• Thu. Sep 12th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 18 December 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur latest News 18 December 2023 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 18 December 2023 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Dec 18, 2023
  • हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर…..
  • रक्षा मंत्रालय ने कहा कि भारत में पहली बार डॉक्टरों ने दिल्ली कैंटोनमेंट सेना अस्पताल में दुर्लभ प्राथमिक इम्युनोडेफिशिएंसी बीमारी से पीड़ित बच्चे का सफलतापूर्वक जीवन रक्षक बोन मैरो प्रत्यारोपण किया है। डाक्‍टरों की इस सफलता ने इस प्रकार की समस्‍या से पीड़ित बच्‍चों और परिवारों के लिए आशा के नए द्वार खोले हैं।सात साल के बच्चे में एक वर्ष की उम्र में ARPC1b का निदान किया गया, जो इम्युनोडेफिशिएंसी का एक बहुत ही दुर्लभ रूप है। इस विकार के कारण बच्चे की प्रतिरक्षा प्रणाली गंभीर रूप से प्रभावित और बार-बार जीवन-घातक संक्रमणों और अन्य जटिलताओं से ग्रसित होने के प्रति संवेदनशील हो गई थी।
  • अर्जेंटीना के बाहिया ब्‍लैंका के दक्षिण-पश्चिमी पोर्ट सिटी में रविवार को तेज हवा और बारिश से आए शक्तिशाली तूफान में कम से कम 14 लोगों की मृत्यु हो गई और बहुत से लोग घायल हो गए। रोलर स्‍केटिंग प्रतिस्पर्धा के दौरान एक खेल केन्द्र की छत्त का एक हिस्सा तूफान में गिर जाने के कारण 13 लोगों की मृत्यु हो गई। स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 300 लोगों को वहां से बाहर खाली कराया गया है।
  • उरूग्‍वे के मौसम विभाग ने कहा कि कल तड़के तूफान में पेड़ों के उखड़नें और छतों के गिरनें के कारण कम से कम दो लोगों की मृत्‍यु हुई है।
  • अमरीकी सीमा शुल्क और सीमा सुरक्षा – सीबीपी में प्रवासी सीमा क्रॉसिंग में हुई वृद्धि के कारण ईगल पास और एल पासो टैक्‍सास में अंतर्राष्‍ट्रीय रेलवे क्रॉसिंग पुलों पर परिचालन को अस्‍थायी रूप से बंद करने का निर्णय लिया है।प्रवासियों के गुजरने की प्रक्रिया संबंधी कर्मचारियों को पुननिर्देर्शित करने के लिए परिचालन को बंद करने का काम सोमवार से शुरू है।। पिछले कुछ सप्‍ताहों से  प्रशासन ने टैक्‍सास के ईगल पास, कैलिफोर्निया के लेकविल, ऐरीजोना और सैन इसिड्रो में वाहनों और पैदल यात्रियों के आवागमन को रोके रखा है।अंतर्राष्‍ट्रीय आपराधिक संगठनों की भ्रामक सूचनाओं के कारण प्रवासियों की संख्‍या में वृद्धि हुई है।
  • केंद्र सरकार ने भारत में कोविड के जेएन.1 वैरिएंट मिलने की पुष्टि होने के साथ ही कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी दर्ज किए जाने के बाद राज्यों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं. राज्यों से आग्रह किया गया है कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए सतर्कता बनाए रखें.राज्य सरकारों से कहा गया है कि वे ‘सारी’ (सिवियर एक्यूट रेसपेटरी इलनैस) और आईएलआई (इंफ़्लूएंज़ा लाइक इलनैस) केसेज़ पर नज़र रखें और केंद्र को नियमित रूप से अवगत कराएं.इसके साथ ही  वे सुनिश्चित करें कि टेस्टिंग अधिक से अधिक हो और इसमें आरटी-पीसीआर टेस्ट भी शामिल हैं.इसके साथ ही राज्य सरकारों को पॉज़िटिव सेंपलों को इंसाकॉग लैब में भेजने को कहा गया है ताकि उनकी जीनोम सीक्वेंसिंग की जा सके.
  • करगिल में सोमवार दोपहर भूकंप का झटका महसूस हुआ.अधिकारियों ने तीन बजकर 48 मिनट पर 5.5 तीव्रता के भूकंप की पुष्टि की नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक़, इस भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में दर्ज किया गया है.अब तक इस भूपकंप से किसी तरह के नुकसान की ख़बर नहीं आई है

    जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में सोमवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि कश्मीर में भूकंप के झटके लगे हैं, जिसका केंद्र किश्ताड़ जिले में था। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.6 माफी गई है। इसके अलावा, लद्दाख में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए। लद्दाख में भूकंप का केंद्र कारगिल में था। भूकंप की तीव्रता 5.5 मापी गई।

    संसद के शीतकालीन सत्र का सोमवार (18 दिसंबर) को 11वां दिन है.  सरकार ने आज लोकसभा में टेलीकम्युनिकेशन बिल, 2023 पेश किया. टेलीकम्युनिकेशन बिल, 2023 में भारत सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा के हित में किसी भी या सभी टेलीकम्युनिकेशन सर्विस या नेटवर्क को संभालने, प्रबंधित करने या निलंबित करने की परमिशन देता है.बिल में कहा गया है कि मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों के मैसेज को तब तक नहीं रोका जाएगा, जब तक कि उनका ट्रांसमिशन नेशनल सिक्योरिटी क्लॉज के तहत बैन न हो.बिल के ड्राफ्ट में कहा गया, “केंद्र सरकार या राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों के भारत में प्रकाशित होने वाले प्रेस मैसेज को तब तक रोका नहीं जाएगा, जब तक कि उनके ट्रांसमिशन को सब-सेक्शन (2) के क्लॉज (A) के तहत प्रतिबंधित नहीं किया गया हो.” ड्राफ्ट बिल में यह भी कहा गया है कि सरकार पब्लिक सेफ्टी के हित में व्यक्तियों के बीच किसी भी मैसेज को रोकने का निर्देश दे सकती है. यह सरकार को टेलीकम्युनिकेशन नेटवर्क को सस्पेंड करने का भी अधिकार देता है.

    राष्ट्रीय हस्तशिल्प व लोक कला शिल्पग्राम महोत्सव 30 दिसंबर तक चलेगा.  इस बार शिल्पग्राम उत्सव की थीम वर्ली ट्राइबल आर्ट है. महोत्सव में करीब 400 शिल्पकार शामिल होने पहुंचेंगे.उदयपुर में विश्व विख्यात शिल्पग्राम महोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. इस दस दिवसीय शिल्पग्राम महोत्सव का शुभारंभ 21 दिसंबर को राज्यपाल  ढोल बजाकर करेंगे. इसमें कुचिपुड़ी सहित तमाम क्लासिकल नृत्यों के साथ राजस्थान के ग्रामीण अंचलों के लोक संगीत और फॉक डांस का अनूठा संगम होगा.इस बार के शिल्पग्राम महोत्सव में देश के साथ ही विदेशी कलाकार भी शामिल होंगे. महोत्सव में पद्मश्री से सम्मानित चार प्रसिद्ध कलाकारों के साथ ही अपनी-अपनी आर्ट फॉर्म में सिद्धहस्त और अंतरराष्ट्रीय पहचान बना चुके 16 कलाकार भी प्रस्तुतियों से रिझाएंगे.

