- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
- राजस्थान के सरकारी स्कूलों का समय बदल गया है. अब मंगलवार को एक पारी में चलने वाले सभी स्कूल सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 4 बजे तक संचालित होंगे. राज्य सरकार ने सर्दियों को देखते हुए विंटर टाइम टेबल जारी कर दिया है, जो 31 मार्च 2024 तक जारी रहेगा. अभी तक स्कूल पहली पारी यानी सुबह 7:30 से 1:00 बजे तक संचालित होते थे, लेकिन कल से स्कूल करीब 2:30 घंटे देरी से शुरू होंगे.
शिक्षा विभाग ने स्कूल समय परिवर्तन की घोषणा करते हुए सोमवार को नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है. इसके अनुसार, जो स्कूल दो पारी में संचालित होते हैं उनकी टाइमिंग अब सुबह 7.30 से शाम 12.30 बजे और दूसरी पारी दोपहर 12.30 से शाम 5.30 बजे तक रहेगी.
राजस्थान शिक्षा विभाग कैलेंडर के अनुसार, सर्दी और गर्मी के हिसाब से अलग-अलग समय होता है. ग्रीष्मकालीन अवधि 1 अप्रैल से 30 सितंबर एवं शीतकालीन अवधि 01 अक्टूबर से 31 मार्च तक होती है. आमतौर पर सर्दी नजदीक आते ही स्कूलों का समय 1 अक्टूबर से बदल जाता है, लेकिन इस बार सर्दी का एहसास कम हो रहा है, जिसके चलते स्कूल के समय में बदलाव 16 अक्टूबर से किया जा रहा है.
- बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 116 अंक घटकर 66,167 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 19 अंक गिरकर 19,732 पर आ गया।
- उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹ 5614 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 5895
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 77500 - मौसम
- मौसम विभाग ने उत्तर-पश्चिम भारत में कल भी बारिश जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है। विभाग ने कहा है कि उत्तर-पश्चिम भारत के कई भागों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। साथ ही दूरदराज के कुछ स्थानों पर कहीं-कहीं गरज के साथ छींटे पड़ने और बिजली गिरने का अनुमान है।
उत्तराखंड और पश्चिमी राजस्थान में अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि के भी आसार है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु और केरल में मूसलाधार बारिश और उसके बाद इसमें कमी की उम्मीद जताई है।
मौसम विभाग ने कहा कि अगले 48 घंटों के दौरान दक्षिण-पूर्व और इससे सटे पूर्व-मध्य अरब सागर के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र विकसित होने की संभावना है। कम दबाव के इस क्षेत्र के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और 21 अक्तूबर के आसपास मध्य अरब सागर के ऊपर दबाव में बदलने के आसार हैं।
पूर्वी भारत में कई स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है। बुधवार तक अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में गरज और बिजली गिरने के साथ कुछ स्थानों पर मूसलाधार बारिश होने की आशंका है।
- उत्तराखंड में चारधाम सहित ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा बर्फबारी हुई है। तलहटी और निचले क्षेत्रों में आज बारिश होने से तापमान में काफी गिरावट आई है। राज्य के कई हिस्सों में तेज हवाओं के साथ मध्यम बारिश भी हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में राज्य के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश तथा ओलावृष्टि हो सकती है।
-
दूसरी तरफ अधिकतम तापमान लगातार तीसरे दिन लगभग स्थिर रहा।
- उदयपुर में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान रहा अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 19 सेल्सियस
-
तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…..