- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
- आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस 2023 मनाया गया
- राजस्थान में चुनाव प्रचार चरम पर है।कई शीर्ष नेताओं ने आज अलग-अलग स्थानों पर जनसभाएं कीं
- उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले में निर्माणाधीन सिल्क्यारा सुरंग में फंसे श्रमिकों को सुरक्षित निकालने के लिए राहत और बचाव अभियान आज पांचवें दिन भी जारी है।
- 1 जनवरी, 2024 से कुछ लोग UPI का इसका इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने यूपीआई को बड़ा निर्देश जारी किया है। PhonePe और Google Pay जैसी थर्ड पार्टी ऐप्स और बैंकों से NPCI ने कहा है कि ऐसी सभी यूपीआई आईडी बंद कर दें, जिनसे एक साल से किसी तरह का लेनदेन नहीं हुआ है। ऐसा करने से पहले यूजर्स को ईमेल या मैसेज के जरिए इसकी जानकारी देने को भी कहा गया है। एनपीसीआई ने 31 दिसंबर, 2023 तक का समय दिया है।
- NPCI का यह फैसला यूपीआई ट्रांजैक्शन के और भी ज्याद सेफ बनाना है। इस कदम से कई गलत ट्रांजैक्शन पर भी रोक लग सकती है। इस निर्देश के आने के बाद अब सभी ऐप्स और बैंक एक साल से बिना लेनदेन वाले यूपीआई आईडी और उससे जुड़े मोबाइल नंबर को वैरिफाई कर उनकी आईडी बंद करेंगे।
- अगर आपके यूपीआई आईडी से भी एक साल से किसी तरह का पेमेंट नहीं हुआ है तो नए साल से उनका आईडी बंद हो जाएगा। दरअसल, एनपीसीआई को गलत ट्रांजैक्शन की कई तरह की शिकायतें मिल चुकी हैं। इसे देखते हुए इस तरह का कदम उठाया जा रहा है। कई बार ऐसा भी होता है जब लोग मोबाइल नंबर तो बदल लेते हैं लेकिन जुड़ी यूपीआईडी बंद नहीं करते हैं। बाद में वह नंबर किसी दूसरे को मिल जाता है और यूपीआई आईडी वहां एक्टिवेटेड ही रहती है। ऐसे में उस नंबर पर अगर किसी ने पैसे भेजे तो उस इंसान को मिल जाते हैं, जिनके पास वह नंबर है।
- यूपीआई यानी Unified Payment Interface तुरंत ऑनलाइन पेमेंट करने का तरीका है। यूपीआई को बनाने और चलाने का काम NPCI ने किया है। गूगल पे, फोन पे या किसी भी बैंक की ऐप पर यूपीआई आईडी जेनरेट कर लेनदेन कर सकते हैं। सबसे खास बात ये है कि यूपीआई इस्तेमाल करने के लिए किसी तरह का एडिशनल चार्ज नहीं देना पड़ता है।
- सनातन पंचांग के अनुसार, 19 नवंबर को भानु सप्तमी है। यह पर्व हर महीने शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को मनाया जाता है। शास्त्रों में निहित है कि भानु सप्तमी तिथि पर सूर्य देव का प्रादुर्भाव हुआ है। अतः भानु सप्तमी तिथि पर सूर्य देव की विशेष पूजा-उपासना की जाती है। साथ ही जप-तप और दान भी किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र में भानु सप्तमी पर दान करने का भी विधान है।
- तमिल कैलेंडर के अनुसार रोशनी का त्योहार कार्तिगाई दीपम 26 नवंबर को मनाया जाएगा। हालांकि तिरुवन्नामलाई अरुणाचलेश्वर स्वामी मंदिर में कार्तिगाई ब्रह्मोत्सवम की शुरुआत हो गई है। ये पर्व पूरे 10 दिनों तक चलेगा।
- कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को देवउठनी एकादशी पड़ती है. हिंदू धर्म में इस दिन को बेहद खास माना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु के शालिग्राम रूप के साथ माता तुलसी (Tulsi Ji) का विवाह भी किया जाता है.
- इस साल अतिरिक्त मास के कारण एकादशी तिथि दो दिन पड़ने से तुलसी विवाह और देवउठनी एकादशी की तारीख को लेकर लोगों के बीच संशय बना हुआ है.
- इस वर्ष एकादशी तिथि 22 नवंबर को दोपहर 11:3 मिनट पर शुरू होगी और 23 नवंबर को रात 9:1 मिनट तक रहेगी. ऐसी मान्यता है कि उदया तिथि के अनुसार ही एकादशी का व्रत रखा जाता है, लेकिन इस साल तुलसी विवाह और देवउठनी एकादशी 23 नवंबर दिन गुरुवार को ही है जबकि इस व्रत का पारण 24 नवंबर, शुक्रवार को किया जाएगा.