  • इस उत्सव में अपनी विधा पर महारत हासिल करने वाले पद्मश्री कलाकारों में महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देने वाली प्रस्तुति वीर मीरा, संगीत नाटक की रचयिता विदुषी सुमित्रा गुहा, ओडिशी नृत्यांगना, कोरियोग्राफर तथा फिल्म निर्मात्री रंजना गौहर, आंध्र प्रदेश के शास्त्रीय नृत्य, कुचिपुड़ी शैली के गुरु और कलाकार वीरनाला जयराम राव और फिल्मों में खूबसूरत गायिकी से मन मोह चुके राजस्थान के जैसलमेर के मांगणियार लोक गायक अनवर खान अपनी म्यूजिकल हार्मोनी जैसी विश्व प्रसिद्ध पेशकश देंगे. मोहिनी अट्‌टम नृत्यांगना, सूफी, भरतनाट्य नृत्य, कथक, तमाशा पेशकश, असम के सत्रीया डांसर कुशल डेका, सूफी डांस और भजन श्रीवास्तव शामिल हैं. इनके साथ ही इंटरनेशनल सेंटर दिल्ली के कलाकारों की कथकली, मैतेई का मणिपुरी रास, पंजाब पुलिस बैंड की धमाकेदार पेशकश, उत्तर पूर्वी फैशन शो, धोद ग्रुप, यारोला पॉपो (फ्रांस), आदि शामिल हैं..

    उदयपुर के हवाला गांव स्थित शिल्पग्राम परिसर में आयोजित होने वाले शिल्पग्राम उत्सव की तैयारियां अब अंतिम दौर में है. शिल्पग्राम में विभिन्न आर्टिजन की करीब 400 स्टॉल्स लगेंगी. इनमें हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित सैकड़ों आइटम्स की बिक्री होगी. इन आइटम्स में ज्वेलरी से लेकर खिलौने तक शामिल होंगे. इसके साथ ही हर वर्ग और उम्र के लोगों के लिए उपयोगी वस्तुएं मिलेंगी.हाट बाजार में प्रतिदिन हजारो लोग आते हैं. उत्सव में आगंतुकों के मनोरंजन का भी पूरा ध्यान रखा गया है. दिन के समय लगने वाले हाट बाजार में जहां लोग जमकर खरीदारी करेंगे, वहीं शाम को विश्व प्रसिद्ध कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुतियों का लुत्फ लेंगे. महोत्सव में आने वाले युवा पर्यटकों को भी अपनी कला का प्रदर्शन करने का पूरा अवसर प्रदान किया जाएगा.

    दुनिया में प्लास्टिक के सूक्ष्म कणों से होने वाला प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच चुका है। पश्चिमी प्रशांत महासागर स्थित 11 किलोमीटर गहरी मारियाना ट्रेंच से लेकर माउंट एवरेस्ट की चोटी तक, पृथ्वी पर लगभग सभी जगह माइक्रोप्लास्टिक पाए गए हैं। अब एक नए अध्ययन से पता चला है कि प्लास्टिक के छोटे-छोटे टुकड़े हमारे बादलों में भी मौजूद हैं और वे हमारे द्वारा खाए और पिए जाने वाली लगभग हर चीज को दूषित कर सकते हैं। जापान में शोधकर्ताओं ने माउंट फूजी और माउंट ओयामा पर चढ़ाई की और उनकी चोटियों पर छाई धुंध के पानी में माइक्रzोप्लास्टिक पाया।

    इस अध्ययन के प्रमुख लेखक हिरोशी ओकोची ने कहा, अगर प्लास्टिक वायु प्रदूषण के मुद्दे से सक्रिय रूप से नहीं निपटा गया, तो जलवायु परिवर्तन और पारिस्थितिक जोखिम एक वास्तविकता बन सकते हैं। इससे भविष्य में अपरिवर्तनीय और गंभीर पर्यावरणीय क्षति हो सकती है। अध्ययन में वैज्ञानिकों ने बादलों से पानी इकट्ठा करने के लिए माउंट फ़ूजी और माउंट ओयामा पर चढ़ाई की। फिर उन्होंने नमूनों के भौतिक और रासायनिक गुणों को निर्धारित करने के लिए उन पर उन्नत इमेजिंग तकनीक लागू की। शोधकर्ताओं ने हवा में मौजूद माइक्रोप्लास्टिक में अलग-अलग प्रकार के नौ पॉलिमर और एक प्रकार के रबड़ की पहचान की, जिनका आकार 7.1 से 94.6 माइक्रोमीटर तक है। बादल के प्रत्येक लीटर पानी में प्लास्टिक के 6.7 से 13.9 टुकड़े पाए गए।

