- हेलो फ्रेंड्स हम हाज़िर है आज के अपडेट्स लेकर …
- रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे के निजी करण का कोई प्रस्ताव नहीं।
- कोविड-19 मरीजोंओं के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 78.86% हुई।
- क्वेरी
नाई की दुकान या ब्यूटी पार्लर जाने पर क्या सावधानी रखें?
विशेषज्ञ बताते हैं कि सबसे पहली बात तो यह है कि बाल कटवाने जाए तो मास्क जरूर लगाएं ।वहां जो सावधानी बताई गई है उसका पालन करें ।यह सुनिश्चित करें कि बाल काटने वाला व्यक्ति मास्क लगाए हो। हो सके तो पी पी किट भी पहने हो ।कैंची कंघी आधी सेनेराइज हो। फिलहाल ऐसे कामों से परहेज करें जिसमें मुंह काफी पास आता हो जैसे कि आईब्रो बनवाना ,फेशियल कराना आदि। - अनलॉक में लोग समझ रहे हैं कि वायरस खत्म हो गया है,उनके लिए क्या सलाह है ?
विषय विशेषज्ञों के अनुसार अब लोग मास्क और भौतिक दूरी से ऊब गए हैं ।ऐसे लोगों को बार-बार हाथ साफ करना समय की बर्बादी लगता है ।लेकिन वायरस से बचने का केवल यही उपाय है जब तक वैक्सीन नहीं आती तब तक कड़ाई से नियमों का पालन करें। ।ध्यान रहे वैक्सीन के सफल होने के बाद भी लोगों तक पहुंचने में लंबा वक्त लग सकता है हमारे देश की जनसंख्या भी बहुत है ,इसलिए जिम्मेदारी को समझते हुए जागरूक नागरिक बने। - ऑक्सफोर्ड को वैक्सीन का ट्रायल दोबारा करने की अनुमति किन शर्तों के साथ दी गई है?
विशेषज्ञ बताते हैं कि सीएम इंस्टीट्यूट भारत में ऑक्सफोर्ड की वैक्सीन का ट्रायल किया जा रहा है पर वैक्सीन पर रोक इसलिए लगाई गई क्योंकि कुछ वॉलिंटियर में बिना कारण कुछ बीमारियां सामने आई तो माना गया कि हो सकता है वैक्सीन के साइड इफेक्ट हो। शोध में पाया गया कि वैक्सीन की वजह से नहीं है। इसलिए भारत में डीजीसीआई ने दोबारा अनुमति दी। लेकिन अभी वैक्सीन के लिए लंबी चुनौती है सफल होने के बाद एक-एक व्यक्ति तक पहुंचना सबसे बड़ी चुनौती है ।जब तक सोशल वैक्सीन यानी मास्क को ना भूलें और सोशल डिस्टेंसिंग भी बहुत जरूरी है। - आज से अधिक मास या पुरुषोत्तम मास प्रारंभ हो गया है।
- पंचायत राज चुनाव के तहत उदयपुर जिले की शेष 7 पंचायत समितियों में होने वाले सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव के लिए जारी तीन दिवसीय प्रशिक्षण के आखिरी दिन पीठासीन अधिकारी ने प्रथम मतदान अधिकारियों को मतदान से मतगणना तक की सारी प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया ।अंतिम दिन अतिरिक्त जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने नगर निगम के तीनों प्रशिक्षण स्थलों पर प्रशिक्षण व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मतदान दलों को निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन के अनुसार मतदान संपादित कराने की बात कही ।इस दौरान प्रशिक्षण प्रभारी भी उपस्थित थे।
- राजकीय आयुर्वेद महाविद्यालय उदयपुर द्वारा संचालित घर-घर अमृता अभियान में नगर निगम भी जुड़ गया है। महापौर, उपमहापौर, यूआईटी के पूर्व चेयरमैन, नगर निगम के उद्यान समिति के सदस्य, विभिन्न वार्डो के पार्षदों ने उदयपुर में गिलोय पौधरोपण किया ।गौरतलब है कि महाविद्यालय द्वारा 11000 से अधिक गिलोय के पौधे तैयार किए गए हैं ।गिलोय का उपयोग संक्रमण से बचाव एवं इमयूनिटी वृद्धि और पाचन तंत्र के विकारों में प्रमाणिक है। इस दौर में गिलोय का उपयोग काफी प्रभावी है। गुलाब बाग में 400 से अधिक नीम के पेड़ हैं नगर निगम के साथ मिलकर महाविद्यालय द्वारा गुलाब बाग में नीम के पेड़ के साथ गिलोय के पौधे लगाने का लक्ष्य और संकल्प है
- राज्य के विभिन्न गांवों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से राज्य में हरित जलवायु निधि जी सी एक्ट के तहत प्रस्तुत प्रस्ताव पर मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान को गति प्रदान करने और अब तक की स्थिति की समीक्षा के लिए हरित जलवायु निधि का एक दल उदयपुर आया ।वाटर शेड सेल के अधीक्षण अभियंता और परियोजना प्रबंधक ने बताया कि टीम में नाबार्ड के उप महाप्रबंधक व अन्य सदस्यों ने पंचायत समिति सराडा के विभिन्न गांव का अवलोकन किया और हरित जलवायु निधि के तहत करवाए जाने वाले कार्यो की जानकारी ली।
- Corona update Rajasthan
Cumulative positive 1,11290
Active cases: 17,717 - प्रदेश में आज 810 नए कोरोना वरीज मिले। उदयपुर में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 3,645 पर
- प्रदेश की 1003 ग्राम पंचायतों में पंच और सरपंच के चुनाव के लिए कल नामांकन पत्र भरे जाएंगे।
- सेंसेक्स
बीएसई सूचकांक आज 134.03 की गिरावट लेकर 38845.82 पर बंद हुआ।
वहीं निफ्टी 11.15 अंकों की गिरावट के साथ 11504.95 पर रहा। - सराफा बाजार से जानकारी
उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹5020
सोना 24 कैरेट 1 ग्राम 5271 रुपए
वहीं चांदी 1 किलो बार का भाव रहा 67800 ₹ - उदयपुर का तापमान रहा आज 28 डिग्री सेल्सियस के आसपास।
- तो ये थी हमारी आज की अपडेट्स, हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….
Udaipur Latest News 17 september 2020 | उदयपुर की ताजा खबर | Udaipur Latest News 16 september 2020 | उदयपुर की ताजा खबर | Udaipur Top News Today | 18 september 2020र | Udaipur Top News Today | 18 september 2020