- ब्रेड के नाम की कॉपी कर बेची जा रही नकली ब्रेड बेचने वाली फ़ूड प्रोडक्ट कंपनी पर कार्रवाई हुई। इससे पहले भी कंपनी के गोदाम पर 24 सितंबर को कार्रवाई की गई
- आगामी 25 नवंबर को विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासन ने तैयारिया शुरू कर दी है। चुनाव को लेकर प्रशासन ने मतगणना स्थल कला महाविद्यालय में ईवीएम मशीन एवं अन्य चुनाव सामग्री पहुंचाई गई जिसका वितरण 24 नवंबर को मतदान दलों को किया जाएगा। इसको लेकर तैयारिया की जा रही है। वही मतगणना स्थल पर भी कमरों में टेबल कुर्सियां जमाकर तैयारिया की जा रही है।
- लोकतंत्र के उत्सव को सतरंगी बनाने तथा आमजन को मतदान प्रक्रिया से जोड़ने के लिए भारत निर्वाचन आयोग नित नए नवाचार कर रहा है। हर विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं, युवाओं एवं दिव्यांगजनों के लिए विशेष बूथ स्थापना के साथ ही अब हर विधानसभा में उस क्षेत्र के पर्यटन, कला, संस्कृति की थीम पर आधारित बूथ भी तैयार किया जाएगा। साथ ही हर विधानसभा क्षेत्र में इको फ्रेण्डली बूथ भी बनाए जाएंगे। इसके अलावा विशिष्ठ बूथों पर सेल्फी पोईंट भी बनाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके अतिरिक्त और भी कई नवाचार किए जा रहे हैं, जिससे आमजन को निर्वाचन प्रक्रिया से अधिक से अधिक संख्या में जोड़ा जा सके।
-
भारत निर्वाचन आयोग ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में वहां के पर्यटन स्थल, दर्शनीय स्थल, स्थापत्य कला-संस्कृति पर आधारित विशिष्ठ मतदान केंद्र तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इसमें बूथ पर संबंधित क्षेत्र के विशिष्ट स्थल, कला और लोक संस्कृति को प्रदर्शित किया जाएगा। आयोग के निर्देशानुसार जिला निर्वाचन अधिकारी अरविन्द पोसवाल ने पर्यटन विभाग से जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची प्राप्त कर जारी कर दी है। साथ ही संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को उक्त पर्यटन स्थलों के आधार पर थीम बेस मतदान केंद्र स्थापित करने के लिए निर्देशित किया है।
आयोग ने विशिष्ठ बूथों पर सेल्फी पोईंट भी स्थापित करने के निर्देश दिए हैं। इन पॉइंट पर सेल्फी लेकर सीईओ राजस्थान की वेबसाइट पर अपलोड करने पर संबंधित मतदाता को मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थान की ओर से डिजिटल सर्टिफिकेट भी जारी किया जाएगा। सेल्फी पॉइंट पर उक्त सूचना भी प्रदर्शित की जाएगी।
गुरुवार को उदयपुर जिले के 8 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 709 वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों ने घर बैठे मतदान कर लोकतंत्र के प्रति अपना दायित्व निभाया।
झीलों की नगरी इन दिनों पर्यटकों से गुलज़ार है
- आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्वकप के दूसरे सेमीफाइनल का मैच आज ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला जा रहा है। ये मैच कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है।वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफ़ाइनल में ऑस्ट्रेलियाई टीम पारी लड़खड़ा गई है. शुरुआती 60 रन बनने तक जहां कोई विकेट नहीं आउट हुआ था वहीं अगले 77 रन बनाने के दौरान पांच ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ आउट हो गए. अब स्टीव स्मिथ भी आउट हो गए जबकि अभी ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 39 रन और बनाने हैं.
-
फिलहाल दक्षिण अफ़्रीका के 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 33.3 ओवरों में छह विकेट पर 174 रन बना लिए हैं.
- फिलहाल कल के खेले गए पहले सेमीफाइनल मैच में 70 रनों की जीत के साथ भारत आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के फाइनल में पहुंच गया है। मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में कल खेले गए पहले सेमीफाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड को जीत के लिए 398 रन का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब ने न्यूजीलैंड की पूरी टीम 48 ओवर पांच गेंद में 327 रन बनाकर आउट हो गई। भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 7 विकेट लिए, उन्हें मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।
- न्यूजीलैंड के लिए डेरिल मिचेल ने सर्वाधिक 134 रन बनाए। कप्तान केन विलियम्सन 69 रन बनाकर दूसरे स्थान पर रहे। इससे पहले, भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट पर 397 रन बनाए। विराट कोहली और श्रेयश अय्यर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी खेली। विराट ने सचिन तेंदुलकर के वनडे शतकों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए ऐतिहासिक 50वां शतक जड़ा। विराट ने 117 और श्रेयस ने 105 रन बनाए।
- गुजरात के स्टेडियम में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के होने वाले वाले फाइनल मैच में भारतीय वायुसेना की सूर्य किरण एरोबैटिक टीम अपने करतब दिखाएगी। रविवार को दोपहर दो बजे से शुरू हो रहे खिताबी मुकाबले से पहले दर्शकों में यह टीम उत्साह भरने की काम करेगी। सूर्यकिरण टीम भारतीय वायुसेना की वह टीम है जो आसमान में विमानों का रोमांचक करतब दिखाती है।
-
आईसीसी विश्वकप के इस फाइनल मैच का इंतजार दुनिया के सभी फैंस को है। भारत की टीम ने अजेय बढ़त ले रखी है। अब भारत का मुकाबला आस्ट्रेलिया या फिर दक्षिण अफ्रीका से होगा। अब इस मुकाबले को यादगार बनाने के लिए खास तैयारियां की जा रही हैं। इस मैच में पॉप सिंगर भी अपनी आवाज का जादू बिखरेती हुई नजर आएंगी।
- शेयर बाजार में बम्बई शेयर बाजार का सेंसेक्स 306 अंकों की तेजी से 65 हजार 982 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 90अंक बढ़कर 19 हजार 765 पर बंद हुआ।
- उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
- सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5699 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5984
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 77700 - मौसम
- उदयपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान रहा अधिकतम 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 15 सेल्सियस
- तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…