    इसके अलावा ‘हाइड्रोफिलिक’ या जल-प्रेमी पॉलिमर भी प्रचुर मात्रा में थे। शोधकर्ताओं के अनुसार, इससे पता चलता है कि ये कण तेजी से बादल बनने की प्रक्रिया में एक बड़ी भूमिका निभाते हैं। इस प्रकार जलवायु प्रणालियों में उनका योगदान महत्वपूर्ण होता हैं। ओकोची ने कहा, जब माइक्रोप्लास्टिक ऊपरी वायुमंडल में पहुंचते हैं और सूरज की रोशनी से पराबैंगनी विकिरण के संपर्क में आते हैं,तब उनमें क्षय होने लगता है। इससे ग्रीनहाउस गैसों में वृद्धि होती है।

    नए प्रमाणों ने माइक्रोप्लास्टिक को व्यापक पर्यावरणीय नुकसान के अलावा, हृदय और फेफड़ों के स्वास्थ्य तथा कैंसर से जोड़ा है। माइक्रोप्लास्टिक हाल के वर्षों में सुर्खियों में आए हैं,क्योंकि उनके अनुचित निपटान के परिणामस्वरूप कई टन कचरा समुद्र में पहुंच गया है। हर साल प्लास्टिक कचरे की बहुत बड़ी मात्रा का पुनर्चक्रण नहीं होता। इसका मतलब यह है कि वह समुद्री पारिस्थितिक तंत्र में मिल रहा है। कणों के अलग-अलग आकार के कारण वर्तमान जल प्रणालियां माइक्रोप्लास्टिक प्रदूषण को प्रभावी ढंग से फिल्टर करने में असमर्थ हैं। प्लास्टिक हजारों वर्षों तक नष्ट नहीं होता और अनुमान है कि महासागरों में पहले से ही प्लास्टिक की लाखों वस्तुएं मौजूद हैं। भविष्य में यह संख्या और भी बढ़ेगी। विशेषज्ञों का कहना है कि यदि प्लास्टिक के पुनर्चक्रण के लिए कठोर कदम नहीं उठाए गए तो दुनिया के महासागरों में प्लास्टिक कचरे की मात्रा 2050 तक मछलियों से अधिक हो जाएगी।

    एक अन्य शोध से पता चला कि दुनिया का 80 प्रतिशत से अधिक नल का पानी प्लास्टिक से दूषित है। अमेरिका के मिनेसोटा विश्वविद्यालय के विशेषज्ञों ने पाया कि अमेरिका में पानी में प्लास्टिक प्रदूषण की दर 93 प्रतिशत है जो दुनिया में सबसे अधिक है। कुल मिलाकर दुनिया भर के दर्जनों देशों के 83 प्रतिशत पानी के नमूनों में माइक्रोप्लास्टिक पाया गया है। बोतलबंद पानी एक सुरक्षित विकल्प नहीं हो सकता है, क्योंकि विज्ञानियों को उसमें भी दूषित नमूने मिले हैं।

    एक अन्य अध्ययन से पता चला कि मनुष्य के शरीर में भी प्रतिदिन विषाक्त माइक्रोप्लास्टिक कण पहुंच रहे हैं। इन कणों की मात्रा इतनी अधिक है कि सप्ताह भर में एक पूरे क्रेडिट कार्ड जितना माइक्रोप्लास्टिक सांस के जरिये हमारे शरीर में प्रवेश कर रहा है। ‘फिजिक्स ऑफ फ्लुइड्स’ पत्रिका में प्रकाशित निष्कर्षों में चेतावनी दी गई है कि प्लास्टिक उत्पादों के क्षरण से उत्पन्न होने वाले सूक्ष्म कण हमारी श्वसन प्रणाली सहित संपूर्ण स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा पैदा कर सकते हैं। वैज्ञानिकों ने श्वसन प्रणाली के ऊपरी वायुमार्ग में माइक्रोप्लास्टिककणों के परिवहन और जमाव का विश्लेषण करने के लिए एक कंप्यूटर मॉडल विकसित किया था। इस दल में सिडनी के प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक भी शामिल थे।

