- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
- मध्यप्रदेश में एमबीबीएस पाठ्यक्रम हिंदी भाषा में भी शुरू हो गया है ऐसा करने वाला मध्यप्रदेश देश में पहला राज्य हो गया है।आज भोपाल में चिकित्सा विज्ञान पर हिंदी में तैयार तीन पाठ्य पुस्तकों का विमोचन हुआ।
- राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड का आज 38 वां स्थापना दिवस है।
- अंतरराष्ट्रीय आपराधिक पुलिस संगठन इंटरपोल की 90 वी महासभा 18 से 21 अक्टूबर तक दिल्ली में आयोजित होगी उल्लेखनीय है कि महासभा इंटरपोल का सर्वोच्च शासी निकाय है जिसमें 195 सदस्य देशों के प्रतिनिधि सम्मिलित हैं और इसकी बैठक साल में एक बार आयोजित होती है। इंटरपोल का कार्य विश्व को और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए विभिन्न देशों की पुलिस को साथ काम करने के लिए मंच देना है।
- दूरदर्शन पर राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त क्षेत्रीय फिल्मों का प्रसारण किया जाएगा गुणवत्तापूर्ण कार्यक्रम दर्शकों तक पहुंचाने की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है।
- नगर निगम के दशहरा दीपावली मेले में आज का दिन भी स्थानीय प्रतिभाओं के नाम रहा वही निगम प्रांगण में लगे झूलों और स्टॉल्स पर भी मेलार्थियो ने खाने-पीने और आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी का उठाया । मेला इस बार 15 दिन का है जिसमें 15 से 21 अक्टूबर तक सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे उसके बाद भी मेले का आयोजन जारी रहेगा आयोजन के दौरान टाउन हॉल की खूबसूरत सजावट की गई है कलाकारों के लिए ऊंचा मंच बनाया गया है ताकि दूर बैठे दर्शक भी कार्यक्रम का लुत्फ उठा सकें और विशेष एलईडी भी लगाई गई है।
- उदयपुर अहमदाबाद सिक्स लाइन हाईवे पर परसाद गांव के पास बारा के भागला घाट पर हुए एक हादसे में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई एक ही परिवार के यह लोग नाथद्वारा दर्शन के बाद गुजरात जा रहे थे
- रविवार को शहर के अंदरूनी इलाकों में पुलिस ने एक जागरूकता रैली निकाली जिसमें जिला कलेक्टर और एसपी ने हेलमेट पहनकर ही रैली को हरी झंडी दिखाई और खुद मोटरसाइकिल की पिछली सीट पर हेलमेट पहन कर बैठे यह रैली शहर के अंदरूनी इलाकों से होते हुए फतेहसागर पहुंची जहां गायक कलाकार में फिल्मी गानों को मॉडिफाई करके हेलमेट लगाने का संदेश देते गीत गाकर लोगों को प्रेरित किया।
- त्योहारी सीजन में शहर के प्रमुख हेरिटेज स्थलों पर पर्यटकों की रोनक जमने लगी है वही अच्छी खरीदारी भी हो रही है जिससे कोरोना के बाद व्यापारियों को अच्छे सीजन की उम्मीद बंधी है।
वही त्योहारों को देखते हुए अक्टूबर और नवंबर के पहले सप्ताह तक उदयपुर से चलने वाली सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों में सीट वेटिंग में चल रही है। - नाथद्वारा में 29 अक्टूबर से आयोजित होने वाले विश्व की सबसे ऊंची शिव मूर्ति के लोकार्पण महोत्सव में नौ दिवसीय रामकथा का आयोजन होगा 29 अक्टूबर को शाम 4:00 बजे कथा का आयोजन होगा जबकि 30 अक्टूबर से 6 नवंबर तक कथा का समय 10:00 से 1:30 बजे तक निर्धारित किया गया है।
- प्रदेश में सोमवार को कृमि मुक्ति दिवस आयोजित होगा जिसमें 1 से 18 साल की उम्र के बच्चों और किशोरों को क्रृमि नाशक दवा दी जाएगी
- 11 अक्टूबर से जिले के विभिन्न जनजाति गांवों में बाल विवाह रोकथाम के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसका आज उदयपुर के 125 गांव में मशाल रैली निकाल समापन हुआ इस रैली में बाल विवाह नहीं करेंगे ना होने देंगे का संदेश दिया गया। और सभी को विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए बाल अधिकारों पर जागरूक किया गया
- जिला उद्योग और वाणिज्य केंद्र द्वारा हस्तशिल्प मेला 17 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक ग्रामीण हाट रेती स्टैंड के पास सब्सिडी सेंटर पर आयोजित हो रहा है जिसमें विभिन्न शिल्पियों और दस्कारों के निर्मित उत्पाद बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।
- रविवार को उदयपुर अहमदाबाद हाईवे पर लगे जाम के मद्देनजर जिला कलेक्टर निर्माणाधीन पुल का कार्य देखने पहुंचे और आवश्यक दिशा निर्देश दिए इस दौरान कलेक्टर को आमजन को आ रहे परेशानियों से अवगत कराया गया उल्लेखनीय है कि इस मार्ग पर लगे जाम के कारण रोगी वाहन प्रतियोगी परीक्षाओं के विद्यार्थी और नियमित आवागमन करने वाले कर्मचारी और आमजन भी प्रभावित हो रहे हैं अतः इस समस्या का स्थाई समाधान ढूंढने की बात कही गई कलेक्टर ने इस स्थिति पर एनएचएआई के अधिकारियों से संवाद कर समस्या के जल्द समाधान करने के निर्देश दिए।
- आईसीसी t20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया में क्वालीफायर राउंड के पहले मैच में नामीबिया ने श्रीलंका को 55 रन से हरा दिया भारत कल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेलेगा और पहला मैच 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होगा।
- मौसम
ठंड का असर धीरे-धीरे बढ़ रहा है सुबह शाम की ठंडक रफ्तार पकड़ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस - तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…