद हुआ।

  • वहीं निफ्टी 102 अंकों की गिरावट के साथ 15768 पर रहा।
  • सर्राफा
    उदयपुर में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम 4654 रुपए
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹4887
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹76200
  • मौसम
    आज दिन भर और गर्मी और उमस ने परेशान किया ।शहर का तापमान रहा अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.