    माइक्रोप्लास्टिक कण दरअसल प्लास्टिक के सूक्ष्म कण होते हैं जो आमतौर पर 5 मिलीमीटर से कम लंबाई के होते हैं। ज्यादातर ये कण लंबी अवधि में बड़े प्लास्टिक उत्पादों के विखंडन से उत्पन्न होते हैं। अत्यंत सूक्ष्म कणों को माइक्रोबीड्स भी कहा जाता है जिन्हें सौंदर्य उत्पादों और टुथपेस्ट आदि में प्रयुक्त किया जाता है। पिछले कुछ वर्षों से विज्ञानी लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि इन कणों से स्वास्थ्य पर कई तरह के प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकते हैं। इन कणों के बिस्फेनॉल और फेलेट्स जैसे रासायनिक घटक हार्मोनों को बाधित करने के लिए जाने जाते हैं। ये रसायन कैंसर, बांझपन और समय-पूर्व यौवन से जुड़े हुए हैं। हाल के अध्ययनों से यह भी पता चला है कि मानव वायुमार्ग की गहराई में मौजूद माइक्रोप्लास्टिक श्वसन प्रणाली के लिए गंभीर खतरे पैदा कर सकते हैं।दुनिया में माइक्रोप्लास्टिक का उत्पादन बढ़ रहा है। हवा में माइक्रोप्लास्टिक का घनत्व काफी बढ़ रहा है। शोधकर्ताओं ने धीमे और तेज सांस लेने की स्थिति में 1.6 से 5.56 माइक्रोन के विभिन्न माइक्रोप्लास्टिक कणों के प्रवाह का पता लगाया। नए अध्ययन में पाया गया कि विषाक्त प्रदूषकों वाले ये प्लास्टिक कण नाक की गुहा या गले के पीछे इकट्ठा होते हैं। उनके जमा होने की दर सांस लेने की स्थिति और कणों के आकार पर निर्भर करती है।  वायुमार्ग की जटिल और अत्यधिक विषम संरचनात्मक आकृति तथा नाक की गुहा और गले के मध्य भाग में जटिल प्रवाह व्यवहार के कारण माइक्रोप्लास्टिक कण अपने प्रवाह पथ से विचलित हो जाते हैं और इन क्षेत्रों में जमा हो जाते हैं।

    दुनियाभर में कई ऐसी खूबसूरत जगहें मौजूद हैं, जिन्हें स्वर्ग सा सुंदर माना जाता है. हाल ही में एक ऐसी ही जगह का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर लोगों को अपना दीवाना बना रही है, जिसे ‘जादुई’ घाटी के नाम से भी जाना जाता है. इस घाटी की खास बात ये है कि, यहां से होकर बहने वाली नदी मौसम के हिसाब से रंग बदलती है, जिसके चारों ओर का नजारा बेहद अद्भुत लगता है, जो किसी दूसरे ग्रह की तरह दिखता है. , ये खूबसूरत घाटी जोकुलडालुर इलाके में स्थित है, जिसे स्टुअलागिल  नाम से भी जाना जाता है. यूं तो आइसलैंड को ‘आग और बर्फ’ की धरती कहा जाता है, लेकिन यहां की खूबसूरती को देखकर लोग इसके दीवाने हो जाते हैं. स्टुअलागिल अपनी बेसाल्ट चट्टानों और जोल्का नदी के लिए जानी जाती है. कहा जाता है कि, स्टुअलागिल घाटी आइसलैंड के छिपे हुए रत्नों में से एक है, जिसका निर्माण एक नदी के तेज बहाव के कारण हुआ था. यहां स्टडलाफॉस  नाम का एक बेहद सुंदर झरना भी है. इस झरने और खूबसूरत घाटी को देखने के लिए यहां बड़ी संख्या में लोग आते हैं.दावा किया जाता है कि, आइसलैंड में बेसाल्ट कॉलम्स  की सबसे अधिक संख्या यहीं है. इस घाटी से होकर बहने वाली नदी मौसम के हिसाब से रंग बदलती है. मार्च से जुलाई तक पानी का रंग नीला-हरा होता है और फिर जैसे-जैसे गर्मियों के आखिर तक ग्लेशियर से पिघला हुआ पानी बढ़ते-बढ़ते नदी का रंग हल्के भूरे रंग  में बदल जाता है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर इस घाटी के वीडियो को @gunsnrosesgirl3 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. महज 27 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 4.2 मिलियन लोग देख चुके हैं, जबकि 64 हजार से ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है.

