• Thu. Mar 28th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 17 March 2021| उ द य पु र की ता जा ख ब र news 17 March 2021 | उदयपुर की ताजा खबर उ द यपु र की ता जा news 17 March 2021 | उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Mar 17, 2021
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…
  • प्रधानमंत्री ने कहा है कोरोना की दूसरी लहर को अभी रोकने के प्रयास नहीं किए तो देश भर में इसका प्रकोप फैल सकता है।
  • बढ़ते हुए कोरोना केस को देखते हुए लोगों को क्या सलाह है?
    विशेषज्ञ कहते हैं कि कोरोनावायरस की चाहे दूसरी लहर आए या तीसरी, वैक्सीनेशन के अलावा सिर्फ कोविड-19 एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन करना है। मास्क, हाथ की सफाई और सुरक्षित दूरी रखें। जरूरी हो तभी बाहर जाएं। इनडोर रेस्टोरेंट, मॉल आदि में जाने से बचे
  • भारत में अब तक तीन करोड़ पचास लाख से अधिक कोविड-19 के टीके लगाए जा चुके हैंपिछले 24 घंटे में 21 लाख 17 हजार से ज्यादा लोगों को टीके लगाए गए।
  • दोबारा से कोरोना के केस बढ़ रहे हैं इसके क्या कारण है ?
    विशेषज्ञ कहते हैं जी हां केस दोबारा से बढ़ने लगे हैं लेकिन इसके पीछे के कारण पर ध्यान देना होगा। दिसंबर 2020 से ही लोगों ने लापरवाही शुरू कर दी थी भीड़ में निकलने लगे समारोह में जुटने लगे मास्क पहनना बंद कर दिया इसके अलावा वैक्सीन को लेकर भी भ्रांतियों में फस रहे हैं इसलिए लोगों को यह नहीं सोचना है कि को रोना चला गया या इतने दिन में चला जाएगा। कोरोना कहीं नहीं जाएगा। इससे बचने के लिए सावधानी रखें।
  • होली में रंगों से खेलने से कोरोना का कितना खतरा है?
    विशेषज्ञ कहते हैं इस बार लोगों से अपील करेंगे कि अपने घर में परिवार के साथ होली मनाएं। टोलियो में और दूसरों के घर जाकर होली ना खेले। इससे संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है। अक्सर होली में रंग लगाने में लोगों का हाथ ,मुंह आंख सभी संपर्क में आते हैं। इस बार इससे बचना होगा।
  • अगर 15-20 दिनों के लिए या वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने से पहले बुखार आ जाए तो क्या करें?
    विशेषज्ञ बताते हैं 15- 20 दिन तक बुखार नहीं होना चाहिए। अगर ऐसा होता है तो डॉक्टर से संपर्क करें। इसके अलावा अगर दूसरी डोज लगवाने से पहले बुखार हो गया है तो क्रोसिन आदि खाकर वैक्सीन ना लगवाए बल्कि जब पूरी तरह से ठीक हो जाएं तभी वैक्सीन लगवाए इससे किसी तरह की आशंका से भी बचे रहेंगे।
  • देश के कई राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामले फिर बढ़ने लगे हैं इस बीच केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि वह कोरोना टीके की रफ्तार बढ़ाएं। खासतौर से उन जिलों में जहां कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं ।
  • Corona update Rajasthan today
    New cases:313
    Cumulative positive:3,23,774
    Active cases:2851
  • Corona update udaipur today
    New cases:36
    Cumulative positive:12,436
    Cumulative discharged:11,975
    Active cases:338
    Home isolated:252
  • कोरोना वैक्सीन लगने के बाद भी देश में नए मामलों में बढ़ोतरी क्यों हो रही है ?
