• Thu. Apr 18th, 2024

Udaipur News

Udaipur News Today | Udaipur News Live | उदयपुर न्यूज़ | उदयपुर समाचार

Udaipur Latest News 18 july 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 18 july 2022 उदयपुर की ताजा खबर Udaipur Latest News 18 july 2022 उदयपुर की ताजा खबर

Byadmin

Jul 18, 2022
  •  हेलो फ्रेंड्स हम हाजिर हैं आज की अपडेट्स लेकर….
  • नई दिल्ली के संसद भवन और राज्यों की विधानसभा परिसर में आज राष्ट्रपति पद के लिए मतदान हुआ। इससे संबंधित व्यवस्थाओं की निगरानी के लिए 37 पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई थी मतों की गिनती 21 जुलाई को होगी इस दौरान भी पर्यवेक्षक प्रक्रिया की निगरानी करेंगे वर्तमान राष्ट्रपति का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है।देश में हर जगह शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण ढंग से राष्ट्रपति के चुनाव आयोजित हुए विभिन्न राज्यों के सहायक रिटर्निंग अधिकारी शाम को सड़कों और उड़ानों के माध्यम से सील मत पेटियां के साथ पहुंचेंगे।
  • राज्य विधानसभा परिषद में राष्ट्रपति निर्वाचन 2022 के तहत मतदान हुआ इसमें प्रदेश के 198 विधायकों ने अपने मत का प्रयोग किया मतदान के बाद बैलट बॉक्स और अन्य निर्वाचन सामग्री कड़ी सुरक्षा के बीच दिल्ली रवाना की गई देश के 200 विधायकों में से 198 विधायकों ने अपने मत का प्रयोग किया मतगणना 21 जुलाई को सुबह 11:00 बजे संसद भवन नई दिल्ली में होगी।
  • संसद का मानसून सत्र आज शुरू हुआ दोनों सदनों की कार्रवाई महंगाई और अन्य मुद्दों पर हुए हंगामे के बीच दिनभर हुए स्थगित कर दी गई।
  • अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी का शिवलिंग पूरी तरह पिघल गया है इस बार यात्रा खत्म होने से पहले शिवलिंग पूरी तरह से पिघल गया है और इससे यात्रियों को बाबा के बर्फीले रूप के दर्शन नहीं होंगे पिछले कुछ सालों से यात्रा पूरी होने से पहले ही बर्फीला शिवलिंग पिघल रहा है वही अब तक कम से कम 2 लॉक श्रद्धालु पवित्र अमरनाथ गुफा के दर्शन कर चुके हैं।
  • कई वस्तुओं पर माल और सेवा कर की नई दरें पर आज से लागू हो गई कुछ वस्तुओं पर अधिक और कुछ वस्तुओं पर दर कम की गई है कुछ वस्तुओं पर छूट वापस भी ले ली गई है चेक जारी करने के शुल्क के रूप में बैंक अब 18% जीएसटी लेंगे प्रतिदिन₹1000 तक के होटल के कमरे के लिए 12% का कर लिया जाएगा सोलर वाटर हीटर पर 12% जीएसटी ली जाएगी ई-कचरा पर जीएसटी 5% से बढ़ाकर 18% हो गई है माल ढुलाई और रोपवे के यात्रियों के लिए दर घटाकर 5% कर दी गई है विद्युत चलित वाहनों पर 5% की छूट दी गई है बिना ब्रांड वाले खाद्य पदार्थ जिनमें अनाज दालें और 25 किलो आटे पर कोई जीएसटी नहीं लगेगा यदि 10 -10 किलो के 10 पैकेट एक साथ बेचे जाते हैं तो इस पर जीएसटी लगेगा।
  •  आज अंतरराष्ट्रीय नेल्सन मंडेला दिन बस है दिवस है यह दिन नस्ली भेदभाव और मानवाधिकारों के हनन के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति के 67 साल के लंबे संघर्ष को सम्मान देते हुए मनाया जाता है।