    वर्ष 2023 बीतने वाला है और नया साल यानी वर्ष 2024 दस्तक देने के तैयार है। नए साल को लेकर नई उम्मीदें होंगी, कुछ नए संकल्प होंगे। आप अपने अपनों को सबसे अनूठे अंदाज में शुभकामनाएं देना चाहते होंगे, अपने भविष्य के बारे में जानना चाहते होंगे………..

    साल 2023 के आखिरी महीने के 16 दिन दिन बीत चुके हैं। यह महीना कुछ वित्तीय कामों को निपटाने का भी आखिरी महीना है। 31 दिसंबर को कई कामों की डेडलाइन समाप्त हो रही है। इसमें भारतीय रिजर्व बैंक ने 31 दिसंबर,2023 तक बैंक लॉकर एग्रीमेंट का रिन्युअल अनिवार्य कर दिया है। अगर आप अपना बैंक लॉकर एग्रीमेंट रिन्यू नहीं करते हैं तो आपका बैंक लॉकर सीज हो जाएगा।

     

    शाह रुख खान की फिल्म डंकी दो दिन बाद सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। दर्शकों के बीच फिल्म का लेकर काफी बज बना हुआ है। फिल्म के टीजर और ट्रेलर से लेकर गाने सभी दर्शकों को खूब पसंद आ रहे हैं। वहीं अब 18 दिसंबर को शाह रुख खान की फिल्म का नया गाना बंदा रिलीज हुआ है।डंकी की ट्रेलर के बाद फिल्म के तीन गाने ‘लूट पुट गया’, ‘निकले थे कभी हम घर से’ और ‘ओ माही’ रिलीज हो चुके है। वहीं आज मूवी का चौथा गाना  ‘बंदा’ भी  मेकर्स ने रिलीज कर दिया। बाकि गानों की तरह इस गाने को फैंस का ढेर सारा प्यार मिल रहा है। इस गाने की खास बात यह है कि इसे पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ ने  गाया है।

    शाह रुख खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर इस गाने को शेयर करते हुए लिखा, तुम जो मांग लोगे दिल तो ये जान देगा बंदा….वादों का इरादों का और अपने यारों का यार और एक और यार दिलजीत दोसांझ पाजी ने इस गाने में जान भर दी है। हार्डी को सभी के प्यार के लिए बंदा बनाने के लिए धन्यवाद और प्यार पाजी। इस गाने में शाहरुख और तापसी के लिए दूसरों से लड़ाई करते हुए नजर आ रहे हैं।

    बॉलीवुड एक्ट्रेस बिपाशा बसु और उनके पति करण ग्रोवर अपनी डेढ़ साल की बेटी देवी के साथ लेकसिटी पहुंचे। यहां शनिवार बीती रात को होटल  में होटल की 120वीं वर्षगांठ के जश्न में शरीक हुए। इस मौके पर होटल में 111 फीट ऊंचा रेड कलर में सुंदर क्रिसमस ट्री बनाया गया। रंग-बिरंग लाइटिंग से जगमग यह क्रिसमस ट्री बेहद आकर्षण का केन्द्र रहा।शहर इन दिनों पर्यटकों से गुलज़ार नज़र आ रहा है। अब देशी-विदेशी सैलानियों के साथ बॉलीवुड कलाकार भी उदयपुर घूमने के लिए पहुंच रहे हैं।  जहां 2 दिन उदयपुर में बिताने के बाद सोमवार को बिपाशा बसु और उनके पति करण ग्रोवर मुंबई के लिए रवाना हुए। यहाँ वे ताज़ अरावली की वर्षगांठ में शामिल हुए। इस दौरान काफी खूबसूरत माहौल नज़र आ रहा था। उनके वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

