- सच्चा सौदा बिरला को पाए ,पूरे सतगुरु मिले मिलाएं ….हेलो फ्रेंड्स.. आज की अपडेट लेकर हम हाजिर हैं ..
.1
देश में कोविड-19 स्वस्थ होने वाले रोगियों की संख्या 19 लाख के पार हुई ।स्वस्थ होने की दर बढ़कर 73.18% हुई है।। वही पिछले 24 घंटों में देश में 58 हजार के करीब नए मरीजों की पुष्टि हुई है। इस समय देश में 676900 रोगियों का इलाज चल रहा है ।घरेलू टीका निर्माताओं प्रतिनिधियों की कल की बैठक में जानकारी दी गई कि स्वदेश निर्माण प्रक्रिया में कई दवा कंपनियां इस समय टीके के विकास के विभिन्न स्तरों पर पहुंची है। - कोरोना अपडेट
राज्य में अब तक कुल रोगियों की संख्या है 63.324
एक्टिव केस.. 14462 पिछले 24 घंटों के दौरान राज्य में 694 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. इनमें सर्वाधिक भीलवाड़ा जिले में 148 नए रोगी मिले हैं ।वही उदयपुर में आज तक के कोरोना रोगियों की संख्या हो गई है.. 2052 - कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हम सभी को सभी एहतियाती कदम उठाने चाहिए ।सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन करते हुए किसी तरह की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए।साथ ही विशेषज्ञों की राय है कि अनावश्यक कार्य से घर से बाहर ना निकले। हाथों को साफ रखें , साथ ही कोरोना के असर को रोकने के लिए सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
- कोरोना काल और सामान्य दिनों में चिकित्सकों की कोई कमी न रहे इसके लिए 2000 डॉक्टर की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली गई है ।चिकित्सकों को जल्दी नियुक्ति देने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं।
- हम संघर्षों और उनके समाधान के द्वारा ही आगे बढ़ते हैं ,….यह कथन है महान स्वतंत्रता सेनानी subhसुभास चंद्र बोस का, जिन की आज पुण्यतिथि है
- नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्म 23 जनवरी 18 97 को हुआ। सुभाष चंद्र बोस ने सशक्त क्रांति द्वारा भारत को स्वतंत्र कराने के उद्देश्य से 21 अक्टूबर 1943 को आजाद हिंद सरकार की स्थापना की और आजाद हिंद फौज का गठन किया ।इस संगठन के पतीक चिन्ह पर एक झंडे पर दौड़ते हुए बाघ का चित्र बना होता था। नेताजी अपनी आजाद हिंद फौज के साथ 4 जुलाई 1944 को बर्मा पहुंचे। यहां पर ही उन्होंने अपना प्रसिद्ध नारा। ” तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा” दिया। 18 अगस्त 1945 को तोक्यो जाते समय ताइवान के पास नेताजी की मौत हवाई दुर्घटना में हो गई, लेकिन उनका शव नहीं मिल पाया। नेताजी की मौत के कारणों पर आज भी विवाद बना हुआ है ।नमन… श्रद्धांजलि….
- राज्य में जिला स्तरीय हथकरघा बुनकर पुरस्कारों के लिए 31 अगस्त तक आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। जिला उद्योग अधिकारी के अनुसार पिछले 3 सालों से इस पुरस्कार के लिए नहीं चयनित हुए बुनकर इस पुरस्कार के लिए पात्र हैं।
- और अब एक नजर मौसम पर.
राज्य में पिछले चौबीस घंटों में ज्यादातर जिलों में अच्छी बारिश हो रही है, सिरोही, राजसमंद अजमेर और भीलवाड़ा जिलों में कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हुई है। मौसम विभाग ने आज भी पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में भारी वर्षा का अलर्ट जारी किया है ।वहीं उदयपुर में दोपहर बाद से रिमझिम वर्षा का दौर बना हुआ है, इससे दिनभर की उमस से लोगों को राहत मिली है। - Sensex के बारे में जान लेते हैं
BSE सूचकांक आज 477.54 अंकों की बढ़त लेकर 38528 पर रहा, वहीं Nifty भी 138.25 अंक बढ़कर 11385.35 पर बन्द हुआ। - और अब उदयपुर सराफा बाजार से सोने और चांदी के आज के भाव
सोना 22 कैरेट 1 ग्राम का भाव. ₹5406 पर वहीं 24 कैरेट 1 ग्राम का भाव रहा. ₹5148
आज चांदी 1 किलो का भाव रहा 76000 रुपए - तापमान
- आज शहर का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस से 24 डिग्री सेल्सियस के मध्य बना हुआ है।
- प्यार कोई बोल नहीं। प्यार आवाज नहीं ,एक खामोशी है, सुनती है कहा करती है। ना यह बुझती है ।ना रूकती है। ना ठहरी है कहीं। नूर की बूंद है ,सदियों से बहा करती है।। गीतकार का अंदाजा लगाइए ।जिनका आज जन्मदिन है …..
ढेरों शुभ कामनाओं के साथ अब चलते हैं हम, फिर लौटेंगे और अपडेट के साथ ।बने रहिए हमारे साथ…
Udaipur Latest News 18 August 2020 | उदयपुर की ताजा खबर | Udaipur Top News Today | 18 अगस्त 2020
