मन के हारे हार है मन के जीते जीत, हेलो फ्रेंड्स आज की अपडेट लेकर हम हाजिर हैं
- सुप्रीम कोर्ट ने नीट और जेईई परीक्षा स्थगित करने संबंधी याचिका खारिज करदी है। जेईई परीक्षा 1 से 6 सितंबर तक और नीट की परीक्षा 13 सितंबर को होगी न्यायालय ने कहा कि छात्रों के भविष्य को बहुत समय तक अधर में लटका या नहीं जा सकता।
- स्टेट बैंक ने अपने सेविंग अकाउंट खाता धारकों को कई तरह के चार्ज से मुक्त करते हुए बड़ी राहत दी है। अब अपने खाते में मिनिमम बैलेंस जो 3000 होता था ना रखने पर शुल्क नहीं देना होगा, वही खाते से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बैंकिंग सर्विस मैसेज के लिए लगने वाले चार्ज को भी बैंक ने खत्म कर दिया है।
- शास्त्रीय संगीत के प्रसिद्ध गायक पंडित जसराज का आज निधन हो गया । मेवाती घराने के पंडित जसराज ने आज अमेरिका में सुबह 5:15 बजे अंतिम सांस ली। वे 90 वर्ष के थे।
- कोरोना अपडेट:
कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने की दर 72% से अधिक हो गई है अब तक तीन करोड़ से अधिक नमूनों की जांच हुई है। देश में कोरोना संक्रमीत लोगो की संख्या 2647664 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान करीब 58000 नए मामले सामने आए हैं और 941 लोगों की मृत्यु हो गई है। देश में कोरोना मरीजों की संख्या करीब 676900 है। देश में 1 दिन में 57584 मरीज ठीक होने के साथ कोविड-19 से ठीक होने की दर 72% से अधिक हो गई है। साथ ही मृत्यु दर 1.92% रह गई है देश में अब तक तीन करोड़ 41400 कोविद नमुनो की जांच की जा चुकी है। वहीं प्रदेश में भी कोरोना का असर बरकरार है इसके साथ ही उदयपुर में भी कोरोना का असर बढ़ता ही जा रहा है। आज कोरोना मरीजों की संख्या 2022 हो गई है। वही उदयपुर नगर निगम के अधिशासी अभियंता के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद निगम कार्यालय 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है।इधर स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने कहा है कि कोरोना के वैक्सीन बनने के बाद सबसे पहले कोरोना वॉरियर्स को उपलब्ध कराई जाएगी, उन्होंने कहा कि 3-3 वैक्सीन अभी परीक्षण के विभिन्न चरणों में है और उनके सफल होने के पूरे प्रयास जारी है। वहीं प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 61 हजार के पार हो गई है और नए रोगियों के आने का क्रम जारी है। - मौसम की जानकारी
प्रदेश में मानसून की बारिश का दौर जारी है पिछले चौबीस घंटों में सर्वाधिक 148 मिलीमीटर वर्षा सिरोही के रेवदर में हुई। मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 दिनों में संभाग के उत्तर-पश्चिम भाग में तेज बारिश होने की संभावना है।
वहीं उदयपुर का तापमान की बात की जाए तो पिछले चौबीस घंटों के दौरान शहर का तापमान 27 डिग्री और 24 डिग्री के मध्य बना हुआ है। मौसम विभाग ने पिछले सप्ताह उदयपुर संभाग में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया हालांकि मानसून के चार चरण बीत जाने के बाद भी अच्छी बारिश का शहर में अभी तक इंतजार है इस बार मॉनसून पिछली बार 2 जुलाई की अपेक्षा पहले, 24 जून को आया है तो झीलों के जल्दी भरने की आस जगी थी लेकिन अभी तक मानसून का दौर कमजोर रहा है। शहर को अभी भी पानी की तेज आवक का इंतजार है और झीलों के भरने का इंतजार है। इन्हें भरने वाले जो बांध है वह अभी तक खाली है। मौसम विभाग की ओर से अभी भी तेज बारिश का अलर्ट जारी है और शहर को तेज बारिश का इंतजार है। - खेल समाचार आईपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता इस वर्ष 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात में खेली जाएगी। कोविड-19 की मौजूदा स्थिति को देखते हुए यह फैसला किया गया है।
वही क्रिकेट में अब तक के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर सर गारफील्ड सोबर्स का 84 वा जन्मदिन है। सोबर्स को शताब्दी के 5 शीर्ष क्रिकेटरों की सूची में स्थान मिला है। - और अब बाजार भाव
सेंसेक्स की बात कर लेते हैं बीएसई सूचकांक आज बढ़त के साथ 38050.78 पर रहा । वहीं निफ्टी 11247.10 पर रहा ।
सराफा बाजार की बात करते हैं
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम का भाव है ₹5340 के लगभग
22 कैरेट प्रति ग्राम का भाव रहा ₹4931
चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹74400 परमंडे मार्केट में आज जानते हैं उदयपुर सब्जी मंडी में सब्जियों के भाव
सब्जियों के भाव उनके स्टॉक इनफ्लो और डिमांड पर आधारित है
टमाटर ₹ 20 से ₹25, आलू 15 से ₹20, प्याज ₹10 के करीब, नींबू 15 रुपय, ग्वार फली ₹25, हरी मिर्च ₹30, गोभी ₹30, पत्तागोभी ₹15, बैंगन ₹25, करेला ₹15, भिंडी ₹20,
फलों के भाव की जानकारी
एप्पल 150 से ₹200 प्रति किलो, केले का भाव ₹30 किलो, अंगूर ₹ 70 किलो, अमरुद ₹ 45 किलो, आम ₹60 किलो, पपीता ₹60 किलो। - आप जानते हैं इंटरनेशनल एस्टॉनोमिकल यूनियन ने पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित जसराज के नाम पर एक उल्कापिंड का नाम रखा है मार्स और जुपिटर के बीच स्थित उल्कापिंड की खोज 2006 में हुई थी। इस तरह पंडित जसराज पहले भारतीय संगीतकार हुए जिनके नाम पर उल्कापिंड का नाम पंडित जसराज रखा गया। इस सम्मान के साथ ही वे देश और दुनिया में ही नहीं ब्रम्हांड में भी अमर हो गए। श्रद्धांजलि।
यह थी हमारी आज की अपडेट, हम फिरआएंगे अपडेट लेकर बने रहिये हमारे साथ।