     

  •  बीएसई का सेंसेक्स एक सौ 69 अंक लुढक कर 71 हजार 315 पर पहुंच गया। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 38 अंक नीचे आकर 21 हजार 419 पर बंद हुआ। अंतर बैंकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया आज डॉलर के मुकाबले 83 रुपये 6 पैसे प्रति डॉलर के स्‍तर पर बंद हुआ।
  • मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज में फरवरी के वायदा कारोबार में सोना 62 हजार 50 रुपये प्रति दस ग्राम पर था। मार्च अनुबंध वाली चांदी 74 हजार 510 रुपये प्रति किलो ग्राम पर थी। अंतर्राष्‍ट्रीय बाजारों में ब्रेंट कच्‍चे तेल की कीमत 77 डॉलर 3 सेंट प्रति बैरल पर चल रही थी।
  • ।उदयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
  • सोना 22 कैरेट 1 ग्राम₹  5834 सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹ 6126
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹₹ 79700
  • मौसम
  • हिमाचल प्रदेश में 22 दिसंबर से वेस्टर्न डिस्टरबेंस  फिर एक्टिव हो रहा है। इससे पर्यटकों को व्हाइट क्रिसमस की आस बंध गई है। मगर, बारिश-बर्फबारी से पहले ही पहाड़ों पर सुबह शाम शीतलहर चल रही है। इससे प्रदेश के 7 शहरों का पारा माइनस में चला गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, लाहौल स्पीति के कुकुमसैरी में बीती रात न्यूनतम तापमान -8.2 डिग्री पहुंच गया। इसी तरह बीते 24 घंटे के दौरान अन्य शहरों का तापमान में भी गिरा है।
  • तमिलनाडु के कई हिस्‍सों में तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने यहां अगले सात दिनों के लिए तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। क्षेत्रीय मौसम विभाग ने तमिलनाडु के विरूधुनगर, मदुरै और थेनी जिलों में तेज बारिश जारी रहने का अनुमान व्यक्त किया है।लगातार बारिश के कारण राज्य सरकार ने तिरुनेलवेली, थिटुकुडी, कन्याकुमारी और तेनकासी के सभी कार्यालयों और शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश की घोषणा कर दी है। अगली घोषणा तक विश्वविद्यालय की परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं।लगातार बारिश के कारण जनजीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है। पापनासम सर्वलार बांध भर चुका है।तामिरबरणी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जल निकाय तेजी से भरने के कारण अत्‍यधिक पानी छोड़ा गया है, जिससे अचानक बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है।राज्‍य सरकार ने निचले स्थानों पर रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर जाने की सलाह दी है। जिला प्रशासनों को स्थिति से निपटने के लिए तत्काल नैदानिक उपाय करने को कहा गया है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ टीमों को राहत और बचाव कार्य के लिए तैनात कर दिया गया है। 7,000 से अधिक लोगों ने तूतीकोरीन जिले के 84 राहत शिविरों में आश्रय लिया है। 80 से अधिक नावों को राहत और बचाव कार्यों के लिए तैनात किया गया है। केन्‍द्र सरकार से बाढ़ में फंसे लोगों के लिए खाद्य सामग्री और आवश्‍यक सामान गिराने और बचाव कार्य के लिए सेना, नौसेना और वायुसेना को तैनात करने का आग्रह किया गया है।थूथुकुडी, श्रीवैकुंठम, सातांकुलम और तिरूचेन्‍दूर में पिछले 24 घंटों में 50 से 95 सेंटीमीटर से अधिक बारिश हुई है।क्षेत्रीय मौसम विभाग का अनुमान है कि बारिश जारी रहेगी। पश्चिमी घाटों पर भी तेज बारिश होने से मुल्‍लापेरियार बांध का जल स्‍तर 136 फीट पर पहुंच गया है। इस कारण बाढ़ की चेतावनी जारी कर दी गई है।