    जनवरी 2021 में धीमी गति से शुरू हुए देश के टीकाकरण अभियान ने अब गति पकड़ ली है। पहले  उम्मीद थी कि जितनी ज्यादा वैक्सीन लगेगी नए मामले कम होते जाएंगे लेकिन इससे उलट हो रहा है। इसे समझने की कोशिश करते हैं 14 मार्च तक देश में कोविड-19 वैक्सीन की लगभग 3 करोड डोज लगाई जा चुकी है ।इनमें से 18% को दूसरे डोज दी जा चुकी है। राजस्थान के रल गोवा ने अपने प्रति दस लाख की आबा5 हजार से अधिक डोज दे दी है ।ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगने के बावजूद कोरोना के मामले रोज बढ़ रहे हैं और चिंता का ग्राफ ऊपर जा रहा है। क्या वैक्सीन ,मामलों में बढ़ोतरी को रोक सकती है। यह समझने के लिए देखना होगा कि अब तक कितनी आबादी को वैक्सीन दी जा चुकी है। मान लीजिए देश में 100 लोग रहते हैं तो उस हिसाब से अब तक 2.04 को वैक्सीन मिली है यह भी वह लोग हैं जो स्वास्थ्य कर्मी फ्रंटलाइन वर्कर या गंभीर बीमारी से जूझ रहे 45 साल से ज्यादा उम्र वाले और 60 साल से अधिक उम्र वाले लोग हैं । ? शुरुआती आंकड़े दिखाते हैं कि भले ही राज्यों में हाल के दिनों में मामले बढ़े हैं लेकिन वैक्सीन नए मामलों में कमी लाने में मदद कर रही है और क्योंकि टीकाकरण पहले से ज्यादा संख्या में हो रहा है और शहरों में लोग सचेत हैं अभियान को लेकर जागरूक हैं और वैक्सीन लगवानेनी के लिए रजिस्टर कर रहे हैं। यह प्रयास रोजाना के बढ़ते मामलों से निपटने में अवश्य मदद करेगा।
  • 17 मार्च भारत की एक महान बेटी कल्पना चावला का जन्म दिन जिन्होंने विश्व में अपने परिवार ही नहीं बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया।
  • सोशल मीडिया के लिए किसी नियामक की नियुक्ति का कोई प्रस्ताव नहीं है।
  • जल जीवन मिशन के अंतर्गत आर एस एल डी सी पी एच ई डी के संयुक्त तत्वावधान में एसआरडीएस द्वारा जिले के युवाओं के लिए प्लंबर ,फिटर और इलेक्ट्रिशियन ट्रेड का तीन दिवसीय प्रशिक्षण धोल की पाटी और वल्लभनगर क्षेत्र में संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में निर्धारित लक्ष्य 1170 का रखा गया है इनमें से अब तक 723 प्रशिक्षण प्राप्त कर प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुके हैं। प्रशिक्षण में महिलाएं भी बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं
  • बर्ड विलेज के नाम से मशहूर मेनार गांव पर केंद्रित एक विशेष कार्यक्रम का प्रसारण डीडी राजस्थान पर शुक्रवार 19 मार्च शाम 7:30 बजे किया जाएगा जो लगभग 25 मिनट का होगा इसमें मेनार की तलवारों की गैर, सांस्कृतिक धरोहर और ऐतिहासिक विरासत को दर्शाया गया है।
  • जिले के निजी मेडिकल कॉलेज में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें क्षय उन्मूलन के प्रभावी प्रयास करने और उसकी कार्य योजना बनाने पर विशेषज्ञों ने विचार रखे।
  • भारत की महिला बैडमिंटन खिलाड़ी और ओलंपिक पदक विजेता साइना नेहवाल का भी आज जन्मदिन है। 17 मार्च 1990 को हरियाणा के हिसार में जन्मी साइना देश की पहली और एकमात्र ऐसी खिलाड़ी हैं जो बैडमिंटन में नंबर वन प्लेयर भी रही हैं और साथ-साथ वे कराटे में ब्लैक बेल्ट चैंपियन भी हैं। समय के साथ उन्होंने कराटे छोड़ बैडमिंटन खेलना शुरू किया और आज देश की मशहूर बैडमिंटन खिलाड़ी हैं ।ढेरों पुरस्कार और सम्मान के साथ अपनी कामयाबी के चलते वे राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड,अर्जुन अवॉर्ड और पद्म भूषण से सम्मानित हो चुकी हैं।
  • सेंसेक्स
    बुधवार को घरेलू शेयर बाजार में लगातार चौथे दिन गिरावट आई बीएसई सूचकांक 562 अंक का गोता लगाकर 49,802 पर बंद हुआ।
    वहीं निफ्टी 189 अंक की गिरावट के साथ सच 14,721 पर बंद हुआ।
  • सर्राफा
    उदयपुर में आज दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम 4328 रुपए
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹4547
    वहीं चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹71,600
  • मौसम
    आज उदयपुर का तापमान रहा अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थी अब तक की अपडेट हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.