  • दुबई से 13 मई को केरल पहुंचे एक 31 वर्षीय निवासी को मंकीपॉक्स से संक्रमित पाया गया है यह केरल में मंकीपॉक्स का दूसरा रोगी है इससे पहले 12 जुलाई को संयुक्त अरब अमीरात से तिरुवंतपुरम पहुंचे कोल्लम के निवासी में भी इस रोग की पुष्टि हुई थी।
  • मध्य प्रदेश के धार में खलघाट पुल से एक यात्री बस नर्मदा नदी में गिर गई इस बस में 40 यात्री इंदौर से महाराष्ट्र जा रहे थे अब तक 13 शव निकाले जा चुके हैं  इनमे उदयपुर के 2 लोग शामिल हैं ड्राइवर कंडक्टर सहित 12 मृतकों के शव निकाले जा चुके हैं।
  • भगवान शंकर को समर्पित सावन माह के पहले सोमवार को आज मंदिरों में दर्शनों के लिए लोग उमड़ पड़े सुबह से मंदिरों में विशेष सजावट और पूजा पाठ भक्ति वंदन के चलते विशेष रौनक रही । सोलह सोमवार के व्रत भी इस दौरान किए जाते हैं मान्यता है इससे हर मनोकामना पूरी होती है।
  •  उदयपुर में रविवार को दो बाइक सवार युवकों ने एक व्यापारी को राह चलते जान से मारने की धमकी दी पुलिस इस मामले में सीसीटीवी खंगाल रही है पीड़ित ने घंटाघर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है इससे पहले शनिवार को भी व्यापारियों को जान से मारने की धमकी मिली थी पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है फिलहाल मामले की जांच की जा रही है व्यक्ति के घर पर पुलिस का जवान लगा दिया गया है।
  • उदयपुर में आज कोरोना के 15 नए केस सामने आए अब एक्टिव केस बढ़कर 77 हो गए हैं ये सभी होम
    आइसोलेशन में है।
  • पुलिस ने पाबंद  अवधि में पुनः झगड़ा करने वाले पांच व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है इन्होंने पाबंदियों की शर्तों का उल्लंघन किया इस कारण सभी को वापस गिरफ्तार किया गया और शेष अवधि के लिए जेल में रखा गया है।
  • शहर के एक निजी स्कूल में बकाया फीस के साथ पेनल्टी लगाने का मामला सामने आया है अभिभावकों के अनुसार कोरोना काल में फीस नहीं जमा कराने के चलते फीस बकाया है इस साल शुरू हुए सेशन की फीस के साथ लेट फीस के साथ पेनल्टी लगाई गई है। इस मुद्दे पर स्कूल प्रबंधन और छात्रों के अभिभावकों के बीच विवाद चल रहा है जिसका छात्रों पर असर पढ़ रहा है।
  •  जिला कलेक्टर ने सभी विभागों की साप्ताहिक समीक्षा बैठक की जिसमें पीडब्ल्यूडी को मानसून के मद्देनजर निर्देश दिए गए साथ ही हादसों को रोकने के लिए बरसात में खराब होने वाली सड़कों को समय से रिपेयर करने के अलावा जलदाय विभाग से पेयजल की गुणवत्ता निश्चित करने के निर्देश दिए गए जिला कलेक्टर ने विद्युत विभाग को भी निर्बाध विद्युत आपूर्ति के निर्देश दिए वहीं अगले दिनों होने वाली रीट परीक्षा के मद्देनजर विद्युत कटौती न करने के लिए कहा गया साथ ही जिला कलेक्टर ने कृषि उपनिदेशक से बीज आपूर्ति के संबंध में भी चर्चा की और जिले भर के बांधों में पानी की वर्तमान स्थिति की जानकारी ली गई इस अवसर पर सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