  • दिल्ली में दिसंबर महीने की शुरुआत में न्यूनतम तापमान लगभग 9 डिग्री रहता है और महीने के अंत तक सामान्य तापमान 6-7 डिग्री तक पहुंच जाता है।इस विशेष महीने में, दिल्ली में वास्तव में कोई बारिश नहीं हुई है। 4 दिसंबर को हल्की बूंदाबांदी हुई थी, अन्यथा, अब तक राष्ट्रीय राजधानी में व्यावहारिक रूप से कोई बारिश नहीं हुई है।इसके अलावा, तापमान में भी बदलाव आया है  अब, चूंकि पश्चिमी विक्षोभ दूर चला गया है, हम तापमान में गिरावट की उम्मीद कर सकते हैं।हालाँकि, 24 दिसंबर या उसके आसपास, हम एक बार फिर ताजा पश्चिमी विक्षोभ की उपस्थिति के कारण तापमान में वृद्धि देख सकते हैं।आने वाले दिनों में घने कोहरे की संभावना नहीं है, जिससे रेल, सड़क या हवाई यातायात बाधित हो। हालांकि 24-26 दिसंबर के बीच तापमान में बदलाव हो सकता है, लेकिन  राष्ट्रीय राजधानी में बारिश की उम्मीद नहीं है।
  • राजस्थान के सीकर, माउंट आबू, भरतपुर, जैसलमेर, धौलपुर, पाली, बीकानेर, बांसवाड़ा और उदयपुर में रहने वाले लोग इस वक्त सर्दी का प्रकोप झेल रहे हैं.राजस्थान में सर्दी का सितम जारी है. सुबह और शाम को सर्दी के तेवर तीखे देखे जा रहे हैं. दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिलती है, लेकिन शाम होते ही फिर से सर्दी का असर शुरू हो जाता है.माउंट आबू में सर्दी का असर सबसे ज्यादा है. आज यहां न्यूनतम तापमान -1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. यह इस सीजन में तीसरी बार है जब माउंट आबू में तापमान -1 डिग्री से नीचे चला गया है.सीकर जिले में तापमान में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पिछले दिनों तापमान 5 डिग्री से भी नीचे चला गया था, लेकिन बीते दो दिन तक न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी हुई है. आज यहां न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.बांसवाड़ा में सुबह और शाम को सर्दी के तेवर तीखे देखे जा रहे हैं. जिले का न्यूनतम तापमान 15 और अधिकतम तापमान 26 डिग्री बना हुआ है.
  • उदयपुर में दिसम्बर में सर्दी असर दिखाने लगी है. न्यूनतम पारा 11 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम 22 डिग्री दर्ज, सवेरे सवेरे सर्दी का असर लेकिन, दोपहर में कड़क धुप और शाम होते ही सर्दी, दोहरे मौसम ने  आमजन को परेशान.किया दिसंबर की शुरुआत में सक्रिय हुए दो पश्चिमी विक्षोभ के असर से बारिश के बाद लेकसिटी में लगभग सप्ताह भर तक सर्दी और कोहरे का प्रभाव बढ़ा था। इसके बाद के मौसम शुष्क बना हुआ है। दिन में तेज धूप सर्दी से राहत दे रही है, लेकिन रातें सर्दी का अहसास करा रही है।मौसम विभाग ने माह के अंत तक प्रदेश में शीतलहर का दौर शुरू होने और ठिठुरन वाली सर्दी का असर बढ़ने का पूर्वानुमान जताया है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में अजमेर, उदयपुर और बीकानेर संभाग में तापमान सामान्य से अधिक रहने की संभावना है।मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार अगले चार दिन मौसम शुष्क रहेगा। 23-24 दिसंबर के दौरान एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है। प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश के भी आसार रहेंगे।
  •  उदयपुर में  पिछले 24 घंटों के दौरान  तापमान रहा अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम  9 सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ…

Leave a Reply

Your email address will not be published.