- कबीर तरुवर रूपी राम है , फल रूपी बैराग। छाया रूपी साधु है जिनी तजिया वाद-विवाद
- हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर ……
- आज ओजोन परत के संरक्षण का अंतरराष्ट्रीय दिवस है। यह दिवस जलवायु परिवर्तन और ओजोन परत के क्षरण के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है। ओजोन परत के संरक्षण के लिए ऊर्जा बचत वाले उपकरणों का उपयोग किया जाना चाहिए।
- आज पूरे विश्व में ओजोन परत संरक्षण दिवस मनाया गया। इस बार की थीम रही ozone for life पृथ्वी की सतह से करीब 25 किलोमीटर की ऊंचाई पर इस की एक पतली परत पाई जाती है. यह परत सूरज से आने वाली हानिकारक किरणों को रोक लेती है ।अगर यह किरणें सीधी पृथ्वी तक पहुंच जाए तो मनुष्य। पेड़ पौधों और जानवरों के लिए खतरनाक हो सकती हैं ।ओजोन परत पर छिद्र हो गए हैं जिन्हें ओजोन होल कहा जाता है। इनका पता पहली बार साल 1985 में चला था। मौजूदा समय में इस्तेमाल होने वाले कई तरह के केमिकल हाइड्रोफ्लोरोकार्बंस इस परत को नुकसान पहुंचा रहे हैं ,जिससे यह परत पतली होती जा रही है । हालांकि रिसर्च के अनुसार पृथ्वी के दक्षिणी हिस्से में स्थित अंटार्कटिका के ऊपर बने ओजोन लेयर का छेद अब भर रहा है।
- प्रदेश में आज पीटीईटी 2020 परीक्षा दो पारियों में संपन्न हुई।
- भारतीय शास्त्रीय नृत्य कला ।वास्तुकला और कला, इतिहास की विद्वान डॉ कपिला वात्सायन का निधन हो गया। वे राज्यसभा की पूर्व सदस्य भी थी।
- राज्यसभा में आज आयुर्वेद में शिक्षण और अनुसंधान संस्थान विधेयक 2020 पारित होने के साथ ही संसद ने इसे स्वीकृति दे दी है। लोकसभा इसे पहले ही पारित कर चुकी है। इस विधेयक में आयुर्वेद शिक्षण और अनुसंधान संस्थान की स्थापना और इसे राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा देने का प्रस्ताव है।
- देश में कोविड-19 से स्वस्थ होने की दर 78.53% हुई ।
- स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार स्वस्थ होने वालों की बढ़ती संख्या से वास्तविक मामलों में कमी आई है और यह कुल सक्रिय मामलों का केवल 19.84% है। अभी देश में 9 लाख95 हजार सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों में 90 हजार से अधिक नए मामलों की पुष्टि हुई है। फिलहाल देश में इस रोग से मृतकों की दर 1.63% है।
- Corona update Rajasthan
Cumulative positive:. 1,06700
Active cases:. 17,541 - प्रदेश में आज 802 नए कोरोना मरीज मिले।
उदयपुर में कोरोना मरीजों की संख्या हुई 3487 - योशिहिदे सुगा जापान के नए प्रधानमंत्री बने।
- रिजर्व बैंक के गवर्नर ने बाजार में नकदी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जाने का आश्वासन दिया।
- कोटा जिले के खातोली क्षेत्र के गोठड़ा गांव के पास आज सुबह एक नाव चंबल नदी में डूब गई ।प्रशासन द्वारा 14 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है 14 लोग लापता हैं जबकि 4 लोगों के शव बरामद हो चुके हैं।
- राजस्थान उच्च न्यायालय द्वारा रविवार देर रात जारी किए सर्कुलर के बाद सोमवार से उदयपुर जिला और सत्र न्यायालय और उसके अधीनस्थ न्यायालयों में सभी आठ प्रकार के आवश्यक काम वर्चुअल रूप से संपादित किए गए ऑनलाइन किए जाने वाले कामों के लिए जिला और सत्र न्यायालय ने बार एसोसिएशन के साथ बैठक कर कड़ाई से इसकी पालना करने की अपील की है ।कोरोना काल में न्यायालय में आवश्यक कार्य ही करने का निर्णय लिया गया है। बार एसोसिएशन की आपातकालीन बैठक सोमवार को हुई और यह निर्णय लेकर जिला और सत्र न्यायाधीश को अवगत करा दिया गया है। न्यायालय परिसर में पक्ष कारों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए आवागमन और मुख्य द्वार से प्रवेश पर नई व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि न्यायालय परिसर को स्वच्छ रखने के साथ कोरोना संक्रमण से मुक्त रखा जा सके ।राजस्थान हाई कोर्ट के सर्कुलर के अनुसार जिला और सत्र न्यायालय परिसर में रिमांड, जमानत प्रार्थना पत्र रिपीटेशन ,नाबालिग बच्चियों और महिलाओं के दुष्कर्म के मामले में आवश्यक 164 के बयान और मृत्यु कालीन कथन के 164 के बयान एक्सीडेंट के क्लेम और पुलिस द्वारा जप्त वाहन छुड़ाने सहित आठ प्रकार के आवश्यक कार्य संपादित होंगे ।बार एसोसिएशन उदयपुर ने अधिवक्ताओं और पक्षकारों से अपील की है कि नियमित सुनवाई अभी नहीं हो रही है इसीलिए बिना काम के न्यायालय परिसर में अनावश्यक ना पधारें। साथ ही मुख्य द्वार पर प्रतिदिन दो मेडिकल टीमें गठित कर आने जाने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग से नियमित रूप से जांच होगी और जांच में स्वस्थ पाए जाने वाले को ही न्यायालय में प्रवेश दिया जाएगा।
- जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक आदेश जारी कर पंचायत आम चुनाव 2020 के संपादन के लिए जिले के 90 पेट्रोल पंप संचालकों को पेट्रोल डीजल और लुब्रिकेट निर्धारित स्टॉक रखने के निर्देश दिए हैं । कलेक्टर देवड़ा ने बताया कि यह इंधन मतदान दलों सरकारी अर्द्ध सरकारी और अधिग्रहित निजी वाहनों को उपलब्ध कराया जाएगा ।साथ ही उन्होंने पेट्रोलियम विक्रेताओं को निर्देश दिया कि पंचायत चुनाव समाप्ति तक निर्धारित मात्रा अनुसार पेट्रोलियम उत्पाद और लुब्रिकेंट ऑयल सुरक्षित रखें यह मात्रा डेडस्टॉक के अलावा होगी मात्रा में कमी होने पर अगली सप्लाई से उसकी पूर्ति होगी।
- सेंसेक्स
बीएसई सूचकांक आज 259 अंक बढ़कर 39,302.85 पर बंद हुआ।
निफ्टी भी 83 अंक की बढ़त लेकर 11604.55 पर पहुंचा। - सर्राफा
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4990
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5240
वहीं चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹69000 - मौसम की जानकारी उदयपुर शहर में आज दिनभर तेज गर्मी का असर रहा और उमस बनी रही वहीं शाम होते-होते घटाएं घिर आए और खंड वर्षा हुई शहर का तापमान रहा अधिकतम 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास
Udaipur Latest News 16 september 2020 | उदयपुर की ताजा खबर | Udaipur Top News Today | 16 september 2020

समस्त खबरें जानकारी बढ़ाने वाली है जानकारी के लिए धन्यवाद
thankx