• Tue. Oct 15th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 17 November 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 17 November 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 17 November 2022 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Nov 17, 2022
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर है आज की अपडेट्स लेकर….
  • केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री ने मीडिया और मनोरंजन उद्योग को अपने कंटेंट का स्व नियमन करने का आह्वान किया और कहा स्व नियमन के अभाव में समाज सरकारी हस्तक्षेप की मांग करेगा।
    वाराणसी में आज से 1 महीने तक चलने वाले काशी तमिल संगमम की शुरुआत हो गई है।
  • राजस्थान में चिकित्सा विभाग द्वारा वर्ल्ड एंटीमाइक्रोबियल्स अवेयरनेस वीक के तहत कल से रोगाणु रोधी प्रतिरोध के प्रति आमजन को जागरूक करने के लिए विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे
  • उदयपुर में ओड़ा रेलवे ट्रैक पर ब्लास्ट करने के मामले में आज पुलिस ने खुलासा करते हुए साजिश रचने वाले तीन आरोपियों सहित एक बाल अपचारी को डिटेन कर हिरासत में लिया है मामले में अग्रिम अनुसंधान जारी है जानकारी के अनुसार उदयपुर के जावर माइंस के एकलिंगपुरा के रहने वाले तीन आरोपियों ने जमीन आवंटन अवधि के बाद सरकारी नौकरी और उचित मुआवजा ना मिलने से नाराज होकर यह कदम उठाया और सरकारी सिस्टम का ध्यान आकर्षित करने के लिए यह साजिश रची जनहानि का कोई उद्देश्य नहीं था वही डूंगरपुर में मिली जिलेटिन की छडो का इस घटना से कोई संबंध नहीं है उल्लेखनीय है कि आरोपी जमीन अवाप्ति करने के बाद कई वर्षों से मुआवजे और सरकारी नौकरी की प्रयास कर रहा था मदद ना मिलने पर उसने यह कदम उठाया जानकारी के अनुसार आरोपियों ने रेलवे लाइन में जमीन अधिग्रहण को लेकर आरटीआई के जरिए जानकारी भी मांगी थी बता दें कि उदयपुर से सलूंबर मार्ग पर स्थित ओडा रेलवे ब्रिज पर डेटोनेटर से ब्लास्ट हुआ जिसकी जांच के लिए देश की बड़ी जांच एजेंसियां मौके पर पहुंची और बारीकी से जांच पड़ताल कर सबूत जमा किए।
  • गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई कलेक्टर और संभागीय आयुक्त की उपस्थिति में हुई और जन अभाव अभियोग निराकरण समिति की बैठक भी हुई। जनसुनवाई में बिजली पानी सड़क आदि से जुड़ी समस्याओं को लेकर परिवादी उपस्थित हुए जिला कलेक्टर ने उन समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
  • वही उदयपुर में आगामी दिनों में होने वाली जी-20 शिखर सम्मेलन की तैयारियों के तहत पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है आए दिन लगने वाले जाम से निजात दिलाने को लेकर भी पुलिस ने पुख्ता प्रबंध करने शुरू कर दिए हैं पुलिस टीमें शहर के प्रमुख चौराहों पर नाकाबंदी के साथ-साथ संवेदनशील और पर्यटन स्थलों पर जांच के विशेष अभियान चला रही है साथ ही आपराधिक गतिविधियां करने वाले बदमाशों पर नकेल कसी जा रही है इसके अलावा रात के समय लेक पेट्रोलिंग शुरू की गई है इसके तहत पुलिस टीम नाव में बैठकर झीलों का निरीक्षण करेगी इसके अलावा शहर में बिना लाइसेंस के चल रहे करीब 300 ओटो को जप्त किया है 350 से अधिक नशेड़ियों को पकड़ा है । पुलिस ने शहर की सुरक्षा के मद्देनजर शहरवासियों से सहयोग करने की भी अपील की गई है।
  • डूंगरपुर के बेणेश्वर धाम में 27 नवंबर से 2 दिसंबर तक पांच दिवसीय धार्मिक आयोजन होगा।
  • प्रदेश का 2023 का वार्षिक कैलेंडर जारी हुआ है जिसमें कर्मचारी 231 दिन काम करेंगे दीपावली समेत अन्य 6 त्यौहार शनिवार रविवार को आएंगे।
  • भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन t20 क्रिकेट मैचों की श्रृंखला का पहला मैच कल खेला जाएगा।
  • कतर फीफा वर्ल्ड कप कप टूर्नामेंट 2022 का आयोजन कल से शुरू हो रहा है आमतौर पर यह टूर्नामेंट जून और जुलाई में होता है लेकिन इन महीनों में कतर में 41 डिग्री सेल्सियस तापमान होने के चलते यह टूर्नामेंट वहां सर्दियों में आयोजित किया जा रहा है वर्ल्ड कप 20 नंवबर से शुरू होकर फाइनल 18 दिसंबर को खेला जाना है।
  • सेंसेक्स बीएसई सूचकांक आज 230 अंकों की गिरावट के साथ 61750 पर बंद हुआ ।
    वहीं निफ्टी 86 अंकों की गिरावट के साथ 18343 पर रहा ।
    सर्राफा
    उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
    सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹5036
    सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹5288
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹67200
  • मौसम
    ठंड का असर धीरे-धीरे तेज हो रहा है पिछले 24 घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 15 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं थी अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ

Leave a Reply

Your email address will not be published.