  •  1 से 3 अगस्त तक संभाग स्तरीय गांधी दर्शन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन होगा जिसमें संभाग के सभी जिलों से प्रतिभागी उदयपुर में जुड़ेंगे इन 3 दिनों में विभिन्न तरह के आयोजन होंगे जिसे लेकर तैयारियां की जा रही हैं
  •  धार जिले के खलघाट में नर्मदा नदी पर हुई दुर्घटना पर मध्य प्रदेश प्रशासन द्वारा राहत और बचाव कार्य जारी है मुख्यमंत्री के निर्देश पर धार जिला प्रशासन द्वारा घटना के संबंध में सहायता और आवश्यक जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। यह है 93293 01390 और 7000 4 02972 आदि इन नंबर पर संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्रा
  • भारतीय ग्रैंडमास्टर और प्रज्ञान आनंद ने सर्बिया में पैरा सीन ओपन ए शतरंज टूर्नामेंट 2022 जीत लिया है 9 दौर के मुकाबलों में इस 16 वर्षीय खिलाड़ी ने 8 अंक हासिल किए प्रज्ञान आनंद 28 जुलाई से चेन्नई में होने वाली 44 में शतरंज ओलंपियाड में भारतीय दल का हिस्सा होंगे।
  • सेंसेक्स
  • बीएसई सूचकांक आज 760 अंकों की बढ़त लेकर 54521 पर रहा।
  • वहीं निफ्टी 229 अंक बढ़कर 16278 पर बंद हुआ
  • ।सर्राफा
    दयपुर में दोनों कीमती धातुओं के भाव इस प्रकार रहे
  • सोना 22 कैरेट 1 ग्राम ₹4729
  • सोना 24 कैरेट 1 ग्राम ₹4965
    चांदी 1 किलो बार का भाव रहा ₹61300
  • मौसम
  • इस बार जुलाई के 15 दिनों में ही प्रदेश के बांधों में 10% से ज्यादा पानी आ चुका है बीसलपुर बांध ने केचमेंट एरिया में हुई बारिश के चलते पानी की अच्छी आवक हुई है इससे जयपुर अजमेर और टोंक की जलापूर्ति को सहारा मिलेगा वही जोधपुर में मानसून की सुस्ती के कारण बांध खाली हैं वही उदयपुर जयपुर कोटा के 595 बांधों में 10 से 12% तक ज्यादा पानी की आवक हुई है ।मानसून के पहले दौर के खत्म होने के साथ ही उदयपुर में कई बांध और तालाब छलक चुके हैं फतेह सागर में पानी की आवक शुरू हो गई है बड़ा मदार बांध से फतेह सागर में पानी आ रहा है अब फतेह सागर का जलस्तर 6.7 फीट हो गया है कैचमेंट क्षेत्र में अच्छी बरसात के चलते फतेह सागर में पानी की आवक यूं ही जारी रही तो यह जल्दी ही ओवरफ्लो हो सकता है वहीं उदय सागर का जलस्तर भी बढ़ कर 18 फीट 2 इंच हो गया है मादडीर बांध का जलस्तर 9 फीट 3 इंच और देवास प्रथम का जलस्तर 7 फीट 8 इंच हो गया है छोटे मदार का जलस्तर 16 फीट के करीब है बड़ा मदार और टीडी डैम पहले ही ओवरफ्लो हो चुके हैं इसके अलावा निकटवर्ती क्षेत्रों में कई छोटे-बड़े बांध ओवरफ्लो हैं मौसम विभाग के अनुसार इस सप्ताह उदयपुर में हल्की फुल्की बरसात हो सकती है।
  • पूरे दिन बादल छाए रहे और छुटपुट रिमझिम होती रही पिछले 24 घंटे के दौरान घंटों के दौरान शहर का तापमान रहा अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस
  • तो ये थीं अब तक की अपडेट्स हम फिर आएंगे और अपडेट्स लेकर बने रहिए हमारे साथ….

Leave a Reply

Your email address will not be published.